Sunday , October 27 2024

Editor

ऑस्कर एकेडमी ने 95वीं अवॉर्ड्स की 10 कैटेगरी का किया अनाउंसमेंट, इस गाने ने रचा इतिहास

साउथ के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म आरआरआर ने देश-विदेश में अपनी धूम मचाई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। फिल्म साउथ एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर अहम रोल में नजर आए थे।

 

ऑस्कर एकेडमी ने 95वीं अवॉर्ड्स की 10 कैटेगरी का अनाउंसमेंट किया है। जिसमें बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में एसएस राजामौली की आरआरआर के गाने ‘नाटू नाटू’ ट्रैक को चुना गया है।

 

आरआरआर मूवी अकाउंट से शेयर ट्वीट में लिखा है कि, ‘नाटू नाटू अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट होने के लिए पहला भारतीय गाना बन गया है। इस सफर में आप सभी के साथ के लिए आपका धन्यवाद’।

भारत की तरफ से ऑस्कर में पहली बार किसी गाने को शॉर्टलिस्ट किया गया है,  हर देशवासी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ को अलग-अलग ऑस्कर कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

क्रिससम वीक पर डबल गुड न्यूज आई, इन दो सुपरहिट फिल्मों का बनने जा रहा सीक्वल

बॉलीवुड की तरफ से सभी मूवी लवर्स के लिए क्रिससम वीक पर डबल गुड न्यूज सामने आई है। इस खुशखबरी को सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठेगा। क्रिससम वीक पर मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने सभी फिल्म प्रेमियों के लिए बड़ा ऐलान किया है।

दरअसल, अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर ‘देसी बॉयज’ का सीक्वल बनने जा रहा है। इसी के साथ अजय देवगन की फिल्म ‘ओमकारा’ के रीमेक का भी ऐलान किया गया।  ऐसे में इनके रीमेक और सीक्वल की खबर फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है

ये गुड न्यूज खुद फिल्म प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ साझा की है।अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘देसी बॉयज’ के सीक्वल और ‘ओमकारा’ के रीमेक का ऐलान करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। क्रेजी एंटरटेनमेंट के लिए तैयार हो जाइए।’

बता दें कि आनंद पंडित ने इन दोनों फिल्मों के लिए इरोस इंटरनेशनल और पराग संघवी के साथ हाथ मिलाया है। प्रोड्यूसर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर फैंस जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।

केआरके ने शाहरुख खान के नए गाने पर कसा तंज़ कहा-“शाहरुख भारतीय दर्शकों से पंगा ले रहे हैं”

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ पर हो रहे विवाद बीच मेकर्स ने फिल्म का एक और गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज कर दिया है।

 हमेशा की तरह कमाल आर खान यानी केआरके ने एक बार फिर से शाहरुख खान पर इस गाने को लेकर तंज कसा है और कहा कि शाहरुख भारतीय दर्शकों से पंगा ले रहे हैं।

कमाल आर खान ने ट्वीट करते हुए लिखा- “मैंने अभी-अभी ‘झूमे जो पठान’ गाना देखा और अब मैं कह सकता हूं कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई नहीं बचा सकता।

शाहरुख भारतीय दर्शकों के साथ फुल पंगे ले रहे हैं। वह यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि पठान श्रेष्ठ हैं और बाकी सभी उनके सामने हलवा हैं। शाहरुख जी ये इंडिया है, पाकिस्तान नहीं।

कमाल आर खान ने एक और ट्वीट किया और इस गाने से शाहरुख की एक तस्वीर साझा की है, जिस पर टिक टॉक स्टार लिखा है। इसके साथ ही केआरके ने लिखा- “आप सब मुझे बताओ कि टिक टॉक स्टार, कुणाल खेमू और एसआरके में क्या फर्क है? क्या ये एसआरके को शोभा देता है?”

जैकलीन फर्नांडीज ने अचानक वापस ली ये याचिका, 200 करोड़ के ठगी मामले में आया था नाम

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने विदेश जाने की अनुमति के लिए दिल्ली की एक कोर्ट में दाखिल की गई याचिका वापस ले ली है।

इससे पहले ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले में जैकलीन गुरुवार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं।  मैं एक न्यायिक आदेश पारित करूंगा। बाद अभिनेत्री ने अपने वकीलों के साथ बात की और कोर्ट को बताया कि वह फिलहाल अपनी याचिका वापस ले रही हैं।

अभिनेत्री जैकलीन अपने परिवार के पास बहरीन जाना चाहती थीं। 23 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक वहां रहना चाहती थीं। इस अर्जी पर कोर्ट को आज निर्णय सुनाना था।

कियारा आडवाणी को देख कपिल शर्मा का दिल फिसला ऑनस्क्रीन कर दी ऐसी हरकत

टीवी जगत में द कपिल शर्मा शो की पॉपुलैरिटी का कोई हिसाब नहीं है। इस शो में कॉमेडियन कपिल हर हफ्ते किसी ना किसी फिल्मी सितारे संग मस्ती करते नजर आते हैं।

इस शो में फिल्म स्टार्स अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आते है जिनके साथ कपिल खूब मस्ती करते हैं।कियारा आडवाणी को देख कपिल शर्मा का दिल फिसल गया और अपनी ऑनस्क्रीन वाइफ से खुद भईया पुकारने के लिए बोलने लगे।

