Sunday , October 27 2024

Editor

लखनऊ: महिला सिपाही का वीडियो वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पुलिस  विभाग में तैनात महिला सिपाही को उसकी अश्लील वीडियो वायरल और चहेरे पर तेजाब डालने की धमकी मिली है. विरोध में आरोपित ने उस पर असलहा तान दिया. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पीजीआई थाने में की है.

पीड़िता ने थाने में आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर अपनी और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है.पीजीआई के कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन में रहती और आशियाना थाने में तैनात है.

रायबरेली  के हरचंदपुर निवासी योगेंद्र पांडेय उसे फोन पर व आते-जाते हुए जान से मारने व चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी देता है.  23 दिसम्बर को जब वह अपने घर में थी, तभी आरोपित ने उसे फोन कर नीचे आने के लिए कहा.

पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने उसके घर के नीचे खड़ी स्कूटी में पेट्रोल  डालकर आग भी लगा दी थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला सिपाही की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है.

एनएचएआई के नए चीफ नियुक्त हुए संतोष कुमार यादव, केंद्र सरकार ने आईएएस का किया तबादला

 सीनियर ब्यूरोक्रेट संतोष कुमार यादव को एनएचएआई का नया चीफ बनाया गया है। सोमवार को केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है।

सुभाषिश पांडा को डीडीए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्र सरकार ने बड़े पैमाने पर सीनियर आईएएस को विभिन्न जगहों पर तैनात किया है।एनएचएआई के नवनियुक्त अध्क्ष संतोष कुमार यादव, यूपी कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में तैनात हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गंजी कमला वी राव केरल कैडर के 1990 बैच के आईएएस हैं। वह अभी भारतीय पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हैं।

इसी तरह हितेश कुमार एस. मकवाना को गृह मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है। आईएएस अधिकारी रजनीश को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का अतिरिक्त सचिव व डेवलपमेंट कमिश्नर बनाया गया है।

केसीआर की पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त कांड में सीबीआई करेगा जाँच

तेलंगाना में केसीआर की पार्टी के विधायकों की खरीद फरोख्त केस की जांच सीबीआई करेगी। हाईकोर्ट ने तेलंगाना विधायक खरीद मामले को केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया है।कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी ने जांच को जारी रखा था।

सत्ताधारी टीआरएस पार्टी के विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त के मामले में एक विधायक ने एफआईआर दर्ज कराया है। मामला तूल पकड़ने के बाद केसीआर सरकार ने 9 नवम्बर को सात सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था।  रेमा राजेश्वरी-एसपी नलगोंडा, कलमेश्वर शिंगेनावर-डीसीपी क्राइम साइबराबाद और आर जगदीश्वर रेड्डी-डीसीपी, शमशाबाद आदि शामिल हैं।

विधायक खरीद केस में टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी ने एफआईआर दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि उनसे तथा कई साथी विधायकों से कथित तौर पर संपर्क किया गया था। टीआरएस छोड़ने के लिए प्रत्येक विधायक को 100 करोड़ रुपये देने की पेशकश की गई थी।

कर्नाटक सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य, नए साल से होगा लागू

कोरोना के बढ़ते खतरे को देख कर्नाटक सरकार ने मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। सोमवार को राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की। सरकार ने फैसला किया है कि नए साल के अवसर पर रात 1 बजे तक जश्न मनाया जा सकेगा।

 भीड़भाड़ वाली खुली जगहों पर भी मास्क पहनना अनिवार्य है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। हम अभी कोरोना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठा रहे हैं। अगर किसी बंद जगह पर किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है तो उसमें शामिल होने वाले लोगों की संख्या उपलब्ध सीट से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपायों को आम लोगों की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किए बिना चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने कोरोना महामारी पर चर्चा की है।

जिला पंचायतों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, जिला निगरानी अधिकारी और विशेषज्ञ समिति के सदस्यों को सभी जिलों में कोविड प्रबंधन की देखरेख करने का जिम्मा दिया गया है।

आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दूसरे भाई को उतारा मौत के घाट, ये हैं पूरा मामला

त्तराखंड में बागेश्वर के नौकोड़ी गांव में भाईयों के बीच हुए आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। वहीं, मृतक के दूसरे भाई और उसकी पत्नी को घायल कर दिया।

गांव में आयोजित पूजा के दौरान यह विवाद हुआ।  पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। नौकोड़ी के बमनखेत में रविवार की रात सामूहिक पूजा का आयोजन हो रहा था। पूजा में 29 परिवार के लोग शामिल थे।

दो चचेरे भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की चंचल सिंह और महेश सिंह ने शंकर सिंह और खुशाल सिंह पर चाकू से वार कर दिया।बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई।

सूचना के बाद रात में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बेन स्टोक्स ने आईसीसी पर साधा निशाना कहा-“घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता खेल…”

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल के लंबे प्रारूप के कार्यक्रम पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया भर में घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता खेल के सबसे लंबे प्रारूप के अस्तित्व को खतरे में डाल रही है।

स्टोक्स ने कहा, ” कार्यक्रम पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता जितना देना चाहिए। टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की एकदिवसीय श्रृंखला इसका उदाहरण है। तीन मैचों की श्रृंखला का आयोजन क्या समझदारी भरा था .

