Sunday , October 27 2024

Editor

19 दिसंबर को ED के सामने पेश होंगी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सामने आई ये वजह

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एक बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। अब उन्हें ED ने समन किया है और जल्द ही अब एक्ट्रेस की पेशी होगी। आपको बता दें, ये मामला टॉलीवुड ड्रग्स केस और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है।

 अब दो अलग-अलग मामलों को लेकर ED एक्ट्रेस से पूछताछ करेगी।  फिल्म एक्टर्स से ED इससे पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अब इस मामले में रकुल प्रीत सिंह को 19 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

रकुल प्रीत सिंह से ED ने 2021 में भी पूछताछ की थी।अब एक बार फिर उनसे इस मामले के कथित मनी-लॉन्ड्रिंग पहलू पर पूछताछ की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में, राणा दग्गुबाती, पुरी जगन्नाध, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप और कई बड़ी हस्तियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।

बिग बॉस 16: अब्दू रोजिक की पीठ पर लिखे इस मैसेज को देख भड़क उठे मैनेजर…

बिग बॉस 16 में हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ था जिसने सभी को हंसा-हंसा कर पागल कर दिया था।  कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें इस पूरे मामले पर बड़ा गुस्सा आया था।  बिग बॉस 16 के सबसे क्यूट और सबके फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक से जुड़ा है।

बर्थडे सरप्राइज के तौर पर उन्होंने अपनी बॉडी पर ‘हैप्पी बर्थडे’ और ‘आई लव निम्मी’ लिखवाने की बात साजिद खान से कही थी, लेकिन उन्होंने ‘आई लव निम्मी’ की जगह कुछ और ही लिख दिया था। जिसकी वजह से अब्दू और बिग बॉस के फैंस तो नाराज थे ही, लेकिन अब इस हरकत पर अब्दू रोजिक के मैनेजर का भी गुस्सा फूट पड़ा है।

इस स्टेटमेंट में लिखा है, ‘चालाकी की रणनीति और अपने फायदे के लिए किसी मासूम की भावना के साथ खेलना गलत है, खासकर ऐसे व्यक्ति के साथ, जो किसी एक्टिविटी के पीछे की वजह को पूरी तरह से नहीं समझते हैं और इसी सादगी और मासूमियत का फायदा उठाया जा रहा है।’

आगे स्टेटमेंट में लिखा है, ‘नेशनल टेलीविजन पर हालिया एपिसोड में जो दिखाया गया, उसे देख हमारा दिल टूट गया है। अब्दू की पीठ पर बिना उन्हें एक्सप्लेन किए, ऐसे शब्द लिखना उनके भरोसे और ईमानदारी का उल्लंघन है।

शहनवाज शेख की दुल्हनियां बनी देवोलीना भट्टाचार्जी, पति को पकड़कर रोटी आई नजर

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी अब अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख की दुल्हनियां बन चुकी हैं. दोनों ने चुपचाप शादी कर ली है. इन दिनों एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पति से लिपट कर रोती हुई नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया पर देवोलीना की हल्दी और शादी की रस्मों की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं. कई तस्वीरों में वह अपने पति संग मस्ती करती नजर आई थीं.पहले चर्चा हो रही थी कि देवोलीना विशाल सिंह  से शादी कर रही हैं.
उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी कर सभी को हैरान कर दिया है. अपनी शादी वाले दिन 14 दिसंबर से अब तक देवोलीना सु्र्खियों में छाई हुई हैं. फैंस उनके बारे में हर चीज जानना चाहते हैं. अपना देवोलीना का ये इमोशनल वीडियो सभी का दिल जीत रहा है, जिसमें वह उनसे लिपटकर रोती नजर आ रही हैं. 

