Sunday , October 27 2024

Editor

चीन के श्मशानों में दिखा लाशों का ढेर, अस्पताल में नहीं बचे कोरोना पेशेंट के लिए बेड

 चीन में कोरोना से बिगड़े हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि न तो अस्पताल में बेड बचे हैं और न ही लोगों को मेडिकल स्टोर्स से दवाइयां मिल पा रही हैं।

मरने वालों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि श्मशानों में लाशों का अंबार लगा हुआ है।  जिनमें देखा जा सकता है कि चीन में कितने बुरे हालात है।

कोरोना से मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि चीन में लाशों के ढेर लगे हुए हैं। यहां तक कि कोई शवों को उठाने वाला भी नहीं बचा है। यही वजह है कि वहां अब श्मशान घाटों में लोगों की भर्तियां की जा रही हैं।

उनमें देखा जा सकता है कि किस तरह वहां शवदाह गृहों के बाहर लाशों के ढेर लगे हुए हैं। अलग-अलग शहरों के श्मशानों की ये तस्वीरें वाकई डराने वाली हैं। हालांकि, बावजूद इसके चीन कोरोना को एक सामान्य फ्लू बता रहा है।

चीन के चेंगदू  शहर के एक बड़े अस्पताल में काम करने वाले मेडिकल स्टाफ ने बताया कि हम पिछले 30 साल से यहां काम कर रहे हैं, लेकिन इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे। अस्पतालों के अंदर और बाहर कतारें लगी हैं। फिर भी शवों के आने का सिलसिला थम नहीं रहा है।

पॉलीथीन के खिलाफ चला अभियान, नगर पंचायत कर्मचारियों ने सर्च अभियान चलाकर दुकानदारों को दी चेतावनी

अजीतमल। नगर को साफ सुथरा रखने, पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रशासन द्वारा समय-समय पर पर्यावरण को प्रदूषित करने बालों के खिलाफअभियान चलाया जा रहा है

प्रदेश सरकार द्वारा पॉलिथीन के खिलाफ 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को बाबरपुर बाजार में अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह के निर्देशन में नगर पंचायत के कर्मचारियों में लिपिक नरेंद्र सिंह राजपूत, बालट्टर सिंह, अमरदीप सिंह आदि की टीम ने बाबरपुर फफूंद रोड,इटावा रोड पर दुकानों पर पहुंच कर प्रतिबंधित पॉलीथिन की तलाशी की वहीं उन्होंने दुकानदारों को आगाह किया है की दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल न करें पकड़े जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाए जाने की चेतावनी भी दी । इस संबंध में नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया सरकार के निर्देशानुसार 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिबंधित पॉलीथिन ,प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को चलाए गए अभियान में एक किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की गई है लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने की हिदायत देकर नगर को साफ स्वच्छ रखने में सहयोग करने की अपील की गई है।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपनी जर्सी इस क्रिकेटर की बेटी को की भेट

महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी की खुशी देखते ही बन रही है। जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें वे लियोनेल मेसी की साइन की हुई जर्सी पहनकर बेहद खुश हैं।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने हस्ताक्षर वाली यह जर्सी जीवा को गिफ्ट की हैउन्होंने अपनी साइन की हुई जर्सी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को गिफ्ट की है। यह जानकारी जीवा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस फोटो में जीवा लियोनेल मेसी की 10 नंबर की जर्सी पहने हुए हैं और उस मेसी का ऑटोग्राफ भी है।

मेसी के साइन वाली इस जर्सी पर लिखा है पारा जीवा जिसका मतलब होता है जीवा के लिए।  आश्चर्य होगा कि इंडियन सुपर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की एक फुटबाल टीम भी है। इससे पहले लियोनेल मेसी ने अपनी साइन की हुई एक जर्सी बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी भेंट की थी जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया था।फीफा वर्ल्ड कप में जीत के बाद लियोनेल मेसी दुनिया के सबसे महान फुटबालर बन चुके हैं।

5 आशा बहुओं की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत

फोटो -सीएचसी अधीक्षक डॉ सुशील कुमार

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के गांवों में कार्यरत पांच आशा बहुओं की लापरवाह कार्यशैली के विरुद्ध उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। ये आशा बहुएं आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई रुचि नहीं ले रही है।

यह जानकारी यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुशील कुमार ने दी है।

बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवन्तनगर पर आशा संगिनियों के साथ केंद्र अधीक्षक ने समीक्षा एक बैठक आयोजित की थी।

इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने में 5 आशाओं की कार्यशैली शैली काफी लचर सामने आई। अधीक्षक ने इसके पहले हुई बैठक में सभी आशाओ को निर्देशित किया था कि प्राथमिकता के आधार पर आशा कार्यकर्ता से समन्वय बनाकर गांवों के पंचायत घरों में कैंप लगाएं और लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्ड बनवायें। इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन देने को भी कहा गया था।

