Sunday , October 27 2024

Editor

छींटाकशी से परेशान छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया

भरथना।कस्बा के मोहल्ला बालूगंज में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले गई।

परिजनों का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से स्कूल/कोचिंग जाने के दौरान पुत्री से आरोपी युवक छींटाकशी करता आ रहा है,पुत्री द्वारा जानकारी देने पर आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया।

एलटी टूटकर गिरने से राहगीर बाल बाल बचें

भरथना।कस्बा क्षेत्र अंतर्गत ऊसराहार जाने वाले मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे मार्ग किनारे रखे विधुत ट्रांसफार्मर में जोरदार फाल्ट होने के बाद एलटी लाइन आग लग गई, आग लगने के कुछ देर बाद एलटी लाइन मार्ग पर गिर पड़ी जिसकी चपेट में आने मुख्य मार्ग से गुजर रहे वाहन चालक व राहगीर बाल बाल बच गए। आसपास मोहल्लेवासियों की सूचना पर बिजली कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर एलटी लाइन को दुरस्त किया गया।

उधार दिए रुपए मांगने पर महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट

भरथना।क्षेत्र अंतर्गत राउरेहार गांव की नीतू पत्नी यदुवीर सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि आरोपी रिश्तेदार कुछ दिन पहले दो किस्तों में 37 हजार रुपए व एक सोने की अंगूठी उधार ले गया था।जरूरत पड़ने पर उधार दिए रुपए मांगने पर आरोपी ने रुपए देने से मना कर दिया, जिसके बाद जेठ राजवीर को रुपए लेने के लिए आरोपी के घर भेजा तो वह घर पर नही मिला।

शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ घर मे घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करने लगा,बचाने आई सास को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। मारपीट के दौरान शोर शराबा सुनकर अन्य परिजनों के आने से पहले आरोपी व उसके दोनों साथी  कान से सोने के झाले,गले से सोने की जंजीर छीन कर पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की एलानिया धमकी देते हुए चले गए।पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

पारिवारिक कलह के चलते महिला ने नहर में कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास 

अजीतमल।आए दिन प्रताड़ना परिवारी जनों द्वारा उत्पीड़न से परेशान महिला ने रोज-रोज के घरेलू फसाद से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की ठान नहर में कूद गई गनीमत रही कि उसे सकुशल पानी से बाहर निकाल कर उसकी जान बचा ली गई ।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता निवासी पवन कुमार दोहरे की पहली पत्नी की मौत के बाद उसने 4 वर्ष पूर्व बिहार प्रांत की रहने वाली महिला प्रतिभा देवी से शादी कर ली थी शादी के बाद से बराबर प्रतिभा उसके साथ रह रही थी उसका पति मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है पति सुबह काम पर चला जाता है तब परिवारी जन उसके साथ अभद्रता व मारपीट करते हैं

प्रतिभा ने बताया की उसकी देवरानी पिंकी, सास तथा उसका एक पुत्र उसे आए दिन मारते पीटते थे तथा गालियां देते थे रोज-रोज के उत्पीड़न से तंग आ चुकी थी इसलिए उसने आत्महत्या कर करने का इरादा बनाया और नहर में कूद गई थी खेत में भैंस चरा रहे एक व्यक्ति ने उसे बचा लिया सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रजनीश बाबू कटिहार कुछ ही देर में अमाबता नहर पर पहुंच गए पुलिस द्वारा उसे सुरक्षित थाने लाया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान ने बताया अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अमावता नहर में एक महिला के कूद जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा महिला को सकुशल कोतवाली लाया गया है महिला से पूछताछ की जा रही है महिला ने घटना का कारण परिजनों द्वारा उत्पीड़न, मारपीट करना बताया गया है जांच की जा रही है।

यातायात व्यवस्था से परेशान व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन 

