Sunday , October 27 2024

Editor

इस देश से भारत आने वाले यात्रियों को नहीं मिलेगी एंट्री, कोरोना टेस्ट करवाना हुआ जरुरी

केंद्र ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं।चीन में बढ़ते कोरोना वायरस ने एक बार फिर अन्य देशों की चिंता बढ़ा दी है। चीन से जो खबरें सामने आ रहीं है, उनके मुताबिक अस्पतालों में मरीजों की भारी तदाद बढ़ गई है।

केंद्र ने चीन से आने वाले सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, देश के हवाईअड्डों पर आज से कोविड-19 के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हो गई है।

उन्होंने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिाए तैयार हैं।

जसवंतनगर के सपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन 23 को, अखिलेश आएंगे

जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादीपार्टी नेता राहुल गुप्ता, अजेंद्र सिंह गौर ,राजीव यादव की सूचना के अनुसार शुक्रवार, 23 दिसंबर को किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जयंती के अवसर पर चौ. चरण सिंह पी.जी. कॉलेज हेंवरा में मैनपुरी लोकसभा के विधानसभा जसवंतनगर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित है।सम्मेलन सम्मानित जनता का आभार ब्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया है।

इस कार्यक्रम में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , सांसद मैनपुरी डिम्पल यादव और विधायक जसवंतनगर शिवपाल सिंह यादव मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।

बूथ प्रभारी ,सह प्रभारी,सेक्टर प्रभारी, सह प्रभारी,नगरपालिका अध्यक्ष ,सभासदगण एवं पोलिंग एजेंट आदि आवश्यक रूप से मौजूद रहें।

*वेदव्रत गुप्ता

जसवंतनगर के रैनबसेरा को देख डीएम ने उसे बड़ा बनाने के दिए निर्देश

फ़ोटो- जसवंत नगर में नगर पालिका परिषद के रैन बसेरा का निरीक्षण करते जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय।

जसवंतनगर (इटावा)। जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय ने यहां कस्बे में हाईवे चौराहे के पास पहुंचकर वहां नगर पालिका परिषद जसवंतनगर द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का निरीक्षण किया। उनके साथ अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश भी मौजूद थे।

जिलाधिकारी श्री राय ने निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव को निर्देशित किया कि यह रैनबसेरा काफी छोटा है ।यहां पर बाहर टेंट लगाकर और अच्छे ढंग से रैन बसेरा बनाया जाए। रजाई-गद्दों की संख्या बढ़ाई जाए। जिससे सर्दी के समय मुसाफिरों को उस में रुकने के दौरान कोई तकलीफ न हो । उन्होंने रैन बसेरा का एंट्री रजिस्टर भी चेक किया। उसमें देखा कि अभी तक कितने मुसाफिर उस रेन बसेरा में रुके हैं।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया के रैन बसेरे में आने जाने वालों का समय नोट किया जाए, साथ ही समीप में लगी फ्लेक्सी को हटवा कर वहां पर रैन बसेरा का बोर्ड लगाया जाए।

उन्होंने नगर के अन्य रेन बसेरा के बारे में भी अधिशासी अधिकारी से पूछा। उन्हें बताया गया कि रेलवे स्टेशन के समीप एक रेन बसेरा बनाया जाता रहा है, लेकिन रात्रि के समय कोई ट्रेन न रुकने के कारण वहां पर रैन बसेरा नहीं बनाया गया है।

*वेदव्रत गुप्ता

एक बार फिर चीन में हुई कोरोना की एंट्री, 80 करोड़ लोगों के कोरोना संक्रमित होने की खबर

दुनिया भर में कोरोना का खौफ फैलाने वाला चीन एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गया है. चीन के स्वास्थ्य विभाग ने आने वाले दिनों में 80 करोड़ लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का अनुमान जताया है.

 कोरोना से मरने वालों की संख्या भी पांच लाख तक पहुंच सकती है. भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों की गंभीरता पर चिंता जताई है. चीन के साथ ही जापान, ब्राजील, दक्षिण कोरिया और अमेरिका में भी कोरोना पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.

इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी कर सभी राज्यों को जीनोम सीक्वेंसिंग पर जोर देने को कहा है,  चीन में बढ़ते मामलों के बाद सोशल मीडिया पर चीन की यात्रा पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है. भारत में सोमवार को कोरोना के 112 नए मामले सामने आए। देश में फिलहाल 3490 एक्टिव केस हैं

भतौरा के बेसिक स्कूल में शिक्षिका ने जमकर जुड़वा भाइयों को पीटा

फ़ोटो- ग्राम भतौरा में अध्यापिका द्वारा पीटे गए बच्चों का चाचा अर्जुन घटना की जानकारी देता हुआ

जसवंतनगर (इटावा)।भतौरा गांव के बेसिक कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को एक शिक्षिका द्वारा दो जुड़वा सगे भाइयों की जमकर पिटाई की गई।

यह सब विद्यालय में तैनात अध्यापकों के आपसी मनमुटाव के चलते हुआ बताया गया है।

घटना के बाद पिटाई के शिकार बच्चों के परिजन द्वारा पुलिस को डायल 112 पर फोन कर दिया गया और पुलिस स्कूल में पहुंची। पुलिस ने स्कूल के अध्यापकों और बच्चों के अभिभावक के बीच समझौता करा दिया, जिससे मामला निपट गया

इन दो छात्रों को बलि का बकरा बनाये जाने को लेकर गांव में रोष फैल गया था और गांव के लोग स्कूल के बाहर जमा हो गए थे

बताया गया है कि विद्यालय में एक अध्यापिका शालिनी ने सुबह हाजिरी रजिस्टर की फोटो ले ली, प्रधान अध्यापक को यह बात दोनो जुड़वा भाई छात्रों ने बता दी। अध्यापिका शालिनी इससे आग बबूला हो गई। उसने आव देखा न ताव ,दोनों छात्रों को बुरी तरह पीटते उनका सिर मेज पर पटका और जमकर धुनाई की।पिटाई की सूचना छात्रों के चाचा अर्जुन ने डायल 112 को दे दी। पिटाई के शिकार दोनों छात्रों के पिता की मृत्यु हो चुकी है। सूचना मिलते ही पुलिस कमपोजिट विद्यालय भतोरा में पहुंच गई और उसने दोनों बच्चों व अध्यापकों से पूछताछ की। बाद मे पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया।

खंड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर ने बताया है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला रफा-दफा कर दिया है। यदि आगे कोई शिकायत आएगी ,तो कार्रवाई की जाएगी।अध्यापिका के गुस्से का शिकार दोनों छात्रों आकाश सविता एवं विकास सविता ने इस संबंध में जानकारी देते बताया कि उन्होंने मैडम द्वारा हाजिरी रजिस्टर का फोटो खींचे जाने की बात प्रधानाध्यापक सर को बता दी थी ,इस कारण मैम ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है।

बताते हैं कि उक्त कमपोजिट विद्यालय में तैनात अध्यापकों में परस्पर मनमुटाव रहता हैऔर आए दिन किसी न किसी बात पर झगड़े की नौबत बनती है, फिर पढ़ने वाले बच्चे गुस्से के शिकार होते हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

निजी क्रिप्टोकरेंसी बन सकती हैं अगले वित्तीय संकट की वजह, आरबीआई के गवर्नर ने दी सलाह

निजी क्रिप्टोकरेंसी जैसे सट्टेबाजी के साधनों को अगर बढ़ने की इजाजत दी गई, तो ये अगले वित्तीय संकट की वजह बन सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को यह चेतावनी दी।

आरबीआई इस मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय तक गया है। उन्होंने यहां बिजनेस स्टैंडर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ”क्रिप्टोकरेंसी में व्यापक आर्थिक और वित्तीय स्थिरता से जुड़े बड़े जोखिम शामिल हैं और हम इस बारे में हमेशा बताते रहे हैं।”

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि पिछले एक साल के घटनाक्रम इस तरह के साधनों से पैदा होने वाले खतरों के बारे में बताते हैं। इनमें क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एफटीएक्स का धराशायी होना शामिल है।” निजी क्रिप्टोकरेंसी का मूल्यांकन 190 अरब अमेरिकी डॉलर से घटकर 140 अरब डॉलर रह गया है।

सम्मेद शिखर की पवित्रता को लेकर जैन समाज का अभूतपूर्व प्रदर्शन

फोटो:- उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु को ज्ञापन देते जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन , देवेंद्र जैन आदि, जुलूस में शामिल एक 3 साल का बच्चा

जसवंतनगर (इटावा)। जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ और झारखंड में पार्श्वनाथ पर्वत श्रृंखला पर स्थित ‘सम्मेद शिखर’ को लेकर यहां के जैन समाज ने बुधवार को नगर में जोरदार और ऐतिहासिक प्रदर्शन यहां की सड़कों पर किया।

अपने सभी प्रतिष्ठान बंद रखे। जुलूस निकाल कर ज्ञापन देते मांग की कि हमारे इस तीर्थ व मुनियों की तपस्या और निर्वाण स्थली की पवित्रता को वहां पर्यटन स्थल घोषित कर नष्ट करने के झारखंड सरकार के प्रयासों को तुरंत रोके।

बाजार में बंद जैन समाज की दुकानें

ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमत्री ,झारखंड के मुख्यमंत्री आदि को संबोधित थे।

ज्ञापन उप जिला अधिकारी ज्योत्सना बंधु को भारी भीड़ के साथ उनके तहसील स्थित कार्यालय में जैन समाज के अध्यक्ष राजेश कुमार जैन, देवेंद्र जैन, विनोद जैन, आराध्य जैन, चेतन जैन ,सुरेंद्र जैन आदि द्वारा सौंपाए गए।

ज्ञापन देने के दौरान जमकर नारेबाजी जलूस के संग आए जैन नर -नारियों द्वारा की जा रही थी। महिलाओं की भीड़ की जिद पर उप जिलाधिकारी को अपने कक्ष से निकलकर ज्ञापन की मांगों को संबंधितों को तुरंत भेजने का आश्वासन उन्हे देना पड़ा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी जसवंत नगर अतुल प्रधान को भारी भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

श्री सम्मेद शिखर, पारसनाथ पर्वत श्रृंखला पर जसवंत नगर से करीब 945 किलोमीटर दूर स्थित है, फिर भी इस पवित्र स्थल को लेकर यहां के जैन समाज में आज जो आक्रोश दिखा, वह अभूतपूर्व और ऐतिहासिक था। जुलूस भी काफी लंबा था। इसलिए इस विरोध प्रदर्शन को देख सभी दंग रह गए। सबसे पहले लुधपुरा का जैन समाज दिगंबर जैन मंदिर के ‘ मान स्तंभ’ से जुलूस के रूप में उठा।नारे लिखी तख्तियां ,झंड़ो, बैनरों के साथ जैन धर्मशाला ,जैन मोहल्ला पहुंचा। जुलूस में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे भी शरीक थे। देवेंद्र जैन, वीरेंद्र जैन वीरू,बल्ले जैन ,सत्य प्रकाश जैन, प्रदीप जैन, प्रवीण कुमार पिंटू जैन, विनोद कुमार निक्का जैन, धर्म अक्षत जैन आदि नेतृत्व कर रहे थे।

इस जुलूस के जैन मोहल्ला में पहुंचते ही, वहां का जैन समाज भी बड़ी संख्या में झंडों, बैनरों , तख्तियां के साथ शामिल हुआ और बड़े जुलूस में तब्दील हो गया और जैन मोहल्ला, लोहा मंडी, छोटा चौराहा ,बड़ा चौराहा, रामलीला रोड होता मॉडर्न तहसील पहुंचा।

अध्यक्ष राजेश जैन, शिवकांत जैन, आराध्य जैन, तन्मय जैन ,अमित जैन, अतुल बजाज, इंदल जैन, अंकुर जैन ,गोल्डन रावत, आशुतोष जैन, विजय कुमार जैन, संजय जैन , प्रदीप जैन, सुनील जैन,मनोज जैन, राजकमल जैन, मणिकांत जैन ,आशीष जैन, नरेंद्र जैन ,राजेंद्र जैन, महेंद्र जैन, इंद्रजीत जैन, रूप चंद जैन, विमल जैन सभासद, पदम चंद जैन, दिनेश जैन, देवेंद्र जैन ,सुरेंद्र जैन, अनिल जैन, राजकुमार जैन, अमीर चंद्र जैन, प्रमोद जैन, श्रवण जैन मोहित जैन अनुभव जैन अनुपम जैन, विवेक जैन, सचिन जैन, सौरभ जैन आदि जुलूस में शामिल थे। समाजवादी श्वेता नेता राहुल गुप्ता, पूर्व सभासद राजीव यादव आदि भी साथ चल रहे थे।

महिलाओं की भी संख्या बढ़ चढ़कर थी , इनमे अंजली जैन,सुधा जैन, वीणा जैन,अमिता जैन, सरोज जैन, साधना जैन, अर्चना जैन मोनिका जैन, कनक लता जैन, सोना जैन, आध्या जैन, रिया जैन, टिया जैन आदि शामिल थीं। इस आंदोलन प्रदर्शन को लेकर जसवंत नगर में आज जैन समाज की दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

सोना 55,000 के करीब पहुंचा, तो वही आज चांदी का रहा ये भाव

 सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव  में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.  तेजी के बाद सोना 55,000 के बेहद ही करीब पहुंच गया है.मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 93 रुपये की तेजी के साथ 54,991 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

 फरवरी डिलीवरी के लिए सोना 93 रुपये या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 54,974 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. आज MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर 54,974 रुपये पर आ गया है. ब्याज दरों में और वृद्धि होने की संभावना के बीच आरंभिक कारोबार के दौरान सोने की कीमत में गिरावट के बाद स्थिर के रुख के साथ कारोबार हुआ.

MCX पर आज चांदी के भाव में 0.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद 1 किलो चांदी का भाव 69,480 रुपये पर पहुंच गया है. आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं.

आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं.

2025 तक आएगा Bigbasket का IPO, Tata Group ने बनाया ये प्लान

ब किसी स्टार्टअप के पास टाटा ग्रुप  जैसे बड़े कारोबारी समूह का साथ हो, तो उसे क्या ही मुश्किल हो सकती है. ये बात बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी बिगबास्केट  पर एकदम सटीक बैठती है.

अब टाटा समूह का हिस्सा बन चुकी इस ऑनलाइन ग्रॉसरी कंपनी  के आईपीओ  की हलचल तेज हो गई है. इसके लिए टाटा ग्रुप ने एक बड़ा प्लान भी तैयार किया है. बिगबास्केट का इस समय पूरा फोकस अपनी ऑल इंडिया पहुंच बढ़ाने पर है. कंपनी बड़े शहरों के अलावा छोटे शहरों में भी अपनी पहुंच बढ़ा रही है. हाल ही में बिगबास्केट ने नई फंडिंग जुटाई है.

बिगबास्केट के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर विपुल पारेख का कहना है कि कंपनी अगले 24 से 36 महीनों के भीतर शेयर बाजार में लिस्ट होने का प्लान कर सकती है. पर उससे पहले वह अधिक संख्या में प्राइवेट कैपिटल जुटाएगी.

HTET Result 2022: HTET परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, जल्द करें चेक

बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने HTET परीक्षा का परिणाम  घोषित कर दिया है।जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा ( HTET Exam 2022) में शामिल हुए हैं .

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंकharyanatet.inपर क्लिक करके भी HTET Results 2022 का परिणाम (HTET Result 2022) देख सकते हैं। इसके साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना रिजल्ट  देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का नाम – BSEH HTET Exam 2022
परीक्षा आयोजित होने की तिथि – 3 and 4 December 2022
रिजल्ट घोषित होने की तिथि – 21दिसंबर , 2022

अपना रिजल्ट कैसे चेक करें ?

  1. HTET की आधिकारिक वेबसाइट haryanatet.inओपन करें।
  2. होम पेज पर दिए गए HTET Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
  3. जो पेज खुला है उसमें अपना रोल नो. दर्ज करें और अपने रिजल्ट की जांच करें।
  4. HTET Result 2022 को डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास संभल कर रखें.