Sunday , October 27 2024

Editor

कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा-“कोहली जानते हैं, कब आक्रामक होना है और कब…”

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि खेल की इतनी बेहतरीन समझ रखने वाले विराट कोहली आसानी से मैच के दौरान जान सकते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है।

 कोहली ने लंबे समय तक खराब फॉर्म के बाद इस साल के शुरू में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापसी की। उन्होंने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी यही शानदार लय जारी रखी। द्रविड़ ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा जारी एक वीडियो विज्ञप्ति में कहा, ‘वह (विराट) जानता है कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है, उन्हें देखना शानदार है और अगर वह पारी को बढ़ा सकते हैं तो यह हमारे लिये अच्छा संकेत है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट का 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने जितने मैच खेले हैं, वह अद्भुत है।’

द्रविड़ ने कहा कि भले ही कोहली फॉर्म में हो या नहीं, ट्रेनिंग में उनका जज्बा जरा भी कम नहीं होता और टीम के युवा इससे सीख ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब से मैंने उसे देखा है, वह इसी तरह कड़ी ट्रेनिंग जारी रखते हैं।’

Malaika Arora ने किया शो ‘मूव इन विद मलाइका’ में बड़ा खुलासा…

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा  इन दिनों अपने ओटीटी शो ‘मूव इन विद मलाइका’ को लेकर चर्चा में हैं. इस चैट शो में मलाइक के सामने फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे बतौर गेस्ट शिरकत करते हैं.
वह शो का हिस्सा बन मलाइका अरोड़ा से सवाल भी करते नजर आते हैं.  मलाइका शो के दौरान भारती से ट्रोल होने को लेकर बातीचत करती नजर आ रही हैं. भारती सिंह भी मलाइका को ट्रोल करने वालों की क्लास लगाती दिखाई दे रही हैं.
मलाइका अपने इस शो के दौरान मेहमानों के सामने अपनी पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ से जुड़े कुछ एक्सपीरियंस भी शेयर करती हैं. इस बार भारती से मलाइका ट्रोल करने वालों को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.
मलाइका को कमेंट में लिखा, ‘इस उम्र में आप किस तरह के कपड़े पहनती हैं ? ये सुनकर भारती सिंह कहती हैं, तुम क्या इनके बाप लगते हो, उनकी बॉडी उनका मन जो वो पहने. यार ना पतले लोगों को, ना मोटे लोगों को छोड़ते हो, तुम लोगों के पास कोई काम नहीं है क्या. तुम बिल्कुल वेल्ले हो क्या?’ 

 

Ranveer Singh की आने वाली फिल्म सर्कस के गाने ‘सुन जरा’ का टीजर हुआ रिलीज

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ का गाना ‘सुन जरा’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। गाने के टीजर को एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।  सभी कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने से पर्दा उठाते हुए टीजर शेयर किया है और ‘सुन जरा’ सॉन्ग कल आउट हो रहा है। इस गाने में रणवीर सिंह के साथ एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज  रोमांस करती नजर आ रही हैं।

गाने के टीजर में जैकलीन रेड टॉप और ब्राउन स्कर्ट में रणवीर के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं। दोनों अपने शानदार डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बना रहे हैं। वहीं पूजा हेगड़े पीले रंग की साड़ी में चाय बागान में रणवीर संग नजर आ रही हैं। पहनी दिखाई दे रही हैं।

 

फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ के साथ करेंगे वापसी

लगभग एक दशक के अंतराल के बाद, फिल्म निर्माता राजकुमार संतोषी अपने आगामी निर्देशन ‘गांधी-गोडसे एक युद्ध’ के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं। घोषणा से उत्साहित और अभिभूत, अनुभवी फिल्म निर्माता की बेटी तनीषा संतोषी ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट साझा किया।

निर्माता राजकुमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी है, जो इस समय शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में अपने ग्लैमरस और आकर्षक उपस्थितियों के साथ सुर्खियों में हैं.

बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। दर्शकों को इसका बेसब्री इंतजार है। तनीषा संतोषी के पिता ने  आगामी फिल्म की घोषणा की है, जिसके लिए युवा और खूबसूरत डीवा ने अपना उत्साह व्यक्त किया है।

Flipkart Big Saving Day Sale की कल से होगी शुरुआत, मिलेगी स्मार्ट टीवी पर शानदार छूट

फ्लिपकार्ट पर 16 दिसंबर से Flipkart Big Saving Day Sale की शुरुआत होने वाली है। यह सेल 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलने वाली है। इस सेल में कई कंपनियों के स्मार्ट टीवी पर शानदार छूट मिलेगी।

