Sunday , October 27 2024

Editor

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम मैं बढ़-चढ़कर बच्चियों ने लिया भाग* 

इटावा- इटावा महोत्सव पंडाल में रविवार को घर की लक्ष्मी हैं बेटियां, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित हुई। शुभारंभ सदर विधायक सरिता भदौरिया ने सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन करके किया। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कोई स्लोगन नहीं है, यह प्रधानमंत्री मोदी का ऐसा अभियान है जो निरंतर ऊंचाइयां छू रहा है।कार्यक्रम में प्राथमिक स्कूलों से लेकर महाविद्यालय की बेटियों ने बढ़चढकऱ प्रतिभाग किया। शुभारंभ सेंटमेरी की छात्रा अम्रर्षा पटेल ने स्वागत गीत से किया। विभिन्न वेश भूषा मेें बच्चों ने एक से बढकऱ एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेटियां दुल्हन को लगाओ मेहंदी खुद से हाथों पर लगा रहीं थीं। डी गैलरी मेें बेटियां रंगोली व दूसरी गैलरी में पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता चल रही थी। सदर विधायक सरिता भदौरिया ने रंगोली बना रहीं व पोस्टर बना रहीं बेटियों के पास जाकर उनका हौसला बढ़ाकर कलाओं का अवलोकन किया। कार्यक्रम संयोजक व स्थानीय परिवाद समिति की अध्यक्ष डॉ.ज्योति वर्मा, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनोरमा साथ रहीं।संयोजक डॉ.ज्योति वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में करीब पंचायत राज महिला विद्यालय व तिरुपति महाविद्यालय छिमारा,ऑक्सफोर्ड जूनियर हाई स्कूल शिवा कॉलोनी, संत विवेकानंद, नारायण कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, शोराबाल बालिका इंटर कॉलेज, पान कुंवर इंटर नेशनल स्कूल, सेविन हिल्स, सेंटमेरी इंटर कॉलेज, गुरुकुल एकेडमी, जन सहयोगी बालिका इंटर कॉलेज बसरेहर, लाला नानक चंद्र ट्रस्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरबिया टोला, पीएस नगला गौर समेत करीब 40 स्कूलों के 550 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में डीआईओएस राजू राणा, एडीआईओएस डॉ. मुकेश यादव, हेवरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र शर्मा, डॉ राहुल तिवारी, प्रधानाचार्य स्वाति दुबे ,भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शिव महेश दुबे, अजय धाकरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष विरला शाक्य, ममता कुशवाहा, अश्वनी मिश्रा, अंजू चौधरी आदि उपस्थित रहीं। निर्णायकों की भूमिका पुष्पा वर्मा व समाजशास्त्र की सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ.कल्पना वशिष्ठ ने अदा की। व्यवस्था में मुनिराज, आंचल वर्मा, उज्ज्वल पटेल, रजत माथुर, सागर वर्मा आदि ने सहयोग प्रदान किया। संचालन जागृति वर्मा ने किया।

 *रिपोर्टर-डाँ0एस.बी.एस. चौहान*

सम्मेद शिखर को लेकर जैन समाज ने ‘अखिलेश यादव’ को दिया ज्ञापन

फोटो:- जैन समाज जसवंत नगर के लोग सम्मेद शिखर को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को ज्ञापन देते हुए

जसवंतनगर (इटावा)।जैन समाज की आस्था के केंद्र झारखंड राज्य में स्थित सम्मेद शिखर को वहां की सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र बनाने और उसकी पवित्रता खत्म करने के फैसले से आहत जैन समाज जसवन्तनगर ने रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर इस मामले को संसद में उठाने की मांग की है।

बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग सफाई पहुंचे हुए थे। उनके आगमन को लेकर जैसे ही अखिलेश यादव को पता चला ,उन्होंने सभी को बुलाकर और उनका ज्ञापन लेकर कहा कि देश भर के जैन समाज की यह उचित मांग है। झारखंड सरकार को सम्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने से पूर्व जैन धर्म के सिद्धांतों और सम्मेद शिखर की महत्ता का पूरा इतिहास जान लेना चाहिए था। इससे वास्तव में वहां की पवित्रता पर असर पड़ेगा और सम्मेद शिखर में अतिक्रमणो की बाढ़ आ जाएगी।

