Sunday , October 27 2024

Editor

छात्राओ से छींटाकशी का विरोध करने पर गज़क दुकानदार को पड़ा महंगा

भरथना/इटावा।छात्राओ से छींटाकशी का विरोध करने पर गज़क दुकानदार के हथठेला से रेवड़ी का पैकेट उठाकर बाइक सवार तीन युवक फरार हो गए,सरे बाजार घटित घटना से आसपास दुकानदारों में कोहराम मचा।

कस्बा के मोहल्ला सब्जी मंडी में शनिवार की देर शाम करीब सात बजे गज़क दुकानदार रफीक के हथठेला पर लगी रेवड़ी का पैकेट बाइक सवार तीन युवक फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार के पुत्र आबिद ने बताया कि हर दिन गुजरने वाली छात्राओ पर युवक छींटाकशी करते है,छीटाकशी का विरोध करने पर युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।

दूध व्यापारी की हरिद्वार में संदिग्ध अवस्था में मौत हुई

फ़ोटो-मृतक राम भरोसे पोरवाल की फ़ाइल फ़ोटो

भरथना/इटावा।दूध व्यापारी रामभरोसे पोरवाल की हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में मौत होने से परिवारीजन शोक में डूबे,सूचना पर परिजन रवाना हुए।

कस्बा के मोहल्ला महावीर नगर निवासी राम भरोसे पोरवाल जोकि दूध-पनीर का व्यवसाय करते थे। बीती 21 दिसम्बर को कुछ साथियों के साथ भरथना से धार्मिक यात्रा पर हरिद्वार गए थे,परिजनों के मुताबिक वह कुछ दिन के लिए हरिद्वार जाने की बात कहकर गए थे।मृतक के पुत्र बांके बिहारी पोरवाल ने बताया कि हरिद्वार जीआरपी द्वारा शनिवार को तड़के रेलवे स्टेशन पर पिता की मौत होने की सूचना मिलने पर वह अन्य परिवारीजनों के साथ हरिद्वार रवाना हो गए।

फांसी लगने से किशोरी अचेत हुई 

भरथना/इटावा।फांसी लगने से अचेत हुई किशोरी को सीएचसी लाया गया,जहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया,सूचना पर पुलिस भी पहुची।

कस्बा स्थित सीएचसी में शनिवार की शाम करीब सवा सात बजे अचेतावस्था में उपचार को पहुची पूनम 16 पुत्री राजीव निवासी रामपुर कुदरकोट जिला औरैया को ऑन ड्यूटी डॉक्टर्स व स्वस्थ्यकर्मियो ने जांच पड़ताल के जिला अस्पताल रैफर किया,मौजूद परिजनों के अनुसार फांसी लगने से पूनम को अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल  ले जाने के दौरान रास्ते हालत बिगड़ने पर भरथना सीएचसी लाना पड़ा। सूचना पर कस्बा पुलिस चौकी इंचार्ज मलोक चंद्र आदि ने मौके पर पहुँचकर पड़ताल की।

दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मनाया क्रिसमस डे का त्योहार

फोटो :- डीपीएस स्कूल इटावा में बच्चे क्रिसमस डे पर्व मनाते हुए 

इटावा,24 दिसंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में शनिवार को बच्चों ने क्रिसमस डे सेलिब्रेट किया। इसमें प्राइमरी और प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा हिस्सा लिया गया। प्री- प्राइमरी और प्राइमरी के बच्चे सेंटा क्लाज के साथ जिंगल बैल जिंगल बैल गाने पर खूब थिरके। सेंटा क्लाज के साथ केक भी काटा ।

प्री प्राइमरी के बच्चे शहर में बने एक चर्च में अपनी शिक्षिका ऋतु वर्मा के साथ नन्हे सेंटा क्लाज की ड्रेस में प्रार्थना करने भी।पहुंचे। ईसा मसीह (परमेश्वर इशू) को अपनी प्रार्थना सभा में याद किया।

