Sunday , October 27 2024

Editor

वन अधिकारियों का ईमान खरीद कर वन माफिया बेखौफ होकर चलाते हैं हरे पेड़ों पर आरा

– खानपुर गांव स्थित तालाब के किनारे हरे शीशम के पेड़ को बेखौफ लकड़कट्टों ने काटकर किया जमींदोज

माधव संदेश ब्यूरो /चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

राही, रायबरेलीl थाने की पुलिस, और वन विभाग के मुलाजिम हरियाली को तहस-नहस करके खुलेआम शीशम का पेड़ काटने का जुर्म कर रहे हैl लकड़कट्टे स्थानीय पर्यावरण और वन्यजीवों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैंl लकड़कट्टों के लिए भदोखर थाना क्षेत्र एक मुफीद जगह साबित हो रही हैlयहां पर बड़े सस्ते दामों में कानून के कारिन्दों का ईमान खरीद लेते हैं और बेखौफ जरायम को अंजाम देने में सफल हो जाते हैंl इस तरह इन बेखौफ लकड़कट्टों को न तो कानून का भय रह जाता है और न ही शासन-प्रशासन काl हैरत में डालने वाली बात यह है कि पर्यावरण और मानवता के लिए खतरनाक हो रहे वन माफिया सजा-जुर्माना भोगने के बावजूद बिना अनुमति हरी लकड़ी काटने का काम करते हैंl पुलिस अपनी पूरी ईमानदार से पुलिसिंग करती है तभी तो हरे पेड़ काटने के अपराध पर काबू नही कर पाती हैl जानकारी के मुताबिक भदोखर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में मंगलवार को बेखौफ लकड़कट्टे ने दो हरे शीशम के पेड़ को काटकर जमींदोज कर दिया और इस बाबत जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने रहेl भदोखर थाना क्षेत्र के आसपास लकड़कट्टे सक्रिय रहते हैंl पेड़ खरीदने के साथ ही जिम्मेदारों का ईमान भी खरीद लेते हैं वन माफिया अपराध करके चले जाते हैंl जब कभी मीडिया या अन्य माध्यमों से मामला चर्चित हो जाता है,तब वन विभाग के स्थानीय कर्मचारी लकड़कट्टे पर ऐसा जुर्माना लगाते हैं,जिसमें रसीद कम रकम की काटी जाती हैl जबकि जमा कराई जाने वाली रकम करीब दूनी होती है!पुलिस से सवाल पूछा जाता है तो यह वन विभाग की जिम्मेदारी है बताकर पल्ला झाड़ लेती हैl लेकिन आश्चर्य तब होता है जब यही पुलिस वाले लकड़कट्टों से पैसा वसूल लिए बिना पेड़ में कुल्हाड़ी नहीं लगाने देते!

अदरख की चाय सर्दी-जुकाम से निजात दिलाने में हैं कारगर

सर्दी-जुकाम की समस्या मौसम बदलने के साथ ही आम हो जाती है।  यह कोई गंभीर तो बीमारी नहीं है। लेकिन इसमें दवाइयों का असर भी कम होता है। इसके लिए सबसे अच्छा और घरेलू उपाय है देसी नुस्खों का इस्तेमाल।

अदरख के यूं तो तमाम फायदे हैं लेकिन अदरख की चाय सर्दी-जुकाम में भारी राहत प्रदान करती है। गर्म पानी या फिर गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम में तेजी से फायदा होता है।

नींबू और शहद के इस्तेमाल से सर्दी और जुकाम में फायदा होता है। दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस एक ग्लास गुनगुने पानी या फिर गर्म दूध में मिलाकर पीने से इसमें काफी लाभ होता है। तुलसी और अदरख को सर्दी-जुकाम के लिए रामबाण माना जाता है। इसके सेवन से इसमें तुरंत राहत मिलती है।

एक कप गर्म पानी में तुलसी की पांच-सात पत्तियां ले। उसमें अदरख के एक टुकड़े को भी डाल दे। उसे कुछ देर तक उबलने दे और उसका काढ़ा बना ले। जब पानी बिल्कुल आधा रह जाए तो इसे आप धीरे-धीरे पी ले। यह नुस्खा बच्चों के साथ बड़ों को भी सर्दी-जुकाम में राहत दिलाने के लिए असरदार होता है।

जमीन विवाद में आपस मे मारपीट करने पर दो पक्ष की पांच महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की

भरथना।प्रभारी निरीक्षक/एसएसआई जय सिंह ने बताया क्षेत्र अंतर्गत कँधेसी पचार गांव में बंटवारे की जमीन को लेकर आपस मे मारपीट करने पर एक पक्ष की सरला देवी पत्नी असगर अली,पिंकी पत्नी इंसाफ अली व दूसरे पक्ष की सरोज पत्नी हब्बू अली व उनकी दो पुत्री अखीना, सादीना के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई।

रेलमंत्री से सांसद ने भरथना रेलवे स्टेशन पर गोमती,फरक्का एक्सप्रेस सहित कोरोना काल मे रोकी गई ट्रेनों के ठहराव की मांग की

भरथना।क्षेत्रीय सांसद डॉ राम शंकर कठेरिया द्वारा रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे गए पत्र में भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल के दौरान बंद की गई महानंदा एक्सप्रेस,जम्मू तवी-टाटा एक्सप्रेस व संगम एक्सप्रेस के ठहराव बहाल करने के अलावा गोमती एक्सप्रेस वे फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की गई।

बताते चलें कि भरथना तहसील क्षेत्र अंतर्गत महेवा,बकेवर,लखना कस्बा आदि के कई व्यापारियों,छात्रों आदि को रेल आवागमन के लिए खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

विटामिन-सी से भरपूर अमरूद हैं आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक

फल हमारे बेहतर स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हैं। फलों के लगातार सेवन से हमारे शरीर में विटामिन और आयरन की कमी दूर हो जाती है। सभी फलों में एक है मीठा अमरूद। यह आपके स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद है ही, सुंदरता के लिए भी इसके लाभ बेमिसाल हैं। अगर आप नहीं जानते तो जरूर जानिए अमरूद खाने के यह अनमोल फायदे –

– अमरूद में विटामिन-सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है। अन्य सिट्र‍िक फल जैसे संतरे की अपेक्षा अमरूद में चार गुना अधि‍क विटामिन सी होता है, जो आपकी सेहत के साथ-साथ सुंदरता के लिए भी बेहद फायदेमंद है।

– रोजाना अमरूद खाना आपके रक्तचाप के संतुलन को बनाए रखता है, साथ ही आपकी त्वचा को झुर्रियों और अन्य समस्याओं से बचाकर आपको जवां बनाए रखने में मदद करता है।

– मोटापा और कोलेस्ट्रॉल कम करने में अमरूद खाना एक बेहतरीन उपाय है। जो आपको भरपूर ऊर्जा देने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है और आपके वजन को कम करने में मदद करता है।

– अगर आपको थायरॉइड संबंधी समस्या है, तो आपके लिए सबसे बेहतरीन उपाय है अमरूद का सेवन। यह हार्मोन्स में संतुलन बनाए रखने में काफी मददगार होता है और थॉयरॉइड ग्रंथि‍ की समस्याओं में फायदेमंद है।

डाइट में इन चीजों को शामिल करके पाएं पथरी से छुटकारा

हम जाने-अनजाने कुछ ऐसी चीजों को अपने डाइट में शामिल कर लेते हैं जो बाद में शरीर में स्टोन या पथरी का कारण बनती है ऐसी चीजें जिनमें ऑक्सिलेट की मात्रा ज्यादा होने की वजह से ये शरीर के अंदर उपस्थित कैल्शियम से मिलकर पत्थरी बनाता है ये चीजें शरीर में जाकर जल्दी से नहीं पचती है  बाद में पत्थरी का रूप ले लेती है आइए जानते हैं कुछ ऐसी चीजों के बारे में जिससे दूर रहकर आप पथरी से छुटकारा पा सकते हैं इन्हें अपनी डाइट से जल्दी दूर भगाएं

 

पालक  भिंडी

इनमें ऑक्सिलेट होता है जो हमारे कैल्शियम को जमा कर लेता है  यूरिन के रास्ते शरीर से बाहर नहीं निकलने देता इसके बाद धीरे-धीरे यह कैल्शियम किडनी में पत्थरी का रूप लेने लगता है