बताया गया है कि प्रत्येक को प्रतिदिन कार्ड बनवाने का लक्ष्य दिया गया था। मगर लक्ष्य अनुसार कार्ड नहीं बनाये जा रहे हैं। आशाएं इन्हे बनवाने में रुचि नहीं ले रही हैं। ब्लाक क्षेत्र के पंचायत घरों में तैनात 150 के लगभग आशाओं के माध्यम से पंचायत सहायकों द्वारा ग्राम पंचायतों में पात्र लाभार्थियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनने है।

शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओ में यह कार्य शुमार है। इसमें लापरवाही बरतने पर कार्रवाई बरतने के कारण ही सी एच अधीक्षक ने पांच के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इटावा को शिकायत भेजते कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा की है।

*वेदव्रत गुप्ता

भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की करेगा मेजबानी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का ऐलान

अगले साल सितंबर में मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी  का सेशन आयोजित किया जाएगा और इसी दौरान भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का दावा करेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने  कहा कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और यह सही वक्त होगा जब हम ओलंपिक गेम्स का आयोजन कर भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाएं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएश के उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा जिसमें वे गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक गेम्स होस्ट करना चाहते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है और इसलिए अब बारी है कि भारत समर ओलंपिक की मेजबानी करे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भारत जी20 प्रेसीडेंसी जैसे बड़े आयोजन कर सकता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन को भी सफलतापूर्वक पूरा कर सकता है। हम इंडियन ओलंपिक एसोशिएन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से अचानक दिया इस्तीफा

भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 2023 विश्व कप के बाद तक था, लेकिन भारत से मिली हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.

डोमिंगो सितंबर 2019 में स्टीव रोड्स को मुख्य कोच पद से हटाये जाने के बाद बांग्लादेश टीम से जुड़े थे. बता दें कि डोमिंगो की कोचिंग में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारी थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल यूनुस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

‘डोमिंगो के कार्यकाल में बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट जीता. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती. वहीं भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रन से हारने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट तीन विकेट से गंवाया. जिसके बाद ही डोमिंगो ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया.

बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से अचानक दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल का अंत बहुत अच्छा नहीं रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद इस टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ॉ था.

जाहिर तौर पर अपनी टीम के प्रदर्शन से पाकिस्तानी फैंस भी नाखुश हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में हो रहे पहले टेस्ट मैच में दिख रहा है, जहां मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों के लाले पड़ गए हैं.

कराची में ‘बॉक्सिंग डे’ यानी 26 दिसंबर से शुरू हुए टेस्ट मैच को लेकर पाकिस्तानी बोर्ड को दर्शकों में उत्साह की उम्मीद थी. इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद PCB ने सोचा था कि कई सालों बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने आई कीवी टीम को देखने के लिए

टेस्टके पहले दिन की ये हालत अगले दो दिन भी नहीं सुधरी और नेशनल स्टेडियम के सभी स्टैंड खाली ही नजर आए, जबकि इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कराची के कई खिलाड़ी खेल रहे थे. यही अब पाकिस्तानी बोर्ड के लिए चिंता की बात बन गई है .

शोधकर्ता ‘अच्युत कांत’ जैन आध्यत्म पर बोलने लंदन आमंत्रित

फोटो:- लंदन आमंत्रित किए गए जसवंतनगर के जैन शोधकर्ता अच्युत कांत जैन

जसवंतनगर(इटावा)। जैन धर्म और दर्शन पर शोध करने वाले नगर के युवक अच्युत कांत जैन शास्त्री को लंदन में जैन आध्यात्मिक परंपराओं से संबंधित कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया गया है।

एशिया व अफ्रीका की सुप्रसिद्ध शिक्षा और शोध में अग्रणी यूनिवर्सिटी..”एसओएएस यूनिवर्सिटी लंदन” ने उन्हे आमंत्रित किया है।वह वहां जैन दर्शन में शोध और आलेख की प्रस्तुति करेंगे। विश्व के विभिन्न प्रकाशनो में, जिसके प्रकाशित होने की संभावना है। विश्व भर से अनेक शोधकर्ता सम्मिलित होंने आ रहे हैं।

