Sunday , October 27 2024

Editor

विद्युत विभाग की छापेमारी जारी, बकायेदारों से एक लाख की राशि वसूल

फ़ोटो-स्टेशन मार्ग पर स्थित दुकानों पर चैकिंग करते विद्युत विभाग कर्मी

जसवंतनगर(इटावा)। विद्युत विभाग की चैकिंग टीम ने नगर के कई मोहल्लों में औचक छापेमारी की। इस दौरान कई बकायादारों के कनेक्शन काटे और बिजली चोरी पकड़ी।

टीम ने एक दर्जन दस हजार रुपए से ज्यादा के बकायेदारों के कनेक्शन काटे और एक व्यक्ति को रंगे हाथ बिजली चोरी करते पकड़ा। जिसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। छापेमारी एसडीओ ए के सिंह के नेतृत्व में मोहन की मडैया, लुधपुरा तिराहा, रेलमंडी नई बस्ती आदि में की गई ।औचक छापेमारी से लोग बदहवास हो कटिया उतरते देखे गए। छापामारी के दौरान बकायेदारों से एक लाख से अधिक की बकाया राशि जमा कराई गई। एसडीओ ने बताया है कि सरकार की मंशानुसार बकायादारों से बसूली की जा रही है। बिजली चोरी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसे रोकने के उद्देश्य से संदेह आधार पर कई मोहल्लों में छापामारी की गई है।

*वेदव्रत गुप्ता

अखिलेश यादव विवेक के घर उनकी मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे

फोटो :- पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,विवेक यादव के घर स्वर्गीय मदनलाल और राम बेटी को पुष्पांजलि करते हुए

इटावा,24 दिसंबर।पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को सर मदनलाल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूट और दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के चेयरमैन विवेक यादव के फ्रेंड्स कॉलोनी ,इटावा स्थित आवास पर पहुंचे और स्वर्गीय मदन लाल जी की 74 वीं जयंती पर आयोजित स्मृति कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने विवेक यादव की स्वर्गीय मां रामबेटी यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

ज्ञातव्य है कि श्रीमती रामबेटी यादव का पिछले दिनों अक्टूबर माह में स्वर्गवास हो गया था और अखिलेश यादव तब श्रद्धांजलि व्यक्त करने नहीं आ सके थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने दोनो स्वर्गीय आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि स्वर्गीय मदनलाल जी और स्वर्गीय रामबेटी यादव ने इटावा जिले के शैक्षिक उन्नयन में अकथनीय योगदान दिया था। दोनों आत्माएं हम सबके लिए प्रेरणा पद रही हैं। आज स्वर्गीय मदन लाल जी की 74 वीं जयंती है, हम उन्हें सादर नमन करते हैं और उनके शैक्षिक उन्नयन भरे जीवन से सभी को प्रेरणा लेने का आव्हान करते हैं।

अखिलेश यादव के साथ आदित्य यादव ‘अंकुर’ भी मौजूद थे। अखिलेश यादव ने विवेक यादव उनके भाई डॉक्टर विकास यादव तथा अन्य परिजनों को ढाढस बंधाते उन्हें अपने मां और और पिता के बताये रास्ते पर चलने और उनके अधूरे सपनों को पूरा करने की सलाह दी।

*वेदव्रत गुप्ता

संकल्प अटल हर घर जल मिशन को लेकर गोष्ठी आयोजित

औरैया।जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत संकल्प अटल हर घर जल योजना के क्रियान्वयन के चलते 24 सितंबर से 31 सितंबर तक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।

जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद औरैया के सहार विकासखंड के कनमऊ ग्राम में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कृषि एवं शैक्षिक प्रबंध संस्थान औरैया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड सहार कन् मऊ ग्राम के ग्रामीणों सहित कृषि से संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

संकल्प अटल हर घर जल योजना के अंतर्गत अपने विचार व्यक्त करते हुए विकासखंड सहार के विकास खंड अधिकारी श्री मुनीश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना चलाई जा रही है जिसका उद्देश्य हर गांव में स्वच्छ पानी उपलब्ध हो साथ ही उन्होंने लोगों से जल को संचित करने पर भी बल दिया ,वर्तमान समय में जल की विवेकपूर्ण उपयोग समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है जिसमें जल संचय जल को बचाना एवं गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है ,सहायक अभियंता जल निगम ग्रामीण पवन कुमार ने भी ग्रामीणों से जल संरक्षण से संबंधित तरीके, जल को स्वच्छ रखने के लिए तौर तरीकों पर चर्चा कर लोगो को जल के महत्व को बताया इस दौरान जिला डीपी एम यू शुभम सिंह, यतेंद्र सिंह, सत्यवीर सिंह ,आई एस एस ए से जिला समन्वय एसपी सिंह, टीम लीडर सर्वेश कुमार ,कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार ने भी विचार व्यक्त किए इस दौरान ग्राम प्रधान , कम्युनिटी वर्कर महिलाएं ,कौशल प्रशिक्षण सचेतक ,कमअपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक व ग्रामीण मौजूद रहे ।

