Sunday , October 27 2024

Editor

भगवंत मान ने राहुल गांधी पर किया पलटवार, कहा-“कोमा में कांग्रेस, पहले टाइमिंग ठीक करें राहुल”

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के AAP को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। सीएम मान ने कहा कि किसी राज्य की एक यात्रा करके चुनाव नहीं जीता जाता।

भगवंत मान ने कहा, ‘राहुल गांधी ने गुजरात की कितनी बार यात्रा की।   राज्य की एक यात्रा करके ही चुनाव जीतना चाहते हैं।’राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर निशाना साधते हुए सीएम मान ने कहा, ‘चुनाव वहां पर हुए जहां सूरज डूबता (गुजरात) है और राहुल ने अपनी पदयात्रा वहां से शुरू की जहां पर सूर्योदय (कन्याकुमारी) होता है।’

भगवंत मान ने कांग्रेस विधायकों पर विरोधी दलों के पाले में जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘पार्टी इतनी कमजोर हो चुकी है कि वह अपने विधायकों को विरोधी दलों को सरकार बनाने के लिए बेच देती है, जब भी वो बहुमत से कम होते हैं।’

बिहार: जहरीली शराब मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार घिरे, 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि पर हुआ ये…

बिहार के छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा के द्वारा पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की जा रही है। लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि जो पिएगा वो मरेगा। मुआवजा देने का सवाल कहां उठता है।

नीतीश कुमार के इस बयान की बाद यह बात खुलकर सामने आई है कि 6 साल पहले गोपालगंज के खजुरबन्नी गांव में जहरीली शराब कांड में 19 लोगों की मौत के बाद सरकार ने पीड़ित परिवार को 4-4 लाख का मुआवजा दिया था।

इस मामले में एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गलतबयानी सामने आ गई है। भाजपा का कहना है  2016 के अगस्त माह में बिहार के गोपालगंज जिले के खजूरबन्नी में शराबबंदी के बाद सबसे पहला जहरीली शराब कांड हुआ, जिसमें जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी और कम से कम 10 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी।

होटलों में ठहरने के बाद ऐसी हरकत कर रहा था युवक, बिल देने के वक्त हो जाता था फरार लेकिन फिर

षिकेश में मुनिकीरेती थाना पुलिस ने होटलों में ठहरने और बिल देने के समय फरार होने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार किया है। तपोवन के एक होटल को 58,632 रुपये की चपत लगाने के बाद ठग दो महीने से फरार चल रहा था।

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के विस्थापित क्षेत्र निर्मल ब्लॉक के बी 189 निवासी दिनेश कुमार सिंह ने बीती चार अक्तूबर को उनके साथ हुई ठगी की घटना को लेकर तहरीर दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि तपोवन में उनका रूद्रम नाम से होटल है।

बताया कि वह होटल से ही खाने के लिए महंगा भोजन ऑर्डर करता था। चार सितंबर को वह होटल के स्टाफ को बिल के भुगतान के लिए एटीएम से रुपये निकालने की बात कहते हुए बाहर चला गया और वापस नहीं लौटा।  थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि पुलिस ने ठगी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

इस देश में मजदूरों और ड्राइवरों के बीच बड़ी संख्या में कोविड-19 परीक्षण पाया गया पॉजिटिव

चीन में कोरोना महामारी का कहर अब भी थमा नहीं है। दो करोड़ से ज्यादा की आबादी वाले राजधानी शहर बीजिंग में कोविड से हुई मौतों के लिए शनिवार को अंतिम संस्कार और दाह संस्कार के लिए मारामारी जैसी स्थिति पैदा हो गई।

मजदूरों और ड्राइवरों का बड़ी संख्या में कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आया है, देश में ‘जीरो कोविड पॉलिसी’ के खिलाफ हाल ही में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन हुए थे। राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पहली बार बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शनों का सामना करना पड़ा था।

टेस्टिंग, लॉकडाउन और सख्त यात्रा प्रतिबंधों के साथ चीन दुनिया के ऐसे देशों के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है, जो कोविड महामारी के बाद काफी हद तक फिर से खुल गए हैं। तक अपने घरों के अंदर ही अपने हल्के लक्षणों की देखभाल करें।

बीजिंग में 7 दिसंबर को कोविड प्रबंधन नीतियों में बदलाव के बाद से अभी तक किसी की भी कोविड से मृत्यु की सूचना नहीं थी। कोविड ने पार्लरों, रेस्तरां और कूरियर फर्मों से लेकर इसकी लगभग एक दर्जन से अधिक सेवाओं के मजदूरों और कर्मचारियों को प्रभावित किया है। मियुन शवदाह गृह के एक कर्मचारी ने बताया, अब हमारे पास कम कारें और कर्मचारी हैं।

चाइनीज होटल में विस्फोट के बाद तालिबान सरकार से डरा ड्रैगन, जल्द ले सकता हैं बदला

अफगानिस्तान में काबुल के चाइनीज होटल में विस्फोट के बाद तालिबान सरकार- चीन के बीच समीकरण बिगड़ते नजर आ रहे हैं।12 दिसंबर को एक होटल पर बम और बंदूक से हुए हमले में पांच चीनी नागरिक घायल हो गए थे।

यह हमला अफगानिस्तान में चीनी राजदूत वांग यू द्वारा तालिबान शासन के उप विदेश मंत्री, शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई से मुलाकात के एक दिन बाद हुआ। इस मुलाकात के दौरान वांग यू ने समूह से काबुल में चीनी दूतावास की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने का अनुरोध किया था।

उसने इसकी निंदा करते हुए आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध किया। हमले को देखते हुए अफगानिस्तान में चीनी दूतावास ने अफगान पक्ष से चीनी नागरिकों को खोजने और बचाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा।

अपराधियों को न्याय दिलाने और अफगानिस्तान में चीनी नागरिकों और संस्थानों की सुरक्षा प्रभावी ढंग से मजबूत करने के लिए भी कहा। ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट , तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान, अल कायदा और अन्य आतंकवादियों ने बीजिंग के विश्वास को हिलाकर रख दिया है।

पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने शेयर की बेटी की पहली फोटो

बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बीते महीने काफी सुर्खियों में रहे. दोनों ने पेरेंट्स बनने के बाद जमकर जश्न मनाया. रणबीर और आलिया ने अपनी बेटी का नाम राहा कपूर रखा है.

आलिया-रणबीर की बेटी राहा कपूर जल्द ही अपना पब्लिक डेब्यू करने जा रही है. राहा कपूर परिवार में होने वाले क्रिसमस लंच में शिरकत करेगी. साथ ही राहा की झलकियां भी फैन्स के साथ शेयर की जाएगी.

कपूर खानदान में हर साल क्रिसमस पार्टी का आयोजन किया जाता है. आलिया और रणबीर कपूर की फिल्म इस साल सुपरहिट हुई है. साथ ही दोनों की शादी भी इसी साल हुई थी.  इसी साल रणबीर और आलिया पेरेंट्स भी बने हैं. इसकी खुशी में इस साल क्रिसमस पर जश्न दोगुना होने वाला है.

क्रिसमस पार्टी में आलिया भट्ट के साथ करीना कपूर भी शामिल हो सकती हैं. ऐसे में करीना कपूर के बेटे तैमूर और जहांगीर के साथ राहा को भी देखने का मौका मिल सकता है. साथ ही कपूर खानदान की तस्वीर भी एक साथ देखने को मिल सकती है.

अर्जुन कपूर की मच-अवेटेड फिल्म कुत्ते का टीजर हुआ आउट, देखें फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की मच-अवेटेड फिल्म कुत्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है जिसे देखने के बाद दर्शकों की उम्मीद पहले से काफी ज्यादा बढ़ गई है।

  फिल्म में अर्जुन के अलावा दिग्गज अदाकारा तब्बू लीड रोल में है। वहीं फिल्म के मोशन पोस्टर में सभी कलाकार जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं।फिल्म से अर्जुन कपूर का लुक भी सामने आ गया है और उसमें वो काफी पुलिस की वर्दी पहने हाथ में बंदूक पकड़े दिखाई दे हैं।

उनका ये रफ लुक फैंस को काफी अच्छा लग रहा है और एक बार फिर एक्टर को एक्शऩ मोड़ में देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है। मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्जुन कपूर की फिल्म कुत्ते के मोशन पोस्टर क्लिप को शेयर किया है

