Sunday , October 27 2024

Editor

मां-बेटी को बेवजह गाली गलौज कर मारापीटा

भरथना/इटावा।क्षेत्र अंतर्गत नगला फार्म (रौरा) की सुधा देवी पत्नी वीर बहादुर ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि शुक्रवार की दोपहर 2 बजे दरवाजे पर बैठी पुत्री को गांव के ही व्यक्ति ने बेवजह मारने पीटने लगा,मना करने पर आरोपी में मेरे साथ भी मारपीट करने लगा,शोर शराबा सुनकर आसपास लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

खेत मे जबरन गेंहू बुबाई करने से रोकने पर महिला को जान से मारने की धमकी दी

भरथना/इटावा।क्षेत्र अंतर्गत नगला ताल पाली खुर्द की सोनी देवी पत्नी शिवप्रकाश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे गांव के तीन लोग आए और खेत मे जबरन गेंहू की बुबाई करने लगे,रोकने पर कुल्हाड़ी लेकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक वह घर मे अकेली है,आरोपियों की धमकी से भयभीत है।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मोढी स्टेडियम में होगी

भरथना/इटावा।जन सहयोगी कॉलेज के पीछे स्थित मोढी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का जिला अध्यक्ष संजीव राजपूत फीता काटकर शुभारंभ करेगें। जिसमें भाजपा मंडल अध्यक्ष देहात राजेश तिवारी,सेक्टर संयोजक अश्वनी यादव, खंड विकास अधिकारी भरथना यदुवीर सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भरथना अतुल कुमार जन सहयोगी इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य और विभाग के अधिकारी जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी कार्यालय बाबू श्रवण कुमार बाथम यूथ क्लब अध्यक्ष कुंआरा सौम्या दुबे कार्यक्रम व्यवस्थापक आशीष कुमार , आनंद ठाकुर , आदि लोग मौजूद रहेंगे।सभी प्रतिभागियों को प्रात 9:00 बजे तक स्टेडियम पहुंचना है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, अवश्य देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

 

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

26 जनवरी से शुरू होने वाले दो महीने के ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ पर आज मल्लिकार्जुन खरगे ने किया विचार-विमर्श

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस महासचिवों, राज्य प्रभारियों, PCC अध्यक्षों और CLP नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान संगठन को मजबूत करने और पार्टी की योजनाओं को आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई।

खरगे ने 26 जनवरी से शुरू होने वाले दो महीने के ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ को आगे बढ़ाने पर पार्टी महासचिवों, विभिन्न राज्यों के प्रभारियों, पीसीसी अध्यक्षों और सीएलपी नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में सदन के नेता अधीर रंजन चौधरी, अन्य महासचिव रणदीप सुरजेवाला,  समेत सभी पीसीसी अध्यक्ष व कांग्रेस विधायक दल के नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस ने देश भर के हर घर तक पहुंचने के लिए लॉन्च करने का फैसला किया  जनवरी के अंत तक जम्मू और कश्मीर में यात्रा समाप्त होने के तुरंत बाद अभियान शुरू किया जाएगा। यात्रा शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाली है।

स्वास्थ्य मंत्री ने तीसरे दिन राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की कोरोना पर अहम बैठक

दुनिया के कई देशों में कोरोना मामलों में उछाल के बाद केंद्र सरकार सक्रिय हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने लगातार तीसरे दिन राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की।

डॉ. मंडाविया ने राज्यों को कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी तैयारियां रखने की सलाह दी है। कोरोना केसों में उछाल के दौरान किया था। बैठक में मंडाविया ने कोरोना की रोकथाम की तैयारियों को लेकर चर्चा की।  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को चिट्ठी लिखकर खास निर्देश जारी किए हैं।

राज्यों को ‘टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन’ पर ध्यान केंद्रित करने, लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने, हाथों को साफ रखने, शारीरिक दूरी बनाए रखने तथा कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करने का निर्देश दिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड प्रबंधन के लिए रणनीति बनाई जा चुकी है। अस्पतालों में बुनियादी ढांचे के लिए सारी तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

पंजाब में चोरी छुपे दस्तक दे रहे पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने दर्जनों ड्रोन मार गिराए

पाकिस्तान की तरफ से हथियार, कारतूस और ड्रग्स के पैकेट लेकर पंजाब में आने वाले ड्रोन की संख्या एकाएक बढ़ गई है।पिछले कुछ दिनों से ड्रोन आने की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।

रोजाना ही कोई न कोई ड्रोन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है।  बॉर्डर पर बीएसएफ ने दर्जनों ड्रोन मार गिराए हैं, ऐसे में पाकिस्तान से आने वाले चीन निर्मित ड्रोन के सिस्टम में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं।

बीएसएफ तकनीक उपकरणों की मदद के अलावा मैनुअली भी ड्रोन से आए सामान को उठाने के लिए सीमा के करीब आने वालों पर पैनी नजर रख रही है।

बीएसएफ ने शुक्रवार को अमृतसर सेक्टर में जो ड्रोन मार गिराया है, वह छह फुट लंबा है।  सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन में अब कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पहले जो ड्रोन आते थे, उनकी आवाज साफ सुनाई पड़ती थी।

दूसरा, उसकी लाइट यानी ब्लिंकर को बहुत हल्का कर दिया गया है। यानी ज्यादा दूर से वह ड्रोन नजर नहीं आता। ऐसे में बीएसएफ को हर पल सतर्कता बरतनी पड़ती है।

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

अजीतमल।कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मन पुर निवासी रमेश चंद्र पुत्र बालक राम ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है कि23दिसंबर शुक्रवार की सुबह 11 बजे उनकी जमीन पर पड़े टीन सेट को नामजद लोगों ने तोड़ कर जगह को टैक्टर से जोत दिया।जब उन्होंने जमीन जोतने से रोका तो आरोपियों ने उनके घर आ कर उनकी माँ सहित उसके साथ मारपीट की तथा आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर संतोष पुत्र सरमन सिंह यादव,गौरव पुत्र सर्वेश कुमार,ललित पुत्र संतोष,कपिल पुत्र आनंद निवासीगण लक्ष्मन पुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की।

अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया संसद का शीतकालीन सत्र, 9 विधेयक हुए पेश

संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। 17वीं लोकसभा का दसवां सत्र 7 दिसंबर को प्रारंभ होकर 23 दिसंबर तक चला।

शीतकालीन सत्र में 13 मीटिंग्स हुई, जबकि 68 घंटे 42 मिनट तक यह सत्र चली। इस सत्र में 9 विधेयक पेश किए गए, लेकिन सभी की सहमती से 7 पास हुए। शीतकालीन सत्र के दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र में राजनीतिक दलों में मतभेद स्वभाविक है लेकिन लोकतंत्र की मजबूती के लिए स्वस्थ बहस भी सभी के बीच में होनी चाहिए।

बिरला ने कहा- किसी भी मुद्दे पर बहस के दौरान सहमति और असहमति हो सकती है लेकिन रुकावट डालना किसी भी समस्या का माध्यम नहीं हो सकता। सदन को सामूहिक इच्छा और आम सहमति के अनुसार चलना चाहिए। उन्होंने मौजूद सांसद सदस्य से अपील की है कि वे सभी लोगों की समस्याओं को सदन में उठाकर

बंदूक लेकर डांस करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

अजीतमल। कोतवाली पुलिस ने बंदूक लेकर शादी कार्यक्रम में डांस करने का वीडियो वायरल होने के मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जाँच शुरू की है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने का संज्ञान लेकर अजीतमल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार ने शुक्रवार को वायरल वीडियो के आधार पर बंदूक लहराने वाले तीन युवकों को चिन्हित कर मुकदमा दर्ज किया है जहाँ देर शाम पुलिस ने आरोपी युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया।
जानकारी के अनुसार बाबरपुर कस्बे के वृद्धावन गेस्ट हाऊस में एक माह पूर्व एक तिलक समारोह के आयोजन में कुछ युवकों द्वारा हाथ मे लाइसेंसी बंदूक आदि लेकर डांस किया जा रहा था इसी दौरान किसी ने डांस करता हुआ वीडियो बना लिया था और उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था कुछ ही सेकंड के वायरल वीडियो में युवक हाथ में बंदूक लेकर डांस करते हुए दिखाए गए इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रजनीश कटियार ने बताया है कि वीडियो वायरल होने के मामले में आकाश ठाकुर पुत्र बृजेंद्र ठाकुर, प्रबल प्रताप पुत्र सरनाम सिंह, मनोज चक्रवर्ती पुत्र जालिम सिह निवासीगण नहर रोड अछल्दा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।