अखिलेश यादव ने कहा कि वह इस मामले में झारखंड सरकार को पत्र लिखेंगे तथा ट्वीट करके वहां की सरकार से अपने निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग भी करेंगे ।साथ ही हमारी पार्टी और उसके सांसद लोकसभा और राज्यसभा में इस मामले को उठाएंगे । वह जैन समाज की भावनाओं के अनुरूप सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल न बनाए जाने की प्रबल मांग करेंगे।

अखिलेश यादव को ज्ञापन देने वालों में जैन समाज जसवंत नगर के अध्यक्ष राजेश जैन, उद्योग व्यापार मंडल के नेता अतुल बजाज जैन, संजय जैन, मनोज जैन,चेतन जैन, समाजवादी पार्टी नेता राहुल गुप्ता, अंकुर जैन, विवेक जैन, विमल जैन सभासद, एकांश जैन, आशीष जैन ,सोनू जैन, आदि प्रमुख थे।

*वेदव्रत गुप्ता*

नवांगतुक कोतवाल का किया गया सम्मान

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: कोतवाली के नए कोतवाल विद्यासागर सिंह का समाजसेवियों तथा अन्य सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया।

भरथना कोतवाली में रविवार को नगर के समाजसेवियों तथा एवं सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा कोतवाल को शॉल तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया है।

आपको बता दे कि कोतवाल विद्यासागर सिंह ने बकेवर से स्थानांतरण के बाद भरथना कोतवाली का चार्ज संभाला है। इसी के उपलक्ष्य में नगर के वरिष्ठ समाजसेवियों तथा संभ्रांतजनो के द्वारा नवांगतुक कोतवाल विद्यासागर सिंह का भरथना कोतवाली में स्वागत सम्मान किया गया है।

इस दौरान नगर के चिकित्सक/ समाजसेवी डॉ योगेंद्र दुबे व कस्बा बकेवर निवासी बालकृष्ण शर्मा दिलीप यादव आदि लोगों ने माल्यार्पण करने के पश्चात उन्हें शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट किया है।

इस दौरान राहुल गुप्ता, दीपक शर्मा, रविंद्र गुप्ता, अरविंद पांडे, गिरधारी लाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

जगतगुरु शंकराचार्य रामस्वरूप आनंद का नगर भ्रमण दौरान युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर हुआ भव्य स्वागत

बकेवर इटावा।तहसील भरथना क्षेत्र के ग्राम समसपुर विवौली स्थित समाजसेवी बृजेश तिवारी के सौजन्य से हुयी कथा में महामंडलेश्वर जगतगुरु शंकराचार्य रामस्वरूपा ( श्री कामतानाथ पीठाधीश्वर) के द्वारा संचालित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा के छठवें‌ दिन समापन पश्चात नगर भ्रमण पर रविवार शाम को नगर बकेवर भरथना रोड स्थित शीलू इलेक्ट्रॉनिक प्रतिष्ठान पर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा शीलू के नेतृत्व में फूल माला पटिका पहना कर तथा शॉल उडाकर भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात महामंडलेश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद लेकर उनके गंतव्य की ओर रवाना हुए।

वहीं नगर में पूर्व सभासद नवल पाठक, प्रदीप चतुर्वेदी, सौभाग्य चतुर्वेदी ,अनिल तिवारी पप्पू, योगेश शर्मा, सुनील चौधरी,नंद शुक्ला, मुकेश चौधरी, आदित्य पोरवाल, राधेश्याम ददा, अशोक शुक्ला, अंकित पाठक,अनिल चौधरी,रवि अवस्थी, नीरज शर्मा, हल्लू शर्मा, आलोक पोरवाल, सुदीप कुशवाहा ,राहुल पोरवाल ,लाला सब्जीवाला सहित सैकड़ों लोग जगतगुरु शंकराचार्य के स्वागत में उपस्थित रहे।