वहीं दूसरी ओर विद्यालय में प्राइमरी से लेकर 12 के बच्चों में से कुछ बच्चो द्वारा विद्यालय में सेंटा क्लाज बनकर छोटे बच्चों को टॉफी चॉकलेट और उपहार बांटे गए। सेंटा क्लाज बनकर बड़े बच्चों ने छोटे बच्चों को खूब हंसी से लोटपोट किया। बच्चों ने तालियां बजा कर सेंटा क्लाज का स्वागत किया । कार्यक्रम का निर्देशन ऋतु वर्मा और मंजू भदौरिया ने किया।

स्कूल प्रिंसिपल भावना सिंह सहित चेयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने सभी बच्चों को क्रिसमस डे की शुभकामनाएं देते हुए सेंट मेरी स्कूल के प्रिंसिपल फादर जॉबी जोसेफ मैनेजर फादर बिनसन का प्रार्थना सभा में विशेष सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

*वेदव्रत गुप्ता

अज्ञात वाहन की टक्कर से महाविद्यालय के लिपिक की मौत

मैनपुरी।बिछवा थाना क्षेत्र के गांव अंजनी स्थित चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय में तैनात एक लिपिक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है ।

थाना भोगांव क्षेत्र के गांव नगला मनोहर निवासी शिव सिंह उम्र 35 वर्ष पुत्र ओम शरन जो चौधरी देवी सिंह महाविद्यालय अंजनी में लिपिक का कार्य कर रहे थे । छात्र छात्राओं को को बिठाने के बाद सड़क को पार किया तभी एक अज्ञात वाहन ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी साथ ही वाहन टक्कर मारने के बाद फरार हो गया अफरा-तफरी का माहौल हो गया ।मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है लिपिक की मौत के बाद विद्यालय में आसपास शोक की लहर दौड़ गई है।

*आटा चक्की फटने से दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती*

ब्यूरो अंकित कुमार 

मैनपुरी/बिछवां – थाना क्षेत्र के एक गांव में सुवह गेंहू का आटा पीसते समय अचानक आटा चक्की फट गई जिसमें पास खड़े दो महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए जिन्हें परिजनों ने सरकारी एमुलैंस बुला इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां घायल खतरे से बाहर बताये गये है ।

बताते चलें कि थाना क्षेत्र के गांव देवगंज निवासी हरिश्चन्द्र पुत्र पोखपाल टैक्टर से आटा चक्की लगाकर गांव गांव घर घर जाकर टैक्टर से आटा पीसने का काम करता है । शनिवार की सुवह वह टैक्टर से आटा चक्की लगाकर पड़ोसी गांव में आटा पीसने जा रहा था तभी घर से थोड़े आगे वह आटा पीसने लगा वहां चक्की के पास भी ग्रामीण व महिलाएं खड़ी थी तभी अचानक आटा चक्की तेज आवाज के साथ फट गई और पत्थर बिखर गए जिससे पास ही खड़े हरिश्चन्द्र , नीरज पुत्रगण पोखपाल , गजराज पुत्र बाबूराम , हीरादेवी पत्नी भगवानदास व दुर्गा देवी पत्नी महाराज सिंह घायल हो गये । घटना से हड़कंप मच गया। परिजनों ने सरकारी एमुलैंस बुला ज़िला चिकित्सालय भिजवाया जहां घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

*अपर जिलाधिकारी विधानसभा मैनपुरी व भोगांव के बूथों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया*

*मैनुपरी*- अपर जिलाधिकारी, उप जिला निवार्चन अधिकारी राम जी मिश्र ने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत आज आयोजित विशेष बूथ दिवस के दौरान विधानसभा 107-मैनपुरी एवं 108-भोगांव के कई बूथों, मतदेय स्थलों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों, पदाभिहीत अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरी निष्ठा, लगन के साथ करें। नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम काटने हेतु निधार्रित फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल, विलोपित कराएं। यह कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ कराया जाए ताकि जनपद की मतदाता सूची अद्यावधिक रहे।

जमीन विवाद में मां- बेटा को किया मरणासन्न

फोटो-मारपीट में घायल पुत्र संजय

अजीतमल : जमीन को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने मां और बेटे के साथ बेरहमी मारपीट कर मरणासन्न कर दिया , कोतवाली पहुंचे घायल को पुलिस ने स्वास्थ्य भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू की

फफूंद थाना क्षेत्र के भराव मोहल्ला निवासी ममता पत्नी राजू अपने पुत्र संजय के साथ अजीतमल क्षेत्र के पैगुपर गांव स्थित अपने पैतृक गांव आई थी। जमीन पर कब्जे को लेकर गांव के ही जसवंत से उनका विवाद हो गया। और आपस मे मारपीट शुरू हो गई। जिसमें एक पक्ष से ममता व उसका पुत्र संजय घायल हो गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रजनीश बाबू कटियार ने बताया कि ममता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जसवंत व उसके पुत्रो दयाशंकर, मोंटू, सेठू के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घायलों को सीएचसी अजीतमल भर्ती कराया गया । जहां से रेफर कर दिया गया , मामले की जांच की जा रही है

अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार

अजीतमल।अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई संदिग्ध लोगों की तलाशी के तहत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रजनीश बाबू कटियार ने हमराही पुलिस बल के साथ गश्त के दौरान बिलावा पुलिया के पास बिलावा गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र कृष्णबिहारी गुरु का जामा तलाशी की इस दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से एक अवैध तमंचा बरामद किया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की ।

एडीजी ने कोतवाली का औचक निरीक्षण कर समाधान दिवस में शिकायतों को सुन शीघ्र निस्तारण करने के लिए निर्देश

फोटो-शिकायत सुनते ए डी जी भानु भास्कर

अजीतमल। अजीतमल थाना परिसर में आयोजित थाना दिवस में अचानक पहुंचे ए डी जे पुलिस ने शिकायतों को सुना थाना परिसर, कार्यालय की व्यवस्थाओं अधीनस्थों को निर्देश दिए।

शनिवार की दोपहर अजीतमल कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में अचानक पहुचे एडीजी भानु भाष्कर ने थाना दिवस में शिकायतों को सुना, शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया तथा कोतवाली परिसर , कार्यालय आदि का निरीक्षण किया तो थाना दिवस के निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन के दौरान निरीक्षण आख्या देखकर नाराजगी जाहिर की तथा उन्होेने अधिकारियो को शिकायत कर्ता के साथ मौके का निरीक्षण कर सही निस्तारण करने की बात कही। थाना दिवस में शिकायतो की संख्या कम देखकर उन्होने कहा कि थाना दिवस के प्रचार प्रसार की और आवश्यकता है जिससे लोगो की चाहे पुलिस या राजस्व की समस्या हो थाना दिवस में आकर के अपनी बात कह सके। उन्होने कहा कि थाना दिवस शासन की सर्वस्य प्राथमिकताओ मे से एक है जिसमें पहुचने वाले फरियादियो की बात को वड़े ही ध्यान से सुना जाये एवं अधिकारीगण स्थलीय निरीक्षण करे।

एडीजी द्वारा कोतवाली के निरीक्षण के उपरांत कोतवाली पहुंची पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने थाना दिवस में आये हुये फरियादियो की शिकायतो को सुना तथा टीम बनाकर मौके का निरीक्षण कर समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये वही उन्होेने पुरानी शिकायतो के निस्तारण को देखा तथा फरियादियो के मोबाईल पर फोन कर उनसे समस्या का निस्तारण का फीडबैक लिया। उन्होंने थाना दिवस में आने वाले कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा तथा सभी कर्मचारियों सेथाना दिवस में समय से उपस्थिति रहने के सख्त आदेश दिये। थाना दिवस में आयी कुल 10 शिकायतो में दो शिकायतो को मोके पर निस्तारण किया गया। पुलिस कप्तान ने बताया कि थाना दिवस में आने वाली शिकायतो में दोनो पक्षो केा बुलाकर मौके पर निस्तारण करने का प्रयास किया जाता है अगर जमीन सम्बन्धी समस्या है तो मौके का स्थलीय निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार, प्रभारी निरीक्षक अपराधअनूप मोर्या, वरिष्ठ उपनिरीक्षक एस के भदौरिया सहित समस्त चौकी प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल उपस्थिति रहें।