Sunday , October 27 2024

Editor

आमने सामने दो बाइक भिड़ने से दो लोग घायल हो गए

भरथना/इटावा।दो बाइक के आमने सामने भिड़ने से दोनों बाइक के चालक चोटिल हो गए,गनीमत यह रही दोनों बाइक के चालक हेलमेट लगाए होने से सिर में चोट नही आई।

इटावा-कन्नौज हाईवे पर भरथना से बिधूना प्रमुख मार्ग पर स्थित छोला बम्बा की पुलिया के पास सोमवार की दोपहर आमने-सामने आ रही दो बाइक एक दूसरे से टकरा गई और दोनों बाइक व उनके चालक सड़क पर गिर पड़े,घटना देखकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुच गए और एक बाइक के चालक बकेवर निवासी सुनील कुमार सहित दोनों घायलो को पास ही स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां दोनो की मरहम पट्टी की गई,दूसरी बाइक के चालक घटना स्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक राहत की बात यह रही कि बाइक के चालक हेलमेट लगाएं होने से दोनों के सिर में चोटे नही आ सकी।घटना के बाद मामूली रूप से चोटिल दोनों ही बाइक के चालक मरहम पट्टी के बाद अपने अपने गंतव्य को रवाना हो गए।

सर्दियों के मौसम में घर के बने ये 8 फेस पैक चमकाएंगे आपकी स्किन

 सर्दियों में नमी की कमी के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए शहद, संतरे का रस, दूध की मलाई, दही और बादाम का तेल आदि जैसी सामग्री का इस्तेमाल करके पेक बना सकते हैं।

सर्दियों के दौरान घर पर पैक मिक्स करने के लिए अपने किचन शेल्फ या रेफ्रिजरेटर से सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। फलों के पैक सर्दियों में भी उपयोगी होते हैं।

1. एक अंडे की जर्दी में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच सूखे दूध का पाउडर मिलाएं। पेस्ट को मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

2. ऑयली और मुंहासे वाली त्वचा के लिए एक अंडे के सफेद भाग में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाएं। इसमें मुल्तानी मिट्टी डालें। पेस्ट को मिलाएं और लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

3. पके पपीते का गूदा बनाकर चेहरे पर लगाएं. पपीत मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। इसे कुछ मिनट बाद धो लें।

4. गाजर को कद्दूकस करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद सादे पानी से धो लें। गाजर विटामिन ए से भरपूर होती है और सर्दियों में त्वचा की समस्याओं के लिए फायदेमंद होती है।

5. 1 पका हुआ एवोकैडो, एक चम्मच नारियल का तेल, दही और शहद को एक साथ मिलाएं. चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें।

 

नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में संभव दिवस का आयोजन किया गया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

नगर पालिका परिषद भरथना के कार्यालय में शासन के निर्देशानुसार संभव दिवस का आयोजन किया गया।

सोमवार को आयोजित संभव दिवस के दौरान ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में  शैलेंद्र कुमार निवासी बालूगंज  द्वारा मोहल्ला बालूगंज एवं कृष्णा नगर में साफ सफाई के संबंध में प्रार्थना पत्र  दिया गया।

अधिशासी अधिकारी द्वारा संबंधित सभी सफाई नायकों एवं पालिका के सफाई प्रभारी को नगर की साफ-सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिए इस दौरान अधिशासी अधिकारी  द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिजनों की समस्याओं को भी सुना गया और प्रधान लिपिक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान अवर अभियंता राजेश कुमार दीक्षित ,प्रधान लिपिक अरविंद कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया, राजेंद्र कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे l

डायबिटीज पेशेंट को हर दो से तीन घंटे में करना चाहिए ये काम

भारत को डायबिटीज मरीजों की राजधानी कहा जाने लगा है क्योंकि इन दिनों डायबिटीज एक विकट समस्या बन गई है। खराब लाइफस्टाइल के कारण ये बीमारी कम उम्र के लोगों को भी होने लगी है।   कुछ बातें ऐसी है जिसका ध्यान डायबिटीज के मरीज को रखनी जरूरी है।