निकाय चुनाव में चेयरमैन पद हेतु अपना आवेदन पत्र जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य को सौंपते

करहल/मैनपुरी।ब्यूरो अंकित कुमार। 

मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर निकाय चुनाव में चेयरमैन पद हेतु अपना आवेदन पत्र जिला अध्यक्ष आलोक शाक्य को सौंपते चेयरमैन पद के दावेदार *श्री कृष्णकांत यादव उर्फ ध्रुव* एवं साथ में सपा जिला महासचिव रामनारायण बाथम आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

सोमू ढाबा पर बुलडोजर की कार्यवाही सरकार की गुन्डई की पराकाष्ठा – ओपी यादव

माधव संदेश /संवाददाता रायबरेली 

रायबरेली, 18 दिसम्बर, 2022!सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव ने थाना मिल एरिया स्थित सोमू ढाबा पर बुलडोजर द्वारा की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को योगी सरकार की गुन्डई की पराकाष्ठा करार दिया। लखनऊ मण्डल के कमिश्नर व रायबरेली विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा सोमू ढाबा की कम्पाउन्डिंग कराये जाने हेतु दिये गये प्रार्थना-पत्र के आदेश के अनुपालनार्थ ढाबे के मालिक द्वारा नक्शा व निर्धारित फीस जमाकर वैधानिक प्रक्रिया अपनायी गयी, लेकिन सरकार के इशोर पर सभी कानूनी पहलुओं को दरकिनार करते हुए पत्रावली पर मनचाहे एकतरफा आदेश पारित किये गये और बुलडोजर चलाकर ढाके को नेस्तनाबूद कर दिया गया, ध्वस्तीकरण किए जाने की कोई सूचना ढाबे के मालिक को नहीं दी गयी और न ढाबे पर चश्पा की गयी, आज सुबह पहले आगे-आगे ढाबे पर धराशयन किए जाने की नोटिस चश्पा की गयी, पीछे से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हुई, यह प्रक्रिया उस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में प्रमाणस्वरूप मौजूद है। प्राधिकरण द्वारा एकतरफा आदेश के नाम पर जिस प्रकार बुलडोजर चला वह ढाबे पर नहीं बल्कि कानून पर बुलडोजर चलाया गया। एकतरफा आदेश के क्रियान्वयन के नाम पर ढाबे में रक्खी कीमती सामान की लूट पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में हुई। ढाबे का कीमती सामान कहां गया, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। ढाबे के अन्दर मौजूद सामान की फर्द भी नहीं बनायी गयी। काफी कीमती क्राकरी व फर्नीचर तोड़ डाला गया। ढाबे के मालिक की बेटी ने जब अधिकारियों से ढाबे के कीमती सामान को सुरक्षित निकालने की बात की तो उसे जबरदस्ती महिला पुलिस द्वारा चालान धारा-151/107/116 में कर दिया गया। यह शायद पहला मौका देखने को मिला, जब मिल एरिया थाना क्षेत्र मंे किसी के द्वारा शांति भंग किये जाने की सम्भावना पर थाना कोतवाली नगर की पुलिस कार्यवाही करे, इसके पीछे का कारण यह था कि सभी प्रशासन व पुलिस के अधिकारी कानून से नहीं बदहवासी में कार्य कर रहे थे। श्री यादव ने कहा कि पूरे मामले को मान्नीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर चुनौती दी जायेगी।

मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ डटे रहे, सन्नाटा छाया रहा

फोटो- जसवंत नगर के मिलिट्री स्कूल मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ मतदाता सूचियों के साथ

जसवंतनगर (इटावा)। रविवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत जसवन्तनगर कस्बा के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहे।

जसवन्तनगर के मिडिल स्कूल में स्थित बूथों पर सुबह से शाम तक बीएलओ नवनीत कुमार, निसार अली, सोनू आदि न मौजूद रहकर मतदाताओं को सूची पढ़कर सुनाई। लेकिन कई जगह बूथों पर सन्नाटा रहा तो कुछ बूथों पर लोग आये और सूचियां देखी।

दरअसल में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बाधा पड़ी थी अतः आप चुनाव आयोग ने यहां के विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण का काम शुरू कराया है ताकि छूटे मतदाता अथवा जिन मतदाताओं के नाम उनके पात्र होने के बावजूद नहीं है, उनको सूचियों में जोड़ने के लिए हो सके। कई मतदाता बीएलओ के पास पहुंचे और वह शिकायत कर रहे थे कि उनका नाम निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों में नहीं है मगर बीएलओ ने उन्हें बताया यह काम विधानसभा चुनाव की मतदाता सूचियों के लिए कराया जा रहा है।

कई कई बीएलओ तो दोपहर बाद बूथों से वापस लौट गए, क्योंकि उनके पास कोई व्यक्ति या पात्र पुनरीक्षण के लिए पहुंचा ही नहीं। यह कार्य अभी कुछ दिनों और चलेगा।

*वेदव्रत गुप्ता

जीवन में जीतने की भूख और अनुशासन बनाता है चैंपियन: बॉक्सर मैरीकॉम 

फोटो :- डीपीएस स्कूल इटावा के खेल समागम का उद्घाटन करते अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर स्कूल के मेडल विजेता छात्रों के साथ पॉज करवाती बॉक्सर मैरीकॉम

इटावा,18 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय और विश्वविख्यात मुक्केबाज एमएस मैरी कॉम ने कहा है कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने के लिए उस क्षेत्र के लिए अपने में भूख पैदा करने की जरूरत है। दृढ़ इच्छाशक्ति के बल कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। गरीबी, अमीरी ,साधन विहीनता किनारा कर लेती हैं और भले ही थोड़ी बहुत बाधाएं आएं मगर ईश्वर की मदद से अंत में सफलता मिलती हैं।

तथा स्वागत नृत्य करती स्कूल की छात्राएं

मैरी कॉम रविवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल इटावा के प्रांगण में एनुअल स्पोर्ट्स डे के समापन समारोह में चीफ गेस्ट के रुप में संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं में इस बात का ही उदाहरण है, वह एक गरीब परिवार में जन्मी थी, उनके माता-पिता साधन विहीन थे। खेती-बाड़ी करते थे। मैं भी उनके साथ हाथ बटाती थी। स्कूल पढ़ने जाती थी तो हर महीने फीस करने में दिक्कत आती थी। मुझ पर कोर्स की किताबें भी नहीं होती थी। मैं एक लड़की थी, इसलिए जब मैं खेल क्षेत्र में उतरी और मुक्केबाज बनी ,तो मुझे पुरुष समाज और लोगों के खूब ताने सुनने पड़े। मगर मेरे अंदर कुछ कर गुजरने की भूख थी इसी ने मुझे देश का गौरव बनने और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग मैं ऊंचा करने का मौका दिया।

उल्लेखनीय है कि एमएस मैरी कॉम मणिपुर प्रदेश की निवासिनी हैं। वह देश के सर्वोच्च सम्मान पदम विभूषण ,पद्मभषण,

पदम श्री ,मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड अर्जुन अवॉर्ड से नवाजी जा चुकी है।उन्होंने देश के लिए 8 बार वर्ल्ड बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक,एक बार ओलंपिक शीतकालीन चैंपियनशिप, एक बार कॉमनवेल्थ मेडल के अलावा कई बार एशियन गोल्ड मेडल जीते हैं। देश के राष्ट्रपति द्वारा एक खिलाड़ी के तौर पर राज्यसभा में उन्हे सदस्य के रूप में नामित किये जाने का गौरव प्राप्त हुआ है। वर्तमान में को है बॉक्सिंग के लिए देश राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग अकादमी बॉक्सिंग सीखने वालों के लिए बिना खर्चे के चला रही हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या वह देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्राप्त करना चाहती हैं? तो उन्होंने जवाब दिया कि उनकी यह ख्वाइश है, यह देश के लोगों की इच्छा और मेरी तमन्ना के बल पर अवश्य मुझे हासिल होगा।