क्रिकेट के प्रशंसक टेस्ट की जगह नये प्रारूप और फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिता को तरजीह दे रहे हैं। हम सभी इस बात को समझते हैं कि इससे (सीमित ओवरों के प्रारूप) खिलाड़ियों को काफी मौके मिलते हैं लेकिन मैं मानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

स्टोक्स ने कहा कि पांच दिवसीय प्रारूप को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘परिणाम’ से अधिक ‘मनोरंजन’ की जरूरत है। इस दिग्गज हरफनमौला ने कहा, ” परिणाम के बारे में नहीं सोच कर एक अच्छी शुरुआती की जा सकती है। हर दिन को मनोरंजक बनाने पर ध्यान देना चाहिये।अगर लोग इस बात से उत्साहित हो जाते हैं कि वे क्या देखने जा रहे हैं तो इससे ही आपकी बड़ी जीत हो सकती है।”

95 साल की उम्र में सुनील गावस्कर की मां मीना गावस्कर का हुआ निधन

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर की मां मीना गावस्कर का 95 साल की उम्र में 25 दिसंबर की सुबह निधन हो गया। गावस्कर भारत बनाम बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट मैच में ढाका में कमेंट्री कर रहे थे, और टेस्ट मैच के चौथे दिन उन्होंने अपनी ड्यूटी जारी रखी।

पूरे क्रिकेट जगत से गावस्कर की मां को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। आईपीएल के 15वें सीजन के नॉकआउट मैचों के लिए गावस्कर कमेंट्री करने नहीं पहुंचे पाए थे, क्योंकि उस समय भी वह अपनी बीमार मां को देखने चले गए थे। बचपन में गावस्कर अपनी मां के सहयोग के साथ अभ्यास किया करते थे।

गावस्कर बाद में अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक बन गए और खेल के टेस्ट प्रारूप में भारत के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक बन गए। उस युग में जहां हेलमेट एक सहायक नहीं था, गावस्कर ने वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के अविश्वसनीय तेज आक्रमणों का सामना करते हुए निडरता के साथ खेल खेला।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद केएल राहुल ने किया ये खुलासा

 टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल की फॉर्म  इन दिनों उनका साथ नहीं दे रही है। साल 2022  के ज्यादातर मैचों में केएल राहुल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

 4 पारियों में सिर्फ 55 रन बनाए। सीरीज खत्म होने के बाद कप्तान केएल राहुल ने अपने खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी।केएल राहुल  कहा, ‘हर प्रारूप एक चुनौती है। लेकिन आप कितनी जल्दी इस प्रारूप में ढल जाते हैं, यह एक चुनौती है जो मुझे रोमांचित करती है। जाहिर तौर पर इस सीरीज  में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। मैं इसे स्वीकार कर सकता हूं। ”

इसके साथ ही केएल राहुल ने बातचीत के दौरान भारत के बिजी शेड्यूल का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से कुछ खिलाड़ियों के लिए हमारा शेड्यूल काफी टाइट है, जो सभी फॉर्मेट खेलते हैं और बहुत जल्दी इसके अभ्यस्त हो जाते हैं। लेकिन यह हमारे लिए चुनौती है।

एबीएसए प्रवीण के स्थान पर सकलेचा आए

जसवंतनगर (इटावा)। खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर प्रवीण कुमार स्थानांतरण विकास खण्ड बसरेहर के लिए कर दिया गया। उनके स्थान पर अलकेश सकलेजा ने बीआरसी जसवंतनगर का कार्यभार संभाल लिया।

पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों और बीआरसी कर्मियों ने विदाई दी और नवागत का स्वागत किया।

विदाई कार्यक्रम में राजेश जादौन, अमरपाल यादव ,राजेन्द्र यादव, जितेंद्र यादव, जवाहर लाल शाक्य, अरबिंद कुमार, विमल कुमार, आदर्श पांडेय, हंसराज, पृथ्वी सिंह, सुबोध, सत्यनारायण प्रसाद, रौनक प्रताप सिंह ,नकुल कुमार ,कैलाश चंद्र, राजकुमार, आदि उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

शीतलहरी का प्रकोप, उप जिलाधिकारी ने बांटे कंबल

फोटो:-उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु कंबल बांटती हुई

जसवन्तनगर(इटावा)। शीतलहरी और कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को गरीब लोगों को राहत देने का काम शुरू किया।

स्थानीय तहसील पर उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु व तहसीलदार प्रभात राय ने जरूर बंद गरीबों में कंबल वितरित किए। कंबल पाकर गरीब असहाय बेसहारा लोगों ने जमकर दुआएं दीं। शीत लहर के साथ ही सर्दी बढ़ने और तापमान 5 से 7 डिग्री तक गिरने से गरीब और असहायों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आम जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित हुआ है। लोगों को कंबल वितरण का इंतजार था। एसडीएम ने दो दर्जन गरीब महिला पुरुषों को कंबल बांटे। और कहा कि इनसे सर्दी से राहत मिलेगी। आने वाले दिनों में और भी लोगों को भी कंबलों का वितरण किया जाएगा । कंबल वितरण कार्यक्रम में लेखपाल मो.जहीर, मनीष दुबे, अनूप कुमार, माजिद हुसैन सहित अन्य तहसील कर्मी भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता