Sunday , October 27 2024

Editor

*नवागंतुक प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद कामिल ने भरेह थाने का लिया चार्ज*

भरेह/चकरनगर| जनपद इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए कुछ थाना प्रभारियों का उनके स्थानों में फेरबदल किया है जिसमें चकरनगर सर्किल के भरेह थाना का चार्ज प्रभारी निरीक्षक मुहम्मद कामिल को दिया गया। मोहम्मद कामिल जो सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक थे उन्हें सिविल लाइन से हटाकर चकरनगर सर्किल के थाना भरेह का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने चार्ज ग्रहण करने के बाद थाना भरेह की जनता से रुबरु हुए और जनता को आस्वासन दिया कि मुझे हमारे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने आपकी सेवा के लिए यह की जिम्मेदारी सौंपी है, हमारा परम सौभाग्य है कि शुद्ध वन संपदा के नजदीक आकर यमुना चंबल की विशुद्ध बहने वाली वायु प्राप्त होगी जिससे हम स्वस्थ रहकर यहां पर आप सब की सेवा को तत्परता से करूंगा। मैं आप सबका आवाहन करता हूं कि जिस किसी के पास जो भी समस्या हो हमारे स्तर पर सुलझाने की होगी उसे सुलझाया जाएगा और जो वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से सुलझाने की होगी तो वहां से भी पूरा प्रयास करके सुलझाया जाएगा और सभी को उचित और सस्ता न्याय दिलाया जाएगा आप सब सही और सटीक सूचना मुझे देकर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने में हमारा सहयोग करें|आपको बताते चलें की की एक नवागंतुक एस आई मुहम्मद सकील ने भी भरेह मे इकदिल से आकर चार्ज ग्रहण किया और उन्होंने भी यही आश्वासन दिया कि प्रभारी निरीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल निर्देशन में गरीब निरीह जनता को सही और उचित न्याय दिलाने के लिए पूरा प्रयास होगा पर आप लोग समय से भरोसे की सूचना देने में हमारी मदद करें।

समाधान दिवस में 16 शिकायतें आई जिसमे एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया

भरथना/इटावा।संदीप पाल समाधान दिवस की शिकायतों को विभागीय अधिकारी गंभीरता से लेकर समय से निस्तारण करें यह बात भरथना तहसील सभागार में आहूत समाधान दिवस के दौरान पहुचे एडीएम जयप्रकाश ने कही,उन्होने मौजूद अधीनस्थों को शिकायत निस्तारण के दिशा निर्देश दिए।

एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने भी पहुचकर दिशा निर्देश दिए।

समाधान दिवस में 16 शिकायतें आई जिसमे एक शिकायत का मौके पर निस्तारण किया गया।

भरथना तहसील सभागार में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान एसडीएम कुमार सत्यमजीत आदि के समक्ष कस्बा के मोहल्ला बालूगंज निवासी सुरेंद्र कौशल ने आवास के पीछे स्थित नाली में जल भराव की समस्या के समाधान की गुहार की,मोहल्ला ब्रजराज नगर की सुषमा देवी पत्नी स्व0 सुखवीर सिंह ने बैनामाशुदा प्लाट से कब्जा हटाएं जाने को प्रार्थना पत्र दिया। मोहल्ला गिरधारीपुरा की प्रभा देवी ने वसीयत का डाल्हिल खारिज करने प्रार्थना पत्र दिया। मोहल्ला राजागंज के प्रमोद सिंह,रामकुमार,छोटू व मयंक ने घर की ओर जाने वाली गली के रास्ते से अतिक्रमण हटाएं जाने की गुहार की इसके अलावा कुल 16 फरियादियों द्वारा अपनी अपनी समस्या को लेकर प्रार्थना पत्र दिया गया।

समाधान दिवस के दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, सीओ विवेक जावला, नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ के अलावा एडीओ पंचायत इंद्रपाल सिंह भदौरिया,रजिस्ट्रार कानूनगो राकेश कुमार,पालिककर्मी आदित्यप्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

भरथना।कस्बा के मोहल्ला शुक्लागंज में स्थित ज्ञान स्थली एकेडमी में बीती 10 दिसम्बर को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में विभिन्न्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा वैज्ञानिक यंत्रों पर आधारित मॉडल बनाकर उनके बारे ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई थी।

विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले  कक्षा दो के लक्षिता,अग्रिमा, अमन, कक्षा तीन के शौर्य दीक्षित,आदित्यनाथ कक्षा चार के आरवी, स्पर्श कक्षा पांच के वैष्णवी वर्मा,इप्सिता कक्षा 6 के क्रिस्टी,साहिल व कक्षा सात के अविक गुप्ता,ईशा व मुस्कान आदि छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई की गई।

इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज सेंगर,उपप्रधानाचार्य नीतू सेंगर, अमन,आदित्य,अविनाश,असित,संध्या,प्रीती यादव व रमा आदि मौजूद रहे।

मवेसी टकराने से मगध एक्सप्रेस तीन मिनट रुककर रवाना हुई

भरथना/इटावा।भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर अप लाइन पर स्थित खंभा नंबर 1135/23 के पास शनिवार की सुबह करीब साढे पांच बजे कानपुर से दिल्ली की ओर जा रही मगध एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन से टकराने पर मवेसी की कटकर मौत हो गई, घटना पर लोको पायलट द्वारा ट्रेन को रोककर इंजन की पड़ताल की गई, लगभग तीन मिनट बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हो आग गई।

दुरंतो एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर मौत हुई,पुलिस शिनाख्त में जुटी

भरथना/इटावाजानकारी के अनुसार भरथना-इकदिल रेलवे स्टेशन के मध्य डाउन लाइन पर स्थित खंभा नंबर 1146/20 के पास शनिवार की अपराह्न करीब सवा चार बजे  दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की कटकर मौत हो गई।

एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने  रैन बसेरा व सार्वजनिक स्थलों पर अलावो का निरीक्षण कर कंबल भी वितरित किया

भरथना/इटावा।संदीप पाल।एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने  तहसीलदार अशोक कुमार सिंह, नायब तहसीलदार संपूर्ण कुलश्रेष्ठ आदि के साथ शुक्रवार की रात के दौरान  कस्बा अंतर्गत स्टेशन रोड पर संचालित रैन बसेरा व सार्वजनिक स्थलों पर अलावो का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए।

एसडीएम ने स्टेशन रोड स्थित अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की पड़ताल करते हुए दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक स्थलों इटावा-भरथना बस स्टेशन,पुलिस चौकी के पास लगे हुए अलाव का भी मौका मुआयना किया। एसडीएम द्वारा जरूरतमंद को कंबल भी वितरित किया।

इस दौरान कस्बा लेखपाल संजय कुमार,पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया आदि मौजूद रहे।

फोटो-निरीक्षण करते अपर जिलाधिकारी एम पी सिंह

अजीतमल। शनिवार को अपर जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने तहसील कार्यालय परिसर में स्थिति रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने वड़ी मालीयत के बैनामो के रजिस्ट्रर, बैनामा के रख रखाव एवं बैनामा कराने वाले को दिये जाने वाली नकल रजिस्ट्रर एवं ली जाने बाली फीस आदि की जानकारी ली, परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे, वैठने की व्यवस्था एवं पानी आदि की सुविधा सहित रसीद की इन्ट्री आदि का अवलोकन किया वहीं उन्होंने गिफ्ट के रूप में रजिस्टर्ड बैनामा प्रक्रिया की अंतिम तारीख होने के चलते उक्त प्रक्रिया के तहत होने वाले बैनामा के संबंध में जानकारी हासिल की अस्वस्थ एवं बुर्जग विक्रेता आने पर उनसे सबाल जबाब कर सही जानकारी करने के बाद बैनामा प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए जिससे कोई गलत तरीके से बैनामा हो सके। अपर जिलाधिकारी ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यालय की व्यवस्था को देखा तथा रैन बसेरा का वोर्ड लगाये जाने के दिये इस दौरान उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार भी मौजूद रहे।

उपहार रूप में पारिवारिक लोगो को जमीन देने के लिए अंतिम दिन भी रजिस्ट्री कराने वालों की दिखी भीड़  

फोटो-जानकारी देते उपनिबंधक अधिकारी राजेश कुमार यादव

अजीतमल।*सरकार द्वारा पारिवारिक लोगों को आपस में जमीन हस्तांतरित करने के लिए गिफ्ट के रूप में जमीन देने के चलते स्टांप ड्यूटी में राहत का प्रावधान चल रहा था जिसके चलते लोगों को सिर्फ₹5000 का स्टांप लगाकर पारिवारिक लोगों द्वारा रजिस्टर्ड बैनामा कराया जा रहा था

उक्त बैनामा की प्रक्रिया को सरकार द्वारा रद्द करने के क्रम में 17 दिसंबर शनिवार तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी जिसके चलते तहसील अजीतमल उप निबंधन कार्यालय में उक्त प्रक्रिया के तहत बैनामा कराने वाली लोगों की भीड़ अधिक संख्या में देखी जा रही थी इस प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को जहां 8 लोगों ने उपहार प्रक्रिया के तहत रजिस्टर्ड बैनामा कराया वही शनिवार को भी शाम 7:00 बजे तक 14 लोगो ने रजिस्टर्ड बैनामा कराया । इस संबंध में उपनिबंधक अधिकारी अजीतमल राजेश कुमार यादव ने बताया की उपहार के रूप में रजिस्टर्ड बैनामा कराने व्यक्ति द्वारा नियमानुसार ₹5000 का स्टांप देकर रजिस्टर्ड बेनामा की प्रक्रिया की जा रही थी सरकार द्वारा उक्त प्रक्रिया द्वारा बैनामा करने की अंतिम तिथि 17 दिसंबर शाम 7:00 बजे तक निर्धारित की गई थी जिसके तहत आज कार्यालय पर 14 लोगों ने रजिस्टर्ड बैनामा कराया ।

झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ हाथापाई दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

अजीतमल।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र केअटसू कस्बे में दो पक्षो में हुये विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ एक पक्ष ने हाथापाई कर दी जिसके चलते पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

अजीतमल कोतवाली में कार्यरत उत्तर प्रदेश पुलिस 112 सेवा में तैनात सिपाही निखिल यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि शुक्रवार को शिवानी त्रिपाठी निवासी अटसू द्वारा विवाद की सूचना पर अपने साथी होमगार्ड अमित कुमार दुबे के साथ श्रीनगर अटसू पहुचा जहा दोनों पक्षों को कोतवाली चलने को कहा गया तो सूचना देने वाले शिवानी तथा उसके पति मनीश त्रिपाठी चलने केा तैयार हो गये लेकिन दूसरे पक्ष से राजू पुत्र कृष्ण गोपाल व उनकी पत्नी मीना अक्रामक हो गये तथा लड़ाई झगड़ा कर मारपीट करने लगे सिपाही द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अजीतमल कोतवाली पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल रजनीश बाबू कटियार ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दोषी लोगों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

अधिशासी अधिकारी के स्थानांतरण पर दी गई भावभीनी विदाई मे

रिपोर्ट पुनीत मिश्रा 

बेनीगंज/हरदोई_नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव का कार्यकाल पूर्ण होने पर उनके गैर जनपद हुए स्थानांतरण पर शुक्रवार को पंचायत कार्यालय में तमाम सदस्यों व चेयरमैन की मौजूदगी में उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी गयी। बताते चलें कि अपनी पहली पोस्टिंग पर बेनीगंज नगर पंचायत में कुशलतापूर्वक पांच वर्ष पूर्ण कर गत दिनों उनका स्थानांतरण सिद्धार्थनगर जिले के नगर पंचायत डुमरियागंज के लिए हुआ था। सभी ने बीते कार्यकाल के बारे में पूछते हुए कैसा महसूस करने की बात कही जिस पर उन्होंने कहा कि पहली पोस्टिंग के साथ आप सभी का सहयोग और प्यार मिला जिसका मैं सदैव आभारी रहूंगा। इस प्रेम सहयोग को मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। विदाई कार्यक्रम पश्चात कुछ नगर वासियों ने कहा चबूतरे तुड़वाये पर कोई बात नहीं साहब अच्छे थे। शासन की मंशानुरूप कुछ माह पूर्व ही अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर में लोगों के बढ़े हुए चबूतरों को तोड़े जाने की कार्यवाही की गई थी। इस दौरान सभी ने अधिशासी अधिकारी को माल्यार्पण करते हुए उन्हें तिलक कर कई प्रकार के उपहार भेंट किए। चलते चलते उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया। उनके बिदाई समारोह के मौके पर चेयरमैन सुशीला वैश्य, पूर्व भाजपा जिला मंत्री रोहित वैश्य,भाजपा नेता स्वरूप नारायण अस्थाना,चेयरमैन पति राकेश वैश्य, सभासद राजेश चौधरी,बहादुर,सभासद बद्री विशाल गुप्ता,डिम्पल तिवारी,श्रीनिवास गुप्ता,मन्नीलाल, सभासद मोनू ,अशोक वर्मा अभिमन्यु वैश्य वा नामित सभासद योगेश अस्थाना,लिपिक कामरान अंसारी, मिलन त्रिपाठी समेत समस्त स्टाफ कर्मचारी व स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे।