Sunday , October 27 2024

Editor

खेत से जीन का पाइप हटाने की बात कहने पर महिला से मारपीट की

भरथना।क्षेत्र अंतर्गत नगला हंसे की मीरा देवी पत्नी स्व0 सत्यवीर सिंह ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि गांव के पास ही स्थित खेत मे गेंहू की फसल है,गांव के तीन लोगों ने मेरे खेत मे जीन पाइप डाल दी,जोकि जगह जगह फटी है जिसके कारण पाइप का पानी खेत मे भरने से गेंहू की फसल का नुकसान हो रहा है। खेत से जीन का पाइप हटाने की बात कहने पर आरोपियों ने राइफल, धारिया व तमंचा दिखाकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी।जिससे वह भयभीत है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष: दिन कारोबार के लिए बेहतर है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है। नए अनुभव मिलेंगे जो जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेंगे। कोई अच्छा प्रस्ताव भी मिल सकता है। संपत्ति विवाद में हल मिलने की संभावना रहेगी।

वृषभ: व्यवसाय में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। नई योजनाएं बनाएंगे। प्रेम प्रस्ताव के लिए दिन अच्छा है। कार्यक्षेत्र में भी सराहना होगी। किसी की बात पर आंख बंदकर भरोसा नहीं करें। स्वास्थ्य के लिए दिन अच्छा है।

मिथुन: वैवाहिक जीवन और मधुर होगा। वाणी पर जरूर नियंत्रण रखें। अगर शादी के बारे में सोच रहे हैं तो इस संबंध में अच्छे प्रस्ताव सामने आ सकते हैं। परिजनों या रिश्तेदारों से अच्छी खबर मिल सकती है।

कर्क: आर्थिक मामलों में सफलता मिलने के आसार हैं। रचनात्मक प्रयासों के बाद अच्छा फल मिलेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से खुशखबरी सकती है। दूर के यात्रा को आज टालने का प्रयास करें।

सिंह: सार्वजनिक जीवन में आज सतर्क रहने की जरूरत है। विवादों में नहीं पड़े। रूके हुए काम पूरे होंगे। कड़ी मेहनत का फायदा होगा। तनाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दें। रूके हुए काम पूरे होंगे।

कन्या: कारोबार में उन्नति के योग हैं। नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर में सहयोगियों से मदद मिलेगी। नए काम में सफलता मिल सकती है। सेहत का ध्यान रखें।

तुला: सम्मान में वृद्धि होगी। किसी खास से निजी संबंध और प्रगाढ़ होंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी।

वृश्चिक: कानूनी मसलों में आज सफलता मिलने की उम्मीद है। अनावश्यक खर्च से बचें। वाणी और व्यवहार पर संयम रखने की जरूरत है। काम के दौरान कुछ चुनौतियों और असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए धैर्य बनाये रखने की जरूरत है।

धनु: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यापार बढ़ेगा और लाभ के संकेत हैं। संतान की शिक्षा को लेकर चिंता बनी रहेगी। कार्यों में सफलता मिलेगी। नये वाहन खरीद सकते हैं।

मकर: अच्छे कार्य से यश और कीर्ति की प्राप्ति होगी। शत्रु परास्त होंगे। स्त्री मित्रों से लाभ मिल सकता है। किसी जगह पर्यटन का कार्यक्रम बना सकते हैं। कार्य के सिलसिले में यात्रा का संयोग बन सकता है।

कुंभ: जल्दबाजी से बचने की जरूरत है। धैर्य की कमी रहेगी। हालांकि, इसका बहुत नुकसान आपको नहीं होने वाला है। काम से सीनियर अधिकारी खुश होंगे। पुराने दोस्तों से मुलाकात संभव है।

मीन: परिवार को लेकर आज चिंता बनी रहेगी। वैवाहिक जीवन आज अच्छा रहेगा और जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। व्यापार में कुछ नया शुरू करने के लिए दिन शुभ है।

ट्रांसफार्मर फटने से किसान के घर में आग लगी, हजारों का नुकसान

फोटो:-आग से जली करब ,मशीन आदि

जसवंतनगर (इटावा)। कस्बा से सटे ग्राम नगला अर्जुन में बीती रात एक ट्रांसफमर फट गया। जिससे पास में ही स्थित एक मकान में आग लग गई।

ट्रांसफार्मर रात 9 बजे के आसपास फटा बताया गया है, उस समय गांव के लोग सोने चले गए थे। जब ट्रांसफार्मर फटा और उसका तेल बिखर कर आग पकड़ गया, तब लोगों को पता चला, मगर तब तक बगल में स्थित एक मकान के बाहर रखी जानवरो के खाने की बाजरे की पुरी आग पकड़ गई।आग की चपेट में चारा काटने की मशीन व भूसा भी आगया।भूसा के संग संग 150 के लगभग पुरी भी राख में तब्दील हो गईं ,जब तक आग बुझती।

बाजरे की पुरी आदि राख होने से किसान राहुल पुत्र अनार सिंह का हज़ारो रुपये का नुकसान हो गया। ग्रामीणों ने समर चलाकर बमुश्किल से आग पर काबू पाया । विद्युत अफसरों को सूचित करके हाई टेंशन विद्युत लाइन बंद कराई गई थी, तभी आग बुझाने के प्रयास शुरू हो सके थे।

*वेदव्रत गुप्ता

रेहड़ी पटरी वालों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ 

फोटो :- रेहड़ी पटरी वालों का सम्मेलन का दृश्य

जसवंतनगर (इटावा) येलो गार्डन कैफे जसवंत नगर में रेहड़ी पटरी वालों के राष्ट्रीय संगठन नेशनल ऐसोसिएशन आफ स्ट्रीट वेंडर के तत्वावधान में असंगठित क्षेत्र के कामगारों/रेहड़ी पटरी वालों की सामाजिक सुरक्षा एंव चुनौती बिषय पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ,जिसमें प्रदेश के अनेक जनपदों के प्रतिनिधियों नें भाग लिया।।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नासवी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद नें कहा कि रोज कमानें खानें वाले रेहड़ी पटरी दुकनदारों को भी सरकार सामाजिक सुरक्षा प्रदान करे,हम लोगों को भी लेबर विभाग में पंजीकृत कर पेंशन, मातृत्व सुरक्षा ,कर्मचारी बीमा,स्वास्थ्य आदि योजनाओं से जोड़ा जाये।

जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल आलोक दीक्षित नें कहा रेहड़ी पटरी वालों को सरकारें अतिक्रमण कारी बताती हैं, और नगरपालिका एंव पुलिस हमेशा इनका ही उत्पीड़न करती है, प्रशासन को चाहिए इनके लिए अलग वेंडिंग जोन बनायें,जिससे ये भी सम्मान से जीवन यापन कर सके।

व्यापार मंडल जसंवत नगर महासचिव राजीव यादव नें कहा चाहे छोटा हो या बड़ा हो व्यापारी का सम्मान बराबर होना चाहिए, जूता गांठनें वाला मोची नहीं जूतों का डाक्टर है, प्रेस करनें वाला ही बड़े नेताओं को नेता बनाता है इसलिए इन्हें भी सामाजिक सुरक्षा मिले।

कार्यक्रम में व्यापार मंडल जसवंत नगर अध्यक्ष अतुल बजाज,जिलाकोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी ,सन्तोष गुप्ता बरेली,गोकुल प्रसाद लखनऊ,,राजेश कुमार दिल्ली,राकेश मिश्रा कानपुर,अब्दुल कादिर एड कानपुर,सत्य प्रकाश गुप्ता आगरा,मु.शकील अलीगढ़,,राम सिंह फिरोजाबाद,अफजालअहमद मैनपुरी,अजय भारद्वाज मथुरा,मुन्ना लाल जनसेवक जसवंत नगर के अलावा स्थानीय रेहड़ी पटरी वालों के प्रतिनिधियों नें भाग लिया।

*वेदव्रत गुप्ता

एक गांव में अज्ञात कार सवार चोरों ने बकरियां , वही दूसरे गांव में बाड़े में बंधी भैंस की चोरी

अजीतमल। सर्दी का प्रकोप बढ़ते ही चोर उच्चक्को में भी सक्रियता बढ़ गई है कोतवाली क्षेत्र ककरैया गांव सुनील पुत्र कृपा राम की बाड़े में बंधी भैंस को अज्ञात चोरों ने चोरी कर तो वही शनिवार की ही रात्रि मे अनन्तराम गांव में रंजीत पुत्र राजेन्द्र के बाड़े में बंधी १० बकरियों को कार सवार अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया पीड़ित ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे उसे अचानक खटपट की आवाज सुनाई दी तो उसने दरवाजा खेालकर देखा तो कुछ लोग उसके बकरे पकड़ कर ले जा रहे थे जब उसने व उसके भाई ने रोका तो बदमाश असलाहा दिखाते हुये जान से मारने की धमकी देते हुए कारो में बैठ कर भाग गए दोनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू की।

मारपीट कर घायल कर देने के मामले में नामजद के खिलाफ मामला दर्ज

अजीतमल।कोतवाली क्षेत्र के शोहरी गढ़िया निवासी इंदल कुमार पुत्र शिव सिंह शर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि शनिवार की शाम वह गांव की एक दुकान पर खड़ा था तभी उसके ही गांव के विकास दुबे पुत्र राघवेंद्र दुबे ने उसे बेवजह गालियां दी जब उसने गाली देने से मना किया तो आरोपी विकास दुबे ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा जिससे उसके गंभीर चोट आई पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ढोल नंगाडों व रंग-बिरंगे सुगन्धित पुष्पों की वर्षा के साथ श्री साँई बाबा की पालकी का परिसर में भ्रमण किया गया

