Sunday , October 27 2024

Editor

नए साल में क्या आपको भी हैं बैंक में जरुरी काम तो पढ़ ले ये जरुरी खबर

डिजिटल बैंकिंग लेन-देन के दौर में आवश्यक कामकाज को लेकर यदि आपको बैंक  जाना जरूरी है, तो यह आपके काम की खबर है. नए साल के पहले महीने जनवरी में बैंकों में कुल 14 दिन अवकाश रहेगा.

, 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की जारी सूची के मुताबिक अलग-अलग राज्यों में बैंकों में 14 दिन अवकाश रहेगा. रिजर्व बैंक  की गाइडलाइंस के अनुसार जनवरी महीने में बैंकों की कुल 14 छुट्टियों में हफ्ते का दूसरा और चौथा शनिवार  तथा रविवार  का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है.

आरबीआाई की इस सूची के मुताबिक जनवरी में सिर्फ आठ दिन ही बैंक  बंद रहेंगे,  महीने के दूसरे और चौथे शनिवार  तथा प्रत्येक रविवार  के अवकाश को मिलाकर बैंकों में कुल 14 छुट्टियां हो जाएंगी. हालांकि,  लोगों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग सेवा और एटीएम सर्विस चालू रहेगी.

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में दिखी 173 रुपये की तेज़ी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 173 रुपये की तेजी के साथ 55,074 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,901 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 926 रुपये की तेजी दर्शाती 70,205 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.

चांदी तेजी दर्शाता 24.19 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा कि डॉलर के कमजोर होने से एशियाई कारोबार में कॉमेक्स में सोने की कीमतों में तेजी रही. आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

 

दक्षिण कोरिया में आया ‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ का पहला केस, ऐसे करे बचाव

क्षिण कोरिया में नेगलेरिया फाउलेरी यानी ‘ब्रेन-ईटिंग अमीबा’ संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।एक कोरियाई नागरिक, जिसकी थाईलैंड से लौटने के बाद मृत्यु हो गई थी, वह नेगलेरिया फाउलेरी से संक्रमित था।

दक्षिणपूर्व एशियाई देश में चार महीने रहने के बाद 50 वर्षीय व्यक्ति 10 दिसंबर को कोरिया वापस आया और अगले दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पिछले सप्ताह मंगलवार को उसका निधन हो गया।

यह देश में इस बीमारी से होने वाला पहला मामला है, जिसे पहली बार 1937 में संयुक्त राज्य अमेरिका में दर्ज किया गया था।  नेगलेरिया फॉवलेरिया एक अमीबा है,  दुनिया भर में गर्म मीठे पानी की झीलों, नदियों, नहरों और तालाबों में पाया जाता है। अमीबा नाक के माध्यम से सांस में जाता है और फिर मस्तिष्क में समा जाता है।

ताइवान की राष्ट्रपति ने अनिवार्य सैन्य सेवा में किया बदलाव, चीन से युद्ध के लिए की तैयारी

ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने अनिवार्य सैन्य सेवा को चार महीने से बढ़ाकर एक साल करने की घोषणा की दी है. ताइवान से यह फैसला देश पर चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए लिया है.

राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन घोषणा करते हुए कहा कि ताइवान को चीन से बढ़ते खतरे के लिए तैयार रहने की जरूरत है. ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मौजूदा चार महीने की अनिवार्य सैन्य सेवा तेजी से और हमेशा बदलती स्थिति (चीन को लेकर) से निपटने के लिए पर्याप्त नहीं है. इलसिए हमने 2024 से एक साल की सैन्य सेवा बहाल करने का फैसला किया है.”

 ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया था कि चीनी सेना ने पिछले दिनों ताइवान की ओर 71 लड़ाकू विमानों और सात जहाजों को बल प्रदर्शन के लिए भेज दिया था. चीन ने ताइवान की ओर जो विमान भेजे उनमें 18 जे-16 लड़ाकू विमान, 11 जे-1 लड़ाकू विमान, छह एसयू-30 लड़ाकू विमान और ड्रोन शामिल थे.

