Sunday , October 27 2024

Editor

शाहरुख खान की पठान ने लांच से पहले ही मचाई आग, एक्टर ने कहा-“पठान, दे दे जो जुबान…”

विवाद और उनका साथ हमेशा चोली-दामन का रहा है।’रंग’ को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया गया तो कभी ‘नाम’ के बहाने निशाने साधने की कोशिश की गई। अनुमान यूं भी लगाए जाने लगे कि ‘रंग’ और ‘नाम’ शायद उनका ‘नाम-ओ-निशां’ (बायकॉट) न मिटा दें, । आखिर एसआरके ने क्या किया और क्या कर दिखाया,

शाहरुख खान की पठान का जलवा तो टीजर आने के बाद से ही कायम है, लेकिन इस फिल्म को विवादों के पंख पहला गाना बेशरम रंग रिलीज होने के बाद लगे। गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकिनी को आड़े हाथों लिया गया।

बेशरम रंग और पठान को लेकर हुए घनघोर विवाद के बाद अटकलें लगने लगीं कि शाहरुख शायद ही इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करें। अनुमान लगाए जा रहे थे कि अब ‘पठान’ का दीदार तो सिर्फ थिएटर में ही होंगे.

समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में चलाएगी %9LS

फोटो- किसान दिवस और जसवंत नगर के कार्यकर्ताओं को को सम्मान देने के अवसर पर संबोधित करते अखिलेश यादव। मंचासीन अखिलेश यादव डिंपल यादव शिवपाल सिंह यादव।

सैफई /जसवंत नगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता से झूठे वादे करने और हमारे कार्यकर्ताओं को उत्पीड़न करने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी शीघ्र ही प्रदेश में जेल भरो आंदोलन में शुरू करेगी।

चौधरी चरण सिंह सिंह की प्रतिमा पर नमन करते समाजवादी पार्टी गण

 

श्री यादव शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेंवरा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान दिवस के रूप में मनाने के कार्यक्रम तथा जसवंत नगर क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को मैनपुरी चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए उनका आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटी भारी भीड़ को संबोधित कर रहे थे।

श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है और अपनी विफलता की खीझ हमारे कार्यकर्ताओं और आम लोगों के उत्पीड़न के साथ निकाल रही है। हमारे नेता और कार्यकर्ताओं को जेलों में डाल रही है, हम जिस जेल में अपने नेता से मिलने जाते हैं, उस जेल से हमारे नेता को दूसरे जेलों में भेज दिया जाता है। हम उन जेलों में भी जाएंगे।

ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का अब समय आ गया है, मैनपुरी उपचुनाव में दिखा दिया है कि भाजपा का अब राज समाप्त हो चला है। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के दर्जनों मंत्री डेरा डाले रहे ,लेकिन जनता ने भाजपा को मुंह तोड़ जवाब दिया है। हमें भोगांव, किशनी, मैनपुरी जैसे क्षेत्रों से भी भारी लीड मिली, करहल से भी भारी जीत से जीते और जसवंतनगर ने तो अपने ही रिकॉर्ड तोड़ दिए। जसवंत नगर की लीड बहुत बड़ा मायने रखती है, इस मायने को राजनीतिक लोग समझते होंगे। उन्होंने कहा मैनपुरी की जीत कोई छोटी जीत नहीं है ,बहुत बड़ी जीत है और गुजरात मॉडल अब ध्वस्त करने में मैनपुरी मॉडल हमारे साथ है इससे हम न केवल 2024 बल्कि 2027 में भी भाजपा को उखाड़ फेंक कर समाजवादी पार्टी की सत्ता लाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हमारे बीच नेताजी मुलायम सिंह यादव नहीं है, लेकिन हम उनके बताए रास्ते और सिद्धांतों पर चल रहे है और इन्हीं सिद्धांतों के बल पर देश की राजनीति में समाजवादी आंदोलन को मजबूत करेंगे।

उन्होंने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए कहा की वह सच्चे किसान नेता थे। उन्होंने ही मुलायम सिंह यादव में संघर्ष की छवि देखी थी और आगे चलकर उनके पद चिन्हों पर चलकर मुलायम सिंह यादव किसानों ,गरीबों ,मजदूरों, बेसहारों की आवाज बुलंद करेंगे ।आज के दिन मैं चौधरी साहब को नतमस्तक श्रद्धांजलि देता हूं तथा उनके बताये रास्ते पर चलने की शपथलेता हूं।

उन्होंने साथ ही कहा कि मैनपुरी की ऐतिहासिक जीत ने गुजरात मॉडल फैल कर दिया।

देश के पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस किसान दिवस के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

चौधरी साहब के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री जसवंत नगर विधायक शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पैर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुईं।

अखिलेश ने नेताजी मुलायम सिंह को यादव को करते हुए कहा कि हमें संकल्प लेना है, जो रास्ता मुलायम सिंह यादव ने दिखाया ,उसी रास्ते पर चलना है .उन्होंने अपने नेताओं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा मैनपुरी के कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक जीत दिलाकर गुजरात मॉडल को फेल कर दिया। बीजेपी के लोग क्या क्या सपने देख रहे थे। आजमगढ़ को हरा दिया है, रामपुर को हरा देंगे, मैनपुरी को भी हरा देंगे। हमारे मुख्यमंत्री जी करहल में फुटबॉल खेलने आए थे ।अच्छा हुआ, वह जसवंतनगर में नहीं गए। हमारे मुख्यमंत्री जी यह जानते नही कि जसवंतनगर और मैनपुरी की जनता स्प्रिंग की तरह है, जितना दबाओगे और जब छेड़ोगे तो उतनी तेजी से उछालेगी। उन्होंने कहा मैं बधाई देना चाहता हूं ,सभी नौजवानों कार्यकर्ताओं को जिन्होंने अच्छे वोटों से डिंपल यादव को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

अखिलेश यादव ने कहा हमें पता था कि जसवंतनगर हमारा सबसे ज्यादा ऐतिहासिक जीत दिलाएगा और वही हुआ मैनपुरी लोकसभा की जीत ने समाजवादियों को नई ऊर्जा देने का काम किया है। मैनपुरी के चुनाव से एक सबक लिया है कि हम लोग जमीन पर जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, इतनी बड़ी जीत करके आएंगे। अब चाचा भी साथ आ गए हैं। 2024 व 20 27 में भी इतिहास बनाने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा मैनपुरी उप चुनाव की जीत कोई छोटी जीत नहीं है नेताजी को एक-एक वोट डालकर के नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि लोगों ने दी है। ।डिंपल यादव को जिताने में महिलाओं की भी बड़ी भागीदारी रही ही। अखिलेश यादव ने कहा कि अन्याय ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है। जिस दिन समाजवादियों ने जेल भरो आंदोलन का निर्णय ले लिया ।यह अन्याय उसी दिन खत्म हो जाएगा। जिस तरह नेताजी जेल भरो आंदोलन करते थे ,उसी तरह समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहें।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा सरकार तीन काले कानून लेकर आई थी उत्तर प्रदेश व पंजाब का चुनाव न होता तो यह तीन कानून वापस नहीं होते। सरकार को किसान नेताओं के सामने झुकना पड़ा यह काले कानून जरूर वापस हो गए लेकिन अभी भी भारतीय जनता पार्टी किसानों के खिलाफ फैसले लेना बंद नहीं किया। जिन लोगों ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट पढ़ी होगी वह जानते होंगे सच्चर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि देश मे 45 हजार नई मंडी बनाई जाए। जिससे पूरे देश के किसानों को लाभ मिल सके दोनों सरकारों ने कोई भी नई मंडी नहीं बनाई ।

अखिलेश यादव ने कहा कि जसवंतनगर की सबसे बड़ी मतदान बाली पोलिंग चौबेपुर व झिंगुपूर के बूथ की तरह 2024 में हर पोलिंग बूथ पर इसी तरह मतदान प्रतिशत बढ़ाना है।

मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने इस अवसर पर बोलते कहा कि समाजवादी परिवार की एकता ने और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत ने जो इतिहास रचा है ,उससे विपक्षी दल भयभीत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि किशनी, भोगांव मैनपुरी ,करहल ,जसवंतनगर की जनता ने इस बार जो इतिहास रचा है ,इससे विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है। और भयभीत हैं।