विक्की कौशल, कियारा आडवाणी के साथ रेणुका शहाणे और निर्देशक शशांक खेतान अपनी फिल्म गोविंदा मेरा नाम का प्रमोशन करने पहुंचे थे। वैसे तो फिल्म रिलीज हो चुकी है और उसे दर्शकों से मिला जुला रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ यानी अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती कहती हैं, ‘शर्मा जी आप तैयार नहीं हुए? क्रिसमस पार्टी के लिए इनविटेशन मिला है। हमें पति-पत्नी के तौर पर कपल बनकर पार्टी में जाना है।’

हिंदू विद्यालय के प्रबंधक का निधन, नगर में शोक

फोटो – स्वर्गीय अशोक कुमार गुप्ता

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गुप्ता के पिता श्री अशोक कुमार गुप्ता का आज 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ।

वह हिंदू विद्यालय इंटर कालेज जसवंत नगर के प्रबंधक होने के साथ-साथ नगर की कई संस्थाओं के सदस्य थे। कुछ दिनों से वह बीमार चल रहे थे।

आज सुबह उनकी हालत बिगड़ने पर उनके पुत्रगण अनुराग गुप्ता आदि उन्हें इलाज के लिए इटावा ले गए, मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका।देर शाम उनका अंतिम संस्कार हजारों लोगों की श्रद्धांजलि के मध्य शांति वन में किया गया।नगर में शोक फैला हुआ है।

*वेदव्रत गुप्ता

रिटायर्ड पीडब्लूडी कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

फोटो -फाइल फोटो मृतक महेश चंद्र

जसवंतनगर (इटावा)। नहर किनारे स्थित ग्राम तमेरी के एक 62 वर्षीय लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त व्यक्ति ने शीशम के पेड़ से फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली।

उक्त गांव निवासी महेश चंद प्रजापति पुत्र दयाराम प्रजापति बुधवार शाम 4 बजे घर से निकल कर जब देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो ,उसकी तलाश आरंभ की गई। लेकिन रात में कुछ अता पता नहीं चल सका ।सुबह ग्रामीणों और और राहगीरों को उसका शव नहर किनारे शीशम के एक पेड़ से अंगौछे से लटका मिला। लोगों ने जसवंतनगर पुलिस को सूचना दी। इस पर उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को शीशम के पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ।

अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि महेश चंद के परिवार में भारी क्लेश था। जिस वजह से वह दुखी रहता था और इसी के चलते कल घर से निकल कर उसने कभी किसी समय फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अपने पीछे 2 पुत्र ,जो शादीशुदा है ,उन्हें छोड़ गया है मृतक की पत्नी अभी जीवित है। उसकी पत्नी अभी जीवित है जिसका रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का सही कारण पता चल सकेगा।

ब्लॉक स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र इटावा द्वारा ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मोढी स्टेडियम भरथना दिनांक 24 दिसंबर दिन शनिवार को होगी।

पीपरीपुर यूथ क्लब अध्यक्ष आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत करेंगे, विशिष्ठ अतिथि के रूप में  खंड विकास अधिकारी भरथना यदुवीर सिंह और क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भरथना अतुल कुमार मौजूद रहेंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान दौड़,लंबी कूद,ऊंची कूद,बॉलीबाल,कबड्डी, खो खों व गोला फेंक आदि प्रतिस्पर्धा में समस्त ग्राम पंचायत के बालक-बालिकाएं भाग ले सकते है।

रजिस्ट्रेशन व ज्यादा जानकारी के लिए इक्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 9084663518,9917435741 पर संपर्क कर सकते हैं।

जैन समाज ने विरोध में प्रतिष्ठान बंद कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

झारखंड राज्य में स्थित तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल का जैन धर्म अनुयायियों ने विरोध करते हुए प्रतिष्ठान बंद रखकर पीएम नरेंद्र मोदी को ज्ञापन पत्र भेजा।

बुधवार को नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ को श्री दिगंबर जैन नव युवक मंडल भरथना के तत्वाधान में अध्यक्ष नरेश चंद्र जैन,मंत्री प्रमोद जैन,कोषाध्यक्ष पंकज जैन आदि ने पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन पत्र सौपा गया,ज्ञापन पत्र में जैन धर्म के पवित्र तीर्थ क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी को भारत सरकार व झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है जिससे जैन धर्म की आस्था को आघात लगा है।पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से पवित्र क्षेत्र में असामाजिक कृत्य शुरू हो जाएंगे।जिससे आस्था प्रभावित होगी। भारत व झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का जैन धर्म अनुयायी एक जुट होकर विरोध करेंगे। इससे पहले कस्बा के जैन बंधुओं ने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया।

नोडल अधिकारी की मौजूदगी में जन चौपाल का आयोजन किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।

सुशासन सप्ताह प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत ऊमरसेन्डा गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया।

बुधवार को आयोजित जन चौपाल में नोडल अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी सीमा त्रिपाठी की मौजूदगी में नगला चन्देलन के राजपाल कश्यप ने गांव में नाला सफाई कराने व इसी गांव के गोविंद ने कॉलोनी/आवास की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया गया। इसके अलावा भी लोगों द्वारा समस्या के समाधान के लिए प्रार्थना पत्र दिए गए। चौपाल में आई ज्यादातर शिकायतों का निस्तारण किया गया।

चौपाल के दौरान ग्राम प्रधान राम मिलन, कृषि विभाग कर्मी से रघुपाल सिंह, लेखपाल मनीष कुमार, सचिव पंकज कुमार, जयपाल सिंह, किशनवीर सिंह,  गोपाल सिंह तिवारी आदि मौजूद रहे।