Sunday , October 27 2024

Editor

अज्ञात बदमाशों ने बाइक का लॉक तोड़ने का प्रयास किया

भरथना/इटावा।कस्बा के मोहल्ला श्रीनगर निवासी भाजपा नेता डॉ रामस्वरूप यादव के आवास के बाहर रिश्तेदार की खड़ी बाइक का अज्ञात बदमाशों ने लॉक तोड़ने का प्रयास किया मगर देर तक सफल नही हो सके। इस दौरान गली से कुछ राहगीरों को आता देखकर बदमाश फरार हो गए।

अज्ञात बदमाशों ने लॉक तोड़ने का प्रयास किया राहगीरों को आता देखकर बदमाश फरार हो गए

भरथना/इटावा।कस्बा के मोहल्ला श्रीनगर निवासी भाजपा नेता डॉ रामस्वरूप यादव के आवास के बाहर रिश्तेदार की खड़ी बाइक का अज्ञात बदमाशों ने लॉक तोड़ने का प्रयास किया मगर देर तक सफल नही हो सके। इस दौरान गली से कुछ राहगीरों को आता देखकर बदमाश फरार हो गए।

कोहरे से रेल की रफ्तार धीमी हुई

भरथना/इटावा।संदीप पाल।सोमवार को तड़के घने कोहरे की चादर से दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर कई सुपर फास्ट एक्सप्रेस,मालगाड़ियों की रफ्तार मंद पड़ गई और ज्यादातर ट्रेनें धीमी गति से गुजरती रही। कोहरे के असर सड़क यातायात पर भी रहा,कोहरे से इटावा-कन्नौज हाईवे पर वाहनों की रफ्तार धीमी होने से बस,ट्रक,कार,लोडर रेंगते दिखाई दिए।

छात्र का मोबाइल छीनकर बाइक सवार बदमाश चंपत हुए

भरथना/इटावा।संदीप पाल।कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर में रविवार की देर शाम करीब सात बजे नगला बंधा गांव निवासी पीड़ित छात्र ऋषभ मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था उसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशो ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर फरार हो गए।पीड़ित छात्र ऋषभ ने बताया कि वह 11वीं कक्षा का छात्र है,भरथना कस्बा निवासी चाचा के खाली मकान रहा है,वही से पैदल जाते समय बात करने के दौरान बाइक सवार अज्ञात दो बदमाश मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना पास ही स्थित विद्यालय परिसर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की पड़ताल कर बदमाशो की ख़ोजबीन में जुट गई है।

*भगवान चंद्रप्रभु व पार्श्वनाथ का जन्मोत्सव मनाया गया*

ब्यूरो अंकित कुमार

करहल। कस्बा करहल में भगवान पार्श्वनाथ एवं चंद्रप्रभु का जन्म कल्याण महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः सुबह मंदिरों में जिन अभिषेक के साथ साथ सामूहिक पूजन हुआ। तत्पश्चात बड़े ही धूमधाम के साथ गाजे बाजे व भगवान पार्श्वनाथ के जयकारे के साथ श्री दिगंबर जैन पार्श्वनाथ जिनालय से रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ। नगर में जगह-जगह स्वागत द्वार व रंगोलियां बनाई गई भगवान चंद्रप्रभु के जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर। रथ यात्रा नगर के प्रमुख स्थानों से अहिंसा पेट्रोल पंप पर पहुंची। जहां करहल दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष राहुल जैन अहिंसा श्री जी की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर राहुल अहिंसा, बसन्त कुमार जैन, राकेश नेहरू, डॉ प्रदीप जैन, विमल कुमार जैन रपरिया, भद्र कुमार जैन,कमल शास्त्री,अमित शास्त्री, नवनीत रपरिया, हिमांशु जैन, सचिन बजाज, अवनीश जैन बुलाकी मनीष जैन, धीरेंद्र जैन काजू, अनिल कुमार जैन बॉबी, अशोक जैन, शैलेंद्र बकेबरिया, संजीव कुमार रपरिया,विक्की जैन,वीरमोहन जैन, आलोक जैन बकेबरिया व अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल के वार्षिक खेलों में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