नमक

खाने में नमक का प्रयोग हमें कम करना चाहिए इसमें उपस्थित सोडियम शरीर के अंदर जाकर कैल्शियम बन जाता है जो बाद में पत्थरी बनना प्रारम्भ कर देता है

नॉनवेज फूड

ज्यादा मांस-मछली खाने वाले लोगों को पत्थरी का खतरा ज्यादा होता है मांस-मछली में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा पाई जाती है यह किडनी में प्यूरीन की मात्रा बढ़ा देता है, प्यूरिन की मात्रा बढ़ने से यूरिक एसिड बढ़ने लगता है, जिसके बाद शरीर में स्टोन बनना प्रारम्भ हो जाता है

चुकंदर

चुकंदर वैसे तो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है लेकिन कहते है ना आवश्यकता से ज्यादा कोई भी वस्तु बहुत हानिकारक होती है अच्छा वैसे ही अधिक मात्रा में इसका सेवन करने से शरीर में स्टोन बन सकता है

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष राशि :- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा-पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है।

 

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का मिला-जुला रहेगा। यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास करने से आपको बचना होगा। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बरतें।

कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। घर में परिवारजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने की वजह से मन में अशांति होगी। समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है एवं शांतिपूर्ण निद्रा का अभाव रहेगा। जल एवं स्त्रियों से संभलिएगा। क्योंकि धन कि हानि एवं अपयश का योग है।

सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके ऊपर से आज चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं। कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।

कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपनी जिह्वा पर संयम न रखना होगा, क्योंकि लड़ाई-झगड़े की संभावना बन रही है। खर्च पर भी संयम रखना अति आवश्यक है। धन सम्बंधित लेन-देन में भी अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है। परिवारजनों से मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं। खान-पान में भी संयम बरतें।

तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।

वृश्चिक राशि :- आपके लिए आज का दिन कष्टपूर्ण रहने के आसार हैं। अनेक चिंताएं सताएंगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी।

धनु राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दुगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। विवाहोत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है। समयानुसार उत्तम भोजन सुख है। अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा।

मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। संभवत: प्रवास न करें। हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें। हालांकि, मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। क्रोध पर संयम रखिएगा। व्यवसाय में बाधा की आशंका है। उच्चपदाधिकारियों की अप्रसन्नता के कारण दुखी होने की संभावना भी है। आरोग्य मध्यम रहेगा।

भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की मांगों का 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

फ़ोटो: खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा को ज्ञापन देते किसान यूनियन के पदाधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। विभिन्न गांवों के किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन जसवंत नगर ने गुरुवार को जिला अधिकारी जिलाधिकारी इटावा को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा को सौंपा है। भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष जसवंतनगर जितेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में ग्राम पंचायत मीरखपुर पुठिया में ग्रामीणों के दरवाजे पर दो- दो, तीन – तीन फुट ऊंचा जलभराव है ,जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके निस्तारण की मांग ,आवारा पशुओं द्वारा किसानों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाना , सरकारी नलकूप संख्या 3,5 96 व 206, जो काफी लंबे अरसे से खराब चल रहे हैं। इससे फसलों में समय से सिंचाई नहीं हो पा रही है,ग्राम जोनई से नागरी संपर्क मार्ग पर बहुत गड्ढे है, जिससे ग्रामीण परेशान है। इसे ठीक करने तथा साधन सहकारी समितियों से ज्यादा निजी दुकानदारों से खाद अधिक मूल्य में मिलना जैसी समस्याएं किसानों को आ रही है।

उन्होंने ज्ञापन के जरिए जल्द से जल्द समाधान कराने की मांग की है।

खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा ने बताया कि जो समस्याएं उनके द्वारा हल कराई जा सकती हैं, उन्हें शत प्रतिशत निराकरण कराया जाएगा । अन्य समस्याएं जो अन्य विभागो से होंगी, उन्हें पत्राचार द्वारा ठीक कराने का प्रयास होगा।

किसान यूनियन के पदाधिकारियों के ज्ञापन देने वालों में राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह ,संजेश कुमार, मन्नूलाल, अनिल कुमार ,छोटेलाल, विश्राम सिंह, बंगाली बाबू, रमेशचंद्र, राघवेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, श्री कृष्ण यादव ,गजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

