Sunday , October 27 2024

Editor

कैट की परीक्षा क्वालीफाई कर आईआईएम मैं प्रवेश लेगा अभिषेक

फोटो कैट परीक्षा क्वालीफाई करने वाला अभिषेक कुमार धर्मेश

जसवंतनगर (इटावा)। कस्बे से सटे ग्राम कैस्थ के निवासी और जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने कैट परीक्षा क्वालीफाई करके आईआईएम में प्रवेश की पात्रता प्राप्त की है।

अनुसूचित जातीय 24 वर्षीय युवक अभिषेक कुमार ‘धर्मेश’ ,जिला पंचायत सदस्य राधा देवी और कैस्थ के राशन डीलर शिव प्रकाश के सुपुत्र हैं। उसने कैट की परीक्षा में 95.86 प्रतिशत अंकों के साथ अपने वर्ग में 100 से नीची रेंक प्राप्त की है। अभिषेक के कैट क्वालीफाई करने से उसके गांव में हर्ष की लहर फैल गई है। बताया गया है कि आईआईएम मैं प्रवेश लेने की पात्रता प्राप्त करने वाला वह जसवंत नगर क्षेत्र का पहला युवक है। वह शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है।

बधाई देने वालों में जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, प्रोफेसर बृजेश चंद यादव, जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव, ब्लॉक प्रमुख डॉक्टर अंजली यादव, चौधरी सुघर सिंह एकेडमी के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव आदि शामिल हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

उप जिलाधिकारी जसवंतनगर घूम घूम कर रेन बसेरों और प्रशासन द्वारा जलाए गए अलाबो को चेक किया

फोटो- उप जिलाधिकारी जसवंतनगर रात को एक अलाव को चेक करती हुई 

जसवंतनगर(इटावा)। गुरुवार रात उप जिलाधिकारी जसवंतनगर देर रात तक नगर में घूम घूम कर रेन बसेरों और प्रशासन द्वारा जलाए गए अलाबो को चेक करती रहीं। उन्होंने ठंड से ठिठुरते कई गरीबों को कंबल भी बांटे।

बताया गया है कि उप जिलाधिकारी जोशना बंदूक रात 10 बजे सड़कों पर निकली थीं । सबसे पहले उन्होंने राजस्व अमले के साथ हाईवे चौराहे पर स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे को चेक किया। वहां व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।

इसके बाद वह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, लुदपुरा तथा नगर की सड़कों पर घूमीं और आधा दर्जन से ज्यादा अलवों को चैक किया ।सभी अलाव प्रज्वलित हो रहे थे तथा कई पर लोग उन्हें हाथ तापते मिले, तो उन्होंने उनसे लकड़ी के प्रबंध की जानकारी ली ।

इस दौरान एसडीएम ने दो दर्जन से ज्यादा सड़कों पर घूमते गरीबों को कंबल उड़ाए,जो रात में ठंड से ठिठुर रहे थे।

एसडीएम अपनी राजस्व टीम लिए निकलीं थीं। करीब ढाई घंटे तक उन्होंने नगर के विभिन्न स्थानों पर जल रहे अलाव देखे और आवश्यकतानुसार लकड़ी उपलब्ध कराते रहने के निर्देश दिए।

टीम में तहसीलदार प्रभात कुमार, लेखपाल अनूप यादव, मनीष दुबे, जहीर खान, माजिद खान आदि शामिल थे।

*वेदव्रत गुप्ता

MP HIGH COURT में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ध्य प्रदेश उच्च न्यायाल्य में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। MP HIGH COURT ने जिला न्यायाधीश के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 31 दिसंबर 2023

पदों का विवरण- 12 पद

योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीदवारों की आयु विभाग ने नियमानुसार मान्य होगी.

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार MP HIGH COURT की आधिकारिक वेबसाइट (mphc.gov.in) के माध्यम से 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

इटावा महोत्सव में एसडीएम सदर ने प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई की

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

इटावा महोत्सव में आयोजित दो दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन में विज्ञान प्रश्नावली प्रतियोगिता में होली पॉइंट विद्यालय के छात्रों ने जिला लेबल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा दिशा दुबे,श्रेया शुक्ला,ख्याति यादव व शिवांशु को एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व डीआईओएस राजू राणा व सीबीएसई बोर्ड के सिटी कॉर्डिनेटर आनंद मुनि  आदि द्वारा  प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई की।

विद्यालय के प्रबंधक प्रदीप पांडेय ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के दो मॉडल आर्मी एलर्ट जॉन व हाइड्रोलिक पावर प्रॉजेक्ट सर्वश्रेष्ठ रहे।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं की सफलता पर शिक्षक अनुराग दीक्षित,प्रमोद दुबे आदि खुशी व्यक्त की।

घर पर बनाए मसालेदार अमृतसरी छोले, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री की आवश्यकता है

  • रात में 500 ग्राम छोले भिगो दें
  • 4 बारीक कटा प्याज
  • 5 -6 काली इलायची
  • 2 बड़े चम्मच अमचूर पाउडर
  • 2 चम्मच लहसुन का पेस्ट
  • आवश्यकतानुसार नमक
  • आधा कटोरी कटा हरा धनिया
  • 3 बड़े चम्मच जमीन जीरा
  • 1 बड़ा चम्मच कैयेन मिर्च
  • 2 चम्मच हल्दी पाउडर
  • 4 बे पत्ती
  • 6 कप पानी

बनाने की विधि: अमृतसरी छोले बनाने के लिए सबसे पहले भिगोए हुए छोले को पानी से धो लें। अब छोले को कुकर में रख दें। इसमें पानी, टी बैग और इलायची डालें और इसे 20 मिनट तक उबलने दें। छोले को पानी से बाहर निकाल लें। टी बैग को भी हटा दें। इलायची को पानी में रहने दें। एक ब्लेंडर में आम पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च, नमक, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला पाउडर मिलाएं। इस सामग्री में लगभग 1 1/2 कप पानी मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बनाएं।

अब इसे एक तरफ रख दें। दूसरे पैन में घी गरम करें। प्याज़ और तेज पत्ता डालकर थोड़ी देर भूनें। अब टमाटर डालकर भूनें। थोड़ा पानी डालें और इसमें छोले डालें। कम से कम 10 मिनट के लिए छोले की ग्रेवी में पकाएं। इसके बाद, कटा हुआ प्याज और धनिया पत्ती से गार्निश करें। इसे चावल, रोटी या नान के साथ परोसें।

एवोकाडो से बना ये फेस पैक दूर करेगा झाइयां, देखें इसके बनाने का तरीका

एवोकाडो स्किन और बालों दोनों के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन, प्रोटीन, कैल्शियम, फैटी एसिड, आयरन आदि तत्व पाएं जाते है। इसका फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से स्किन से संबंधित कई परेशानियों से राहत मिलती है।

यह चेहरे की रंगत निखारने के साथ पिंपल्स, दाग-धब्बे, झाइयों, झुर्रियों को दूर कर त्वचा में नई जान लाने में फायदेमंद होता है। तो चलिए आज हम आपको एवोकाडो से 3 फेस पैक बनाना सीखाते है।

मैश किया हुआ एवोकैडो लगाएं – एक पका हुआ एवोकैडो लें. इसे आधा काट लें. इसके गूदे को बाहर निकाल लें. इसके बाद इसे कांटे या उंगलियों का इस्तेमाल करके मैश करें. इसके लिए गांठ रहित पेस्ट तैयार करें. चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं. इसे 20 -30 मिनट के लिए त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें. हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

रूखी त्वचा के लिए नारियल का तेल और एवोकैडो – एक पके हुए एवोकैडो के आधे भाग से गूदा निकाल लें और कांटे या उंगलियों से मैश कर लें. एक स्मूद पेस्ट तैयार करें. इसे एक चम्मच नारियल के तेल के साथ मिलाएं और इस मिश्रण को  ड्राई स्किन की देखभाल के लिए सप्ताह में दो या तीन बार एवोकैडो फेस पैक का इस्तेमाल करें.

तुलसी और नीम की पत्तियों का पेस्ट दूर करेगा चेहरे के दाग-धब्बे

घर में ही रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सस्ती भी हैं और इन महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से कई गुना अच्छी है। तो आइये जानते हैं उन साधारण चीजों के बारे में जो आम जिंदगी में इस्तेमाल के साथ ही चेहरे की त्वचा पर भी निखार लाने में मदद करेंगी।

 

त्वचा के दाग-धब्बे मिटाने के लिए केसर के कुछ लच्छों को तेल में मिलाकर दाग वाली जगह पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। थोड़ी देर बाद साबुन से अच्छे से त्वचा को साफ कर लें। वहीं अगर किसी का चेहरा पिंगमेंटेड है तो एक चम्मच हल्दी के साथ केसर के कुछ रेशे को लेकर भिगो दें। उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर पंद्रह मिनट बाद धो लें। कुछ ही दिनों में पिग्मेंटेशन से छुटकारा मिल जाएगा।

चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाना है तो तुलसी और नीम की पत्तियों का पेस्ट बना कर उसमें थोड़ा सा शहद मिला लें। अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो शहद की जगह चंदन के पाउडर का इस्तेमाल करें। अब इस पेस्ट को चेहरे से लेकर गर्दन तक के हिस्से में लगा लें। सूखने पर पानी से चेहरे को साफ कर लें। कुछ ही दिनों में फर्क साफ समझ में आने लगेगा।

हल्दी के गुणों का पूरा फायदा उठाने के लिए मुठ्ठी भर नीम की पत्तियों को लेकर हल्दी की गांठ के साथ पीस लें। इसको गुलाब जल के साथ पेस्ट बना लें। अब इसे चेहरे से लेकर गर्दन और हाथों में लगाकर सूखा लें। 15 से 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। सप्ताह में एक दिन इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से चेहरे पर कांति आएगी। वहीं चेहरे की त्वचा का पीएच लेवल सही रहता है और चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती है।

घर के बरामदे में खड़ी कार दो लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दी

भरथना/इटावा।संदीप पाल। 

कस्बा के मोहल्ला नारायनगंज में बुधवार की रात करीब ढाई बजे मोहल्ला निवासी दीपक मिश्रा के घर के बरामदे में खड़ी उनकी वैगन आर कार का सामने-पीछे का शीशा सहित हेड लाइट दो लोगों ने लाठी,पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दी।

पीड़ित कार स्वामी दीपक मिश्रा ने बताया कि मोहल्ले के दो लोगों से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था, उसी बात को रंजिश मानकर उन्ही दोनों ने कार के शीशे तोड़ दिए।रात के दौरान घटित घटना आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।

कस्बा चौकी इंचार्ज मलोक चंद्र ने बताया कि घटना स्थल का मुआयना कर सीसीटीवी कैमरे में दिख रहे लोगों की पहचान की जा रही है।

हफ्ते में दो-तीन बार प्याज का रस इस तरह लगाएं मिलेगा झड़ते बालों से छुटकारा

झड़ते बालों की वजह से बाल पतले हो जाते है साथ ही वॉल्यूम भी कम हो जाते हैं। बाल पतले होना आज के समय की आम समस्या बन गई हैं। महिलाएं अपने पतले बालों को लेकर काफी परेशान रहती हैं। महिलाएं अपने पतले बालों के लिए केमिकल प्रोडक्ट कर इस्तेमाल करती हैं।

बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण

हमारे भोजन में जरूरी पोषक तत्वों की कमी, अधिक तनाव, हार्मोन में बदलाव और यह समस्या 20 से 40 की उम्र में होती है

यह उपाय प्राकृतिक उपाय है, इस उपाय को करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता होगी

जैसे कि प्याज का रस, अरंडी का तेल, नीम का तेल आदि,

आप इस उपाय को करने के लिए प्याज का रस, नीम का तेल और अरंडी के तेल इन तीनों को मिला ले

और एक मिश्रण तैयार कर लें, फिर आप इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाएं,

इस मिश्रण को आप रात के समय सोने से पहले लगाएं और सुबह के समय किसी शैंपू से धो लें

, लगातार दो महीने तक इसे प्रयोग करने से आपके सिर पर नए बाल उग जाएंगे,

इस उपाय को यदि आप हफ्ते में दो-तीन बार इस्तेमाल करते हैं

तो आपको इसका लाभ जरूर देखने को मिलेगा

संचालित रेन बसेरा का तहसीलदार ने निरीक्षण किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

नगर पालिका परिषद भरथना द्वारा संचालित रेन बसेरा व अलावों का बुधवार की रात को  तहसीलदार अशोक कुमार सिंह व नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ ने निरीक्षण किया गया l

स्टेशन रोड पर अस्थाई रूप से संचालित रैन बसेरा का तहसीलदार अशोक कुमार सिंह व नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ ने निरीक्षण करते हुए रुके हुए व्यक्ति  से दी जाने वाकई सुविधाओ की पड़ताल कर संतुष्टि जाहिर की और  केयरटेकर मदनलाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए l

इसके बाद उन्होंने कस्बा के सार्वजनिक स्थल इटावा बस स्टैंड, रैन बसेरा के पास, कस्बा पुलिस चौकी के पास रखे अलावों का मुआयना किया

इस दौरान पालिकाकर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।