अच्युत कांत नगर के समाजसेवी, व्यवसाई शिवकांत जैन के पुत्र है।

उनके अग्रज भाई आराध्य जैन ने यह जानकारी देते बताया है कि अच्युत कांत जैन वर्तमान में लाडनूं, राजस्थान स्थित”जैन विश्व भारती यूनिवर्सिटी” में अध्ययनरत हैं और जैन दर्शन पर शोध कर रहे हैं। उन्हें वाराणसी, लखनऊ, हरिद्वार, दिल्ली आदि में आयोजित आयुष मंत्रालय की कॉन्फ्रेंसेस में बुलाया जा चुका है। उनकी उपलब्धि पर अनाकुल जैन,तन्मय जैन, राजेश जैन, मोहित जैन, संजय जैन, लता जैन, सुधा जैन, अनीता जैन, वीना जैन ,डॉ स्वराज्य श्रीवास्तव, डॉ पुष्पेंद्र पुरवार,श्रेयस मिश्रा आदि ने बढ़ाई दी है।

*वेदव्रत गुप्ता

चोरी कर ले जाई जा रही ट्रैक्टर की ट्रॉली चोरों सहित पुलिस ने धर पकड़ी

फोटो- पकड़ी गई ट्रॉली के साथ जसवंत नगर पुलिस

जसवंतनगर (इटावा)। सैफई इलाके के ग्राम नगला राठौर से चोरी करके ले जाई जा रही एक ट्रैक्टर की टोली को जसवंतनगर पुलिस ने बीती रात पीछा करके बरामद कर लिया।

पीछा करते-करते पुलिस हाईवे पर कठफोर टोल प्लाजा तक पहुंच गई थी, इसलिए बरामद ट्रॉली और दोनो चोरों को बाद में फिरोजाबाद जनपद के सिरसागंज थाने की पुलिस को करवाई के लिए सौंपा दिया।

बताया गया है कि चोरों ने नगला राठौर निवासी गिरेंद्र सिंह पुत्र बांकेलाल के घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर की ट्रॉली को रात के वक्त चुराया और उसे एक ट्रैक्टर से टुचिंग कर जसवंत नगर की ओर भाग पड़े। गांव वासियों को जब पता चला कि चोर ट्रॉली चुराकर जसवंत नगर की ओर गए हैं, तो लोग एक ईको कार से पीछा करने लगे।चोर ट्रॉली को लेकर जसवंत नगर हाईवे चौराहा पार करते हुए सिरसागंज की ओर मुड़ गए। पीछा कर रहे लोगों को जसवंतनगर हाईवे चौराहे पर गश्त कर रहे सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह और पुलिस दल मिला। उन्होंने उन्हें ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कर सिरसागंज की ओर ले जाए जाने की बात बताई। इस पर पुलिस दौड़ पड़ी और करीब 15 किलोमीटर दूर कठफोरी टोल प्लाजा पर चोरों को मय ट्रॉली के दबोच लिया।ट्रॉली लेकर जा रहे दोनो चोरों सुबी पुत्र राम प्रताप निवासी किल्ली सुल्तानपुर थाना बसरेहर, जनपद इटावा और रजित सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी थाना बरनाहल,जनपद मैनपुरी को धर दबोचने के बाद थाना क्षेत्र सिरसागंज होने के कारण जसवंत नगर पुलिस ने वहां की पुलिस को सूचित किया और चोरी गई ट्रैक्टर ट्रॉली और दोनों चोरों को वहां की पुलिस को सौंपा दिया।

*वेदव्रत गुप्ता

पंचायत घर का ताला तोड़कर चोर ले गए कंप्यूटर,बैटरी 

फोटो :- मोहब्बतपुर पंचायतघर, जहां चोरों ने सामान साफ किया

जसवंतनगर (इटावा)।क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर में चोरों ने बीती रात पंचायत घर के ताले तोड़कर उसमें रख रखे कंप्यूटर, बैटरी और टीवी आदि साफ कर दिए।

बताया गया है कि रोज की तरह पंचायत सहायक अर्चना कुमारी निवासी उपरोक्त गांव पंचायत घर बंद करके मंगलवार शाम अपने घर चली गई थी। रात में चोरों ने पंचायत घर के गेट का ताला और कुंडा तोड़ा और घुस गए ।उन्होंने पंचायत घर में लगी दो टीवी, एक कंप्यूटर ,दो बैटरी तथा एक कैमरा चोरी किया और फरार हो गए।

रोज की तरह अर्चना कुमारी सवेरे 10 बजे, जब पंचायत घर पहुंची, तो गेट का कुंडा टूटा हुआ था और ताला भी नहीं लगा था। उन्होंने भीतर घुसकर देखा तो कार्यालय में रखे उपरोक्त सामान चोरी जा चुके थे। तुरंत ही उनके द्वारा इसकी सूचना ग्राम प्रधान और खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर को दी गई।

घटना की रिपोर्ट थाना जसवंत नगर में दर्ज कराई गई है। जांच के लिए बाद में उपनिरीक्षक करण सिंह तोमर ग्राम मोहब्बत पर पहुंचे।

*वेदव्रत गुप्ता