Sunday , October 27 2024

Editor

*पशु चिकित्साधिकारी संघ का हुआ गठन*

चकरनगर /इटावा। जनपद इटावा पशु चिकित्साधिकारी संघ की कार्यकारिणी का चुनाव मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा मनोज गुप्ता संरक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।

इटावा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में पशु चिकित्सा अधिकारी संघ कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें कार्यकारिणी निम्न प्रकार है-

डा महावीर सिंह अध्यक्ष उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी सैफई,

डा अशोक कुमार महामंत्री , उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी चकरनगर,

डा भारती कटारे उपाध्यक्ष पशु चिकित्साधिकारी वैदपुरा,

डा संजीव शर्मा कोषाध्यक्ष पशु चिकित्साधिकारी बढ़पुरा,

व डा विजय सिंह संयुक्त मंत्री पशु चिकित्साधिकारी पीसा पुरा(ताखा) महामंत्री डॉ अशोक ने बताया की चुनाव संपन्न कराने के बाद संघ को बल व शक्ति देने के लिए एकजुटता से रहने और प्रभावी कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा संगठन कार्य करेगा साथ ही संग के उद्देश्य क्या है उस पर भी बलपूर्वक सैद्धांतिक कार्य किया जाएगा।

एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांग अब सहायता उपकरण के लिए कर सकते हैं फ्री आवेदन

चकरनगर/इटावा। विकासखंड के अंतर्गत महुआ सूँडा पंचायत के अंतर्गत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में बताया गया कि दिव्यांगों को अब सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बिना किसी खर्च के आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अमरनाथ ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए क्रियान्वित एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत लाभ लेने हेतु इच्छुक पात्र लाभुक नजदीकी के सीएससी से संपर्क कर निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।

प्रथम चरण के तहत जनपद इटावा के अंतर्गत विकासखंड चकरनगर में यह तीसरा दिवस है इस तीसरे दिवस में दिव्यांग जनों को उनके सहायक यंत्र और सुविधाएं केंद्र सरकार के द्वारा मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि दिव्यांगजन आज के परिवेश में अपने को दिव्यांग महसूस न कर साधारण जीवन जीने की श्रेणी में आ सकें, इसके अंतर्गत जिनकी नजर कम है और उनकी उम्र 60 वर्ष के इर्द-गिर्द है तो उन्हें चश्मा टेस्ट कर दिए जा रहे हैं। सुनाई न देने पर कान की मशीन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के उपकरण जो सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं श्रीनाथ ने आगे बताया कि इस पंजीकरण के लिए मोटा मोटी आधार कार्ड आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड और एक फोटो देनी होती है लेकिन जो 60 वर्ष के सीनियर सिटीजन है उनके लिए आधार कार्ड प्रधान द्वारा प्रदत आय प्रमाण पत्र और फोटो से ही काम चल जाता है। संवाददाता द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि जनपद इटावा में छह दिवसीय कार्यक्रम चल रहा है जिसमें भरथना व महेवा शिविर लग चुका है चकरनगर में यह तीसरा दिन है जो महुआ सूँडा पंचायत स्तर पर शिविर लगाया गया लोगों को जानकारी दी गई ताकि लोग दूरदराजी स्थानो़ पर न जा पाने के कारण सुविधा और योजना से वंचित रह जाते हैं इस शिविर का यही उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में कोई भी पात्र छूटने ना पाए हमारे 7 लोगों की टीम भरपूर प्रयास कर रही है कि सभी दिव्यांग जनों को उसका उचित लाभ जो सरकार द्वारा दिया जा रहा है प्राप्त हो इसमें किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है। इस कार्यक्रम की स्थानीय लोगों द्वारा बेहद तारीफ की गई।

कॉलेज के द्वार पर अराजक तत्व सहित स्कूली छात्रों के जमावड़े

बकेवर इटावा।नगर स्थित लखना रोड बकेवर जनता इंटर कॉलेज के द्वार पर स्कूल समय हो जाने के बाद भी अराजक तत्व सहित स्कूली छात्रों के जमावड़े देखने को मिले। वहीं गोपनीय रूप से स्थानीय दुकानदारों ने बताया है कि कॉलेज की छात्राओं के साथ इन्हीं अराजक तत्व द्वारा छींटाकशी की जाती है और कई गुटों में युवकों के झगड़े देखने को मिलते हैं। जबकि समय-समय पर एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम द्वारा इन युवकों पर शिकंजा कसा जा चुका है। जबकि समय सारणी के हिसाब से आधे घंटे बाद भी कॉलेज के छात्र छात्राओं को अंदर आने के लिए प्रवेश दिया जाता है।