इटावा/भरथना।संदीप पाल 

भरथना। बिधूना मार्ग स्थित श्री बाल रूप हनुमान गढी छोला मंदिर में ढोल नंगाडों व  रंग-बिरंगे सुगन्धित पुष्पों की वर्षा के साथ श्री साँई बाबा की पालकी का परिसर में भ्रमण किया गया।पालकी भ्रमण के दौरान सैकड़ो महिला-पुरुष भक्तों ने गुणगान किया।बाद में भोग प्रसाद भी वितरण कराया गया।

रविवार को श्रीसाँई धाम के 18 वें वार्षिकोत्सव के पावन अवसर श्री साँई बाबा की पालकी पदयात्रा ने मन्दिर प्रांगण में भ्रमण किया। पालकी भ्रमण के दौरान सैकडों महिला-पुरूष साँई भक्तों ने बाबा की पालकी को कन्धा देकर पूजा अर्चना कर सम्पूर्ण जगत के सर्वमनोरथ पूर्ण होने की कामना की। बाबा की पालकी का शुभारम्भ विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न मंगल स्नान व पूजन अर्चन के उपरान्त भक्तों के दर्शनार्थ को मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया।इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद भक्तजनों ने साँई बाबा के गगनभेदी जयघोष लगाए और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जिससे समूचा मन्दिर प्रांगण साँई की भक्ति से गुंजायमान रहा।

पालकी के दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, रूपकिशोर गुप्ता (रूपे), डा0 अजय दुबे, संजीव श्रीवास्तव, विकास दीक्षित (दीपू), राजेन्द्र अवस्थी, डा0 अभिषेक दुबे, डा0 अभिनव दुबे, श्याम वर्मा, पप्पू वर्मा, सतीश यादव, डा0 सतेन्द्र यादव, अमित मिश्रा, दीपू अवस्थी, सतीश यादव, रामजी भदौरिया, आशीष पोरवाल, सुरेन्द्र दुबे आदि मौजूद रहे।

अविनाश कुमार नायब तहसीलदार विधानसभा करहल बूथों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया

माधव संदेश/अंकित कुमार ब्यूरो चीफ 

करहल।अविनाश कुमार नायब तहसीलदार ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत आज आयोजित विशेष बूथ दिवस के दौरान विधानसभा 110 करहल के कई बूथों, मतदेय स्थलों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित , बीएलओ ,पदाभिहीत अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरी निष्ठा, लगन के साथ करें। नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम काटने हेतु निधार्रित फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल, विलोपित कराएं।

यह कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ कराया जाए ताकि जनपद की मतदाता सूची अद्यावधिक रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित बीएलओ, पदाभिहीत अधिकारियों को निदेर्शित किया ।

नायव तहसीलदार अविनाश कुमार ने करहल मढापुर , उरथान ,कंचनपुर लोगपुर , नगला मदारी , नगला अनिया उच्च प्राथमिक विद्यालय करहल समेत कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली परिसर का किया औचक निरीक्षण

फोटो-फालोबर से जानकारी प्राप्त करते क्षेत्राधिकारी भरत पासवान

अजीतमल।गत दिवस एडीजे द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अजीतमल कोतवाली परिसर में रसोई घर आदि व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए थे उसी के चलते पुलिस कप्तान चारू निगम के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी अजीतमल भारत पासवान ने रविवार की शाम कोतवाली अजीतमल पहुंचकर रसोईघर आदि की व्यवस्था को देखा वहीं उन्होंने राशन के रखरखाव ,रसोई घर की खाना बनाने की व्यवस्था को फालोवर से जानकारी की उन्होंने खाने की मीनू व खाना खाने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी की क्षेत्राधिकारी ने खाने खाना खाने वाली जगह पर सही तरीके से टीन सेट डालने , रसोई घर के अंदर टाइल्स बिछाने तथा आसपास पक्का करने के लिए एस्टीमेट बनवाने के निर्देश दिए इस संबंध में क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली परिसर, रसोई घर की व्यवस्थाओं को देख कर राशन रखने व रसोईघर को साफ सुथरा वा दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए इस दौरान प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार, निरीक्षक अपराध अनूप मौर्य मौजूद रहे।

ग्राम प्रधान व सचिव ने मिलकर कालोनी के लिए मांगे 10000 हज़ार रुपये

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट –पहाड़ी ब्लाक के जमहिल ग्राम पंचायत में कालोनी के नाम पर ग्राम प्रधान व सचिव के द्वारा लिए जा रहे 10000 हजार रूपए। जमहिल निवासी विजय दुवेदी ने बताया कि मुझसे दस हज़ार की रक़म सचिव के द्वारा मांगी गयी जो ना देने पर मेरी कालोनी निरस्त करा दी गयी। ग्राम पंचायत में पैसे के दम पर पक्के मकान वालों को भी मिल रही हैं कालोनी।