बाबरपुर – अजीतमल कस्वे में प्रशासन द्वारा अस्थाई टेंपो स्टैंड की जगह निर्धारित करने तथा यातायात पुलिस द्वारा बनाये गये नये नियमो से व्यापारियों ने आपत्ति जाहिर करते हुए उपजिलाधिकारी अजीतमल को समस्या के शीघ्र निस्तारण हेतु ज्ञापन सौंपा

शुक्रवार को अजीतमल कस्बे के व्यापार मंडल द्वारा उपजिलाधिकारी अजीतमल को ज्ञापन सौंपकर कस्बे यातायात संबंधित समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव पोरवाल, उपाध्यक्ष नादान बर्मा की मौजूदगी में आधा सैकड़ा व्यापारियों ने अजीतमल तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में व्यापारियों ने मांग की कस्बे की यातायात व्यवस्था को पूर्ववत किया जाए स्थानीय व्यापारियों ने बाबतपुर बाजार में जाम के चलते ऑटो चालकों को बाजार में ऑटो न चलाने की मांग की थी लेकिन प्रशासन द्वारा पूरे कस्बे में ऑटो चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है बाजार से दो किलोमीटर दूर ऑटो स्टैंड बना दिया गया है तथा बाजार में रहने वाले व्यापारियों के चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है व्यापारियों ने मांग की है कि कस्बे की यातायात व्यवस्था मैं सुधार किया जाए यदि समस्या का शीघ्र निस्तारण ना किया गया तो व्यापारियों को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान व्यापार मंडल के संजीव पोरवाल नादान वर्मा , गया प्रसाद पाल,लाल जी पोरवाल, हीरा लाल सोनी, छुटकन वर्मा, राजीव कुमार,होरी लाल पोरवाल , चरन सिंह, अनुज सिंह सेंगर, अमित गुप्ता सहित आधा सैकड़ा व्यापारी मौजूद रहे।

*विधवा के प्लाट की तरफ गेट लगाकर दवंगों द्वारा अवैध कब्जा की कोशिश*

रिपोर्ट अमर जीत सिंह।मैनपुरी/धारऊ निवासी प्रार्थिनी धन देवी पत्नी स्वर्गीय छविनाथ सिंह ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि मेरे मकान के आगे खाली जगह पर दरवाजा लगा दिया है गांव के ही जितेंद्र पुत्र मोहन लाल,चरन सिंह पुत्र मगन लाल, शिवम् व अनूप पुत्र चरन सिंह सभी एकराय होकर घर में घुस आए और विधवा व परिवार के सदस्यों को भद्दी गाली गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी दी।इस बात की मैंने उच्चाधिकारियों से शिकायत की तो मौके पर पुलिस पहुंची सभी दवंग मौके से फरार हो गए बाद में उन्होंने धमकी दी कि बुढ़िया तेरे प्लांट पर हम लोग कब्जा करके ही रहेंगे मेरी ऊपर तक पहुंच बहुत है अगर तूने शिकायत की तो तेरे लड़कों को मरवा देंगे।हम लोग सभी भयभीत हैं । हमारा अधिकारियों से निवेदन है कि उक्त प्रकरण की जांच कर हमें न्याय दिलाने की कृपा करें

जानकारी लगी है कि ये जमीन बरसों पहले पट्टे की दी हुई है।

फोन कर क्षेत्रीय विधायक धरना प्रदर्शन समाप्त कराने का डाल रहे दबाव_मनीष यादव अध्यक्ष