फोटो:- संस्कार वैली स्कूल में बच्चों को पुरस्कृत किया जाता हुआ तथा मार्च पास्ट करते स्कूल के विद्यार्थी

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के प्रियांशी संस्कार वैली स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय निरन्तर बौद्धिक एवं शारीरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है।

सोमवार को विद्यालय में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । शुभारंभ मुख्य अतिथि रिटायर्ड पी०टी०आई संतोष शर्मा ने मशाल जला कर किया । नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा शानदार मार्च पास्ट कर सबका मन मोहते मुख्य अतिथि को सलामी दी।

मुख्य अतिथि इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि बच्चे प्रतिभाओं के धनी होते हैं ,नहीं पता होता कि कौन सा बच्चा किस क्षेत्र में देश का नाम रोशन करें। देश के कई बच्चों ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने बच्चों द्वारा खेले गये खेलों की सराहना तथा स्कूल प्रशासन से कहा की रोज सुबह इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए।

खेले गए खेलों में आज मुख्यरूप से – पिक दा वॉल, जिग – जैग रेस, पासिंग अंडर दा चेयर, बैग अरेंज एक्टिविटी, रेस फॉर पिंकिंग बॉल, फिलिंग दा बॉटल्स, डक वाक रेस, मंकी जम्प, कार्ड वॉर्ड रेस, चेन रनिंग गेम, क्रेब वॉक, पासिंग दा बॉल फ्राम ऑवर दा हेड, बॉल स्टिक जिग -जैग रेस, वॉकिंग ऑन हैंड विद लेग हुक्ड दा पार्टनर, फाइव लेग रेस, लोड वियरिंग रेस आदि गेम थे ।

विजेताओ में – युवराज एवं विधान,अद्विक जैन, दृशी, कार्तिक और आराध्य, निखिल, शौर्य शुभ और अक्षत, दिव्यांश जैन और आदित्य वर्मा,,मिलन और रश्मि, अर्पित और दीपांशु , रेस फॉर पिंकिंग बॉल में प्रशान्त, अनुष्का, अवनि । पासिंग दा बॉल फ्राम हेड में मोक्ष जैन ग्रुप, अनुष्का ग्रुप, अल्तरक ग्रुप । डक वॉक रेस में तनिष्का वं सुशान्त ‘ चेन रनिंग गेम में तनु ग्रुप, इशिता ग्रुप । फाइव लेग रेस नैतिक, आशीष एवं अभिनव, निदा, परी, पलक । पासिंग अंडर दा चेयर में अभय, अर्श जैन । बैग अरेंज एक्टिविटी आर्यन, आस्था । बॉल स्टिक जिग जैग रेस में – अदिति, शुभ चौरसिया, सुभेन्द्र आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

अंत में विद्यालय प्रशासक अरुण दुबे ने सभी बच्चों और शिक्षकों को आशीर्वाद दिया।

*वेदव्रत गुप्ता

हिंदू विद्यालय में रिटायर्ड प्रधानाचायों का सम्मान, नवागतों की अगवानी

फोटो-प्रधानाचार्य परिषद के कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ करते डीआईबीएस राजू राणा और रिटायर्ड प्रिंसिपल को सम्मानित किया जाता हुआ

जसवंतनगर(इटावा)। प्रधानाचार्य परिषद इटावा की ओर से सोमवार को जसवंत नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में जिले में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्यों की विदाई और कॉलेजों में आए नवागत प्रधानाचार्यों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस गरिमा पूर्ण कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक इटावा राजू राणा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे । प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक ,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ अजंट सिंह यादव, पूर्व प्रधानाचार्य अभयराम सिंह यादव तथा उप जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव, परिषद के महामंत्री संजय कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के सभागार में प्रधानाचार्य और आगंतुक जनों से खचाखच भरे इस कार्यक्रम में विदाई सम्मान के वक्त जहां आंखें नम हुई, वही नवागत के स्वागत के दौरान नव उम्मीदों का संचार देखा गया।

इस अवसर पर तीन सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य का सम्मान और नो नवागत प्रधानाचार्यों का स्वागत परिषद की ओर से किया गया। सभी को शॉल उड़ाकर, प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।