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जीत के लिए मैनपुरी लोकसभा की सभी जनता का बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद। मैनपुरी की जनता ने ऐतिहासिक जीत दिलाकर मुलायम परिवार की बहू को अपना जो आशीर्वाद दिया है, वह नेता जी मुलायम सिंह यादव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जसवंत नगर क्षेत्र के मतदाता और कार्यकर्ता भाग लेने आए थे । अभिषेक यादव जिला पंचायत अध्यक्ष इटावा, आदित्य यादव अंकुर,डॉक्टर अरविंद यादव, डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, राहुल गुप्ता,अजेंद्र सिंह गौर, अनुज मोंटी यादव,राम नरेश यादव मिनी, पूर्व सांसद रामसिंह शाक्य, विधायक दिबियापुर प्रदीप यादव, प्राचार्य डॉक्टर शेलेंद्र कुमार शर्मा , पूर्व प्राचार्य डॉक्टर फतेह बहादुर सिंह, डॉ कृष्ण कांत यादव राजीव राज,मयंक विधौलिया कवि, सतीश मधुप, गोपाल यादव कुमदेश चंद्र यादव, मुकुल यादव एमएलसी, सुखदेवी वर्मा, संतोष शाक्य, जितेंद्र मोना आदि भी मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता

नीना गुप्ता ने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स नाईट में कर दिया कुछ ऐसा…

बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार नीना गुप्ता ने बीते कुछ साल में अपने काम से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है। अपने बेहतरीन काम के चलते नीना कई अवॉर्ड शो में नॉमिनेट की गईं।

हाल ही में नीना एक अवॉर्ड लेते हुए बेहद कंफ्यूज नजर आईं, जिसके बाद वह अपनी इस हरकत पर खूब हंसीं। दरअसल, हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स हुए, जिसमें नीना गुप्ता को कई कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया।

अवॉर्ड लेने के बाद जब उन्होंने स्पीच शुरू की तो वहां पर मौजूद दर्शकों ने उन्हें टोका, जिसका मजेदार वीडियो मसाबा गुप्ता यानी नीना गुप्ता की बेटी ने शेयर किया।

नीना गुप्ता ने फिल्म फेयर ओटीटी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है, जिसके बाद उन्होंने अवॉर्ड लेते हुए कहा कि यह अवॉर्ड मुझे मसाबा के लिए मिला है न.. मसाबा मसाबा। नीना गुप्ता की बातें सुनकर वहां मौजूद दर्शकों ने उन्हें टोका.

कंगना रनौत ने आशा भोंसले का एक वीडियो किया शेयर, बोलीं- ‘पैसे लेकर शादी में नहीं…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बेबाक से कौन वाकिफ नहीं है. कंगना इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो हमेशा अपने मन की करती हैं.

फिर चाहे बात उनके खिलाफ ही क्यों ना चली जाए. अब अभिनेत्री ने शादी-पार्टी में डांस को लेकर भी अपनी राय रखी है. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने कभी भी शादियों में डांस नहीं किया, ना ही इसके लिए कभी पैसे लिए.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिग्गज गायिका आशा भोंसले का एक वीडियो शेयर किया है,  कैसे उनकी बहन और दिवंगत सुर कोकिला लता मंगेशकर ने कभी शादियों में परफॉर्म नहीं किया.

वीडियो में, आशा भोंसले बता रही हैं कि कैसे उनकी बड़ी बहन और महान गायिका को एक बार एक शादी में गाने के लिए एक मिलियन डॉलर की पेशकश की गई थी, उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उनसे कहा गया था कि सिर्फ दो घंटे के लिए दर्शन दीजिए.

कंगना ने अपने पोस्ट को कैप्शन दिया, “सहमत हूं. यहां तक कि मैंने भी कभी भी शादियों या निजी पार्टियों में डांस नहीं किया, भले ही मेरे पास सबसे लोकप्रिय गाने हैं.. इतने पैसे मिल रहे थे, लेकिन इनकार कर दिया. इस वीडियो को देखकर खुशी हुई. लताजी वास्तव में बहुत प्रेरणादायक हैं.”

अमेरिका में मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब जितने वाली मिसेज सरगम कौशल भारत लौटीं

 मिसेज सरगम कौशल की सफलता इन दिनों सातवें आसमान पर है। सरगम ने अमेरिका में आजोजित कार्यक्रम में मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब अपने नाम किया है। पूरे 21 साल बाद यह ताज भारत को दिलाकर मिसेज ब्यूटी ने देश का इतिहास रच दिया है।

अमेरिका में अपने देश का परचम लहराने के बाद सरगम इंडिया लौट आई है और देश लौटते ही उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।सरगम कौशल ने सिर पर मिसेज वर्ल्ड का ताज और गाउन के ऊपर सेशे पहनकर इंडिया में शिरकत की। नेशनल डायरेक्टर मोहिनी शर्मा के साथ नजर आईं। उनके एयरपोर्ट आते ही इंडिया-इंडिया के जैकारे गूंज उठे।

इस दौरान मिसेज कौशल के चेहरे की खुशी देखने ही लायक थी। सरगम ने भी दिल खोलकर लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान वह सिल्वर और पीच गाउन में बेहद गॉर्जियस दिखीं।

नताशा स्टेनकोविक ने पति के साथ करवाया हॉट फोटोशूट, जिसे देख उड़े सबके होश

 ‘डीजे वाले बाबू’ फेम नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने क्रिकेटर पति हार्दिक पांड्या के साथ ऑल-ब्लैक फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। कपल की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

नताशा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वह ब्लैक आउटफिट के साथ थाई-हाई बूट्स पहने बेहद स्टाइलिश लग रही हैं। हाथों पर ब्लैक ग्लव्स के साथ उन्होंने अपने लुक को ड्रेस-अप किया है।

इस दौरान उनके पति भी ब्लैक लुक में अपनी पत्नी के साथ ट्विनिंग किए नजर आ रहे हैं। कैमरे के सामने कपल एक साथ जबरदस्त पोज दे रहा है। फैंस इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।

रैपर बादशाह के गाने डीजे वाले बाबू से उन्हें खूब पॉपुलेरिटी मिली। साल 2020 में एक्ट्रेस ने हार्दिक पांड्या संग शादी रचाई और वर्ष बेटे अगस्त्य का स्वागत किया। शादी के बाद नताशा अपने पति और बेटे संग हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं।

डार्क कॉमेडी फिल्म ‘कुत्ते’ का पहला गाना हुआ रिलीज़, ‘आवारा डॉग्स’ ने मचाई धूम

आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कुत्ते’ को लेकर मेकर्स दर्शकों के बीच लगातार बज बनाने की कोशिश कर रहे हैं। जिसमें एक्शन से लेकर डायलॉग्स तक से दर्शकों को खूब आकर्षित करने की कोशिश की गई। इसी बीच ‘कुत्ते’ का पहला गाना भी रिलीज कर दिया है, जिसका टाइटल है ‘आवारा डॉग्स’।

‘कुत्ते’ के दिलचस्प ट्रेलर के बाद इस डार्क कॉमेडी फिल्म के पहले गाने में जहां अर्जुन और तब्बू म्यूजिक बीट्स पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं तो वहीं इसमें भी जबरदस्त क्राइम थ्रिलर का तड़का लगाया गया है।

फिल्म कुत्ते में अर्जुन कपूर के अलावा अभिनेत्री तब्बू, राधिका मदान, कोंकणा सेन शर्मा, शार्दुल भारद्वाज, नसीरुद्दीन शाह जैसे दमदार कलाकार नजर आने वाले हैं। वहीं विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज इस फिल्म से निर्देशन में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।

‘कुत्ते’ के इस गाने को देखकर फिल्म ‘कमीने’ के सॉन्ग ‘धन ते तान’ की याद जरूर आती है। फिल्म कुत्ते का निर्माण भूषण कुमार, लव रंजन, विशाल भारद्वाज, अंकुर गर्ग और रेखा भारद्वाज ने किया है।  ‘पठान’ इसके एक हफ्ते बाद 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

राधा गोविन्द कान्वेंट स्कूल में मशाल जलाकर शुरू हुई खेल प्रतियोगिताएं

फोटो:- श्री राधा गोविंद कांवेंट स्कूल में मशाल जलाकर तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते प्रबंधक ,निदेशक और प्रधानाचार्य

 जसवंतनगर (इटावा)। नगर के श्री राधा गोविन्द कान्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत गुरुवार से हो गई।

मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष गणेश यादव, निदेशक श्याम मोहन गुप्ता, प्रधानाचार्य श्रीमती शुभ्रा चतुर्वेदी ने मशाल जलाकर प्रतियोगिताओं का आगाज कराया।

इस मौके पर प्रबंधक ने कहा कि खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होने के साथ ही एकता की भावना का विकास होता है। खेल हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं।

निदेशक श्याम मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिताएं तीन दिन चलेंगी, जिसमे पहले दिन ट्रैक इवेंट दौड़ें , दूसरे दिन बच्चों की स्लो सायकिल रेस, जंप, छोटे बच्चों के फनी गेम्स, तथा अंतिम दिन बैडमिंटन ,खोखो , बास्केट बॉल, बलून रेस, एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने सभी बच्चों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि बच्चे पूर्ण उत्साह के साथ खेलों के आयोजन का आनंद लें और जीवन में उन्नति प्राप्त करें ।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुनील शाक्य, निखिल दुबे, गायत्री दीक्षित, सूरज प्रजापति शिवम यादव, हरवेंद्र सिंह, उत्कर्ष यादव, नीता भदौरिया, अंशुल जैन, अंकित शाक्य, स्वाति गुप्ता, आदित्य कुमार,रेखा अग्रवाल बृजेश कुमार, शैलेंद्र सिंह आदि ने प्रतियोगिताओं के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

*वेदव्रत गुप्ता

समाजवादी पार्टी की क्रिकेट मिले या ना मिले चुनाव जरूर लडूंगा: बाबा मोहन गिरी

फोटो:- बातचीत करते बाबा मोहन गिरी महाराज

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के खटखटा बाबा कुटिया के महंत बाबा श्री मोहन गिरी महाराज ने कहा है कि वह हर हालत में नगर पालिका जसवंत नगर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे, चाहे उन्हें समाजवादी पार्टी टिकट दे या न दे।

उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव हमारे भक्त और करीबी हैं। हम उनका खुद का किसी भी कीमत पर विरोध नहीं करेंगे, मगर उन्होंने अगर हमें टिकट नहीं दिलवाई, तो मैं किसी भी उस पार्टी का टिकट, जो हमे देगी, लेकर मैदान में उतरूंगा।वैसे समाजवादी पार्टी की न मिलने पर कोशिश करूंगा कि मुझे ‘आप’ पार्टी की झाड़ू चुनाव चिन्ह वाली टिकट मिल जाए। अगर फिर भी कोई टिकट न मिली तो निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतारूंगा।

उन्होंने एक बड़ी बात कही है कि चुनाव प्रचार दौरान वह सभी मतदाताओं में अपना एडवांस इस्तीफा बांट दूंगा, ताकि अगर मैं पालिका अध्यक्ष बनने पर कोई भी भ्रष्टाचार पालिका अध्यक्ष के रूप में करूं,तो लोग मेरे इसी इस्तीफा को दायर करके मुझे पद से हटा दें। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मेरा इस्तीफा तभी प्रशासन मंजूर करे जब मैं कमीशन खोरी या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाऊं। मैं हर महीने एक वार्ड में कर्मचारियों को संग लेकर बोर्ड मीटिंग किया करूंगाऔर लोगों की समस्याओं का हल मौके पर ही करवाया करूंगा। अगर कोई कर्मचारी इस में लापरवाही बरतेगा तो उसको तुरंत हटा दूंगा। मैं किसी के भी दबाव में काम नहीं करूंगा।

उन्होंने बताया कि मैं एक साधु संत और महंत होकर चुनाव मैदान में उतर रहा हूं, इसको लेकर लोग टीका टिप्पणी कर रहे हैं, मगर मैं साधु संत के रूप में नगर का सेवक भी बनना चाहता हूं।वैसे जनता की सेवा तो मैं पहले से ही करता आ रहा हूं। मैंने कोरोना लॉकडाउन काल। 7 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सामान गरीबों में बांटा था। खटखटा बाबा कुटिया का सुंदरीकरण करा कर आज उसे नगर का सबसे सुंदर स्थान मैंने बनाया है। मेरे हजारों भक्त मेरे साथ जुड़े हैं। चुनाव में यह सब मुझे पूरा साथ देंगे।

मैं नंग धड़ंग हूं और नंग धड़ंग ही रहूंगा। एक पैसा कभी रिश्वत नहीं लूंगा। मैं संतो कर होकर राजनीति में आ रहा हूं उससे धर्म सेना जोड़कर यह जानना चाहिए कि उन्होंन प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी जी भी तो एक संत है। मेरा शिवपाल सिंह यादव से व्यक्तिगत संबंध है वह हर हालत में बना रहेगा ,चाहे टिकट मिले या न मिले। चुनाव जीत गया तो उनके निर्देशों का पालन।करूंग, क्योंकि पर मेरे भक्त होने के साथ-साथ क्षेत्र के विधायक भी हैं। मैं पालिका अध्यक्ष बन कर देश की सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका के रूप में विकसित करके जसवंत नगर का नाम ऊंचा करूंगा ।

*वेदव्रत गुप्ता

समाजवादी पार्टी की टिकट मिले या ना मिले चुनाव जरूर लडूंगा: बाबा मोहन गिरी

फोटो:- बातचीत करते बाबा मोहन गिरी महाराज

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के खटखटा बाबा कुटिया के महंत बाबा श्री मोहन गिरी महाराज ने कहा है कि वह हर हालत में नगर पालिका जसवंत नगर के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे, चाहे उन्हें समाजवादी पार्टी टिकट दे या न दे।

उन्होंने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव हमारे भक्त और करीबी हैं। हम उनका खुद का किसी भी कीमत पर विरोध नहीं करेंगे, मगर उन्होंने अगर हमें टिकट नहीं दिलवाई, तो मैं किसी भी उस पार्टी का टिकट, जो हमे देगी, लेकर मैदान में उतरूंगा।वैसे समाजवादी पार्टी की न मिलने पर कोशिश करूंगा कि मुझे ‘आप’ पार्टी की झाड़ू चुनाव चिन्ह वाली टिकट मिल जाए। अगर फिर भी कोई टिकट न मिली तो निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतारूंगा।

उन्होंने एक बड़ी बात कही है कि चुनाव प्रचार दौरान वह सभी मतदाताओं में अपना एडवांस इस्तीफा बांट दूंगा, ताकि अगर मैं पालिका अध्यक्ष बनने पर कोई भी भ्रष्टाचार पालिका अध्यक्ष के रूप में करूं,तो लोग मेरे इसी इस्तीफा को दायर करके मुझे पद से हटा दें। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि मेरा इस्तीफा तभी प्रशासन मंजूर करे जब मैं कमीशन खोरी या भ्रष्टाचार में लिप्त पाया जाऊं। मैं हर महीने एक वार्ड में कर्मचारियों को संग लेकर बोर्ड मीटिंग किया करूंगाऔर लोगों की समस्याओं का हल मौके पर ही करवाया करूंगा। अगर कोई कर्मचारी इस में लापरवाही बरतेगा तो उसको तुरंत हटा दूंगा। मैं किसी के भी दबाव में काम नहीं करूंगा।

उन्होंने बताया कि मैं एक साधु संत और महंत होकर चुनाव मैदान में उतर रहा हूं, इसको लेकर लोग टीका टिप्पणी कर रहे हैं, मगर मैं साधु संत के रूप में नगर का सेवक भी बनना चाहता हूं।वैसे जनता की सेवा तो मैं पहले से ही करता आ रहा हूं। मैंने कोरोना लॉकडाउन काल। 7 लाख रुपए से ज्यादा कीमत का सामान गरीबों में बांटा था। खटखटा बाबा कुटिया का सुंदरीकरण करा कर आज उसे नगर का सबसे सुंदर स्थान मैंने बनाया है। मेरे हजारों भक्त मेरे साथ जुड़े हैं। चुनाव में यह सब मुझे पूरा साथ देंगे।

मैं नंग धड़ंग हूं और नंग धड़ंग ही रहूंगा। एक पैसा कभी रिश्वत नहीं लूंगा। मैं संतो कर होकर राजनीति में आ रहा हूं उससे धर्म सेना जोड़कर यह जानना चाहिए कि उन्होंन प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी जी भी तो एक संत है। मेरा शिवपाल सिंह यादव से व्यक्तिगत संबंध है वह हर हालत में बना रहेगा ,चाहे टिकट मिले या न मिले। चुनाव जीत गया तो उनके निर्देशों का पालन।करूंग, क्योंकि पर मेरे भक्त होने के साथ-साथ क्षेत्र के विधायक भी हैं। मैं पालिका अध्यक्ष बन कर देश की सर्वश्रेष्ठ नगर पालिका के रूप में विकसित करके जसवंत नगर का नाम ऊंचा करूंगा ।

*वेदव्रत गुप्ता