डायबिटीज पेशेंट को हर दो से तीन घंटे में कुछ न कुछ खाना चाहिए। स्नैक्स और भोजन खाने से डायबिटीज लेवल को कंट्रोल रखता है। अपनी डाइट में ब्राउन राइस, ओट्स, साबुत गेहूं जैसी चीजों को शामिल करें। ऐसे में डायबिटीज लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए नियमित शारीरिक एक्सरसाइज करना जरूरी है। लेकिन एक्सरसाइज से पहले और बाद में डायबिटीज लेवल चेक करें, अगर ज्यादा हाई या लो हो तो एक्सरसाइज से बचें।

डायबिटीज ‘अच्छे’ कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और ‘खराब’ कॉलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है, जिससे दिल की बीमारी और हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। हाई कोलेस्ट्रॉल डिस्लिपिडेमिया होने के चांस बढ़ जाता है, जिसके चलते धमनियों में रुकावट और कोरोनरी जटिलताएं हो सकती हैं। ऐसे में आप फास्ट फूड, बर्गर, पिज्जा और तले हुए स्नैक्स आपके एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है।

डायबिटीज फॉर्मूला- डायबिटीज पेशेंट को रोजाना एक्सरसाइज और खान पान में बदलाव की सलाह दी जाती है। अपने जीवन में डायबिटीज स्पेसिफिक फॉर्मूला को शामिल करें। ये सलाह दी जाती है कि डायबिटीज लेवल को मेनटेनम करने के लिए कॉम्पलेक्स कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट जैसे विशेष अवयवों के साथ डिजाइन किया गया है। ये फॉर्मूला आपके सुबह के नाश्ते, लंच और डिनर में शामिल करें। ये आपके ब्लड ग्लुकोस और वजन को कंट्रोल करता है।

 

 

साँई भक्तों ने भण्डारा का आयोजन किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

साँई भक्तों ने सामूहिक रूप से भण्डारा का आयोजन किया, भक्तों ने साँई का गुणगान कर  पूडी-सब्जी का प्रसाद वितरण कराया।

रविवार की देर शाम कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर स्थित पानी की टंकी वाली गली में एम्बीशन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के पास मुहल्लेवासियों द्वारा सामूहिक रूप से साँई बाबा का भंडारे आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व चैयरमैन प्रतिनिधि अजय यादव (गुल्लू) व पूर्व जि0पं0स0 मनोज यादव (बण्टी) ने सपा विधान सभा महासचिव पवन यादव, आनन्द यादव, अनुरूद्ध यादव, अवधेश, अरविन्द, अरूण यादव, आशू, मोनू, सन्तोष यादव, योगेन्द्र यादव के साथ विधिवत साँई बाबा का पूजन अर्चन किया।

बाद में राहगीरों, मुहल्लेवासियों को प्रसाद वितरण कराया गया।

भण्डारा में पूर्व मंत्री विनोद यादव (कक्का), पूर्व जि0पं0स0 उमेश चन्द्र यादव, इलायकेदार यादव, अखिलेश, राजेश गोस्वामी, धर्मेन्द्र यादव, सुमित शर्मा, पप्पू यादव, पंकज यादव, संजू बघेल, बलवीर सिंह (नीरज), बबलू यादव, राजेश यादव, रवि, रजत कठेरिया, शिवा यादव, बेबी यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।

इम्यून सिस्टम और गार्ड्स को मज़बूत बनाने का काम करता हैं विटामिन ए

पैरों में सूजन एक आम समस्‍या है जो कि गलत जीवनशैली, पोषण की कमी, शारीरिक गतिविधियां न करने या मोटापे की वजह से उत्‍पन्‍न होती है। देर तक खड़े रहने या बड़ती उम्र, प्रेग्‍नेंसी, प्रीमैंस्‍ट्रुअल सिंड्रोम और पैरों में ठीक तरह से रक्‍त प्रवाह न होने पर भी पैरों में सूजन आ सकती है।

विटामिन ए
विटामिन ए आपके इम्यून सिस्टम और गार्ड्स को मज़बूत बनाने का काम करता है जिसकी वजह से आप किसी भी प्रकार की इंफेक्शन युक्त बीमारी से बचे रहते हैं. इसलिए हमारी सलाह है कि आप एक से दो हफ्ते तक विटामिन ए कि गोलियों का सेवन करें, इससे आपको ज़रूर ही फायदा पहुंचेगा और आपको अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. मुख्य तौर से यह मछली, दूध व अंडे आदि में पाया जाता है.