जिन सेवानिवृत्त का विदाई सम्मान किया गया ,उनमें रतीराम दिवाकर जिला पंचायत इंटर कॉलेज उदी, गिरजा शुक्ला के आर गर्ल इंटर कॉलेज लखना, रमेश चौधरी जन सहयोगी इंटर कॉलेज पृथ्वीपुर शामिल थे। रमेश चौधरी किन्ही कारणों से उपस्थित नहीं हो सके।

जनपद के विभिन्न कालेजों में नये प्रिंसिपल के चार्ज पर आये ,नौ प्रधानाचार्यों, जिनमें डॉ विवेक शर्मा, डॉक्टर शिव कुमार यादव ,डॉक्टर बृजमोहन गुप्ता, डॉक्टर अजय शर्मा, डॉक्टर अमित यादव, डॉक्टर सर्वेश कुमार, डॉक्टर चंद्रलता गुप्ता और अभिषेक वर्मा शामिल थे, उन सभी का स्वागत और अभिनंदन किया गया।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने संबोधन में इस अवसर पर कहा कि मैं भरे मन से सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य को विदाई और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं ।इन इनकी स्मृतियां न केवल हमें बल्कि उन से आच्छादित रहे छात्रों-शिक्षकों के दिलों में सदैव रहेंगी।

उन्होंने कहा कि जिले के विभिन्न स्कूलों में आए नवागत प्रधानाचार्य अपनी शैक्षिक क्षमता और दक्षता के कारण ही इस पद पर पहुंचे हैं। यह सब न केवल अपने कालेजों को शैक्षिक रूप से ख्याति प्राप्त बनाएंगे, बल्कि शैक्षिक स्तर को भी मजबूत करेंगे। उन्होंने प्रधानाचार्य परिषद को यह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए साधुवाद दिया और कहा कि परिषद के संरक्षक और अध्यक्ष समेत सभी कार्यकारिणी के लोग इस तरह का आयोजन करके हमें कृतज्ञ कर रहे हैं, क्योंकि यह सब लोग शिक्षा जगत की इकाई और परिवार है।

प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि जो प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हो गए हैं, उन्होंने शिक्षा जगत की बड़ी सेवा की है ।अब वह अपने अनुभवों से न केवल सभी शिक्षकों को प्रेरित करेंगे, बल्कि समाज सेवा के जरिए समाज को भी नव चेतना देंगे।

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, उप जिला विद्यालय निरीक्षक , परिषद के संरक्षक डॉक्टर अजंट सिंह यादव और अपने गुरुदेव अभय राम सिंह का इस कार्यक्रम में पधारने के लिए दिल से आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक ने दीप प्रज्वलन किया तथा हिंदू विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान गाकर सभी का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान जिले भर के प्रधानाचार्य पधारे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के शिक्षक गण डॉअनिल पोरवाल, प्रदीप यादव, संजीव कुमार, कौशलेंद्र सिंह, संदीप यादव, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव, राजेश कुमार यादव, राधा कृष्ण कठेरिया तथा मधुसूदन यादव जुटे थे।

*वेदव्रत गुप्ता*

जसवंत नगर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, सामान भर ले जाया गया

फोटो- बाजार में जेसीबी चलती हुई

जसवंतनगर(इटावा) सोमवार को नगर में स्थानीय प्रशासन  द्वारा । अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया गया। मगर अभियान उन स्थानों पर नही चला, जहां आये दिन जाम लगता है सिर्फ खानापूर्ति की गई

