Sunday , October 27 2024

Editor

चाय की दुकान पर काम करने वाले इस महान फुटबॉलर ने ब्राजील का नाम किया खूब रौशन

दी के महान फुटबॉलर पेले ने अपनी जिंदगी में हर एक मुकाम हासिल किया. वो 3 वर्ल्ड कप जीतने वाले दुनिया एकमात्र फुटबॉलर थे. 1940 में जन्में पेले ने 15 साल की उम्र में सांतोस क्लब और फिर 16 साल की उम्र में ब्राजील की तरफ से डेब्यू किया.

अपने करियर में कुल 1279 गोल दागने वाले महान फुटबॉलर पेले दुनिया को फुटबॉल सिखाकर चले गए. 82 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 1999 में इंटरनेशनल ओलिंपिक कमिटी में उन्हें सदी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.

ब्राजील में जन्में पेले कमाई के लिए चाय की दुकान पर काम किया करते थे. फुटबॉल से प्यार तो उन्हें बचपन से ही था. पिता ने जो सिखाया था, मगर वो फुटबॉल का खर्च नहीं उठा सकते थे.

आमतौर पर जुराब में अखबार भरकर वो फुटबॉल खेलते थे. वो अपने शुरुआती दिनों में कई एमेच्योर टीम से खेले. उन्होंने 2 यूथ स्टेट चैंपियनशिप में बौरु एथलेटिक क्लब जूनियर्स की कप्तानी की.

कोरोना के खतरे के बीच हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी, कोविड रिपोर्ट दिखाना हुआ जरुरी

देश में आने वाले कुछ महीनों में हवाई यात्रियों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हो सकता है। केयर रेटिंग की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान ये आंकड़ा 100 फीसदी से भी ऊपर जा सकता है।

रिपोर्ट के मुताबिक वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान कोरोना के पहले के स्तर के मुकाबले 93 फीसदी यात्री ट्रैफिक रहेगा, लेकिन इसके अगले साल ये बढ़कर 1.12 गुना हो जाएगा।  अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक में पूरी तरह रिकवरी आ जाएगी। केंद्र सरकार ने भी इस बारे में मंशा साफ जाहिर कर दी है कि वो फिलहाल पहले की तरह ट्रैवेल बैन के पक्ष में नहीं है।

देश में फिलहाल विदेशों से आने वाले यात्रियों की कोविड रिपोर्ट चेक की जाएगी और उनकी रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।  यात्रियों की बढ़ती संख्या का असर विमानन, ट्रैवेल, हॉस्पिटेलिटी जैसे तमाम क्षेत्रों में कारोबारी वृद्धि के तौर पर देखने को मिलेगा। इससे जाहिर है नौकरियों में भी इजाफा होगा जो देश की जीडीपी में भी निश्चित तौर पर योगदान देगा।

इन शहरों में आज इस रेट पर मिल रहे घरेलू एलपीजी सिलेंडर, 1 जनवरी को रेट होंगे अपडेट

 नए साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2023 को घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट अपडेट होंगे। नए साल में एलपीजी सिलेंडर सस्ता होगा या महंगा, पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट 5 बार बदले और और हर बार महंगा ही हुआ।

साल 2022 में 14 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर करीब 154 रुपये महंगा हुआ।  ठीक इसके उलटा 19 किलो वाला सिलेंडर 357 रुपये सस्ता हो गया। इस दौरान 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के रेट में कुल 18 बार बदलाव हुए।

12 बार सिलेंडर सस्ता हुआ और केवल 6 बार महंगा। आखिरी बार एक नवंबर को नीले रंग वाला एलपीजी सिलेंडर के भाव एक नवंबर 2022 को बदला था और दिल्ली में यह 1860 रुपये से 1744 रुपये पर आ गया।

साल 6 जुलाई को 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में बदलाव किया गया था।  उपभोक्ताओं की जेब पर 50 रुपये का बोझ डालते हुए। इस एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 153.5 रुपये महंगा हुआ।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर हुआ बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई और दो सत्र में ब्रेंट क्रूड 2 डॉलर से ज्‍यादा सस्‍ता हो गया है.  शु्क्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट में बदलाव दिख रहा है और यूपी से बिहार तक कई शहरों में तेल के दाम बढ़ गए हैं.

यूपी  गौतमबुद्ध नगर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ औश्र 96.79 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 47 पैसे बढ़कर 94.56 रुपये लीटर है. हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 6 पैसे सस्‍ता होकर 96.83 रुपये लीटर हो गया जबकि डीजल 5 पैसे गिरकर 89.71 रुपये लीटर बिक रहा है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– पटना में पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– गुरुग्राम में पेट्रोल 96.83 रुपये और डीजल 89.71रुपये प्रति लीटर हो गया है.

 

PGIMER में नौकरी का सपना होगा पूरा, रिक्त पदों पर निकली भर्ती

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।  उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंक pgimer.edu.in पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 9 जनवरी 2023

 पद भर्ती स्थान

चंडीगढ़

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– वरिष्ठ रेजिडेंट 1 पद

 योग्यता 

वरिष्ठ रेजिडेंट – मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोकैमिस्ट्री एम.डी और पोस्टग्रेजुएट डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष मान्य होगी.