जानकारी के अनुसार पता चला है कि कॉलेज के प्राध्यापक अनिवेश वर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को स्कूल समय 9:00 तक स्कूल में प्रवेश करने की समय सारणी बनाई गई है। स्कूल समय खत्म होने के उपरांत किसी भी छात्र छात्राओं को स्कूल में प्रवेश ना करने की हिदायत भी दी जा चुकी है। बावजूद इसके कॉलेज के छात्र समय के बाद आने का प्रयास करते हैं कॉलेज के बाहर द्वार के नजदीक सड़क किनारे खड़े होकर समय को व्यतीत करते हैं। जबकि अभिभावकों व स्थानीय दुकानदारों द्वारा कई बार मांग की जा चुकी है कि यहां पुलिस की तैनाती की जाए बावजूद इसके आज तक तैनाती नहीं की गयी। सर चढ़कर बोल रहे अराजक तत्वों के हौसले आज भी जस के तस बुलंद है। जबकि पिछले समय में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा अभियान भी चलाया जा चुका है। जबकि पिछले दिनों में इटावा स्थित गोपाल मंदिर के नजदीक कोचिंग सेंटर पर दो गुटों में झगड़े की घटना सामने आई है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा मांग की गई है स्कूल खुलने के समय तथा छुट्टी होने के दरमियान पुलिस की तैनाती की जाए ताकि अराजक तत्वों के गुटों में झगड़े तथा छात्राओं के साथ हो रही छींटा कशी होने की संभावनाएं कम हो सके।

वरिष्ठ जनरल प्रबंधक के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

रेल विकास निगम लिमिटेड, ऋषिकेश में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। RVNL ने वरिष्ठ जनरल प्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 13 जनवरी 2022

 पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या-
वरिष्ठजनरलप्रबंधक(इलेक्ट्रिकल)– 1 पद

ऋषिकेश

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा 56 वर्ष मान्य होगी।

 लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RVNL की आधिकारिक वेबसाइट (rvnl.org) के माध्यम से 13 जनवरी 2023तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें। अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करें।

TNPSC में नौकरी का सुनेहरा मौका, जल्द करें आवेदन

तमिलनाडू लोक सेवा आयोग में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। TNPSC ने सहायक संरक्षक के निकले पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। अलावा उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंकtnpsc.gov.in पर क्लिक करके भी इन पदों (TNPSC Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –
ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 12 जनवरी 2023

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-सहायक संरक्षक– 9 पद

 योग्यता 

सहायक संरक्षक -मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉटनी में ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

बुरसार -उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 39 वर्ष मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TNPSC की आधिकारिक वेबसाइट ( tnpsc.gov.in) के माध्यम से 12 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

एलोवेरा जेल, बेबी ऑयल की मदद से अपनी स्किन को बनाए सुंदर

‘चेहरा’ हमारे व्यक्तित्व का आईना होता है। इसलिए, हर इंसान के लिए उसके चेहरे की चमक और खूबसूरती बहुत मायने रखती है। चाहे स्त्री हो या पुरुष, हर कोई अपने चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के जतन करता है।आज हम आपको बताएँगे घर में बने एक फेस मास्क के बारे में जिसकी मदद से आप अपनी स्किन को सुंदर बना सकते हैं:

आवश्यक सामग्री

एलोवेरा जेल, बेबी ऑयल, और ग्लिसरीन

गोरी त्वचा पाने का घरेलू उपाय

आप एक चम्मच बेबी ऑयल, एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच एलोवेरा जेल को लें, अब इन सबको आप अच्छी तरह से मिला दें। फिर आप इस बनाए हुए मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी प्रकार से लगाएं व इसे टैब तक न धोएं जब तक यह पूर्ण तय सूख न जाए।

ऐसा करने पर यह मिश्रण अछि तरह से आपके चेहरे की त्वचा के अंदर तक जा पाएगा फिर बाद में आप स्वच्छ पानी से चेहरे को धो लें। आपको इसका उपयोग दिन में दो बार करना है। ऐसा करने के बाद आपके चेहरे की काली त्वचा में काफी ग्लो नज़र आएगा।

सर्दियों में ड्राई स्किन को कोमल और सुंदर बनाने के लिए आजमाएं ये उपाए

शरीर की नमी को समझने के लिए हाइड्रा म्यूटी न्यूट्रिशन समझना जरूरी है । अपनी स्किन के मुताबिक बढ़िया मॉइश्चराइजर मिलना जैसे अपने पैरों के मुताबिक एक जोड़ी ऐसे खूबसूरत फूटस मिलना है.

 

इस मौसम में खास तौर पर स्किन से नमी की कमी प्राकृतिक है। जिस तरह अपनी बॉडी को अंदर से हाइड्रेटेड रखने के लिए ढेर सारा पानी पीते रहना जरूरी है, वैसे ही टॉपिकल प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से अपनी स्किन को बाहर से हाइड्रेट करना भी उतना ही जरूरी है।

ड्राई स्किन को अतिरिक्त स्पेशल केयर की जरूरत पड़ती है क्योंकि इस तरह की स्किन प्राकृतिक तौर पर तेल का निर्माण नहीं करती है। यही वजह है कि ड्राई स्किन पर समय से पहेल उम्र के असर और झुर्रियां दिखनी शुरू हो जाती हैं।

जब माॅइश्चराइजर के बेसिक रूल्स की बात हो रही है तो सबसे पहले नबंर आता है उसके चुनाव का। आजकल मार्केट में कई वैरायटी के माॅइश्चराइजर उपलब्ध है। ऐसे में आपको माॅइश्चराइजर का चयन करते समय अपनी स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए।

