Sunday , October 27 2024

Editor

कियारा आडवाणी को खाने में नहीं पसंद हैं ये चीज़ एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की नई-नवेली स्टार कियारा आडवाणी के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं. साल 2022 में उनकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है.

रील और रियल लाइफ इंज्वॉय करते हुए कियारा इन दिनों ‘अच्छे दिन’ बिता रही हैं. ‘कबीर सिंह’, ‘एमएस धोनीः अनटोल्ड स्टोरी’, ‘शेरशाह’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी सफल फिल्में कर चुकीं कियारा आडवाणी को अब संभवतः एक ब्लॉकबस्टर की दरकार है, ताकि बॉलीवुड में उनका सिक्का पूरी तरह से जम जाए.

फिल्मों की शूटिंग से फुर्सत कम ही मिल पाती है, सो वह शूट के दौरान ही अपने इस शौक को पूरा करती हैं. बात अगर उनके पसंद और नापसंदगी की हो, तो इसमें भी कियारा अपनी चाहत के बारे में खुले दिल से बात करती हैं.

फेयर को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ भी किया कि वह ज्यादा से ज्यादा शूटिंग करना चाहती हैं ताकि इस बहाने घूमने-फिरने का मजा लिया जा सके. इसके अलावा कियारा को चॉकलेट्स खाना भी पसंद है.  चॉकलेट्स के बिना वह रह नहीं सकतीं.  जब नापसंदगी की हो, तो कियारा आडवाणी की लिस्ट में सबसे ऊपर अंडा आता है.

साल 2022 में म्यूजिक इंडस्ट्री ने खोए ये दिग्गज सिंगर्स, डालिए एक नजर

साल 2022 समाप्त होने को है , इस साल बॉलीवुड जगत ने कई उतार-चढ़ाव देखें हैं।इस साल संगीत जगत के कई सितारों ने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।  आवाज की दुनिया के ऐसे ही जादूगरों के बारे में जानते है जो इस साल हमसे दूर चले गए।

1.लता मंगेशकर
स्वर कोकिला लता मंगेश्कर ने इस दुनिया को 6 फरवरी 2022 के दिन हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मी लता दीदी ने अपनी सुरीली आवाज से हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। लता मंगेश्कर ने महज 13 साल की उम्र में साल 1942 में आई मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए पहला गाना गाया था। आवाज की दुनिया में लता दीदी का नाम हमेशा के लिए अमर हो गया है।

2.सिद्धू मूसेवाला
पंजाबी गायक सिद्धूमूसेवाला के गानों का युवा वर्ग में बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिलता है। सिद्धू मूसेवाला की फैन फोलोइंग भी जबरदस्त थी लेकिन इस फेमस सिंगर की 29 मई 2022 के दिन हत्या कर दी गई थी।

3. बप्पी लहरी
बप्पी लहरी को डिस्को और पॉप का बादशाह कहा जाता है। महज 3 साल की छोटी सी उम्र में ही तबला बजाना शुरु कर दिया था। उन्होंने भारतीय संगीत को पूरी दुनिया में एक खास ही पहचान दिलाई।  15 फरवरी 2022 के दिन बप्पी लहरी का मुबंई में निधन हो गया

4. केके (कृष्णकुमार कुन्नथ)
केके के नाम से मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ ने संगीत की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। प्रसिद्ध गायक केके ने फिल्मों में प्लेबैक सिंगर के रुप में काम किया है।  केके ने 31 मई 2022 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। मृत्यु से पहले केके ने एक कॉलेज में म्यूजिक परफॉर्मेंस भी दी थी

5. तरसमे सिंह सैनी
90 के दशक के मशहूर सिंगर तरसेम सिंह सैनी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।  ‘ताज ने प्यार हो गया’, ‘नाचेंगे सारी रात’, और ‘गल्लां गोरियां’ जैसे कई सुपरहिट सॉन्ग्स दिए हैं।

 

तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में अब सामने आया ‘लव जिहाद’ का एंगल, चाचा ने पुलिस जांच पर उठाए सवाल

टेलीविजन अभिनेत्री तुनिशा शर्मा की मौत में ‘लव जिहाद’ का एंगल सामने आया है। तुनिशा के चाचा पवन शर्मा का कहना है कि पुलिस को इस केस की जांच लव जिहाद के एंगल से करनी चाहिए।

तुनिशा शर्मा के चाचा पवन शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह 100 फीसदी लव जिहाद का मामला है। मैं चाहता हूं कि पुलिस इस केस की स्पेशल तरीके से जांच करें। इतना ही नहीं, पुलिस को इस केस की पूरी छानबीन हर अलग से करनी चाहिए। हम लोग नहीं जानते कि यह सुसाइड है या क्या है। हमारे पास इसकी कोई भी वीडियो रिकॉर्डिंग भी नहीं है।’

पवन शर्मा ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए और कहा, ‘पुलिस प्रशासन उचित जांच के बिना कैसे दावा कर सकता है कि यह आत्महत्या का मामला है? पहले पुलिस को इस मामले की पूरी जांच कर लेनी चाहिए। ‘

बता दें कि तुनिशा ने 24 दिसंबर को अपने शो ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। उनसे पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है।

तुनिषा की ‘मौत’ पर बोली कंगना रनौत-“एक महिला हर चीज का सामना कर…”

तुनिषा शर्मा  दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं।एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर को टीवी सीरियल ‘अलीबाबा’ के सेट पर आत्महत्या कर ली।  तुनिषा ने किस वजह से मौत को गले लगाया इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है।

तुनिषा के निधन पर तमाम टेलीविजन सितारे अपना रिएक्शन देते देखे जा चुके हैं। वहीं अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत  ने तुनिषा की ‘मौत’ को ‘हत्या’ बताते हुए पीएम मोदी से बड़ी अपील कर दी है।

 एक्ट्रेस ने लिखा है,’एक महिला हर चीज का सामना कर सकती है, प्यार, शादी, रिश्ते या यहां तक ​​कि किसी करीबी इंसान की कभी भी। मगर वो इस तथ्य से कभी उबर नहीं पाती कि उसका प्यार कभी था ही नहीं। दूसरे व्यक्ति के लिए उसका प्यार सिर्फ उस तक पहुंचने का आसान जरिया और उसका शोषण करना भर ही था। उसकी सच्चाई वो नहीं थी जो सामने वाले की थी।

कंगना रनौत ,’वो अपनी सोच पर भरोसा नहीं कर सकती है, ऐसी स्थिति में किसी को जीवित या मृत होने का कोई फर्क नहीं पड़ता है। आखिरकार जीवन हमारी धारणा है और यदि वो अपना जीवन समाप्त करने का फैसला करती है”

ग्वादर में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प के बीच एक पुलिस कांस्टेबल ने गवाई जान

पाकिस्तानी बंदरगाह शहर ग्वादर में प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। डॉन अखबार के मुताबिक पुलिस ने कहा कि हाशमी चौक पर विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद एक कांस्टेबल की गर्दन में गोली मार दी गई।

पुलिस प्रवक्ता असलम खान ने बताया कि पुलिस ने शहर में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हक दो तहरीक (एचडीटी) नेता मौलाना हिदायतुर रहमान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने का फैसला किया है।

अवैध रूप से मछली पकड़ने के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के नेताओं को गिरफ्तार किए जाने के बाद माहौल हिंसक हो गया और प्रदर्शनकारीऔर सुरक्षा बलों के बीच झड़पें हुईं।  उनकी मांगों में ग्वादर के पानी में अवैध रूप से फँसाने को समाप्त करना, सुरक्षा चौकियों की उच्च संख्या और पाक-ईरान सीमा पर व्यापार को खोलना शामिल है।

चीन के श्मशानों में दिखा लाशों का ढेर, अस्पताल में नहीं बचे कोरोना पेशेंट के लिए बेड

 चीन में कोरोना से बिगड़े हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि न तो अस्पताल में बेड बचे हैं और न ही लोगों को मेडिकल स्टोर्स से दवाइयां मिल पा रही हैं।

मरने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि श्मशानों में लाशों का अंबार लगा हुआ है।  जिनमें देखा जा सकता है कि चीन में कितने बुरे हालात है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि चीन में लाशों के ढेर लगे हुए हैं। यहां तक कि कोई शवों को उठाने वाला भी नहीं बचा है। यही वजह है कि वहां अब श्मशान घाटों में लोगों की भर्तियां की जा रही हैं।

उनमें देखा जा सकता है कि किस तरह वहां शवदाह गृहों के बाहर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। अलग-अलग शहरों के श्मशानों की ये तस्वीरें वाकई डराने वाली हैं। हालांकि, बावजूद इसके चीन कोरोना को एक सामान्य फ्लू बता रहा है।

चीन के चेंगदू  शहर के एक बड़े अस्पताल में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ ने बताया कि हम पिछले 30 साल से यहां काम कर रहे हैं, लेकिन इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे। अस्पतालों के अंदर और बाहर कतारें लगी हैं। फिर भी शवों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

पॉलीथीन के खिलाफ चला अभियान, नगर पंचायत कर्मचारियों ने सर्च अभियान चलाकर दुकानदारों को दी चेतावनी

अजीतमल। नगर को साफ सुथरा रखने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर पर्यावरण को प्रदूषित करने बालों के खिलाफअभियान चलाया जा रहा है

प्रदेश सरकार द्वारा पॉलिथीन के खिलाफ 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को बाबरपुर बाजार में अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत के कर्मचारियों में लिपिक नरेंद्र सिंह राजपूत, बालट्टर सिंह, अमरदीप सिंह आदि की टीम ने बाबरपुर फफूंद रोड,इटावा रोड पर दुकानों पर पहुंच कर प्रतिबंधित पॉलीथिन की तलाशी की वहीं उन्होंने दुकानदारों को आगाह किया है की दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल न करें पकड़े जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतावनी भी दी । इस संबंध में नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया सरकार के निर्देशानुसार 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिबंधित पॉलीथिन ,प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को चलाए गए अभियान में एक किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई है लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने की हिदायत देकर नगर को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की गई है।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपनी जर्सी इस क्रिकेटर की बेटी को की भेट

महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी की खुशी देखते ही बन रही है। जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें वे लियोनेल मेसी की साइन की हुई जर्सी पहनकर बेहद खुश हैं।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने हस्ताक्षर वाली यह जर्सी जीवा को गिफ्ट की हैउन्होंने अपनी साइन की हुई जर्सी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को गिफ्ट की है। यह जानकारी जीवा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस फोटो में जीवा लियोनेल मेसी की 10 नंबर की जर्सी पहने हुए हैं और उस मेसी का ऑटोग्राफ भी है।

मेसी के साइन वाली इस जर्सी पर लिखा है पारा जीवा जिसका मतलब होता है जीवा के लिए।  आश्चर्य होगा कि इंडियन सुपर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की एक फुटबाल टीम भी है। इससे पहले लियोनेल मेसी ने अपनी साइन की हुई एक जर्सी बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी भेंट की थी जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया था।फीफा वर्ल्ड कप में जीत के बाद लियोनेल मेसी दुनिया के सबसे महान फुटबालर बन चुके हैं।

5 आशा बहुओं की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत

फोटो -सीएचसी अधीक्षक डॉ सुशील कुमार

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के गांवों में कार्यरत पांच आशा बहुओं की लापरवाह कार्यशैली के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। ये आशा बहुएं आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई रुचि नहीं ले रही है।

यह जानकारी यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने दी है।

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्तनगर पर आशा संगिनियों के साथ केंद्र अधीक्षक ने समीक्षा एक बैठक आयोजित की थी।

इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने में 5 आशाओं की कार्यशैली शैली काफी लचर सामने आई। अधीक्षक ने इसके पहले हुई बैठक में सभी आशाओ को निर्देशित किया था कि प्राथमिकता के आधार पर आशा कार्यकर्ता से समन्वय बनाकर गांवों के पंचायत घरों में कैंप लगाएं और लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनवायें। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन देने को भी कहा गया था।

बताया गया है कि प्रत्येक को प्रतिदिन कार्ड बनवाने का लक्ष्य दिया गया था। मगर लक्ष्य अनुसार कार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं। आशाएं इन्हे बनवाने में रुचि नहीं ले रही हैं। ब्लाक क्षेत्र के पंचायत घरों में तैनात 150 के लगभग आशाओं के माध्यम से पंचायत सहायकों द्वारा ग्राम पंचायतों में पात्र लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनने है।

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओ में यह कार्य शुमार है। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई बरतने के कारण ही सी एच अधीक्षक ने पांच के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इटावा को शिकायत भेजते कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा की है।

*वेदव्रत गुप्ता

भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की करेगा मेजबानी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का ऐलान

अगले साल सितंबर में मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी  का सेशन आयोजित किया जाएगा और इसी दौरान भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का दावा करेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने  कहा कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और यह सही वक्त होगा जब हम ओलंपिक गेम्स का आयोजन कर भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाएं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएश के उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा जिसमें वे गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक गेम्स होस्ट करना चाहते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है और इसलिए अब बारी है कि भारत समर ओलंपिक की मेजबानी करे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भारत जी20 प्रेसीडेंसी जैसे बड़े आयोजन कर सकता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन को भी सफलतापूर्वक पूरा कर सकता है। हम इंडियन ओलंपिक एसोशिएन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।