ब्रोमेलिन
ब्रोमेलिन जैसा पोषक तत्व अनानास में पाया जाता है. यह एंटी इन्फ्लेमेटरी गुणों से युक्त होता है जो आप के इम्यून सिस्टम के लिए बहुत अच्छे व लाभदायक होते हैं. इसका प्रयोग कई बार कुछ चोटें जैसे कि रीढ़(स्पाइन) आदि को ठीक करने के लिए भी किया जाता है. आप इसकी टैबलेट या कैप्सूल ले सकते हैं.

कैप्सैसिन
ये तत्त्व लाल मिर्ची में पाया जाता है. इसका काम प्रोटीन के एक समूह को रोकना है जो आपके शरीर की सूजन की प्रतिक्रिया को नियंत्रित करता है. आप कैप्सैसिन को उन उत्पादों में पा सकते हैं जिन्हें आप सीधे अपनी त्वचा पर लगाते हैं. आप एक चौथाई चम्मच से कैप्सैसिन की शुरुआत कर सकते हैं.

पैरों से आनी वाली पसीने की दुर्गंध से छुटकारा दिलाएगा ये देसी नुस्खा

अक्सर दिनभर जूते पहने रखों तो पैर से गंदी बदबू आने लगती है ये बदबू किसी से भी बर्दाश्त नहीं होती इसके लिए आप कितने ही तरीका क्यों ना कर लें ये बदबू जाती ही नहीं हैआपके पैरों की दुर्गंध आपको सबके बीच शर्मिंदा करती है तो इससे छुटकारा आप जरूर चाहेंगे जानिए ऐसे 5 घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप पैरों से आनी वाली पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पा सकते है

 

नमक वाला पानी : बाहर से आने के बाद गुनगुने पानी में नमक मिलाकर उसमें 15 से 20 मिनट तक रोज पैर सेंकें इससे न सिर्फ पैरों से दुर्गंध गायब होती है बल्कि उनकी नमी भी बनी रहती है  एड़ियां नहीं फटतीं

विनेगर वाला पानी : विनेगर यानी सिरके को पानी में मिलाकर एक सप्ताह तक रोज 30 मिनट पैरों को सेंक दें इससे न केवल पसीने की बदबू दूर होगी बल्कि पैरों का बैक्टीरियाई संक्रमण से भी बचाव होगा

चाय का पानी : चाय में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स संक्रमण से बचाते हैं  बैक्टीरिया मारते हैं जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती एक ग्लास पानी में दो टी बैग डालें, 15 मिनट उबालने के बाद ठंडा होने के लिए छोड़ दें अब इस पानी को टब में पानी डालकर उसमें मिलाएं  30 मिनट तक पैर भिगोएं

कपड़ा भी रखता है मायने : नायलॉन  कॉटन के मोजे इस मामले में अच्छा विकल्प हैं क्योंकि ये पसीने को सोखने में मदद करते हैं जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती है

पाउडर : टाइम बिल्कुल नहीं है तो रोज नहाने के बाद पैरों पर भी पाउडर लगाएं जिससे नमीं की वजह से पैरों से दुर्गंध न आ सके

लंबे समय तक भूख न लगना भी हैं इस गंभीर बीमारी के लक्ष्ण

अगर आप को भी भूख न लगने की समस्या है तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। लंबे समय तक भूख न लगने की स्थिति को डॉक्टरी भाषा में एनोरेक्सिया कहा जाता है।

यह समस्या गलत जीवन-शैली, खान-पान की बुरी आदतों के कारण उत्पन्न होती है। एनोरेक्सिया से निजात पाने के लिए अच्छी जीवनशैली, खान-पान पर विशेष ध्यान और व्यायाम आवश्यक है।

30 ग्राम पानी में हरे धनिये का रस पानी में मिला कर रोजाना पीने से भूख लगनी जल्द शुरू हो जाती है।भोजन अकेले करने से भी भूख कम लगती है अगर आप कुछ लोगों के साथ बैठकर खाना खाएंगे तो यह स्वाभाविक सी बात है कि खाना खाने पहले के मुकाबले ज्यादा खाया जाता है इसलिए कोशिश करें अकेले खाना ना खाएं