मुख्य बाजार को छोड़कर एकांत स्थानों व मार्गो पर बुलडोजर को अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रयोग करने से लोगों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह की टीम पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाये। लोगों का साफ कहना है कि जिनकी सिफारिश व पहुंच नहीं हैं, उनके ही अतिक्रमण ध्वस्त  किये गए हैं, बकाया को छोड़ दिया गया। हालांकि बुलडोजर चलने की खबर को लेकर अतिक्रमण किये दुकानदारों ने स्वयं हटा लिया गया था। बस स्टेंड चौराहे पास जैसे ही दोपहर बाद अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ तो बचेखुचे लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। टीम पूरा बाजार छोड़कर लुधपुरा स्टेशन मार्ग पहुंची वहां कुछ स्थानों पर रैंप व नालों पर से अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान मुखर विरोध भी हुआ। इस पर टीम कम भीड़भाड़ वाले इलाके को छोड़ आगेकी तरफ बढ़ गयी ओर सड़कों किनारे नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर से खानापूर्ति कर दुकानों पर पानी व धूप से बचने को लगाई गई तिरपाल, टट्टर व टीन शेड़ को हटा दिया गया।

अभियान के दौरान कई लोगों के विरोध के बीच अधिकारियों से तीखी नोकझोंक भी हुई।  पक्षपात तरीके से अतिक्रमण हटाने का आरोप लगाया गया। बताते चले कि अतिक्रमण पर प्रशासन संजीदा नहीं है सिर्फ कमजोर लोगो को सता रहा है। मुख्य बाजार छोड़कर एकांत मार्गो पर जाम समस्या नहीं वहां अभियान चलाया गया है।

*वेदव्रत गुप्ता

सुशासन सप्ताह के पहले दिन गांवों में ज्यादातर नोडल अधिकारी नहीं पहुंचे

फोटो: ग्राम कैस्त में समस्याएं सुनती खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा

जसवंतनगर( इटावा)।शासन के सुशासन सप्ताह कार्यक्रम दौरान सोमवार को ग्राम पंचायतों में लगाई गई जन चौपालों में नियुक्त नोडल अधिकारी नही पहुचे। कहीं पहुचे भी तो, तब तक शिकायतकर्ता हो बापस जा चुके थे।

शिकायतो के निस्तारण की खानापूर्ति ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिवों ने सुनी अथवा ही प्रार्थना पत्र लेकर उनके निस्तारण का वायदा किया

ग्राम निलोई में जिला युबा कल्याण अधिकारी को पहुचना था, वह 2 बजे तक आये ही नहीं। यहां पर एक दर्जन से ज्यादा हैंडपप मरम्मत ,पेंशन ,किसान सम्मान निधि, जॉब कार्ड बनवाने के संबंधित शिकायते ग्रामीणों की थीं । ग्राम प्रधान सुमनलता ,सचिव नीरज यादव मौजूद रहे और प्रार्थना पत्र लिए।

इसी प्रकार ग्राम कैस्थ में खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा कुछ समय के लिए करीब 12 पहुंची और 20-25 मिनट रुक कर वहां से चली गई। यहां पर बड़ी शिकायत मुख्य मार्ग पर जलभराव को लेकर थी। ग्राम प्रधान कमला देवी द्वारा ग्राम पंचायत निधि में पैसा आने पर इस समस्या का निदान करने का वायदा किया। यहां कुल 15 शिकायतें आई सचिव अजय यादव थे।

*वेदव्रत गुप्ता

घने कोहरे के चलते यूपी में बढ़ा हादसों का खतरा, आज सुबह हुए हादसों में 6 लोगों की मौत

यूपी की सड़कों पर कोहरा कहर ढाने लगा है। सोमवार की सुबह अलग-अलग हादसों में छह लोगों की मौत हो गई।  कन्नौज की सात छात्राएं और औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव के लोग शामिल हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर औरैया के उमरैन में एक ट्रक और बस की भिड़ंत हो गई जिसमें बस ड्राइवर पप्पू यादव (निवासी मथुरा) और दो यात्रियों की मौत हो गई। यात्रियों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।

एक्सप्रेस वे पर एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक डिवाइडर पर उछलते हुए बस से जा टकराया। घायलों को इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

कन्नौज के चिबरामऊ के पास ट्रक की टक्कर से बोलेरो में सवार सात छात्राएं घायल हो गईं। कन्नौज पुलिस के मुताकि ये छात्राएं परीक्षा देने अपने कॉलेज जा रही थीं।

हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई जबकि क्लीनर बुरी तरह घायल हो गया। जिले के पुरवा-दही चौकी रोड पर एक अन्य ट्रक डंपर से टकरा गया। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए।