Sunday , October 27 2024

Editor

पाकिस्तान में खुली कोरोना के नए स्वरूपों से निपटने की पोल, विशेषज्ञों ने कहा ये…

 पाकिस्तान में सोमवार को एक अखबार की खबर में दावा किया गया है कि देश के स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारी कोरोना वायरस के नये स्वरूप की आमद को रोकने के लिए अच्छी तरह तैयार नजर नहीं आ रहे।  हवाई अड्डों पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण के मामलों का पता लगाने के लिए यात्रियों की जांच जैसे कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

डॉ शहजाद अली खान ने कहा कि इस बात को लेकर अनिश्चितता है कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस के नये स्वरूप किस तरह का असर दिखाएंगे क्योंकि अलग-अलग पर्यावरण में वायरस भिन्न व्यवहार करता है।

उन्होंने कहा, ”हम हालात पर कड़ी नजर रख रहे हैं।  चीन में (कोविड-19 के) मामलों में तेजी से इजाफा देखा गया है क्योंकि वहां सख्त पाबंदियां थीं और अचानक से प्रतिबंधों को हटाने से वायरस का प्रकोप शुरू हो गया।”

उन्होंने कहा, ”नया स्वरूप उन लोगों को प्रभावित कर सकता है जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है, इसलिए मैं लोगों से आग्रह करुंगा कि टीका लगवाएं और बूस्टर खुराक भी लें।”

32 सीटें जीतकर नेपाल के पीएम बने पुष्प कमल दहल, प्रधानमंत्री पद की शपथ ली

 नेपाल के 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में मात्र 32 सीटें जीतकर भी पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ देश के नेए प्रधानमंत्री बन गए।  नेपाल के नए प्रधानमंत्री पद की शपथ भी ले ली है। नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा के दोबारा प्रधानमंत्री बनने की संभावना थी। शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा 89 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

आपको बता दें कि पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को ने तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप शपथ ली है। एक दिन पहले राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।शीतल निवास में हुए एक आधिकारिक समारोह में राष्ट्रपति भंडारी ने प्रचंड को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

ग्यारह दिसंबर, 1954 को पोखरा के निकट कास्की जिले के धिकुरपोखरी में जन्मे प्रचंड करीब 13 साल तक भूमिगत रहे। उन्होंने 1996 से 2006 तक एक दशक लंबे सशस्त्र संघर्ष का नेतृत्व किया था, जो अंततः नवंबर 2006 में व्यापक शांति समझौते पर हस्ताक्षर के साथ समाप्त हुआ।

मोस्ट अवेटेड फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग हुई पूरी, यहां देखें अनुष्का शर्मा का पोस्ट

नुष्का शर्मा इंडस्ट्री की उन अदाकाराओं में शुमार हैं, जो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर छाई हुई हैं.

इस फिल्म के जरिए अनुष्का के नए अवतार को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है. अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और बताया है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है.

एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद अपने इंस्टाग्राम पर इसका अपडेट साझा किया हैक्रिकेट की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी और अनुष्का शर्मा के अलावा तस्वीरों में फिल्म के डायरेक्टर प्रोसित राय भी मौजूद हैं. तीनों मिलकर केक काट रहे हैं. इसके अलावा अगली तस्वीर में अनुष्का डायरेक्टर प्रोसित को गले लगाती नजर आ रही हैं.

 अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा है कि, ‘चकदा एक्सप्रेस का रैप अप हुआ. शूट के आखिर में फआइनल क्लैपकरने के लिए झूलन गोस्वामी का धन्यवाद. इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए गेंद, बल्ला और स्टंप्स का केक बनाया गया था.’

New Year 2023 का भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के ठुमको के साथ होगा स्वागत, रांची में देंगी लाइव परफॉरमेंस

न्यू ईयर 2023  का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है. हर जगह न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अलग-अलग प्लानिंग किये जा रहे हैं.  नये साल के मौके पर झारखंड की राजधानी रांची में भी एक स्पेशल प्लान किया गया है.