रात को सोने से पहले अांवला का तीसरा भाग,हरड़ का दूसरा और बहेडा(बेलेरिक मिरोबोलम) का एक भाग मिलाकर चूर्ण बना लें और पानी के साथ पी लेने से सुबह पेट साफ हो जाता है। इससे भी भूख लगनी शुरू हो जाती है।

 

मधुमेह रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं अंडे

क्या मधुमेह रोगी अंडे खा सकते हैं? प्रोटीन के एक उत्कृष्ट स्रोत के रूप में, मधुमेह रोगी अंडे खा सकते हैं। एक बड़े अंडे में, केवल ½ ग्राम कार्बोहाइड्रेट होते हैं। यही है, यह रक्त शर्करा के स्तर में स्पाइक का कारण नहीं होगा।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अंडे में उच्च कोलेस्ट्रॉल होता है। मधुमेह रोगियों को हमेशा कोलेस्ट्रॉल के स्तर की निगरानी करनी चाहिए क्योंकि मधुमेह हृदय रोग के लिए एक जोखिम कारक है।

1-एक पैन में थोड़ा ठंडा पानी लें और उसमें अंडे रखें. ध्यान रखें कि एक बार में बहुत सारे अंडे न डालें. गैस स्टोव जलाएं और जब पानी उबलने लगे तो पैन को आंच से उतार लें. यदि आप चाहते हैं कि आपके अंडे का सफेद भाग थोड़ा हल्का सॉफ्ट, गुदगुदा और योक लिक्विड जैसा रहे तो ठीक 3 मिनट के लिए अंडे उबालें.

2- अगर अंडे का योक थोड़ा कम लिक्विड वाला और उसका सफेद भाग नरम और थोड़ा सा ठोस चाहिए तो अंडे को 4 मिनट तक उबालें.

3- अगर आप चाहते हैं कि अंडे की जर्दी यानी योक नर्म व चिकना रहे और अंडे की सफेदी मुलायम लेकिन ठोस हो तो आपको अंडों को 6 मिनट तक उबालना चाहिए.

4- यदि आपको अंडे का सफ़ेद भाग सॉलिड और योक सॉलिड लेकिन क्रीमी चाहिए तो इसके लिए अंडे को 10 मिनट तक उबालें.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: दिन कारोबार के लिए बेहतर है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। नए अनुभव मिलेंगे जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है। संपत्ति विवाद में हल मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ: व्यवसाय में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाएंगे। प्रेम प्रस्ताव के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सराहना होगी। किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें। स्वास्थ्य के लिए दिन अच्छा है।

मिथुन: वैवाहिक जीवन और मधुर होगा। वाणी पर जरूर नियंत्रण रखें। अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस संबंध में अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। परिजनों या रिश्तेदारों से अच्छी खबर मिल सकती है।

कर्क: आर्थिक मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। रचनात्मक प्रयासों के बाद अच्छा फल मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से खुशखबरी सकती है। दूर के यात्रा को आज टालने का प्रयास करें।

सिंह: सार्वजनिक जीवन में आज सतर्क रहने की जरूरत है। विवादों में नहीं पड़े। रूके हुए काम पूरे होंगे। कड़ी मेहनत का फायदा होगा। तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। रूके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या: कारोबार में उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सहयोगियों से मदद मिलेगी। नए काम में सफलता मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला: सम्मान में वृद्धि होगी। किसी खास से निजी संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक: कानूनी मसलों में आज सफलता मिलने की उम्मीद है। अनावश्यक खर्च से बचें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है। काम के दौरान कुछ चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।

धनु: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार बढ़ेगा और लाभ के संकेत हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नये वाहन खरीद सकते हैं।

मकर: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। स्त्री मित्रों से लाभ मिल सकता है। किसी जगह पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है।

कुंभ: जल्दबाजी से बचने की जरूरत है। धैर्य की कमी रहेगी। हालांकि, इसका बहुत नुकसान आपको नहीं होने वाला है। काम से सीनियर अधिकारी खुश होंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

मीन: परिवार को लेकर आज चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ नया शुरू करने के लिए दिन शुभ है।