Sunday , October 27 2024

Editor

अंकिता हत्याकांड में आय नया मोड़, आरोपियों ने नार्को टेस्ट कराने से किया साफ़ इंकार

अंकिता हत्याकांड में न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार की न्यायालय में आज गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद अगली तिथि 3 जनवरी की लगा दी गई है। आरोपी नार्को टेस्ट कराने से पलट गए।

 बचाव पक्ष की ओर से यह स्पष्ट करने के लिए कहा गया है कि पुलिस नार्को टेस्ट या पोलोग्राफ टेस्ट क्यों कराना चाहती है।  इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है।

आरोपी अंकित की ओर से टेस्ट के लिए असहमति का पत्र जेल के माध्यम से भिजवाया था। आज तीनों आरोपियों की ओर से अधिवक्ता नियुक्त किए गए हैं, जिन्होंने, इन पत्रों को वापस लेने के लिए अर्जी लगाई है।

बता दें कि अंकिता के परिजनों के साथ प्रदेशवासियों ने उस वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग की थी, जिसको स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। हालांकि, पुलिस आरोपियों से यह राज नहीं उगलवा सकी थी।

टेस्ट के लिए तीनों आरोपियों की सहमति मांगी गई, लेकिन पुलकित और सौरभ ही नार्को टेस्ट के लिए तैयार हुए थे।  अंकित ने 10 दिन का समय मांगा था। इस पर अदालत ने 22 दिसंबर को इस मामले में सुनवाई करने को कहा था। अंकित ने सहमति नहीं दी तो नियमानुसार किसी का भी टेस्ट नहीं कराया जा सकेगा।

नाबालिग के अपहरण कर्ताओं पर पुलिस ने कीकड़ी कार्रवाई

फ़ोटो: नोटिस चस्पा करते एसआई कपिल चौधरी।

जसवंतनगर(इटावा) एक नाबालिग का अपहरण करने के मामले में वांछित तथा फरार चल रहे दो अभियुक्तों के मकानों पर पुलिस ने गांव में मुनादी कर उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं

बताते हैं कि ग्राम अहकारपुरा थाना भरथना निवासी रामवीर व हरिप्रसाद पुत्रगण दयाराम काफी समय से वंचित और लगातार फरार चल रहे थे न्यायालय द्वारा उनके विरोध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था वह अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं पुलिस ने गुरुवार की सुबह उनके गांव पहुंचकर मुनादी कर उनके दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया है। यह जानकारी क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान ने दी है।

*वेदव्रत गुप्ता

China-Australia के बीच क्या सुधर रहे हैं रिश्ते ? ऑकुस और क्वैड का मकसद हुआ पूरा

मेरिकी नेतृत्व वाले समूहों ऑकुस (ऑस्ट्रेलिया- यूनाइटेड किंगडम- यूनाइटेड स्टेट्स) और क्वाड्रैंगुलर सिक्योरिटी डायलॉग (क्वैड) के सदस्य देश ऑस्ट्रेलिया की चीन  से संबंध सुधारने की कोशिश ने कूटनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है।

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वॉन्ग मंगलवार को चीन यात्रा पर पहुंचीं। दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंध कायम होने की 50वीं सालगिरह के मौके पर वे यहां आई हैं। ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबंध पिछले चार साल में तेजी से बिगड़े हैं।

वॉन्ग के बीजिंग के लिए रवाना होने से ठीक पहले चीन के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई की इस यात्रा से दोनों देशों में रणनीति वार्ता का नया दौर शुरू होगा। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस नए दौर में उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया और चीन के संबध फिर से पटरी पर लौट आएंगे। अपने विमान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए वॉन्ग ने कहा- ‘दोनों देशों के संबंधों के बीच कई कठिन मुद्दे हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के हित में हल करने में वक्त लगेगा। मैं अपनी इस यात्रा को उस रास्ते में एक कदम की तरह देख रही हूं।

डीपीएस स्कूल में रामानुजम के जन्मदिन पर बताई गई गणित की महत्ता

फोटो -दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा में मैथ्स डे के अवसर पर कार्यक्रम में भाग लेते कालेज के छात्र छात्राएं

इटावा,22 दिसंबर। दिल्ली पालिक स्कूल में बच्चों ने महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम इयंगर का जन्मदिन गुरुवार कोमनाया ।

बच्चों ने रामानुजम के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हे याद किया। शिक्षकों द्वारा बच्चों को रामानुजम के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई।

प्रत्येक वर्ष रामानुजम के जन्मदिवस को वर्ल्ड मैथमेटिक्स डे के रूप में मनाया जाता है। डीपीएस में गणित के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन् इयंगर एक श्रेष्ठ भारतीय गणितज्ञ थे। इन्हें आधुनिक काल के महानतम् गणित विचारकों में भी गिना जाता है। इन्हें गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण तो नहीं मिला था फिर भी इन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में अपने विशेष योगदान दिए।

इस अवसर पर स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए मैथ्स क्विज,मैथ्स रिले रेस, मेजरमेंट्स एक्टिविटीज, मैथ पजल्स, शॉर्ट सेमिनार टॉक इत्यादि गतिविधियां संपन्न हुई। छात्रों के साथ कार्यक्रम निर्देशन में एचओडी मनोज कुमार शर्मा सहित उपासना चारी,धनंजय कुमार सिंह,राघवेंद्र कुमार,सौरभ चौहान,संजय कुमार शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अनुश्री और पार्थ सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल भावना सिंह सहित चेयरमैन डॉ विवेक यादव व वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव ने छात्र छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

*वेदव्रत गुप्ता

गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिवस पर चौ सुघर सिंह कॉलेज में मैथ्स डे आयोजित

फोटो – गणितज्ञ रामानुजम के जन्मदिवस पर गणित मॉडल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते अनुज मोंटी यादव। अपने मॉडल प्रदर्शित करते छात्र-छात्राएं

जसवंतनगर (इटावा)।चौ सुघर सिंह इंटर कॉलेज में महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिवस को लेकर आयोजित किए जाने वाले मैथ्स डे पर कक्षा आठ तक के बच्चों ने गणितीय मॉडल बनाए तथा गणित के प्रति अपनी रुचि दर्शाई।

कालेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव और ग्रुप निदेशक डॉ संदीप पांडेय ने इसका शुभारंभ फीता काटकर एवं गणितज्ञ रामानुज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।

इस मौके पर बच्चों ने विभिन्न गणितीय मॉडल के आधार पर अपनी गणितीय योग्यता और अभिरुचि को बड़े ही कलात्मक ढंग से पेश किया।

मैथ्स डे को विद्यालय में इंटर हाउस प्रतियोगिता के जरिये मनाया गया।बच्चों ने अपने मॉडल में डिवाइड मशीन, स्क्वायर एवं क्यूब मशीन, मैथमेटिक्स सिटी, शेप एक्सपोज़र मशीन, इन्टिजर मशीन, रोमन अंक मशीन, मैथ्स रोबोट, ट्राइंगल एक्सपोज़र मशीन, एंगल एक्सपोज़र मशीन, पायथागोरस थ्योरम मशीन आदि बनाकर अपनी काबिलियत को दर्शाया।

प्रत्येक हाउस को उनके हाउस हेड अध्यापिकाओं ने निर्देशित किया गया, जिसकी दम पर बच्चों ने अपने अपने हाउस के लिए पॉइंट्स एकत्रित किये।

इस अवसर पर अनुज मोंटी यादव ने कहा कि बच्चों और सभी हाउस के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है और उनकी मेहनत से ही बच्चों ने इतने कठिन कार्य को इतनी सरलता से अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि गणित एक ऐसा विषय है ,जो व्यक्ति के दिमाग को पूरी तरह से विस्तारित करता है । कक्षा दर कक्षा गणित की कठिनता व्यक्ति के दिमाग को विस्तारित करती है और वह न केवल वैश्यिक रूप से, बल्कि जीवन के प्रति अपनी सोच में भी विस्तार कर पाता है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के मुख्य आयोजक संदीप पांडेय और गीता यादव की भी सराहना की। प्रधानाचार्य विशुन दयाल प्रजापति, गौरव भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

अस्पतालों से श्मशान तक..लाशें ही लाशें, चीन से आ रही ऐसी डरावनी तस्वीरें

कोरोना के चलते चीन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। एक तरफ जहां अस्पतालों में लोग फर्श पर लेटकर इलाज कराने को मजबूर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ लोग दवा कंपनियों की फैक्ट्रियों के बाहर लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं।

यहां तक कि शवों का 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जाने के बाद भी लंबी वेटिंग है। चीन के ज्यादातर मेडिकल स्टोर में ब्रुफेन के अलावा बुखार की दूसरी और दवाईयों की भारी कमी हो गई है।

चीन में अब कोरोना शहरी इलाकों से देहाती आबादी में भी फैलने लगा है।  कोरोना के लगातार बढ़ते केस और बिगड़ते हालातों पर चीन की चुप्पी बहुत कुछ कह रही है। हालात ये हैं कि चीन के अस्पतालों में खून की भी भारी कमी देखी जा रही है।

लोग कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपनी इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए भारी मात्रा में नींबू खरीद रहे हैं। चीन ने अपनी वैक्सीन को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन जिस तरह से वहां कोरोना विस्फोट हुआ है.

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले को लेकर अभी अभी आया बड़ा हेल्थ अपडेट…

ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले की हालत एक बार फिर गंभीर हो गयी है और उन्हें कुछ दिन और अस्पताल में ही बिताना पड़ेगा. उम्मीद है क्रिसमस के मौके पर भी वह अस्पताल में ही रहेंगे.

पेले पर निगरानी रख रही मेडिकल टीम का कहना है कि उनका कैंसर बढ़ गया है और इसकी वजह से उनकी लीवर और किडनी पर भी असर पड़ रहा है. उनका उचित उपचार किया जा रहा है, लेकिन उन्हें कुछ और दिन अस्पताल में रहना होगा.

साओ पाउलो में अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने एक बयान में कहा कि 82 वर्षीय पेले को गुर्दे और हृदय रोग की वजह से अधिक देखभाल की आवश्यकता है. जब उनकी मेडिकल टीम ने कीमोथेरेपी उपचार का पुनर्मूल्यांकन किया था.

कैंसर का पता चलने के बाद सितंबर 2021 में कोलन ट्यूमर को हटाने के लिए पेले की सर्जरी की गयी थी, उसके बाद से उन्हें कीमोथेरेपी दी जा रही है. इस महीने की शुरुआत में, पेले की बेटियों केली नैसिमेंटो और फ्लाविया अरांतेस ने उनके फैंस को एक संदेश दिया था.

भारत ने बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 227 रन पर किया आउट

 उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने चार-चार विकेट लेकर बांग्लादेश को गुरुवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 227 रन पर आउट कर दिया जिसके जवाब में भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए।

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज उमेश ने 25 रन देकर चार, अश्विन ने 71 रन देकर चार और 12 साल बाद टेस्ट में वापसी करने वाले जयदेव उनादकट ने 50 रन देकर दो विकेट लिए। बांग्लादेश ने अपने आखिरी पांच विकेट 14 रन के अंदर गंवाए।

पहली बार बांग्लादेश ने विकेट के पीछे कैच के लिए विश्वसनीय अपील पर तीसरे अंपायर की मदद ली जबकि दूसरी बार शाकिब अल हसन की गेंद पर अंपायर ने उन्हें पगबाधा आउट दे दिया था लेकिन इस बार भी भाग्य राहुल के साथ रहा।

बांग्लादेश ने पहले सत्र में दो विकेट खोकर 82 रन बनाए जबकि दूसरे सत्र में उसने तीन विकेट खोए । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2010 में सेंचुरियन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज उनादकट ने दो मैचों के बीच 118 मैच में बाहर रहने का नया भारतीय रिकॉर्ड बनाया।

चेन्नई सुपरकिंग्स पर आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल ने लगाया गंभीर आरोप…

ईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स, जिसमे खेलने का सपना दुनिया भर के क्रिकेटर्स का होता है। अब इसी सीएसके पर आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल  ने बड़ी ही अजीब बात कह दी है, या यूँ कहें उन्होंने चेन्नई पर गंभीर आरोप ही लगाया है।

पिछले सीजन में जॉश लिटिल सीएसके के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे लेकिन दो हफ्ते के बाद उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया था।आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे लेकिन दो हफ्ते के बाद ही उन्होंने धोनी की टीम का साथ छोड़ दिया।

क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा,’मुझे ये कहा गया था कि मैं नेट गेंदबाज हूं और अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो मुझे मैच में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन मुझे जब गेंदबाजी करनी होती थी मैं नहीं कर सकता था। मुझे ट्रेनिंग में सिर्फ दो ओवर दिए जाते थे। जरा इसपर सोचिए कि मैं सात समंदर पार कर वहां सिर्फ दो ओवर फेंकने के लिए गया था।’

अर्सलान गोनी को ख़ास अंदाज़ में सुजैन खान ने किया विश जिसे देख ऋतिक ने कर दिया ऐसा कमेंट

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को उनके जन्मदिन के खास मौके पर शानदार अंदाज में विश किया। सुजैन की पोस्ट पर ऋतिक रोशन ने भी कमेंट किया है.

 अर्सलान गोनी के बर्थडे के मौके पर सुजैन खान काफी खुश नजर आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अर्सलान के लिए प्यार भरा नोट शेयर किया. सुजैन खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है.

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “हैपी हैप्पी बर्थडे माय लव…आप मेरे लिए सबसे अविश्वसनीय व्यक्ति हैं।” मैं जो कुछ भी करता हूं, आप मुझे सबसे अच्छा इंसान बनाना चाहते हैं जो मैं बन सकता हूं। तुम मेरे प्यार की परिभाषा हो।

यहाँ से समय के अंत तक .और आगे .. हम इस जीवन को बनाने वाले हैं “। सुजैन की पोस्ट पर अर्सलान ने भी कमेंट किया। उन्होंने लिखा, ‘थैंक यू माय डार्लिंग लव’। सुजैन द्वारा शेयर किए गए इस रोमांटिक वीडियो को हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.