Sunday , October 27 2024

Editor

आज पंचतत्व में विलीन हुई पीएम मोदी की माँ हीराबेन, पीएम ने भाई के साथ पार्थिव शरीर को दी मुखाग्नि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा का पार्थिव शरीर मुक्तिधाम शमशान घाट में पंचतत्व में हुआ विलीन। मोदी ने अपने भाई के साथ उन्हें मुखाग्नि दी।

वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमामि गंगे कार्यक्रम खत्म करने के बाद राजभवन से सीधे अपने भाई पंकज मोदी के घर पहुंच गए हैं।

श्री मोदी ने अपने भाई के साथ मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। मुखाग्नि देने के समय प्रधानमंत्री बहुत भावुक हो गए। मुक्तिधाम शमशान घाट में हीरा बा की अंत्येष्टि के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, राज्य सरकार के मंत्री, विधायकों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। प्रधानमंत्री मां हीरा बा का अंतिम संस्कार करने के बाद शमशान घाट से राजभवन की ओर रवाना हुए।

अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल वहां मौजूद थे। मोदी हवाई अड्डे से सीधे गांधीनगर में अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर रायसन पहुंचे। प्रधानमंत्री ने मां हीराबेन के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पण कर नमन किया। बाद श्रीमती हीराबेन के पार्थिव शरीर को गांधीनगर के मुक्तिधाम शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई पायल रोहतगी, साइबर सेल से लगाईं मदद की गुहार

पायल रोहतगी एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अक्सर अपने बडबोलेपन और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। पायल रोहतगी कई रिएलिटी शो में नजर आ चुकी है और ‘लॉक अप’ सीजन 1 के दौरान अपने गुस्से की वजह से उन्होंने जमकर लाइमलाइट बटोरी।

पायल रोहतगीने रेसलर संग्राम सिंह के साथ शादी की और हाल ही में पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार होती नजर आ रही है। पायल रोहतगी को एक ऑनलाइन साइट ने ठग लिया।

पायल रोहतगी लगातार साइबर सेल से मदद की गुहार लगा रही हैं लेकिन आलम ये है कि किसी से बात नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस का गुस्सा अब सातवें आसमान पर पहुंच गया है। पायल रोहतगी ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने वर्कआउट वियर्स के लिए एक फेमस ब्रांड से ऑनलाइन शॉपिंग की थी।

उन्होंने बताया कि वो बीते15 दिनों से कॉल कर रही है लेकिन सामान वापिस नहीं मिल रहा। ऐसे में उन्होंने कॉल कर सामान के रिटर्न का स्टेट्स पता किया लेकिन उनसे कस्टमर केयर ने एक फॉर्म भरने के लिए कहा। फिर फॉर्म में 10 रुपए भेजने के लिए कहा। फॉर्म में उनसे कार्ड डिटेल भरने को भी कहा गया था।

पायल रोहतगी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने कार्ड डिटेल भरी और ओटीपी भरा वैसे ही 10 रुपए की जगह 20,238 रुपए उनेक अकाउंट से निकल गए। ऐसा होने पर पायल को शॉक लग गया। उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवा दी है

शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में शाहरुख ने किया था खुलासा, Jaya Bachchan की हाइट का उड़ा दिया था मजाक

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान इन दिनों खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल अगले साल शाहरुख की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली जिसको लेकर एक्टर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

 शाहरुख की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जिसे देख लोग एक्टर के सेन्स ऑफ़ ह्यूमर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अमिताभ बच्चन और शहरुख खान एक साथ छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में नजर आ रहे हैं।

ये वीडियो उस दौरान का है जब करण जोहर के शो ‘कॉफ़ी विद करण’ में शाहरुख और अमिताभ एक साथ पहुंचे थे. करण ने अमिताभ बच्चन से पूछा था, “वो एक चीज क्या है जो आपके पास है लेकिन शाहरुख के पास नहीं है?”