Blaupunkt के बयान के मुताबिक फ्लिपकार्ट की बिग सेविंग डे सेल में ग्राहकों को Blaupunkt के 32 इंच से लेकर 65 इंच तक के टीवी की खरीद पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं मात्र 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर स्मार्ट टीवी को खरीदा जा सकता है।

स्मार्ट टीवी पर 30 फीसदी तक के डिस्काउंट की घोषणा की गई है। इन मॉडल पर मिलेगा डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की इस सेल में जर्मन-रूटेड कंपनी Blaupunkt स्मार्ट टीवी के 55 इंच वेरियंट को 40,999 रुपये, 50 इंच वेरियंट को 35,999 रुपये और 65 इंच वेरियंट को 62,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

स्मार्ट टीवी के साथ 60 वॉट स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, गूगल टीवी में 360 डिग्री सराउंड साउंड का सपोर्ट मिलता है। टीवी के साथ वॉयस कंट्रोल के लिए गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप वॉयस कमांड देकर अपने टीवी को स्विच ऑन-ऑफ और ऑपरेट कर सकते हैं।

ट्रैक्टर लगा दुल्हन की कार रोके जाने के मामले के तीनों अभियुक्त गिरफ्तार

फोटो:-नागरी गांव में कार रोके जाने के मामले में वांछित गिरफ्तार तीनों अभियुक्त

जसवंतनगर (इटावा)। नागरी गांव के पास बुधवार सुबह ट्रैक्टर लगाकर दुल्हन ले जा रही इको कार को रोककर उसके ड्राइवर को मारने पीटने तथा कथित रूप से उस दुल्हन के और ड्राइवर के सामान लूटने के आरोपी तीनो अभियुक्तों को जसवंत नगर पुलिस ने घटना के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है।

इस घटना को लेकर बुधवार दोपहर तहरीर देकर मामला दर्ज कराया गया था।

थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि घटना के तुरंत बाद उनके नेतृत्व में तीनों अभियुक्तों की तलाश उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह और हमराह पुलिस दल ने शुरू की थी। इसके उपरांत तीनों नामजद अभियुक्तगणों उदयवीर पुत्र धीरी सिंह (52 वर्ष) , अजय प्रताप पुत्र उदयवीर (31 वर्ष) रनवीर उर्फ जयवीर सिंह पुत्र धीरी सिंह (48 वर्ष) समस्त निवासीगण ग्राम नागरी, थाना जसवन्तनगर, जनपद इटावा को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर गया। उन्हे सम्बन्धित मु0अ0सं0 440/2022 धारा 323/504/506/427 आईपीसीव 3(1) द, ध / 3(2) एससी /एसटी एक्ट में न्यायालय विधिक कार्यवाही हेतु भेजा गया है ।

*वेदव्रत गुप्ता

वीवो एस16 जल्द मार्किट में देगा दस्तक, 22 दिसंबर को इस मूल्य के साथ होगा लांच

वीवो अपनी नई सीरीज पर काम कर रही है, जिसका नाम वीवो एस16 है। इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन 22 दिसंबर को लॉन्च किए जाएंगे। इनके नाम वीवो एस16 प्रो, वीवो एस16 और एस16ई होंगे।

इन स्मार्टफोन्स के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं।  तीनों स्मार्टफोन्स के फीचर्स। Vivo S16 Pro को लेकर अब तक कई लीक्स और रेंडर सामने आ चुके हैं। इसमें कर्व्ड एज AMOLED डिस्प्ले और फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए जाने की संभावना है।

बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप और एक एलईडी फ्लैशलाइट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका उपयोग चौकोर आकार के मॉड्यूल में किया जाएगा। एक ऑनलाइन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कैमरा बंप में ग्लॉसी सरफेस देखा जा सकता है।

इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। यह मोबाइल स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसमें 12जीबी तक रैम और 512जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। Vivo S16 में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया जा सकता है।

जसवंतनगर के बाजारों में अतिक्रमण को लेकर दिया गया ज्ञापन

फोटो: -पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह यादव को अतिक्रमण के विरुद्ध ज्ञापन देते जसवंत नगर के दुकानदार

जसवन्तनगर(इटावा)।नगर भर खासतौर से सदर बाजार व तालाब मंडी में दुकानदारों द्वारा आम रास्तों पर अतिक्रमण और सड़कों को व्यावसायिक उपयोग में लेने से आवागमन में परेशानी तथा बस स्टेंड चौराहे से बाजार के हर मार्ग पर दुकानदारों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिए जाने को दुकानदारों ने पालिका ईओ को एक ज्ञापन गुरुवार को सौंपाय।

ज्ञापन में मांग की है कि बाजारों और सड़कों से अवैध अतिक्रमणकारियों को तुरंत हटाया जाए, ताकि नगर में हर वक्त लगने वाले जाम से आम लोगों को मुक्ति मिल सके।
बताया गया कि तालाब मंडी में दुकानों का अतिक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ चुका है ,जबकि प्रशासन द्वारा कई बार कार्रवाई किए जाने के बावजूद दुकानदार अपनी दुकानों का अतिक्रमण कम करने को तैयार नहीं है। इस अतिक्रमण का अन्य दुकानदार विरोध करते हैं, तो अतिक्रमण कारी लड़ाई झगड़े को आमादा हो जाते हैं।इससे बाजारों में हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती है ।
ज्ञापन में समस्त दुकानदार निवेदन किया हैं कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर दुकानदारों द्वारा किया अवैध अतिक्रमण हटवाए। ज्ञापन दिए जाने के दौरान सौरभ जैन, धर्मेंद्र जैन, उपेंद्र कुमार, सुनील कुमार, राकेश कुमार, मुस्तफा खान, रघुनाथ, अमीर हसन, अरसलान खान, इदरीश, इरफान, राजेंद्र, इरफान आदि दुकानदार मौजूद रहे।
बताया गया है कि पालिका पालिका अधिशासी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने दुकानदारों को आश्वस्त किया है अगले सोमवार से नगर में सख्ती से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।
*वेदव्रत गुप्ता

मेटा ने अपने यूज़र्स के लिए पेश किया HMA टूल, कंटेंट को हटाने में करेगा मदद

 मेटा ने अपने प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद, बाल शोषण और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाली सामग्री पर प्रतिबंध लगाने के लिए ‘हैशर-मैचर-एक्शनर’ यानी एचएमए नाम का एक विशेष ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर टूल लॉन्च किया है।

मेटा ने कहा कि एचएमए टूल प्लेटफॉर्म को अपना डेटाबेस बनाने और चलाने की अनुमति देता है। इसके साथ ही उन्हें हैश डेटाबेस को ऑपरेट करने की भी सुविधा मिलती है। कंपनी ने आगे कहा कि इस टूल से प्लेटफॉर्म नियमों का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को आसानी से पहचान सकेंगे और हटा सकेंगे।

कंपनी ने कहा कि पिछले साल वैश्विक सुरक्षा पर 5 अरब डॉलर खर्च किए गए हैं और 40 हजार से ज्यादा लोग इस पर काम कर रहे हैं। आगे बताया गया कि कंपनी के पास सैकड़ों लोगों की एक टीम है जो विशेष रूप से आतंकवाद फैलाने वाली पोस्ट को ब्लॉक करने के काम में लगी हुई है। टीम में कानून प्रवर्तन और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर आतंकवाद और प्रति-कट्टरता में अकादमिक अध्ययन के लोग शामिल हैं।

शहबाज शरीफ सरकार का बड़ा एक्शन, भारत को ठहराया आतंकवादी कार्रवाइयों का दोषी

देश के मसलों का हल ढूंढने में लगातार नाकाम रहने के बाद अब पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार घिसे-पिटे तरीके पर उतर आई है। उसने फिर उन्हीं आरोपों का सहारा लिया है, जो राजनीतिक संकट के दौरान जनता को भरमाने के लिए पाकिस्तान के राजनेताओं का जाना-पहचाना तरीका रहा है।

आर्थिक के साथ-साथ आतंकवाद के मोर्चे पर भी बेअसर साबित हो रही शहबाज शरीफ सरकार ने अब आतंकवादी कार्रवाइयों का दोष भारत पर मढ़ा है। लेकिन उसने इस बारे में कोई साक्ष्य सार्वजनिक नहीं किया है।

पाकिस्तान के गृह मंत्री राना सनाउल्लाह ने मंगलवार को यह दावा किया कि पिछले साल लाहौर में हुए बम धमाके में भारतीय एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का हाथ होने का पाकिस्तान सरकार को ‘अकाट्य सबूत’ मिला है।

पाकिस्तान सरकार का दावा है कि उस सिलसिले में तीन ‘आतंकवादी’ गिरफ्तार किए गए। उनसे पाकिस्तान की जांच एजेंसियों को कथित सबूत हासिल हुए।

पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने में वह शामिल पाया गया है।’ विश्लेषकों के मुताबिक इस तरह आम इल्जाम लगा कर सनाउल्लाह ने अपनी दलील को और कमजोर कर दिया है। सनाउल्लाह ने ये आरोप एक प्रेस कांफ्रेंस में लगाए,  उनके साथ पंजाब प्रांत के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आईजी इमरान महमूद भी मौजूद थे।