Sunday , October 27 2024

Editor

दिल्ली : एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को ‘आप’ से 97 करोड़ रुपए वसूलने का दिया आदेश, ये हैं पूरा मामला

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। एलजी ने चीफ सेक्रेटरी को ‘आप’ से 97 करोड़ रुपए वसूलने का आदेश दिया है। राजनीतिक विज्ञापनों को सरकारी विज्ञापन के तौर पर प्रकाशित कराने को लेकर वसूली का आदेश दिया गया है।

एलजी कार्यालय की ओर से दी गई सूचना में कहा गया है कि चीफ सेक्रेटरी को सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए आदेश को लागू करने को कहा गया है और आम आदमी पार्टी से 97,14,69,137 रुपए की वसूल करने को कहा गया है।  सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश का उल्लंघन भी है।

42,26,81,265 रुपए डीआईपी से रिलीज किया जा चुका है, जबकि 54,87,87,872 रुपए पेंडिंग है।  5 साल 8 महीने बीतने के बाद भी डीआईपी के आदेश का पालन नहीं किया गया है। एलजी ऑफिस की ओर से कहा गया है कि यह बेहद गंभीर है कि जनता के पैसे को सरकारी खजाने में जमा नहीं कराया गया है।

Uttarakhand: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब लाभार्थियों को मिलेंगे पांच-पांच हजार रुपये

प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में अब सरकार घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अटल निर्मल नगर पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की।

 सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले निर्मल नगरों को अटल निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित किया।  एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ रुपये की जाएगी। इसमें नियमानुसार कैंट क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पीएम आवास योजना (शहरी) के तहत मकान का आवंटन होने के बाद लाभार्थियों को घर का सामान खरीदने के लिए पांच-पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी।

कार्यक्रम में सीएम धामी ने नगर निगम देहरादून, नगर पालिका मुनिकीरेती और नगर पंचायत नंदप्रयाग को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन पर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा नगर निगम हरिद्वार, कैंट बोर्ड लंढौर, नगर पालिका रामनगर, डोईवाला और नरेंद्रनगर को स्वच्छता गौरव सम्मान दिया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान दून कैंट स्वच्छता चौपाल का लोगो भी लांच किया।

ब्लाउज के बिना साड़ी पहने नजर आई मीरा राजपूत, बोल्ड फोटोशूट देख सासू मां ने ‘टोका’

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जितने मशहूर हैं उतनी ही उनकी पत्नी की भी फैन फॉलोइंग है. मीरा राजपूत भी कुछ ऐसा ही करती हैं और हाल ही में सामने आई फोटो ने बवाल मचा दिया है.  इंस्टाग्राम पर एक ऐसी फोटो शेयर की कि इंटरनेट पर तबाही मच गई.

इस फोटोशूट से जुड़ी सिर्फ एक ही तस्वीर सामने आई है, लेकिन शेयर की गई तस्वीरें ऐसी हैं, जिसे देखने के बाद मीरा के फैंस ही नहीं बल्कि उनकी सास भी अपनी बहू की खूबसूरती की तारीफ करती नजर आ रही हैं. मीरा का बोल्ड अंदाज पहले कभी नहीं देखा गया

सबसे पहले अगर लेटेस्ट फोटो की बात करें तो इसमें मीरा राजपूत को साड़ी पहने देखा जा सकता है, जिसका बेस कलर डस्टी रोज पिंक था. इस ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट में मीरा न सिर्फ खूबसूरत लग रही थीं, इसका कलर-कोऑर्डिनेशन भी उन पर खूब खिल रहा था। इमीरा राजपूत ने कोई ब्लाउज नहीं पहना था.

वहीं अगर मीरा के ओवरऑल लुक पर नजर डालें तो आप देखेंगे कि उन्होंने अपनी साड़ी का पल्लू एक कंधे से फ्री रखा हुआ था, जिसके चलते उनकी पीठ पर बना टैटू भी बखूबी फ्लॉन्ट कर रहा था।

जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख संग इस वजह से देवोलीना भट्टाचार्जी ने रचाई थी सीक्रेट वेडिंग

 टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी ने बीते  जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से गुपचुप शादी रचाकर सभी को चौंका दिया था. देवोलीना ने चुपचाप कोर्ट मैरिज की और अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर दीं.

देवोलीना भट्टाचार्जी ने अब अपनी सीक्रेट मैरिज का भी राज खोल दिया है. शादी के करीब 6 दिन बाद दिए इंटरव्यू में देवोलीना ने अपनी गुपचुप शादी के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है. देवोलीना ने बताया कि मैं एक सीक्रेट मैरिज चाहती थी.   मैंने जिंदगी की कई कड़वी सच्चाइयों का अनुभव किया है. पैसे की अहमियत पर भी मेरा ध्यान गया.

देवोलीना ने बताया कि केवल शादी के दिन आप शाही बन जाएंगे तो आप वास्तव में शाही नहीं होंगे. मैंने शाही शादी में मोटी रकम खर्च ना करने का फैसला लिया था. यह मुझे बेफिजूल लगा. मेरे लिए समझदारी भरा फैसला नहीं होता. इसके वजाय मैं अपने उसी पैसे से किसी जरूरतमंद की मदद कर सकती हूं. इससे मुझे अपने खुशहाल जीवन जीने का आर्शीवाद भी मिलेगा.

मोहित रैना की लव लाइफ में आई दरार, अदिति शर्मा के साथ शादी की तस्वीरें की डिलीट

बॉलीवुड और टीवी एक्टर मोहित रैना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से अभिनेता की निजी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है।

सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि मोहित रैना की शादी में काफी समय से दिक्कतें चल रही हैं, जिसके चलते अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम से पत्नी अदिति शर्मा के साथ तस्वीरें डिलीट कर दी हैं

मोहित रैना ने साल 2022 की शुरुआत में अदिति शर्मा से शादी की थी। ये शादी बेहद गुपचुप तरीके से की गई थी, जिसकी जानकारी किसी को नहीं थी। उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर कर फैन्स को खुशखबरी द, जिससे खबरें आ रही हैं कि यह जोड़ी अलग हो गई है। हालांकि, कपल की ओर से कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

अभिनेता के आईजी हैंडल पर मोहित और अदिति की साथ में सिर्फ एक ही तस्वीर 1 जून 2022 को पोस्ट की गई है। इस फोटो में मोहित ने अदिति को अपनी पीठ पर उठा रखा है और कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं।

निक जोनास और बेटी मालती के साथ प्रियंका ने शुरू की क्रिसमस की तैयारी, देखें तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा और उनकी बेटी मालती काफी सुर्खियां बटोर रही है, आजकल प्रियंका अपनी नन्ही परी की खूब तस्वीरें शेयर कर रही है, 25 दिसंबर को क्रिसमस आने वाला है

न्यू जर्सी में क्रिसमस लाइट्स देखने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनास और बेटी मालती के साथ बाहर निकलते हुए तस्वीरें साझा की है। उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘परफेक्ट विंटर डेज’। उन्होंने निक पर इस बात के लिए भी सरकासम किया कि उन्होंने दोनों के साथ मिरर सेल्फी क्लिक करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “सर्दियों के लिए बेहतरीन दिन।  तस्वीर के बाद मालती के साथ प्रियंका की झलक दिखाई देती है क्योंकि वे मालती को क्रिसमस की सजावट दिखाने के लिए एक बेबी कैरियर में ले जाती है।

एक फैंन ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया, “प्यारी पहली क्रिसमस मेमोरी !!” मालती इस साल अपना पहला क्रिसमस कैसे मनाएंगी, ये बात जानने के लिए सारे फैंस काफी उत्सुक हैं। एक अन्य ने लिखा, “Awww सबसे प्यारा परिवार।”

प्रियंका अब लव अगेन और एंडिंग थिंग्स जैसी हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी। अभिनेता ने फरहान अख्तर की जी ले ज़रा भी साइन की है जिसमें वह आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ कां करेंगी।

तवांग मुद्दे के बीच भारत में शुरू हुआ चीनी प्रोडक्‍ट का विरोध, 58% भारतीयों ने किया बैन

वांग में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद भारत में चीनी प्रोडक्‍ट का विरोध शुरू हुआ. तवांग घटना के बाद भारतीय चीनी सामानों को लेकर क्‍या सोचते हैं देश में चीनी उत्‍पादों की मौजूदगी के बीच भारतीय यह भी मानते हैं कि स्‍वदेशी उत्‍पाद चीनी सामानों के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर हैं.

हालिया घटना के बाद उनमें चीनी प्रोडक्‍ट्स का बहिष्‍कार करने की भावना बढ़ी है.सर्वे में भारत के 319 जिलों के 40 हजार लोगों को शामिल किया गया. इसमें 63 फीसदी पुरुष और 37 फीसदी महिलाएं थी. आइए, आंकड़ों से समझते हैं सर्वे की अहम बातें.

  तवांग घटना के बाद 58 फीसदी भारतीयों में मेड-इन-चाइना प्रोडक्‍ट का बहिष्‍कार किया और इन्‍हें न खरीदने की बात कही. 28 फीसदी भारतीय मानते हैं कि अगर क्‍वालिटी, कीमत और कस्‍टमर सर्विस को देखा जाए तो भारतीय प्रोडक्‍ट्स ज्‍यादा बेहतर हैं.

भारतीयों ने जो चीनी प्रोडक्‍ट्स खरीदे उसमें सबसे ज्‍यादा गैजेट्स शामिल थे. इसके बाद त्‍योहारों पर सजावट के लिए इस्‍तेमाल की जाने वाली फेस्टिव लाइट्स शामिल थीं.

यूक्रेन से 10 माह से जारी युद्ध के बीच अचानक रूस की मुश्किलें बढ़ी, अभी लंबी चलेगी जंग

पिछले करीब 10 माह से यूक्रेन से जंग लड़ रहे रूस की मुश्किलें बढ़ रही हैं।  रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद स्वीकार किया है, यूक्रेन के जिन चार इलाकों को रूसी हिस्सा घोषित कर लिया, वहां हालात बेहद मुश्किल हैं।
रूस में व्यापक तौर पर मनाए गए सुरक्षा सेवा दिवस के मौके पर पुतिन ने रूसी सीमाओं को मजबूत करने का भी आदेश दिया। उन्होंने रूस द्वारा नियंत्रित यूक्रेन के इलाकों में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
भारत ने बीते दिनों इस बात पर जोर दिया था कि मौजूदा दौर जंग का नहीं है। शांति और संवाद ही एकमात्र उपाय है। इसके बाद भी यूरोपीय देशों और अमेरिका की ओर से युद्ध रोकने के लिए कोई उत्साहजनक प्रतिक्रिया नहीं आई। एक ठंडा सा रवैया था। खीझे हुए रूस ने तब आक्रामक बयान दिया कि वह यूक्रेन के खिलाफ सभी विकल्पों का उपयोग करने के लिए आजाद है।
 इस माह की शुरुआत में उन्होंने कहा कि जंग लंबी चल सकती है। भारत और चीन ने परमाणु हथियारों के विकल्प का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के मुखिया विलियम बर्न्स ने अवश्य इसके बाद भारत और चीन के रवैये पर प्रसन्नता जताई और कहा कि रूस के दो शुभचिंतक देशों के इस कथन से उस पर दबाव पड़ा है।

महिला अंडर-15 वन-डे ट्राफी का पहला मैच 26 दिसंबर को होगा त्रिपुरा और हिमाचल के बीच

बीसीसीआई महिला अंडर-15 वन-डे ट्राफी में हिमाचल की टीम अपने पहले मैच में त्रिपुरा के साथ भिड़ेगी. यह मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. प्रतियोगिता के गु्रप ए में शामिल हिमाचल की टीम पांच लीग मैच खेलेगी.

 धर्मशाला क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी कुजंम गिरी को टीम का कप्तान बनाया गया है.  शिमला  की अनाहिता दिग्विजय सिंह को उपकप्तान की कमान सौंपी गई है. टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

कांगड़ा से अरषवी सरीन और सान्वी, शिमला  से धन्य लक्ष्मी और अनाहिता दिग्विजय सिंह, मंडी से दिया और राइशा, सिरमौर से कनिष्का भारद्वाज, धर्मशाला क्रिकेट अकादमी से कुजंम गिरी, हिमानी शर्मा, पल्लवी ठाकुर, स्नेहा राणा, वैष्णवी और वंशिका, उना से वैभवी अग्निहोत्री और हमीरपुर से वशिंका शर्मा शामिल हैं.

अलावा पवन सेन को टीम का कोच तथा शिवानी शर्मा को सहायक कोच जबकि सूरज सिंह गुलेरिया को ट्रेनर बनाया गया है.बीसीसीआई महिला अंडर-15 वन-डे ट्राफी के ग्रुप ए में शामिल हिमाचल की टीम अपना पहला मैच 26 दिसंबर को त्रिपुरा के साथ खेलेगी.

अर्जेंटीना के खिलाफ मिली हार के बाद फ्रांस के इस खिलाडी ने की संन्यास की घोषणा

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ मिली करारी हार के बाद फ्रांस के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है. फ्रांस के फारवर्ड करीम बेंजेमा ने सोशल नेटवर्क पर एक संदेश पोस्ट कर संकेत दिए कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले रहे हैं.

विश्व के शीर्ष खिलाड़ी के रूप में बेलोन डियोर पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बेंजेमा का फीफा विश्व कप जीतने का सपना पिछले महीने कतर में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टूट गया था.

बेंजेमा ने अपने 35वें जन्मदिपर फ्रांस की शर्ट में अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने प्रयास किया और गलतियां की और मुझे इस पर गर्व है! मैंने अपनी कहानी लिख ली है और हमारी कहानी खत्म हो रही है.

रीयाल मैड्रिडका यह स्ट्राइकर 2014 विश्व कप में फ्रांस का शीर्ष स्कोरर था लेकिन देश के विजयी 2018 विश्व कप अभियान में नहीं खेला क्योंकि उन्हें फ्रांस टीम के तत्कालीन साथी मैथ्यू वालबुएना के साथ सेक्स-टेप प्रकरण में कथित भूमिका के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर किया गया था.

6 मैच में 10 गोल किए और काइलियान एमबापे के साथ शानदार जोड़ी बनाई.  यूरोपीय चैम्पियनशिप में वह चार गोल के साथ फ्रांस के शीर्ष स्कोरर थे. फ्रांस को रविवार को फाइनल में अर्जेन्टीना के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में हार का सामना करना पड़ा.