बेनीगंज/हरदोई_कोतवाली क्षेत्र के बढ़ेयनपुरवा में चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन के 22वें दिन जिले के कई थानों की पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर पहुंच कार्यक्रम को समाप्त करने सम्बन्धी किसान नेताओं से लंबी वार्ता की। पर बात नहीं बनी। बताते चलें बढ़ेयन पुरवा गांव से कुछ ही दूरी पर सांगवान पोल्ट्री फार्म बीते कई वर्षों से संचालित है। आसपास बसे गांव वालों को यह नहीं पता होगा कि इससे उत्पन्न होने वाली मक्खियां वा उत्पन्न होने वाली गंदगी एवं बीमारियों झेलनी पड़ेगी। बीते समय पश्चात मक्खियों ने धीरे-धीरे अपना कहर आस पास बसे गांवों में बरपाना शुरू कर दिया। जिससे ग्रामीणों ने अपनी दबी हुई आवाज उठाने के लिए भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन का साथ लिया। कुछ माह पूर्व संगठन द्वारा सांगवान पोल्ट्री फार्म मुख्य द्वार के पास सांकेतिक धरना प्रदर्शन की तैयारी के दौरान जिले से बड़ी तादाद में पुलिस बल ने किसानों को खदेड़ा व जिला अध्यक्ष समेत कुछ किसानों पर मुकदमे लिखकर उन्हें जेल भी भेजा था। जबकि संगठन द्वारा किसानों की उक्त समस्या के लिए कई लिखित ज्ञापन पूर्व में ही दिए जा चुके थे। मामले पर संज्ञान ले तत्कालीन जिलाधिकारी ने जांच कमेटी बना कई बार जमीनी जांच की छिटपुट दवाओं का छिड़काव कराया गया पर समस्या जस की तस रही। पुनः किसान संगठन की शिकायत पर जांच कमेटी बनाई गई जो आज भी फौरी तौर पर जांच कर रही है। इधर बीते 22 दिनों से पुनः किसान संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया जिसे समाप्त कराने तहसीलदार सदर प्रतीक त्रिपाठी,नायब तहसीलदार सदर अनेक सिंह, क्षेत्राधिकारी हरियावां शिल्पा कुमारी सहित कई थानों की पुलिस, पीएससी बल, व फायर बिग्रेड धरना स्थल पहुंचे। कार्यक्रम खत्म करने को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पदाधिकारियों से तहसीलदार की लंबी वार्ता हुई। पर बात नहीं बनी तहसीलदार ने बताया प्रशासन की तरफ से इस समस्या के समाधान हेतु वार्ता चल रही है कुछ समस्या खत्म भी हुई है बाकी जो भी समस्या है उसको भी खत्म करवाया जाएगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष यादव के अनुसार जिला प्रशासन धरना प्रदर्शन को खत्म करवाना चाहता है। प्रशासन के ऊपर क्षेत्रीय कई विधायकों का दबाव है। हमें प्रशासन लिखित नोटिस दे तीन दिन का समय दिया जाए। मैं किसान पंचायत पश्चात धरना प्रदर्शन समाप्त करूंगा। अन्यथा की स्थिति में यहां के आजिज ग्रामीण लखनऊ में टेंट तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन करेंगे जब तक हमारी समस्या का निस्तारण नहीं होगा तब तक हम लोग वहीं पर धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। क्षेत्रीय विधायक पर लग रहे धरना प्रदर्शन संबंधी आरोपों के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में ही नहीं है।

दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट।न्यूज रिपोर्ट पुनीत मिश्रा।जिला मीडिया ब्यूरो।शिवम कुमार अस्थाना।

मैनपुरी-ट्रैक्टर ने छात्राओं को मारी टक्कर

मैनपुरी।ब्यूरो अंकित कुमार

अनियंत्रित ट्रैक्टर ने छात्राओं को मारी टक्कर एक युवक के अलावा दो छात्रायें हुई घायल।

मौके पर एक छात्रा की हुई दर्दनाक मौत तो वही दूसरी छात्रा व युवक हुये गंभीर रूप से घायल।

मौके पर पहुंचे राहगीरों व पुलिस ने घायल छात्रा व युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने छात्रा को सैफई रैफर कर दिया है।

तो वही मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

दोनों छात्रायें कक्षा 9 की छात्रा है जिनकी उम्र लगभग 15 वर्ष है जो जसवन्तपुर थाना दन्नाहार की रहने वाली है।

जो शहर के एस.जे.के.एस. एजुकेशनल पब्लिक स्कूल आगरा रोड की छात्रा है।

पूरा मामला थाना दन्नाहार क्षेत्र के सिंहपुर नहर का है।

*बढ़ती सर्दी को देखते हुए तहसील प्रशासन ने जलवाये अलाव*

ब्यूरो अंकित कुमार।करहल : बढ़ती सर्दी ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा कस्वे में अलग अलग स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करवाई है । तहसीलदार अभयराज पाण्डेय ने किशनी चौराह , समेत प्रमुख चौराहों पर अलाव जलवाये है । तहसीलदार बताया कि बढ़ती सर्दी से बचाव के लिये कि चौराहों पर अलाव जलवाये गये है ।

इस दौरान तहसीलदार अभयराज पाण्डेय , नायब तहसीलदार अविनाश कुमार लेखपाल रवनीश मौजूद रहे ।

चुनाव चर्चाओं के साथ ही जसवन्तनगर की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ध्वस्त

जसवंतनगर (इटावा)। पालिका अध्यक्ष सुनील जोली का कार्यकाल नवंबर माह में ही समाप्त हो गया था, मगर वह काम चलाऊ पालिका अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहे, हालांकि उन्होंने दीपावाली से ही पालिका आना बंद कर दिया गया था।घर से ही फाइलें निबटान लग गए थे और पालिका व्यवस्थाएं बिना मालिक की फौज की तरह संचालित होने लगी थी।

नतीजा यह हुआ कि जसवंतनगर कस्बे की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। शाम के वक्त नगर की बिजली व्यवस्था फेल होने पर पहले तुरंत ही जनरेटर चल जाता था और नगर की लाइट व्यवस्था चालू रहती थी। इससे सड़कों पर रौनक बनी रहती थी।

पिछले एक डेढ़ महीने से गलियों और सड़कों पर प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह माशाअल्लाह हो गई है। विद्युत आपूर्ति रहने पर भी कई मोहल्ले अंधेरे में डूबे रहते हैं।

यही हाल नगर के मुख्य बाजारों में प्रायः देखने को मिलता है। पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव शासन से प्रमोशन मिलने के कारण पालिका का चार्ज संभाले अपना समय बिता रहे हैं। उन्हें अपने प्रमोशन ट्रांसफर का इंतजार है। हालांकि 15 दिसंबर से पालिका अध्यक्ष सुनील जोली का कार्यकाल विधिवत समाप्त करके पालिका ई ओ को ही नगर पालिका का पूरा कार्यभार सौंप दिया गया है।

नगर के जैन मोहल्ला, कटरा विलोचियां, मोहन मड़ैया, फक्कड़ पुरा, रेल मंडी, अहीर टोला आदि मोहल्लों में अब अक्सर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था शाम को 6 बजे भी चालू नहीं होती। चालू भी होती है ,तो वह घंटे दो घंटे के बाद ठप हो जाती है। बिजली आपूर्ति यदि फेल हो जाए तो यहां पालिका द्वारा स्ट्रीट लाइट व्यवस्था के लिए लगाये गये जनरेटर देर से चालू होते हैं, जबकि पहले बिजली जाते ही जनरेटर चालू हो जाते थे। नगर की सड़कें और गलियां जगमगा जाती थी।

कई स्ट्रीट लाइट पालों पर बल्ब फ्यूज पड़े हैं।कई पर जलते बुझते देखे जा सकते हैं। लुधपुरा मोहल्ले में तीन-चार दिन से जैन मंदिर के पीछे के एरिया की स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठप पड़ी है।

नगर वासियों ने प्रशासन से इन सर्दियों के मौसम में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुदृढ़ कराने की अपील की है ,ताकि रात में अंधेरे का फायदा उठाकर चोर उचक्के कोई घटना को अंजाम न दे सकें।

*वेदव्रत गुप्ता