Sunday , October 27 2024

Editor

आईपीएल 2023 की नीलामी में 2.6 करोड़ की रकम पाने वाले इस खिलाडी ने इरफान पठान को लेकर कहा ये…

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2023 की नीलामी के बाद विव्रांत शर्मा चर्चा का विषय बने हुए हैं। जम्मू और कश्मीर के 23 वर्षीय इस खिलाड़ी पर नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बोली युद्ध किया.

नीलामी को लाइव देख रहे शर्मा ने कबूल किया कि उन्हें आईपीएल टीमों में से किसी एक द्वारा चुने जाने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी रकम मिलेगी

विव्रांत शर्मा ने कहा,”जब इरफान सर 2018 में जम्मू-कश्मीर आए थे, तो हमारा उनके साथ एक कैंप था। उन्होंने उन खिलाड़ियों को बुलाया, जिन्हें वह पसंद करते थे और विशेष रूप से मुझे बताया कि तुम्हारे में एक चिंगारी है।”

उन्होंने कहा कि अगर तुम कड़ी मेहनत करते हो तो भविष्य में एक बड़ा खिलाड़ी बन सकते हो। अगर आप इतने बड़े खिलाड़ी से तारीफ सुनते हैं, तो अच्छा लगता है और आपको बेहतर करने का आत्मविश्वास मिलता है।”

विव्रांत ने कहा  उनका सभी ट्रायल में अच्छा प्रदर्शन रहा था।  उमरान मलिक और अब्दुल समद के साथ खेलने की संभावना के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका बंधन विशेष था, क्योंकि वे जम्मू के क्रिकेट सर्कल में एक साथ खेलकर बड़े हुए थे।

तुनिषा शर्मा ने आखिर क्यों की फांसी लगाकर आत्महत्या, सामने आई बड़ी वजह

20 साल की तुनिषा शर्मा ने  शो के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कम उम्र में ही तुनिषा ने इंडस्ट्री में पहचान बना ली थी।अलीबाबा‘ शो में लीड रोल कर रही थीं। उनके साथ इसमें एक्टर शीजान खान भी थे।

तुनिषा ने शीजान के मेकअप रूप में ही फांसी लगाकर आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। तुनिषा की मां और रिश्तेदारों ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

उनका जन्म 9 सितंबर 1994 को मुंबई में हुआ। उन्होंने मशहूर टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर‘ में भी काम किया था। वह यंग अकबर बने थे। शीजान का सोशल मीडिया पेज देखें तो वो फिटनेस फ्रीक मालूम पडते हैं। उन्होंने वर्कआउट करते हुए कई वीडियोज पोस्ट किए हैं।

शीजान का पहला टीवी सीरियल ‘जोधा अकबर‘ ही था। इसके बाद वह ‘सिलसिला प्यार का‘, ‘चंद्र नंदिनी‘, ‘पृथ्वी वल्लभ‘, ‘तारा फ्रॉम सतारा‘, ‘एक थी रानी एक था रावण‘, ‘नजर 2‘ और ‘पवित्रा‘ में काम किया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में पाकिस्तान ने इन तीन खिलाडियों को दी टेस्ट टीम में जगह

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टेस्ट टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है। बाबर आजम की अगुवाई वाली इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मीर हमजा, साजिद खान और शाहनवाज दहानी को शामिल किया है।

अफरीदी ने कहा, “हमने टीम पर अच्छी चर्चा की और इस बात पर सहमत हुए कि मैच में 20 विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ मौका देने के लिए हमें अपने गेंदबाजी विभाग को मजबूत करने की जरूरत है।

अफरीदी ने इसी के साथ कहा ‘मुझे विश्वास है कि तीन अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्पों को शामिल करने से बाबर आजम को पहले टेस्ट के लिए सर्वश्रेष्ठ उपलब्ध टीम को मैदान में उतारने के अधिक मौका मिलेंगे।’

इस सीरीज में मेजबान टीम को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज में बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान WTC फाइनल की रेस में भी काफी पिछड़ गया है।शाहनवाज धानी इन तीनों में एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, वहीं साजिद ने हाल ही में इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज खेली थी।

तवांग झड़प के बाद बोले चीनी विदेश मंत्री-“भारत और चीन ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के…”

भारत और चीन की सेनाओं के बीच हाल ही में तवांग में हुइ झड़प के बाद चीनी विदेश मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत और चीन ने राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से संचार बनाए रखा है।

वांग यी ने कहा, हम चीन-भारत संबंधों के स्थिर और मजबूत विकास की दिशा में एकसाथ काम करने के लिए तैयार हैं।चीनी विदेश मंत्री का यह बयान तब सामने आया है, जब तवांग में झड़प के बाद दोनों देशों के संबंधों फिर से तल्खी आ गई है।