क्रिसमस सेलिब्रेशन में आए अखिलेश यादव, बोले- मास्क लगाकर मुंह बंद करना चाहती है सरकार

मैनपुरी। मैनपुरी में आयोजित क्रिसमस सेलिब्रेशन शामिल होने आए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि सरकार मास्क लगाकर लोगों का मुंह बंद करना चाहती है।

विस्तार

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनाधार गिरने से भाजपा सरकार घबरा गई है। इसलिए मास्क लगाकर लोगों का मुंह बंद करना चाहती है। वे शहर के मिशन कंपाउंड में क्रिसमस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

अघोषित आपातकाल जैसे हालात

उन्होंने कहा कि प्रदेश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं। सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वाले जनप्रतिनिधियों तक को जेल में डाला जा रहा है। किसान गाय और साड़ से परेशान हैं, तो वहीं युवा नौकरी पाने के लिए युवा परेशान है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। इन सब से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकार फ्री राशन देने की बात एक बार फिर करने लगी है।

गुजरात मॉडल पर भारी पड़ा मैनपुरी मॉडल 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास की बात आती है तो भाजपा गुजरात मॉडल की दुहाई देती है। मैनपुरी में हुए लोकसभा उप चुनाव में गुजरात मॉडल पर मैनपुरी मॉडल भारी पड़ा है। मैनपुरी में सपा शासन में कराए गए विकास कार्य आज भी याद किए जाते हैं। विकास केवल सपा ही करा सकती है। भाजपा तो केवल नफरत फैला सकती है।

*डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया ईषा मसीह का जन्मदिवस*

*डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया ईषा मसीह का जन्मदिवस*

इटावा, आज दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को जनपद इटावा के प्रतिष्ठत विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक इण्टर कालेज में धूमधाम से मनाया गया प्रभु ईशा मसीह का जन्मदिवस। आज विद्यालय में इस अवसर पर कई रंगारग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्धक श्री रामनरेश यादव व विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मनोज एम एस ने संयुक्त रूप से किया।

अपने उदबोधन में विद्यालय के प्रबन्धक ने प्रभु ईशा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया की कैसे एक बहुत ही गरीब घर में जन्म लेने के पश्चात भी उन्होने हमेशा सत्य और न्याय के वाश्ते अपने जीवन को कुर्बान कर दिया। प्रभु ईशा मसीह ने अपने अनुयायीयों को हमेशा अन्याय के विरूद्व रहने की प्रेरणा दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्र/छात्रओं को क्रिसमस की बहुत बहुत बधाई दी एवं इस दिन की विशेषता सभी को बताई। विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने सेन्टा क्लोस की मनमोहक पोषाक पहनकर व जिंगल बेल जिंगल बेल गीत गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया।

आज विद्यालय में क्रिसमस ट्री बनाने की प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता विद्यालाय के चार सदनों के मध्य आयोजित की गई। इस प्रतियोगता में ब्लू हाउस प्रथम स्थान पर, ग्रीन व रेड हाउस द्वितीय स्थान पर व यय्लो हाउस तृतीय स्थान पर रहा।

प्रतियोगिता में स्तुती, अदीती, प्रीयल, अनुराधा, प्रियांशी, पियूष, रिषभ, राज, निखिल, नचिकेत, दिव्यांशी, हिमांशू, आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की।                                                            कार्यक्रम में विद्यालय के निम्न शिक्षक/शिक्षिकायें भी उपस्थित रहे-  जयश्रीवीर, श्री श्रवन, श्री राधवेन्द्र, श्री निर्भय, श्रीमती रेखा,श्रीमती दीपाली, श्री शेखर, श्री शैलेन्द्र, श्री विपिन, श्री अशोक, श्रीमती रेखा, श्रीमती सुष्मा, श्रीमती यामिनी,, कु0 दिक्षा, श्रीमती प्रियंका,, श्री पवन, श्री अरूण, कु0 वैशाली, श्री रजित आदि ।

नन्हे मुन्नों ने बचपन ए पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे

फोटो:- बचपन ए प्ले स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर सांता क्लॉस बने बच्चे

जसवंतनगर(इटावा)। क्रिसमस डे पर यहां की स्कूलों में कार्यक्रमों की धूम रही। बचपन ए प्ले स्कूल में क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने धमाल मचाया। इस दौरान सेंटा क्लाज ने बच्चों को उपहार भी भेंट किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमडी राहुल दीक्षित ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में मुख्य ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि यह त्योहार प्रत्येक वर्ष ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं। उन्होंने प्रभु ईशु के त्याग व आदर्शो व जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि हमें भी उनके जीवन के त्याग से प्रेरणा लेनी चाहिए और ईसा मसीह द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में संता क्लॉस ने सभी छात्रों को उपहार चॉकलेट टॉफियां बांटी।