भोजपुरी सेंसेशन अक्षरा सिंह नये साल के आगाज पर राजधानी रांची में होंगी और अपनी लाइव परफॉरमेंस से धूम मचायेंगी.भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह 31 दिसंबर (शनिवार) को राजधानी रांची स्थित कांके रिसॉर्ट में लाइव परफॉरमेंस देंगी.

टिकट की बात करें तो आप इसकी बुकिंग रिसॉर्ट के काउंटर पर कर सकते हैं. इसके टिकट उपलब्ध हैं. इस वेन्यू पर सिंगल एंट्री के लिए टिकट के दाम 2499 हैं. वहीं कपल एंट्री के लिए आपको 3999 रुपये चुकाने होंगे. यहां पर डिनर और ड्रिंक की भी सुविधा भी मौजूद है.

भोजपुरी क्वीन अक्षरा सिंह का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. अक्षरा के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी हैं. एक्ट्रेस अपने खूबसूरत और ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अक्षरा की दस्तक टी-सीरीज से लेकर टिप्स जैसे जगहों पर दस्तकों हो चुकी है. बता दें कि वो बिग बॉस में नजर आ चुकी हैं.

सलमान खान ने इस वजह से जला दी थी पापा की पूरी सैलेरी, बताया पूरा किस्सा

बॉलीवुड के सुपरस्टार और सभी की जान सलमान खान 27 दिसंबर को अपना 57वां जन्मदिन सेलेब्रेट करेंगे। सलमान खान के लिए फैंस का क्रेज इस कदर है कि उनके बर्थडे की सेलेब्रेशन कई दिन पहले से ही शुरु हो जाती है।

बिग बॉस के एपिसोड में सलमान खान के जन्मदिन का जश्न मनाने मनीष पोल पहुंचे थे। जहां उन्होंने सलमान के बर्थडे के लिए कंटेस्टेंट से खास डांस ट्रिब्यूट दिलवाया। जिसे देख सलमान काफी खुश हुए।

मनीष ने कहा  मैं उस वक्त 6-7 साल का होउंगा, दोपहर को ऐसा हो गया था कि मैं बास्केट में कुछ जला रहा था। तो मैं ढूंढ रहा था कि कुछ मिले, पेपर-अखबार वगैरह जिसे मैं डाल सकूं, फिर मैंने देखा कि मेरे पापा कुछ पेपर एक जगह डाल रहे हैं।

तो मैंने वो भी ले लिया जाकर, फिर मुझे रिलयाइज हुआ कि मैंने कुछ साढ़े सात सौ रुपये जला दिए हैं। मेरी मम्मी ने मुझे बहुत डांटा था। लेकिन पापा ने कुछ नहीं कहा। उन्होने मम्मी को बोला ‘इन्हें थोड़ी पता था कि वो पैसे हैं, जल गए तो जल गए’

तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में हुआ खुलासा, सुसाइड से एक दिन पहले एक्ट्रेस ने कहा था ये…

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत के मामले में उनकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है। ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में तुनिषा के साथ काम कर चुके आयुष श्रीवास्तव ने दिवंगत अभिनेत्री से जुड़ी मीठी यादों को शेयर किया है। आयुष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मुझे आज भी वो दिन याद है जब हम इश्क सुभानअल्लाह के सेट पर मिले थे।

तुनिषा शर्मा की मां ने बताया है कि एक्ट्रेस की सुसाइड से एक दिन पहले ही उनकी मां वनिता शर्मा खुद सेट पर गईं थी। आत्महत्या के दिन पहले ही तुनिषा ने अपनी मां को कहा था कि मां मेरे दिल में एक बात है जो आप को बतानी है,

तुनिशा की मां का रो-रोकर बुरा हाल तुनिशा की मौत के बाद उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है। तुनिशा की मां ये झटका बर्दाश्त नहीं कर पा रही हैं, लेकिन फिर भी उनके इरादे बुलंद हैं। वह शीजान के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग कर रही हैं। तुनिशा की मां ने रोते हुए एक वीडियो भी साझा किया है, जिसे देखने के बाद कोई भी सहम सकता है।

लूट के शातिर तीन अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद मैनपुरी।रिपोर्ट अमर जीत सिंह

मैनपुरी। जनपद मैनपुरी पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है।आपको बता दें कि 23 तारीख को थाना भोगांव क्षेत्र के मोटा रोड पर हसनपुर के पास एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र भैसरोली के संचालक के साथ अज्ञात मोटरसाइकिल सवार तीन लोग उनकी पीठ पर टंगे बैग को काटकर बलपूर्वक एक लैपटॉप डेल आई 3 ,फिंगरप्रिंट डिवाइस, और सत्तर हजार रुपए लूट लिए थे। पुलिस अधीक्षक मैनपुरी ने घटना के खुलासे के लिए टीमें बनाई आज मुखबिर की सूचना मिली बेवर चुंगी पर चेकिंग लगाकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया यह शातिर किस्म के अपराधी हैं ।

फिल्मों में पुलिसवाले का किरदार हैं इस बॉलीवुड एक्टर के लिए लकी चार्म, किया खुलासा

 फ़िल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया, जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। खासकर फिल्म की स्टारकास्ट लोगों का ध्यान आर्कषित कर रही है।

इस फिल्म में अर्जुन एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्म “संदीप और पिंकी फरार” में भी एक पुलिसवाले की भूमिका निभाई थी.. और उसके बारे में सबका यही मानना है कि, यह उनके करियर का सबसे शानदार परफॉर्मेंस है।

अर्जुन भी मानते हैं कि पुलिसवाले का किरदार उनके लिए लकी चार्म है.. क्योंकि लोगों ने उनके इस किरदार की जमकर तारीफ की है और वे चाहते हैं कि दर्शक फ़िल्म ‘कुत्ते’ में भी उनके परफॉर्मेंस को पसंद करें।

अर्जुन कहते हैं, “अगर पुलिस वाले का किरदार मेरे लिए लकी चार्म है,  दर्शकों को यह भूमिका काफी पसंद आई और इसके लिए मुझे बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड्स भी मिले.. इसलिए, अगर मुझे कुत्ते में फिर से एक पुलिसवाले का किरदार निभाकर वही सम्मान और वाहवाही मिले, तो मैं इसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा क्योंकि एक एक्टर होने के नाते मैं भी थोड़ा ग्रीडी हूं”

 

लायंस क्लब जसवंतनगर स्थापित करेगा ‘रोटी बैंक’, मुफ्त देगा भोजन

फोटो:- लायंस क्लब जसवंत नगर की बैठक में मौजूद मुख्य अतिथि तथा सभी पदाधिकारी गण एक साथ

जसवंतनगर(इटावा)।लायंस क्लब जसवंतनगर शीघ्र ही नगर में गरीबों के भोजन की व्यवस्था करते हुए रोटी बैंक खोलेगा,जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को मुफ्त में भोजन प्रदान किया जाएगा।

क्रिसमस डे के अवसर पर लायंस क्लब जसवंत नगर की आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैंक की शुरु उईआत में 100 लोगों के भोजन की व्यवस्था होगी और इसे शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।

“व्रत विला फार्म हाउस” पर आयोजित इस बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए ,जिनमें रोटी बैंक का प्रस्ताव सबसे अहम था। नगर में हाल ही में लायंस क्लब जसवंत नगर की शाखा आरंभ हुई है। बैठक में क्लब के द्वारा ‘ नेत्र जांच शिविर’ आयोजित करने का फैसला भी लिया गया। गरीब लड़कियों की शादी में आर्थिक योगदान करने तथा ऐसी लड़कियों को चयनित कर उन्हें कुछ ऐसे टेक्निकल काम सिखाने का निर्णय भी लिया गया ,जो इन लड़कियों के भविष्य में जीविकोपार्जन में काम आ सकें।