वहीं अक्सर देखने में आता है कि महिलाएं गर्मियों में जिस माॅइश्चराइजर का प्रयोग कर रही थीं, उसी माॅइश्चराइजर को वे सर्दियों में भी इस्तेमाल करती है। लेकिन आपका यह तरीका गलत है, सर्दियो में ठंडी हवाएं आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी छीन लेती हैं, इसलिए इस मौसम में आपको हैवी माॅइश्चराइजर की आवश्यकता होगी।

आँखों की खूबसूरती को बढाने के लिए पलकों को यूँ बनाए घना

आँखों की सुन्दरता से आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगते है। आँखों की खूबसूरती पलकों पर निर्भर करती है। घनी और लम्बी पलको की वजह से आपकी आँखे सुंदर, आकर्षक और चमकदार नजर आती है। लेकिन बहुत से लोगो की पलको की ग्रोथ कम होती है।

लड़कियों की आंखें देखने में तभी खूबसूरत लगती हैं जब उनकी पलकें लंबी और घनी हों। घनी पलकें और भौं, आंखों की सुंदरता में चार चांद लगा देते है। लेकिन कई लोगों की ऊपरी और निचली पलकें बहुत हल्‍की होती है जिससे आंखों में कोरापन लगता है।

बाजार में ऐसी कोई चीज़ अभी तक उपलब्‍ध नहीं है जो आपकी पलकों को घना बना सके। अगर आप अपनी पतली और कम घनी पलकों से परेशान हैं तो यहां नीचे दिये हुए उपायों को जरुर आजमाएं।

1.पलकोें पर रोजाना आरंडी का तेल अवश्य लगाएं। इससे धीरे-धीरे पलकें घनी होनी शुरू हो जाएगी।
2. पलके हल्की हैं तो आप इन पर वैसलीन लगाएं। इससे पलकों की नमी बनी रहेगी। इसके बाद मस्कारा लगाएं।
3. नारियल का तेल बालों को झड़ने से रोकता है। हर रोज पलकों पर नारियल का तेल लगाएं। इससे बाल मजबूत बनेगें।
4. जैतून का तेल भौहों पर लगाने का फायदे मिलेगा।

चाय के साथ परोसें पोहा वड़ा यहाँ देखिए इसकी सरल रेसिपी

पोहा वड़ा

सामग्री

1 कप- पोहा

1 कप- उबले आलू

1 चम्मच- अदरक मिर्च पेस्ट

1 छोटी चम्मच- सौंफ

हरा धनिया

लाल मिर्च पाउडर

हल्दी पाउडर

गरम मसाला

धनिया पाउडर

नमक- स्वादानुसार

तेल

विधि

सबसे पहले पोहे को पानी से धो कर अच्छे से निथार लें।

उसके बाद एक बाउल में उबले मसले आलू, अदरक-मिर्च का पेस्ट, हल्दी पाउडर,

धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाए।

मिश्रण में हरा धनिया भी मिलाएं। उसके बाद इस मिश्रण को गोल आकार में बनाए और तेल में तलें।

तले हुए वड़ो को हरी चटनी के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

लेवेंडर की सुगंध दिमाग को रिलेक्स करने व अच्छी नींद में हैं फायदेमंद

योग  व्यायाम आपको बहुत सुकून देते हैं इसी के साथ वो आपकी स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हैं योग से आपको मानसिक सुकून मिलता है जिससे आप तनाव मुक्त रहते हैंतनाव मुक्त रहते हैं तो आपको बीमारी का खतरा भी कम होता है लेकिन इनके अतिरिक्त आप चाहें तो अलग-अलग फ्लेवर के सेंट  इत्र का प्रयोग कर अपने मूड को बेहतर बना सकते हैं आज हम कुछ ऐसे ही फ्लेवर बताने जा रहे हैं जिससे आपको सुकून मिलेगा  आप टेंशन फ्री हो जायेंगे

 

लेवेंडर – स्पा आदि में एक महत्वपूर्ण इंग्रीडिएंट के तौर पर प्रयोग होने वाले लेवेंडर की सुगंध दिमाग को रिलेक्स करने  अच्छी नींद में बहुत योगदान करती है आप चाहें तो सोने से पहले इसका सुगंध वाला लोशन लगाकर या फिर इसका सेंट कमरे में छिड़कें, इससे आपको नींद अच्छी आएगी

ग्रीन एप्पल – अगर आपको सिरदर्द की समस्या है तो ग्रीन एप्पल सूंघे

मिंट – आपने भोजन में तो मिंट को शामिल किया ही होगा इसके अतिरिक्त आप मिंट की सुगंध वाले सेंट का प्रयोग करें यह दिमाग को शांत करने का कार्य करता है

गुलाब – हाल में किए गए एक शोध के अनुसार गुलाब अपनी स्वीट स्मैल के कारण अधिकांश लोगों को बेहद पसंद होता है लोग इसकी सुंगध को खुशी, प्यार से भी जोड़कर देखते हैं एक-दूसरे को गुलाब देना पसंद करते हैं यह तनाव कम करने का कार्य करता है