*वेदव्रत गुप्ता

समाधान दिवस में आईं पांच शिकायतें,तीन का समाधान

फोटो: समाधान दिवस में शिकायतें सुनते क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान

जसवन्तनगर(इटावा)।शनिवार को यहां के थाना सभागार में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी मौजूद थे।

समाधान दिवस में कुल मिलाकर कुल 5 शिकायतें आई,जिनमें से 3 का तुरंत ही निस्तारण कर दिया गया। 2 शिकायतों का निवारण करने के लिए संबंधित अफसरों को उन्हें सौंपा दिया गया।

शिकायतें सौंपकर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि जांच पड़ताल कर इनकी समस्या का तत्काल प्रभाव से समाधान किया जाए। इस अवसर पर अन्य पुलिस कर्मियों सहित सम्बंधित लेखपाल आदि लोग मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

कोरोना वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग अभी सतर्क नहीं

फोटो: जसवंतनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सुशील कुमार

जसवंतनगर (इटावा)। कोरोना के नए बेरियेंट को लेकर अभी स्वास्थ्य विभाग किसी भी तरह सतर्क नहीं हुआ है। यहां तक कि सरकारी अस्पतालों में सरकार ने कोरोना रोधी वैक्सीन भी उपलब्ध नहीं कराई है।

हालांकि सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी डॉक्टर्स मास्क लगाकर रहें और आने वाले मरीजों को भी मास्क लगाकर ही अस्पताल में प्रवेश दें तथा लोगों में मास्क लगाने के प्रति जागरूकता पैदा करें।

जसवंतनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में न तो अभी कोरोना की बूस्टर डोज उपलब्ध है और न ही प्रथम और द्वितीय डोज ही उपलब्ध है।

एक व्यक्ति, जिसके कोई कोरोना की डोज अभी तक किसी वजह से नहीं लग सकी थी, वह जब स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की डोज लगवाने पहुंचा, तो वहां किसी भी प्रकार की कोरोना डोज उपलब्ध न होने पर वह वापस लौट गया।

इस संबंध में जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर सुशील कुमार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उनके यहां जो बूस्टर डोज भेजी गई थी, वह समय समाप्त हो गई है तथा पहली और दूसरी डोज भी समाप्त है। सरकारी स्तर से जब डोज वाइल भेजी जाएगी ,तब लोगों को लगानी शुरू कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कोरिया वेरिएंट को लेकर अभी कोई निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से नहीं मिले हैं, फिर भी हम लोग एहतियातन व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। हम प्रयासरत है कि हमारे जसवंतनगर इलाके में कोरोना न फैले।

उन्होंने बताया कि कि अभी मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है। हम लोग ने मास्क लगाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। वैसे भी हमारे डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ मास्क लगाकर ही रहते है। अब हम कोशिश करेंगे कि जो भी मरीज हमारे अस्पताल में आए, वह हर हालत में मास्क लगाए। लोगों से भी मैं अपील करना चाहूंगा कि वह भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचें और मास्क लगाकर ही घर से निकले। कोरोना से बचाव के लिए सभी एहतियातन उपाय, जो पहले अपनाए गए थे उन्हें लोगों को अपनाना चाहिए।

*वेदव्रत गुप्ता

साईं पालकी का मंदिर परिसर में ही भ्रमण कराया जाएगा,कन्या भोज का भी आयोजन होगा

भरथना/इटावा।बिधूना मार्ग पर स्थित श्री बालरूप हनुमान गढ़ी छोला मंदिर आयोजित  साईं मित्र मंडल भरथना की बैठक में आगामी 25 दिसंबर को श्री साईं पालकी का मंदिर परिसर में ही भ्रमण कराए जाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया गया।इससे पहले साईं पालकी का नगर के प्रमुख मार्गों पर पद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित था।

बैठक में श्री साईं बाबा पालकी वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंगल स्नान व पूजा अर्चना के उपरांत ढोल नगाड़ों व रंग-बिरंगे सुगंधित पुष्प की वर्षा के साथ मंदिर परिसर में भ्रमण करेगी,बाद में भोग प्रसाद भी वितरण होने की जानकारी दी गई।इसके अलावा आयोजन से जुड़े अन्य बिंदुओं पर गहन विचार विमर्श किया गया।

बैठक में साईं मित्र मंडल के संयोजक डॉ अजय दुबे,राजू चौहान, राजेश चौहान, विकास दीक्षित दीपू, राजेन्द्र अवस्थी,सतीश यादव, राजकुमार,श्याम वर्मा,राजू वर्मा,संजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

बच्चों के विवाद एक व्यक्ति के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की

भरथना/इटावा।उपनिरीक्षक अरिमर्दन सिंह ने बताया कि क्षेत्र अंतर्गत कटाहरा गांव के रिशु के खिलाफ बच्चों के विवाद में गाली गलौज व मारपीट करने पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।