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

PGIMER Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 9 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

फिजिकल डायरेक्टर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

तेलंगाना लोक सेवा आयोग  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। TELANGANA PSC ने फिजिकल डायरेक्टर के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 27 जनवरी 2023

लोकेशन- हैदराबाद

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या – फिजिकल डायरेक्टर –128 पद

 योग्यता 

फिजिकल डायरेक्टर: मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

 उम्र सीमा 

फिजिकल डायरेक्टर -उम्मीदवारों की आयु 44 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TELANGANA PSC की आधिकारिक वेबसाइट (tspsc.gov.in) के माध्यम से 27 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

नारियल पानी बढ़ाएगा आपके चेहरे की सुन्दरता, ऐसे बनाए इससे फेस मास्क

नारियल पानी शरीर के इतना फायदेमंद होता है कि इसका सेवन करना दिन में कई गिलास पानी पीने के बराबर है. नारियल पानी में विटामिन सी,  मिनरल्स और फाइटोकेमिकल होते है, जिनसे हमारा शरीर हेल्दी रहता है.

 ये स्किन के लिए भी लाभकारी माना जाता है. नारियल पानी नमी का भंडार है और इसी वजह से ये स्किन को ग्लोइंग बनाने समेत कई त्वचा संबंधी समस्याओं को हमसे दूर रखता है.

इस आर्टिकल में हम आपको कोकोनट वाटर से बनने वाले फेस मास्क को कैसे बनाना है ये बताने जा रहे है. इसके अलावा आपको इस मास्क से मिलने वाले फायदों के भी आप इस आर्टिकल में जान सकते है.

आपको एक कटोरी में कोकोनट वायर लेना है और इसमें गुलाब जल मिलाना है. अब इस मास्क को कॉटन की मदद से स्किन पर लगाएं. जब भी यह सूख जाए, तो इसे स्किन पर रूई से फिर लगाएं. ऐसा करीब 4 से 5 बार करें.

नारियल पानी और गुलाब जल में मौजूद तत्व स्किन को चुटकियों में ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा है कि इससे स्किन हाइड्रेट रहती है. हाइड्रेटेड स्किन चेहरे पर निखार का राज होती है. इसलिए आपको हफ्ते में दो बार इस नुस्खे को जरूर ट्राई करना है.

मीठा खाने का मन हैं तो बनाए मिल्क केक, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री:

2 लीटर – पूर्ण वसा वाला दूध
1/2 चम्मच – नींबू का रस
3/4 कप – चीनी
2-3 चम्मच – घी

 

तरीका:
दूध को नॉन-स्टिक पैन में डालें। हिलाते रहें और तेज आंच पर उबालने के लिए लाएं। तब तक उबालते रहें जब तक इसकी मात्रा आधी न हो जाए।
दूध में नींबू का रस डालकर उसे फेंटें और हिलाएं। कुछ और समय के लिए उबालें जब तक कि यह अधिक केंद्रित न हो जाए। सुनिश्चित करें कि यह जला नहीं है। दूध में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चीनी मिलाते रहें।
इसे तुरंत घी वाले सांचे में खाली कर दें। इसे समान रूप से मोल्ड के अंदर फैलाएं और इसे एक मोटे कपड़े से ढक दें। इसे लगभग दो से तीन घंटे तक आराम करने दें। एक बार जब यह ठंडा हो जाए, तो केक को आयताकार टुकड़ों में काट लें। सेवा कर।

एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ये चीज़ आपके बालों और त्‍वचा के लिए हैं फायदेमंद

सूजन-रोधी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों के कारण अदरक न सिर्फ सेहत के लिए लाभदायक है बल्कि यह आपके बालों और त्वचा की देखभाल के लिए भी बहुत बढ़िया है। इसके एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट गुण एजिंग, मुंहासे, त्वचा, जलन, रूसी, बालों का कमजोर होना, बालों के झड़ने आदि जैसी समस्‍याओं को दूर करने में मदद करते हैं।

अदरक कई मायनों में आपके बालों और त्‍वचा के लिए फायदेमंद होती है और आज इस लेख के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह अदरक को अपनी रूटीन में शामिल कर आप सुंदर बाल और त्‍वचा पा सकते हैं। अदरक के नियमित इस्‍तेमाल से स्‍कैल्‍प में रक्‍त प्रवाह बेहतर तरीके से हो पाता है।

ये बालों को मुलायम बनाती है और बालों में नमी को बनाए रखने में मदद करती है। अदरक में फास्‍फोरस, जिंक और विटामिंस होते हैं जो कि रूखे और दोमुंहे बालों की दिक्‍कत को दूर करते हैं। अदरक में मुहांसों और दाग-धब्‍बों को भी दूर करने की ताकत होती है।

ये बंद रोमछिद्रों को गहराई से जाकर साफ करती है और सूजन, मृत कोशिकाएं एवं एक्‍ने पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया को भी हटाती है। अदरक में ऐसे एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं जो ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ाने और विषाक्‍त पदार्थों को बाहर निकालने में मदद करते हैं।

ये फ्री रेडिकल्‍स से लड़ने में भी सहायता करते हैं जिसकी वजह से एजिंग के लक्षण जैसे कि बेजान त्‍वचा, चेहरे पर बारीक रेखाएं, झुर्रिंया आदि दूर होती हैं। इससे चेहरा जवां और खिला हुआ रहता है। अदरक एक ऐसी जड़ी बूटी है तो डैंड्रफ की समस्‍या को भी दूर कर सकती है।

इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण स्‍कैल्‍प पर से संक्रमण और डैंड्रफ की शिकायत को दूर करती है। स्‍कैल्‍प से संबंधित समस्‍याओं को दूर करने के लिए अदरक का तेल भी फायदेमंद होता है।

मेयोनीज़ बढ़ाएगी आपके बालों की खूबसूरती, हफ्ते में एक बार जरुर लगाएं