देपसांग और डेमचक से चीनी सेना के पीछे हटने का मसला मुख्य एजेंडा था।  इस बातचीत में कोई ठोस हल तो नहीं निकला, लेकिन दोनों पक्ष संपर्क में रहते हुए इसे जल्द सुलझाने पर सहमत हुए।

पीएम नरेंद्र मोदी व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच जी-20 सम्मेलन में हाथ मिलाने के एक माह बाद हुई थी। पूर्वी लद्दाख में मई, 2020 में तनातनी के बाद अब तक 5 तनातनी वाले जगहों से दोनों सेनाएं पीछे हट चुकी हैं।

अश्विन और श्रेयस की जोड़ी ने फिर दिखाया कमाल, छीनी बांग्लादेश से जीत

र अश्विन और श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर मझधार में फंसी टीम इंडिया की नाव को निकाल दिया और बांग्लादेश के खिलाफ हाथ से जाते दिख रहे मुकाबले में मिलकर भारत को 3 विकेट जीत दिला दी.

केएल राहुल की अगुआई में भारत सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे टेस्ट मैच में उतरा था और उसके पास वनडे सीरीज की हार का हिसाब बराबर करने का यही मौका था, मगर तीसरे दिन एक समय भारत के हाथ से मुकाबला निकलता दिख रहा था.

145 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत ने अपने 7 विकेट 74 रन पर ही गंवा दिए थे. मुकाबला बुरी तरह से फंस गया था और ऐसे समय में अय्यर और अश्विन ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को रोमांचक जीत दिलाई. दोनों के बीच 71 रन की अटूट साझेदारी हुई.

मेजबान की पहली पारी को भारत को 227 रन पर समेट दिया था, जिसके बाद भारत ने 314 रन बनाकर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन बनाकर भारत को 145 रन का लक्ष्य दिया था, भारतीय टीम आखिरी दिन पहले सेशन में अय्यर और आर अश्विन की साझेदारी की बदौलत हासिल कर लिया.

अमेरिका में बर्फीले तूफान, बारिश और कड़ाके की ठंड से 18 लोगों की मौत

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है. बम चक्रवात के कारण अमेरिका में कम से कम 18 लोगों की मौत होने की खबर सामने आ रही है. हजारों घरों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की बत्ती गुल हो गयी.

तूफान ने बुफालो, न्यूयॉर्क में ज्यादा तबाही मचायी है. यहां तूफान के साथ ही बर्फीली हवाएं चली. आपात प्रतिक्रिया के प्रयास बाधित हुए और शहर का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी बंद कर दिया गया है. बुफालो क्षेत्र में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी.

न्यूयॉर्क के गवर्नर कैथी होचुल ने कहा कि बुफालो नियागारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सोमवार सुबह बंद रहेगा और बुफालो में प्रत्येक अग्निशमन ट्रक हिमपात में फंसा हुआ है. कैथी होचुल ने कहा कि चाहे हमारे पास कितने भी आपात वाहन क्यों न हो,  वे इन स्थितियों से नहीं निकल सकते.

Twitter यूजर्स के लिए आई खबर, 60 मिनट तक के लंबे वीडियो अब कर सकेंगे अपलोड

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर  ने अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नई सुविधा को जोड़ दिया है। अब ट्विटर यूजर्स प्लेटफॉर्म पर 60 मिनट तक के लंबे वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट तक की ड्यूरेशन वाली वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर सकते हैं। इससे पहले ट्विटर पर ट्विटर व्यू काउंट्स फीचर रोलआउट किया गया है।

ट्विटर के नए फीचर को क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर जारी किया गया है।  मस्क ने अपनी घोषणा में कहा कि ट्विटर ब्लू यूजर्स और वीडियो क्रिएटर्स अब 60 मिनट लंबे वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे।  ब्लू यूजर्स 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 2 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर सकते हैं।

NIO ने परियोजना सहयोगी के पदों पर निकाली भर्ती, करें आवेदन

राष्ट्रीय समुद्र विज्ञान संस्थान, गोवा में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। NIO ने परियोजना सहयोगी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NIO की आधिकारिक वेबसाइट nio.org पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2023 है।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 1 जनवरी 2022

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- परियोजना सहयोगी – 1 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोतकनीकी में एम.एस.सी डिग्रीपास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIO की आधिकारिक वेबसाइट (nio.org) के माध्यम से 1 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

रिसर्च सहयोगी के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।PGIMER ने रिसर्च सहयोगी के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइटpgimer.edu.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 7 जनवरी 2023

पद भर्ती स्थान

चंडीगढ़

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– रिसर्च सहयोगी –1 पद

 योग्यता 

रिसर्च सहयोगी – मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइफ साइंस में पी.एच्डी डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 7 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, अवश्य देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

 

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।