अध्यक्ष राहुल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सचिव विनय पांडे ने आय व्यय रिपोर्ट पेश करते बताया कि क्लब की स्थापना के वक्त ही स्वास्थ्य शिविर रामलीला मैदान में लगाया गया था, जिसमें साढ़े चार सौ मरीजों की निशुल्क जांच हुई थी। उन्होंने लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा प्रदान की गई चार्टर्ड सर्टिफिकेट का प्रदर्शन किया। क्लब के कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता ने सदस्यों को बताया कि जो सदस्यता शुल्क प्राप्त होता है, उसमें से एक निश्चित राशि इंटरनेशनल शाखा को भेजी जाती है। अभी केबल अपने सदस्यों से प्राप्त सहयोग राशि से ही क्लब की गतिविधियां संचालित हो रही हैं।भविष्य में नगर के समाजसेवी यदि सहयोग करना चाहेंगे, तो वह स्वीकार्य होगा।

बैठक के मुख्य अतिथि आगरा के वस्त्र व्यवसाई सौरभ गुप्ता ने कहा कि लायंस क्लब एक बड़ी समाजसेवी संस्था है। इस के बैनर तले समाज सेवा के कार्य करके क्लब के सदस्यों को ईश्वर से आशीर्वाद प्राप्त होता है।

मीटिंग में उपाध्यक्ष विनोद यादव लंबरदार,अजेंद्र सिंह गौर ,राजीव गुप्ता बबलू ,अतुल बजाज, राजीव यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

क्लब के सदस्य राजीव पाठक, अतुल गुप्ता, रोहित जैन फड्डू, दिनेश जैन छंगे, अमरनाथ गुप्ता ,सत्य प्रकाश गुप्ता, ऋषि दीप गुप्ता, सचिन गुप्ता, शांतनु गुप्ता, सहान अली, लवइन गुप्ता, अभिनव गुप्ता , अभिषेक गांग्लस के अलावा अमर चंद शर्मा राजीव पाठक डॉक्टर अनिल पोरवाल आदि उपस्थित थे।

*वेदव्रत गुप्ता

बिग बॉस 16 अब्दु रोजिक की जल्द होगी बॉलीवुड में एंट्री, सलमान खान की इस फिल्म में आएँगे नजर

बिग बॉस सीजन 16 में एक बार फिर छोटे भाईजान यानी अब्दु रोजिक की एंट्री हो चुकी है। अब्दु रोजिक बिग बॉस के सबसे क्यूट कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। उन्हें इस शो में फैंस और घरवालों का भरपूर प्यार मिल रहा है।

 अगर शो के होस्ट सलमान खान की करें तो सलमान भी अब्दु पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वो अक्सर उन्हें प्रोटेक्ट करते, उनकी तारीफे करते और उन्हें सपोर्ट करते नज़र आते है।

अब्दु रोजिक अब सलमान खान के साथ बिग बॉस के अलावा एक फिल्म में भी नज़र आने वाले हैं।  फिल्म अब्दु की पहली हिंदी फिल्म होगी जिससे उनका करियर और तेज़ी से आगे बढ़ेगा। लेकिन फिल्म में अब्दु के रोल को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। सलमान खान और अब्दु रोजिक के फैंस फिल्म की रिलीज का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

ऐसे में अब्दु रोजिक की फीस डिटेल को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। आपको बता दें, बिग बॉस 16 के लिए अब्दु हर हफ्ते 2.5 से 4 लाख रुपये चार्ज कर रहे हैं।  सलमान की फिल्म के लिए अब्दु ने कितनी फीस चार्ज की है उसके किसी सटीक आंकड़े का खुलासा नहीं हुआ है।