साथ ही उन्होंने अपने बायफ्रेंड अर्जुन कपूर और उनकी को-स्टार तब्बू की तारीफ करते हुए दोनों को टैग करते हुए उफ्फ लिखा है।  इंस्टा स्टोरी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। मलाइका हमेशा ही अर्जुन की हर फिल्म का इसी तरह बढ़ चढ़कर प्रमोशन करती हैं।

बिग बॉस 16 के 3 खिलाड़ियों को अब रोहित शेट्टी के शो में जाने का मिलेगा मौका

रियलिटी शो बिग बॉस 16 इस वक़्त टीवी दुनिया पर राज कर रहा है। ये शो दर्शको की पहली पसंद बना हुआ है।  इस गेम के सभी खिलाड़ियों पर भी फैंस की नज़रे बनी रहती हैं।  इस शो से जुड़े 3 ज़बरदस्त कंटेस्टेंट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

‘बिग बॉस 16’ के मंच पर अक्सर बॉलीवुड सेलेब्स अपनी फिल्मों का प्रमोशन करते हुए दिखाई देते हैं।अब वीकेंड का वार पर रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी भी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ को प्रोमोट करते दिखाई दिए। रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह सलमान खान के शो पर मस्ती करते हुए भी नज़र आए।

इसी बीच रोहित शेट्टी ने फिल्म को प्रोमोट करते हुए शो में कंटेस्टेंट्स के साथ एक मजेदार टास्क भी खेला। इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को इस सीजन के सबसे तीखे सदस्य का नाम देना था। टास्क के दौरान रोहित शेट्टी ने बिग बॉस 16 के 3 फेमस कंटेस्टेंट्स को ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ऑफर दे दिया।

जूही चावला ने किया बेटी जाह्नवी मेहता को लेकर खुलासा, इस चीज़ पर जान छिड़कती हैं एक्ट्रेस की बेटी

बॉलीवुड अभिनेत्री और अपने समय की सुपरस्टार जूही चावला आज भी पर्दे पर अपनी एक्टिंग स्किल्स से लोहा मनवा रही हैं. आज भी लोग जूही की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थकते.
प्रशंसक आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. जूही के बाद उनकी बेटी जाह्नवी मेहता भी फैन्स का दिल लूट रही हैं. यह अलग बात है कि जाह्नवी को ग्लैमर की दुनिया बहुत ज्यादा रास नहीं आती.
बॉलीवुड की चमक से दूरी अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनका दिल क्रिकेट के लिए धड़कता है. जाह्नवी करीब 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट की दीवानी हैं. दिखने में जाह्नवी मेहता बिल्कुल मां की तरह ही दिखती हैं.जूही कई बार दिए इंटरव्यूज में खुद यह बात बता चुकी हैं .जाह्नवी को किताबों का काफी शौक है और वो राइटर बनना चाहती हैं. जूही ने एक अपनी बेटी जाह्नवी के साथ खुद की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि जाह्ववी जब छोटी बच्ची थी तभी से क्रिकेट पर जान छिड़कती हैं.

फिल्म ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक, तोडा हॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड

हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। 16 दिसंबर को हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 रिलीज हो गई है।

इस फिल्म को लेकर इंडियन फैंस में भी अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे,फिल्म के रिलीज होते ही इसके ऑनलाइन लीक होने की भी तेजी से फैल गई थी लेकिन इन सबके बीच भी दर्शक सिनेमाघरों में जाकर फिल्म ‘अवतार 2’ पर अपना प्यार बरसाना नहीं भूले हैं। फिल्म की पहले ही दिन की कमाई से एक बात तो साफ हो गई है।

फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ ने दुनियाभर में पहले दिन 124 मिलियन डॉलर का कुल कारोबार किया है।  फिल्म विशेषज्ञों की मानें तो ओपनिंग वीकेंड में ये फिल्म 400 मिलियन डॉलर का आंकड़ा आसानी से पार कर सकती है। भारत में भी फिल्म का कलेक्शन जबदस्त देखने को मिला है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ 40 करोड़ की बंपर कमाई की है। फिल्म ने पहले दिन साफ कर दिया है आने वालों दिनों में अवतार 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नई रिकॉर्ड बनाने वाली है।