डीपीएस स्कूल में मौजूद हजारों स्कूल के बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित करते उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाने की जिस तरह आप लोग इच्छा संजोते हैं, उसी तरह बच्चों को खेलों में शीर्ष पर देखने का भी लक्ष्य बनाएं। क्योंकि इससे देश में खेल प्रतिभाएं पैदा होंगी।फिर यही प्रतिभाएं मेरी तरह ही देश के लिए विश्व स्तरीय पदक लाकर देश का नाम गौरवान्वित करेंगे। अपने देश का खेल जगत में भी नाम ऊंचा होगा।

उन्होंने कहा कि मैं जब विश्व स्तर पर 6 पदक जीत चुकी थी, तब मेरी शादी हो गई, मेरे बड़े ऑपरेशन से दो बच्चे भी जन्मे, लेकिन मैंने अपनी इच्छा शक्ति और अपना उत्साह नहीं खोया। उनका कहना था कि जो खिलाड़ी शादी होने के बाद अपना खेल प्रोफेशन छोड़ देते हैं, उनके लिए मैं एक उदाहरण हूं कि शादी के बाद भी मैंने विश्व चैंपियनशिप में मुक्केबाजी पदक 2 स्वर्ण और कई अंतरराष्ट्रीय पदक जीते।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल समागम के द्वितीय दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारी अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन एम एस मेरीकॉम का स्वागत चैयरमैन डॉ विवेक यादव ,वाइस चेयरमैन डॉ प्रीति यादव व प्रिंसिपल भावना सिंह ने बुके भेंट कर व स्कूली छात्राओं द्वारा उनका तिलक वंदन कर किया । खेलों का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

स्कूली छात्राओं द्वारा पारंपरिक स्वागत व कक्षा 9 एवम 12 के बच्चों द्वारा भांगड़ा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

भांगड़ा नृत्य देखकर मंच पर ही मैरीकॉम खुद थिरकने लगी और खूब एंजॉय किया उन्होंने मंच से रंग बिरंगे गुब्बारे और सफेद कबूतर उड़ाकर सभी को एकता का सुन्दर संदेश दिया।

बेहतरीन मां का नाम मैरीकॉम :विवेक

अपने स्वागत उद्बोधन में डीपीएस चैयरमैन डॉ विवेक यादव ने कहा कि,मेरीकॉम आत्मविश्वाश और ऊर्जा से भरी एक बेहतरीन मां का नाम है। यह उनका आत्मविश्वास और जुनून ही है कि, बेहद साधारण सी दो बच्चो की मां होने के बाद भी 6 बार बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी है जो संघर्ष और सफलता की एक प्रेरणा है। मुख्य अतिथि द्वारा टॉर्च सेरेमनी की गई। इसके बाद डीपीएस के विद्यार्थियों ने शानदार मार्च पास्ट किया कर सलामी दी गई।। मुख्य अतिथि ने कर्तव्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई।

मेरीकॉम ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि,हमारे स्कूल मैं न तो सब सुविधाएं थी और न ही मेरे पास इतने पैसे थे कि मैं ट्रैक सूट और बॉक्सिंग ग्लव्स खरीद सकूं ।उन्होंने डीपीएस स्कूल की तारीफ करते कहा यहां सभी बच्चों के लिए बहुत ही उत्कृष्ट शिक्षण और खेल सुविधाएं उपलब्ध है। संबोधन के बाद मंच से उतरकर विद्यालय के कई सैकड़ा बच्चों से हाथ मिलाकर मुलाकात की और सभी अभिभावकों का नमस्ते के साथ अभिवादन भी किया। साथ ही कई बच्चों को उनकी जैकेट और कॉपी पर ऑटोग्राफ भी दिया। डी पी एस के बच्चे अपने बीच अंतराष्ट्रीय बॉक्सर को देखकर बेहद खुश और आतुर दिखे। मेरीकॉम ने प्ले ग्राउंग में जाकर बच्चों के साथ विजयी मुद्रा में फोटो खिंचवाई । उन्होंने डीपीएस के वार्षिक समागम के फ्लेक्स के सामने खड़े होकर बॉक्सिंग की मुद्रा में यादगार पोज दिया । कार्यक्रम में सीबीएसई सहोदया के विभिन्न प्रिंसिपलों को भी सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल भावना सिंह ने का आभार प्रकट किया।

खेलों में सफायर हाउस बना चैंपियन_

द्वितीय दिवस स्कूल के चार मुख्य हाउस एमराल्ड हाउस,रूबी हाउस,सैफायर हाउस एवम टोपाज हाउस के बच्चों ने खेलों में प्रतिभाग किया। कई खेल प्रतियोगिताएं हुई ,जिनमे रिले और अन्य खेल प्रमुख रहे। खेल में चारों हाउस में से सफायर हाउस 111 अंको के साथ विजेता रहा। जिसे विजेता चल वैजयंती ट्रॉफी प्रदान की गई। बेस्ट मार्च पास्ट की ट्रॉफी एमरल्ड हाउस को प्रदान की गई।

अंत में विभिन्न विजेता बच्चों को वार्षिक पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मदन हॉस्पिटल के चैयरमैन डॉ विकास यादव,डॉ अमिता यादव, तहसीलदार राजकुमार सिंह,संत विवेकानंद भिंड की प्रिंसिपल डॉ सीमा त्रिपाठी,सर मदनलाल इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल के डायरेक्टर शशि शेखर त्रिपाठी, डायरेक्टर एसएमजीआई डॉ उमाशंकर शर्मा, स्पोर्ट्स प्रभारी रेहान अजीज,कोच प्रभाकर सिंह,भानू प्रताप सिंह,सचिन यादव और फरहान अजीज मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

सुशासन सप्ताह के तहत सोमवार से अफसर गांवो में लगाएंगे चौपाल

फोटो:- उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सन बंधु

जसवंतनगर(इटावा)। प्रशासन सोमवार से शुरू हो रहे सप्ताह की शुरूआत से अंत तक गांव गांव तक दौड़ लगाएगा और चौपालें लगाकर ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का हल करेगा।

यह सप्ताह 19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह रूप में निश्चित किया गया।

प्रशासन गांवों में खुद पहुंचकर ग्रामीणों के आय जाति, मूल निवास, खतौनी, पेंशन योजना, अवैध कब्जे आदि मामलों को मौके पर ही निस्तारित करेगा।

उपजिलाधिकारी जसवन्तनगर ज्योत्सना बंधु के अनुसार सरकार के निर्देश पर चलने वाले इस सप्ताह में पंचायतवार अलग-अलग तारीखों पर जिला, तहसील, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी पहुंचेंगे और पंचायत घरों में चौपाल लगाकर आइजीआरएस शिकायतों का निस्तारण व परीक्षण तथा विवादित विरासतें भी दर्ज करेंगे। इन शिविरों के माध्यम से अवैध कब्जे भी हटाए जाएंगे। कन्या सुमंगला योजना, राशन कार्ड, निराश्रित महिला पेंशन, परिवार रजिस्टर में नाम दाखिल करने के।साथ साथ आधार कार्ड पंजीयन भी किए जाएंगे।