जिस पर अमिताभ ने जवाब देते हुए कहा था- मेरी हाइट। इसके बाद करण शाहरुख से पूछते हैं कि उनके पास एक ऐसी क्या चीज है जो अमिताभ के पास नहीं है। जिसका जवाब बिना किसी देरी के देते हुए शाहरुख ने कहा- लंबी पत्नी। शाहरुख करण के शो में अपनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ को प्रमोट करने पहुंचे थे। वहीं अमिताभ ने अपनी फिल्म ‘ब्लैक’ के प्रमोशन के लिए करण जोहर के शो में शिरकत की थी।

फिल्म अवतार 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तोडा 362 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा

जेम्स कैमरन की फिल्म अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर अपना दमदार प्रदर्शन दिखा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे हफ्ते में ही 362 करोड़ रुपये का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का सिनेमाघरों में दबदबा जारी है।

‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ भारतीय सिनेमाघरों में धमाल मचाए हुए है। वीकेंड में ‘अवतार 2’ ने 120 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में भी फिल्म का लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है।

जेम्स कैमरन की यह फिल्म जमकर लोगों को मनोरंजन कर रही है। ‘अवतार2’ ने अपने दूसरे हफ्ते के बाद ही 362 करोड़ आंकड़ा पार कर लिया है। उम्मीद है कि फिल्म इस हफ्ते के अंत तक 400 करोड़ का आंकड़ी भी छू लेगी।

फिल्म ने 10 दिन के अंदर ही विश्व स्तर पर 850 मिलियन डॉलर्स का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ‘अवतार 2′ जल्द ही एक बिलियन की तरफ तेजी से बढ़ रही है।  क्रिसमस की वजह से फिल्म ने थियेटर्स पर अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म इस समय लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।’अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है।

ट्विंकल खन्ना की बेटी नहीं हैं किसी हॉट एक्ट्रेस से कम, देती हैं कई एक्ट्रेस को मात

 राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना तो आए दिन चर्चा में रहती है  छोटी बेटी रिंकी खन्ना कम ही नजर आती हैं.रिंकी ने डीनो मोरिया के साथ ‘प्यार में कभी कभी’ फिल्म से डेब्यू किया था. रिंकी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.

उन्होंने कुछ ही फिल्मों के बाद बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर ली थी.  नाओमिका सरन , जिसकी खूबसूरती और स्टाइल देखकर लोग मान रहे हैं कि आने वाले वक्त में बड़ा धमाल कर सकती हैं. 

नाओमिका सरन बेहद स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. नाओमिका को देख लोगों को डिंपल कपाड़िया की ‘बॉबी’ वाली मासूमियत नजर आती है. नाओमिका भले ही फिल्मी फैमिली से हैं लेकिन सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहती हैं. 

 तुलना मम्मी रिंकी से कम बल्कि नानी डिंपल कपाड़िया से अधिक करते हैं. नाओमिका की आंखें भी अपनी नानी डिंपल की तरह गहरी और खूबसूरत हैं. 

निकोसिया में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर-“वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का दबदबा…”

साइप्रस की राजधानी निकोसिया में शुक्रवार को एक बिजनेस इवेंट को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत का दबदबा बढ़ता जा रहा है। भारत को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए महत्वपूर्ण स्थान बनाने में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों और सुधारों ने योगदान दिया।

जयशंकर ने आगे कहा, हम अपने इतिहास में सर्वाधिक एफडीआई प्रवाह प्राप्त कर रहे हैं। अब हम करीब 100 यूनिकॉर्न की मेजबानी कर रहे हैं। वर्तमान में हमारे पास यूनिकॉर्न्स की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है।

जयशंकर ने आगे कहा, कोविड महामारी के दौरान हम टीकों के निर्माण के सबसे बड़े वैश्विक केंद्रों में से एक थे और हमने 100 देशों को टीकों की आपूर्ति की।उन्होंने कहा, जी20 के लिए हमारा आदर्श वाक्य वसुधैव कुटुंबकम है। इसे हमने कोविड महामारी के दौरान व्यवहार में लाया है।

विदेश मंत्री ने कहा, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में भारत आज एक भरोसेमंद भागीदार है। हम व्यापार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न देशों के साथ मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) पर काम कर रहे हैं; यूरोपीय संघ के साथ बातचीत चल रही है।

दुनियाभर के दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी की माँ के निधन पर जताया शोक

विश्व के कई नेताओं ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक व्यक्त किया। हीराबेन (99) का अहमदाबाद के एक अस्पताल में शुक्रवार तड़के निधन हो गया।  जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक ट्वीट में कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी, मैं आपकी प्यारी मां के निधन पर गहरी संवेदनाएं प्रकट करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

उन्होंने ट्वीट किया, ”दुख की इस घड़ी में मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।”

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने  कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी की प्यारी मां के निधन से गहरा दुख हुआ। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन के निधन पर शोक प्रकट किया। शरीफ ने ट्वीट किया ”मां को खोने से बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता है। प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर मेरी ओर से शोक संवेदनाएं।”

सीरिया: बस को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने राकेट से किया हमला, हादसे में 10 की मौत

पूर्वी सीरिया में शुक्रवार को तेल उद्योग के कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने राकेट से हमला कर दिया, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। हमले में बस के परखच्चे उड़ गए।  लोगों की गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के ‘स्लीपर सेल’ के खिलाफ एक अभियान में 52 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। सीरिया के पेट्रोलियम मंत्रालय के अनुसार, रॉकेट पूर्वी दीर अल-जौर प्रांत में अल-तैम गैस क्षेत्र में गिरा।

जिम्मेदारी का तत्काल किसी ने दावा नहीं किया लेकिन ब्रिटेन के एक युद्ध निगरानी समूह ‘ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि हमले के पीछे ‘आइएस’ का हाथ है।

अमेरिका समर्थित और कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक बलों ने शुक्रवार को यह भी कहा कि उनके छापे ने कथित तौर पर नए साल की पूर्व संध्या पर हमले की योजना को विफल कर दिया। बलों के एक बयान में कहा गया है कि आइएस आतंकवादी रिहायशी इलाकों और खेतों में छिपे हुए थे।

कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत क्या कभी नहीं कर पाएंगे खेल जगत में वापसी ?

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को दुर्घटना का शिकार हो गए। पंत मां से मिलने के लिए घर जा रहे थे। रुड़की के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।  इसके बाद पंत खुद शीशा तोड़कर गाड़ी से बाहर आए।

अगले कई महीनों तक क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे। अब पंत को वापसी करने के लिए काफी मेहनत करनी होगी। अब देखना है कि वह कब पेशेवर क्रिकेट में वापसी करते हैं। पंत से पहले भी कई खिलाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार होने के बाद वापसी कर चुके हैं।

मंसूर अली खान पटौदी को भारत की कप्तानी करने वाले महानतम क्रिकेटरों में से एक माना जाता है। निडर रवैये के लिए वह प्रसिद्ध थे। इस कारण उनका नाम टाइगर भी पड़ गया था। करियर के शुरुआत में ही उन्हें बड़ा झटका लगा था।

दुर्घटना के समय आंख में कांच लगने के कारण उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दुर्घटना के बाद भी उन्होंने हौसला नहीं गंवाया और छह महीने के बाद भारत के लिए मैच खेला।

माँ के साथ नए साल का जश्न मनाने जा रहे थे ऋषभ पंत, कार एक्सीडेंट में हुए गंभीर रूप से घायल

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए चिंताजनक खबर लेकर आई. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया जिसमें वो बाल-बाल बच गए.

पंत की स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं हैं लेकिन उन्हें काफी चोट लगी है.फिलहाल देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.पंत के जल्द ठीक होने के लिए देशभर के फैंस दुआ कर रहे हैं.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर पंत के लिए ट्वीट किया और उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई.

थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे सचिन ने लिखा, ‘आपके जल्द ठीक होने की कामना करता हूं ऋषभ पंत. मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं आपके साथ हैं.’ पंत के साथी खिलाड़ी और स्टार बल्लेबाज कोहली ने भी ऋषभ पंत के लिए ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, ‘आप जल्द स्वस्थ हो जाएं. आपके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं.’ विराट कोहली कुछ दिन पहले बांग्लादेश दौरे पर पंत के साथ ही थे. पंत वहां से दुबई चले गए थे जहां उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ समय बिताया था