शेयर मार्किट में आज निवेशकों को हुआ फायदा, एक खबर ने दे दिया है बूस्ट

वैसे तो शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जिनकी कीमत 20 रुपये से कम है। इसमें भी कुछ ही ऐसे स्टॉक हैं जिसमें निवेशकों की दिलचस्पी है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक- गौतम जेम्स लिमिटेड है।

इस स्टॉक की कीमत 20 रुपये से भी कम है और इसने साल के दौरान निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। बीते कुछ दिनों से इस स्टॉक में एक बार फिर तेजी का सिलसिला चल पड़ा है।

  न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी कैटेगरी के कारोबार में प्रवेश करने पर विचार किया जाएगा। इस स्मॉल कैप फर्म ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 30 दिसंबर, 2022 को शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में मंथन होने की संभावना है।

यह पेनी स्टॉक अक्टूबर से दिसंबर 2022 के बीच 130 फीसदी तक रिटर्न दे चुका है। इस दौरान शेयर का भाव ₹8 से ₹19 के स्तर को पार कर गया है। बीएसई पर 22 दिसंबर को शेयर का भाव 19.89 रुपये तक पहुंच गया था।

₹17.90 प्रति शेयर के हिसाब से 79,695 शेयर खरीदे। इसका मतलब है कि भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख निवेशक ने इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में ₹14,26,540.5 या लगभग ₹14.26 लाख का निवेश किया है।

वरिष्ठ सोशल वर्कर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। NIMHANS ने वरिष्ठ सोशल वर्कर (काउंसलर) के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 6 जनवरी 2023

पदों का विवरण- 1 पद

योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान सोशल वर्क पी.एच्डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIMHANS की आधिकारिक वेबसाइट (nimhans.ac.in) के माध्यम से 6 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

एम.डी.एस डिग्री धारकों के लिए यहाँ निकली बंपर भर्ती, करें अप्लाई

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। PGIMER ने रिसर्च ऑफिसर (मेडिकल) के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे PGIMER की आधिकारिक वेबसाइटpgimer.edu.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 6 जनवरी 2023

पदों का विवरण- 1 पद

योग्यता– मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.डी.एस डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMER की आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 6 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

राजस्थानी कढ़ी गर्म गर्म चावल के साथ करें सर्व, देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री:

-250 ग्राम ताजा दही।  .
-50 ग्राम बेसन।  .
-1 चम्मच अदरक की प्यूरी।  .

-2 हरी मिर्च, 2 टेबल स्पून घी।  .-1 चुटकी हींग, कढ़ी पत्ते।  .
-1/2 टी स्पून राई-जीरा।  .
– नमक और 2-3 पिसी लौंग।  .
-थोड़ा-सा हरा धनिया बारीक कटा हुआ।

कढ़ी बनाने विधि :

-कढ़ी बनाने के लिए सबसे पहले दही को रवई से फेंटकर उसमें बेसन, नमक, पिसी लाल मिर्च और 2 कप पानी मिलाकर मिक्स कर लें।

-इसके बाद एक बर्तन में घी गर्म करें। राई-जीरा, कढ़ी पत्ता, अदरक प्यूरी, हरी मिर्च और हींग डालें। राई तड़तड़ाने पर दही-बेसन का घोल डालें और लगातार हिलाते हुए पकाएं।

-अब धीमी आंच पर कढ़ी को तब तक पकाएं, जब तक वो अच्छी तरह गाढ़ी ना हो जाएं और उसमें से खुशबू ना आने लगे।

-लीजिए अब तैयार है स्वादिष्ट भारतीय कढ़ी। अब हरा धनिया बुराकाएं और इसे चपाती के साथ गरमा-गरम परोसिए।

 

 

 

 

 

सर्दियों में इन चीजों को खाने से आपके फेस को मिलेगा नेचुरल ग्लो

सर्दियों  में शरीर और चेहरे की अधिक देखभाल करने की जरूरत पड़ती है. कोल्ड ब्लो त्वचा से प्राकृतिक नमी को छीन लेता है. इस दौरान बहुत से लोग अपने खाने को वसा युक्त भोजन में बदल लेते हैं.

हरा साग

हरी पत्तियां पालक, सरसों के पत्ते, मेथी के पत्तों जैसे साग कम कैलोरी वाले पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये विटामिन ए, सी और के और अन्य पोषक तत्वों से भी भरपूर होते हैं. विटामिन ए – मॉइस्चराइज्ड त्वचा पाने में मदद कर सकता है.

मसाले और जड़ी बूटी

मुंहासों और काले धब्बों को कम कर सकता है. लहसुन में एंटी-फंगल, एंटी-एजिंग, एंटी-इंफ्लेमेटरी और स्किन स्मूथिंग लाभ होते हैं, जिसके परिणामस्वरूप ये रक्त प्रवाह को बढ़ाता है जो आपकी त्वचा को एक प्राकृतिक चमक देता है. सफेद और काली मिर्च दोनों ही शरीर में रक्त के प्रवाह को बढ़ाती हैं .

सुपर फल

सूखे मेवे में विटामिन होते हैं जो आपके शरीर को पर्याप्त मात्रा में गर्मी के साथ-साथ रूखी और ग्लोइंग त्वचा प्रदान करते हैं. बादाम, अंजीर, खजूर, अंजीर, अखरोट आदि जैसे सुपरफ्रूट में बहुत सारी किस्में होती हैं.  पोषक हानिकारक सूरज की किरणों से बचाने के लिए और आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देने में बहुत मददगार होते हैं.

फेस टूल्स का इस्तेमाल करना क्या स्किन के लिए हैं फायदेमंद ?

 स्किनकेयर और ब्यूटी मार्केट के लिए सबसे बड़े वर्षों में से एक रहा है.  हम साल के फर्स्ट हाफ के लिए घर पर थे, इसने हमें अपनी त्वचा को पैंपर करने, तैयारी करने और देखभाल करने का समय दिया.हमारी त्वचा के टाईप्स के अनुकूल घरेलू उपचार चुनना उस वर्ष के सबसे बड़े रुझानों में से एक था जो कहीं भी नहीं जा रहा है.

फेस टूल्स

जेड रोलर और गुआ शा स्टोन्स जैसे चेहरे की मालिश टूल्स इस साल घर पर स्किनकेयर ट्रीटमेंट के साथ एक बड़ी हिट रही है.वो न केवल पफीनेस को कम करने में मदद करते हैं बल्कि चेहरे में ब्लड सर्कुलेशन में भी सुधार करते हैं.

एसिड

लैक्टिक एसिड, ग्लाइकोलिक एसिड आदि जैसे हल्के केमिकल पील्स ने भी लोकप्रियता हासिल की है स्किनकेयर एक्सपर्ट ने उन्हें अपनी त्वचा की बनावट में सुधार करने और ये सुनिश्चित करने के लिए चुना है कि ये हाइड्रेटेड रहे.

स्किन बैरियर रिहैबिलिटेशन

ज्यादा लोगों ने हाइड्रेशन के महत्व को समझना शुरू कर दिया है और ये सुनिश्चित करने के लिए कि पानी का सेवन पर्याप्त नहीं है, ये सुनिश्चित करने के लिए कि त्वचा मोटी है.

घरेलू उपचार

महामारी के दौरान जो प्रमुख त्वचा देखभाल ट्रेंड्स में से एक थी, वो हमारी मां और दादी की तरह रसोई से सामग्री निकाल रही थी, और उन्हें त्वचा पर लागू कर रही थी.