एटली कुमार की पत्नी प्रिया जल्द बनने वाली हैं, शादी के 8 साल बाद बनेंगे पेरेंट्स

मनोरंजन जगत से इन दिनों एक के बाद एक गुड न्यूज सुनने को मिल रही है। हाल ही में आरआरआर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना ने अपने फैंस को गुडन्यूज सुनाई थी। मेगा स्टार चिरंजीवी की बहू जल्दी ही मां बनने वाली हैं।

साउथ इंडस्ट्री से एक और गुड न्यूज सामने आई है। तमिल फिल्म निर्देशक एटली कुमार जल्द पापा बनने वाले हैं। उनकी पत्नी प्रिया मोहन प्रेग्नेंट है। एटली ने अपने ट्विटर हैंडल पर पत्नी के साथ तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘ये शेयर करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमारी फैमिली बढ़ने वाली है। हां हम पेरेंट्स बनने वाले हैं। हमारी इस खूबसूरत जर्नी में आप सभी के आशीर्वाद और दुआओं की जरूरत है।’

डायरेक्टर एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया मोहन को शादी के 8 साल बाद पेरेंट्स बनने का सौभाग्य मिल रहा है। कपल ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 9 नवंबर, 2014 को चेन्नई में शादी रचाई थी।

राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू विद्यालय के छात्र ने पाया तीसरा स्थान

फोटो:- राज्य प्रदर्शनी में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अभय कुमार इनसेट में प्रमाण पत्र देते शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश। हिंदुजा ले हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शिक्षक और छात्र को सम्मानित करते

जसवंतनगर (इटावा)। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज, जसवंत नगर के छात्र अभय कुमार को राज्य स्तरीय 50 वीं, जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित, पर्यावरण प्रतियोगिता(प्रदर्शनी) में निर्णायक मंडल द्वारा तीसरा स्थान प्रदान किया गया है।

एनसीईआरटी के तत्वाधान में उ.प्र. सरकार की मदद से राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान प्रयागराज के द्वारा लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।

नगर के हिंदू विद्यालय, जसवंत नगर के कक्षा 12 के इस छात्र अभय कुमार ने परिवहन तथा नवाचार उप विषय पर दिव्यांग लोगों के लिए विशेष सुविधाओं से सुसज्जित बैसाखी मॉडल को प्रस्तुत किया गया था।इसी विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव ने शिक्षक संवर्ग में पर्यावरण अनुकूलन सामग्री उप विषय में पर्यावरण हितैषी रॉकेट लॉन्चर का मॉडल प्रस्तुत किया।

तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को प्रमाण पत्र, मेडल, ट्रॉफी तथा पुस्तके देकर संयुक्त शिक्षा निदेशक और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने सम्मानित किया।

लखनऊ मे यह 4 दिवसीय प्रदर्शनी 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित हुई। प्रदेश भर से 504 बाल वैज्ञानिकों ने अपने-अपने नवाचारों और विज्ञान प्रदर्शक मौलिक विचारों को प्रस्तुत किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा तथा कालेज प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ,जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ मुकेश यादव तथा रोहित यादव,संजीव कुमार, कौशलेंद्र कुमार एवं डॉ.अनिल पोरवाल सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ और जसवंतनगर वासियो ने विजेता छात्र को बधाई दी है।

हिंदू विद्यालय में इस छात्र की अगवानी जोरदार ढंग से की गई। इसके शिक्षक भौतिक विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप कुमार की उनके निर्देशन के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

*∆वेदव्रत गुप्ता*

‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की एडवांस बुकिंग ने लांच से पहले तोडा बड़ा रिकॉर्ड

बहुचर्चित फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। किसी हॉलीवुड फिल्म ने एडवांस बुकिंग में एक नया ही रिकॉर्ड खड़ा कर दिया है।  फिल्म में पानी की एक अलग ही दुनिया को दिखाया गया है। जिसको देखने के लिए लोग बहुत एक्साइटेड थे। फैंस इस फिल्म का सालों से इंतजार कर रहे है।

यह पहली हॉलीवुड मूवी है जो भारत में सबसे अधिक सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लोग इस फिल्म को अंग्रेजी के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू में भी देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे है।

‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ऐसी पहली फिल्म है जिसे इतने बड़े स्तर पर भारत में रिलीज किया जा रहा है। इससे पहले फिल्म ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ को 3250 स्कीन्स पर रिलीज किया गया था।

‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ की एडवांस बुकिंग की यदि बात करें तो फिल्म को अंग्रेजी में देखने वालों की संख्या सबसे अधिक है। इंग्लिश के सभी फॉर्मेट में अवतार के दूसरे पार्ट ने बृहस्पतिवार तक करीब 12 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है।

यूपी के गांवों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ऑप्टीकल फाइबर बिछाएगा एयरटेल

उत्तर प्रदेश को जल्द ही 5जी इंटरनेट सेवा मिलने वाली है. इसके लिए एयरटेल कंपनी गांवों तक फाइबर ऑप्टीकल बिछाएगा. भारती इंटरप्राइजेज (एयरटेल) के वाइस चेयरमैन राकेश भारती मित्तल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की.

मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस भेंट के दौरान प्रदेश में डिजिटल इंडिया मिशन के क्रियान्वयन, संचार सुविधाओं की बेहतरी तथा भारती समूह के निवेश प्रस्तावों पर चर्चा हुई. राकेश मित्तल ने कहा कि एयरटेल की 5जी सेवाएं उत्तर प्रदेश में आंशिक रूप से प्रारंभ हो गई हैं.

योगी द्वारा इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से सभी प्रकार के सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि समूह की हर निवेश प्रस्तावों पर त्वरित गति से कार्य होगा.

भेंट के दौरान मुख्यमंत्री  योगी ने ईज ऑफ लिविंग के अपने संकल्प को दोहराया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि प्रदेश के हर गांव, हर कस्बे, हर नगर में प्रत्येक नागरिक को शिक्षा,प्रधानमंत्री की भावना के अनुरूप ही उत्तर प्रदेश  में आज सुदूर गांवों में पेपरलेस बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो रही है. शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, बैंकिंग हर क्षेत्र में हमने तकनीक के इस्तेमाल को बढ़ाया है.

उत्तर प्रदेश में आर्कोर ने निवेश करने की इच्छा जताई, अर्जेंटीना की चॉकलेट का स्वाद चखेगा यूपी

त्तर प्रदेश सरकार इन दिनों फरवरी में होने वाले UP Global Investors Summit की तैयारियों में व्यस्त है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार का लक्ष्य इस समिट के माध्यम से राज्य में बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आकर्षित करना है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने जानकारी दी कि बृजेश पाठक ने अर्जेंटीना चेंबर ऑफ कॉमर्स फॉर एशिया पैसेफिक के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की. इसमें खाद्य उत्पाद, कृषि और आईटी इंडस्ट्री से जुड़े बिजनेसमैन शामिल रहे. उपमुख्यमंत्री ने सभी को उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी दिया.

बृजेश पाठक ने जानकारी दी कि राज्य में लैटिन अमेरिकी खाद्य उत्पाद कंपनी आर्कोर ने निवेश करने की इच्छा जताई है. इसका एक ब्लूप्रिंट तैयार हुआ है.  इसमें चॉकलेट, आइसक्रीम और कुकीज सबसे प्रमुख हैं. इसके अलावा कंपनी कई और कन्फेक्शनरी उत्पाद भी बनाती है.

यूपी और बिहार के कई शहरों में आज कच्‍चे तेल की कीमतों में आई गिरावट

ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में लगातार दो दिन तेजी के बाद आज फिर बड़ी गिरावट दिख रही है. यूपी और बिहार के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में नरमी आई है.

आज सुबह गौतमबुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 1 पैसे सस्‍ता होकर 96.64 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लखनऊ में भी पेट्रोल 13 पैसे गिरकर 96.44 रुपये लीटर हो गया,

ब्रेंट क्रूड आज सुबह करीब 1.5 डॉलर गिरकर 81.21 डॉलर प्रति बैरल के भाव रहा. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज करीब सवा डॉलर की गिरावट के साथ 76.09 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है.

 पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.44 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.

Realme 10 Pro को Flipkart पर सस्ते दाम में खरीदने का सुनेहरा मौका, जल्द देखें

 हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने ग्राहकों के लिए पिछले हफ्ते अपनी Realme 10 Pro Series के अंतर्गत रियलमी 10 प्रो स्मार्टफोन को उतारा था.आज यानी 16 दिसंबर से इस रियलमी मोबाइल फोन की बिक्री Flipkart पर ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है. सेल 12 बजे से शुरू होगी

रियलमी 10 प्रो 5जी मोबाइल फोन की कीमत, इस हैंडसेट में दी गई खूबियां और इस डिवाइस के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

 इस रियलमी मोबाइल में 6.72 इंच की फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है जो 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट और 680 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है.बैटरी: फोन में 5000 एमएएच की बैटरी जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.

इस रियलमी 5जी स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं, एक 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है तो वहीं, दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है. इन मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 18,999 रुपये और 19,999 रुपये है. इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट से खरीदते हैं तो बता दें कि फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है.