*वेद व्रत गुप्ता

उधार के मामले में झगड़े पर युवक गिरफ्तार

फोटो -गिरफ्तार युवक

जसवंतनगर( इटावा)। थाना पुलिस ने एक युवक को उधार के लेनदेन मे झगड़ा करने के आरोप में गिरफ्तार करके शांति भंग में न्यायालय भेजा है ।उक्त युवक विकास कुमार(22 वर्ष) पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम निलोई थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा अन्तर्गत धारा 151/107/116 गिरफ्तार कर न्यायालय उपजिलामजिस्ट्रट पेश किया गया है।

*वेदव्रत गुप्ता

पालिका चुनाव की अधिसूचना में अड़ंगा से उम्मीदवार निराश

जसवंतनगर (इटावा)। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव भर प्रतीक्षा रत रहे नगर पालिका चुनाव के दावेदार उम्मीदवार पिछले एक हफ्ता से उत्साहित होकर अपनी जोड़-तोड़ और चुनाव प्रचार में जुट गये थे। मगर इस चुनाव को लेकर लखनऊ खंडपीठ में रिट याचिका दायर होने और उसकी सुनवाई अब 20 दिसंबर को होने से उम्मीदवारों को लगने लगा है की चुनाव 15 जनवरी तक होना असंभव हैं, इसलिए निराश होकर बैठ गए हैं।

जसवंत नगर नगर पालिका के अध्यक्ष और 25 वार्ड के सभासदों का चुनाव होना है। कम से कम 35 दावेदार पालिका अध्यक्ष की कुर्सी के लिए हैं, जबकि 25 वार्ड के सभासद पदों के लिए कोई 200 से ज्यादा दावेदार हैं।

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव के मैनपुरी लोकसभा से चुनाव जीतने तथा समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के एक हो जाने से यहां समाजवादियों में काफी गहमागहमी पैदा हो गई थी। पार्टी के टिकट के दावेदारों की संख्या एकदम उभरकर सामने आई थी।

बताते हैं कि यादव जातिय कम से कम 10 उम्मीदवार और मुस्लिम जातिय आधा दर्जन दावेदार सपा टिकट के लिए दौड़ धूप में लग गए थे।

जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष पद की कुर्सी पाने के लिए दो दावेदार भागीरथ यादव करू तथा खटखटा बाबा कुटिया के महंत मोहन गिरी महाराज लगभग 2 वर्षों से वाकायदा अपना प्रचार अभियान छेड़े हैं। इन दोनों ने पिछले एक महीने के दौरान नगर के हर मोहल्ले में दस्तक देते सभाओं और संपर्क का दौर तेज कर दिया था।

करीब एक महीने से दावेदारों में कुमार हुए पीएल फॉर्म परिवार के मनोज यादव ‘ गोपी’ ने अपने भाई दुष्यंत यादव ‘भूरे’ को साथ रख अपने परिवार में पालिका अध्यक्ष की कुर्सी लाने के लिए मैदान में उतर कर बाकायदा चुनाव अभियान शुरू किया था।

यही नहीं कई दावेदारों ने , जिन्होंने चुनाव लड़ने के लिए कमर कसी है ,उन्होंने बिजली विभाग, बैंक और पालिका से अपने नोड्यूज भी तैयार करा लिए गए। बताया तो यहां तक गया है , कि कई दावेदार उम्मीदवारों के यहां बाकायदा चाय पानी और लंगर चलने शुरू हो गए थे।

लखनऊ कोर्ट की खंडपीठ में रिट याचिका दायर होने के बाद जब कोर्ट ने 15 दिसंबर तक सरकार को अधिसूचना जारी करने से मना किया था, तब तक दावेदार लोग उम्मीद कर रहे थे कि अधिसूचना किसी भी दिन जारी हो जाएगी और चुनाव 15 जनवरी से पहले पहले संपन्न हो जाएंगे। मगर अब खंडपीठ में सुनवाई 20 दिसंबर को होनी है। उम्मीदवार सोचने लगे हैं कि 20 दिसंबर के बाद भी कोर्ट में सुनवाई जारी रह सकती है, इसलिए अभी हाल फिलहाल अधिसूचना जारी होने की कोई उम्मीद नहीं है। चुनाव फरवरी महीने तक टल सकते हैं।(वेदव्रत गुप्ता)