19 दिसंबर को कुरसेना कैलोखर, बलरई, महामई, जसोहन, कोकावली, मलाजनी, धरबार, सराय भूपत, जगसौरा, नगला तौर, कैस्त, परसौआ, भीखनपुर में चौपाल लगाई जाएंगी। 20 दिसंबर को धौलपुर खेड़ा, रजमऊ, नगला सलहदी, फुलरई, बाउथ, अंडावली, आलमपुर नरिया, भतौरा, रुकनपुर, सराय भूपत, सिरहौल, नगला रामसुंदर, खेड़ा बुजुर्ग, ककरई, मोहब्बतपुर जसोहन में तथा 21 दिसंबर को धनुवां, मोहब्बतपुर नगला भगत, दोंदुआ गोपालपुर, जौनई, तिजौरा, पीहरपुर, हजरतपुर जैतिया, अजनौरा, सिसहाट, जगसौरा, जुगौरा, मीरखपुर पुठिया, चांदनपुर बीवामऊ, सिरसा में चौपाल लगेंगी। 22 दिसंबर को आलई, महलई, राजपुर तमेरी, नागरी, नसीरपुर, बिचपुरी खेड़ा, अधियापुर, भैसान, सिरहौल, बीवामऊ, नगला तौर, कैस्त, शाहजहांपुर, भीखनपुर में तथा 23 दिसंबर को कुरसेना, भावलपुर, महामई, बाउथ, कोकावली, भैंसरई, कुंजपुर, धरबार, जैनपुर नागर, जगसौरा, नगला रामसुंदर, खेड़ा बुजुर्ग, परसौआ, मोहब्बतपुर जसोहन में चौपाल लगाईं जाएंगीं।

इसी प्रकार 24 दिसंबर को धौलपुर खेड़ा, रायनगर, फुलरई, तिजौरा, अंडावली, बलैयापुर, मलाजनी, रुकनपुर, मलूपुर, सिरहौल, जुगौरा, मीरखपुर पुठिया, ककरई, सिरसा बीवामऊ में तथा 25 दिसंबर को धनुवां, कैलोखर, जौनई, जसोहन, पीहरहरपुर, निलोई, भतौरा, अजनौरा, सराय भूपत, जगसौरा, नगला तौर, कैस्त, चांदनपुर बीवामऊ व भीखनपुर में चौपाल लगाई जाएंगीं।

उन्होंने बताया कि उन्हें नोडल अधिकारी बनाया गया है। उप जिलाधिकारी न्यायिक, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है। लोग इन चौपालों में पहुंचे।

*वेदव्रत गुप्ता

सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने से जैन समाज आक्रोशित

फोटो:- जैन समाज का तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर

जसवंतनगर (इटावा)।जैन धर्म के सर्वोच्च तीर्थ स्थल, सम्मेद शिखर जी, जो 20 तीर्थंकरो एवं अनेक मुनिराजो की मोक्ष व निर्वाण स्थली है, को पर्यटल स्थल बनाने और वहां अतिक्रमण करा उसकी पवित्रता नष्ट करने की कोशिशो के खिलाफ सकल दिगंबर जैन समाज जसवंतनगर 21 दिसंबर बुधवार को जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपाएगा। ज्ञापन देने तक जैन समाज के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

यह जानकारी समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, मीडिया प्रभारी आराध्य जैन, व्यपार मंडल के अध्य्क्ष अतुल जैन बजाज ,उपाध्यक्ष, चेतन जैन ने देते बताया है कि झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ यह ज्ञापन प्रधानमंत्री ,ग्रह मंत्री रक्षा मंत्री को संबोधित ज्ञापन होगा।

ज्ञापन के जरिए सरकार से आग्रह करगे कि अपने इस निर्णय को वापस ले, क्योंकि पर्यटन स्थल बनने से पवित्रता नष्ट होगी

सुबह 11 बजे सुवह जैनभवन जैन बाजार से समाज के जैन लोग ज्ञापन देने के लिए मॉडर्न तहसील जाएंगा।

उल्लेखनीय है कि झारखंड सरकार की संस्तुति पर केंद्रीय वन मंत्रालय ने इस इको सेंसेटिव जोन में वन्य जीव अभ्यारण का एक भाग घोषित कर पर्यावरण पर्यटन व गैर धार्मिक गतिविधियों की अनुमति दी है, जो जैन समाज को मंजूर नहीं है।

नगर में स्थित दोनों जैन मंदिर की कमेटी के अलावा दिगंबर जैन आरती मंडल, जिनशासन महिला मंडल, महिला मुमुक्षु मंडल, भक्ति मंडल आदि भी जुलूस प्रदर्शन में शामिल होंगे।

*वेदव्रत गुप्ता