Sunday , October 27 2024

Editor

काजू का तेल आपकी बढ़ी चर्बी को कम करने में हैं कारगर

क्‍या आप वजन कम करने के ल‍िए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं, लेकिन किन्‍ही कारणों से वजन कम नहीं हो रहा हैं। अगर आप भी सच में वेटलॉस करना चाहते हैं तो अपनी डाइट में ड्राय फ्रूट्स यानी कि सूखे मेवों को जरूर शामिल करें।

 

अगर आप काजू का तेल आपकी त्वचा पर इस्तोमाल करते हैं, तो यह आपके लिए चमत्कारी सिद्ध हो सकता है. काजू के तेल में सेलेनियम, जस्ता, मैग्नीशियम, लोहा और फास्फोरस भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.

खाने की रूटीन में मेवें जुड़ जाए तो आप वजन को बहुत हद तक कंट्रोल में कर सकते हैं। दरअसल मुठी भर मेवा खाने से बहुत देर तक भूख का एहसास नहीं होता और एनर्जी का स्तर भी बना रहता है, इतना ही नहीं इसी वजह से जंक फूड के लिए जी भी नहीं ललचाता।

काजू के तेल में कॉपर मेलेनिन तत्व पाया जाता है, जो आपकी त्वचा और बालों के पिगमेंट के उत्पादन में सहायक होता है. इसके इस्तेमाल से आपके बालों के रंग बरकरार रहता है.

अगर आप हर रोज एक सीमित मात्रा में काजू का सेवन करते हैं, तो आपको खून से संबंधित रोगों से बचने में मदद कर सकता है. काजू में कॉपर भरपूर मात्रा में पाया जाता है, यह आपके शरीर से मुक्त कणों को बाहर निकालने में उपयोगी होता है.

आपके सुबह के नाश्ते में मौजूद वाइट ब्रेड हैं को बनाने के लिए होता हैं कीड़ों का इस्तेमाल

ब्रेड का इस्तेमाल हर घर में होता है. लेकिन, आप ऐसा ब्रेड खाना चाहेंगे जो कीड़े से बनाई जाती है. फिनलैंड की एक कंपनी ने 2017 में ब्रेड बनाने के लिए उसमें कीड़े का इस्तेमाल करना शुरू किया

एक फूड इनसाइडर की माने तो दुनिया में करीब 2 अरब लोग ऐसे ब्रेड का इस्तेमाल करते हैं. कीड़ों का इस्तेमाल होने की वजह से यह ब्रेड सस्ती बिकती है. ऐसी ब्रेड फिनलैंड के अलावा डेनमार्क, बेल्जियम और नीदरलैंड्स जैसे देशों में खूब बिकती है.

यह दुनिया की इकलौती ऐसी बेकरी है जो ब्रेड बनाने के लिए कीड़ों का इस्तेमाल करती है. कीड़ों के रूप में झिंगुर का इस्तेमाल किया जाता है. पहले उसका पाउडर तैयार किया जाता है फिर आंटे में मिलाकर गूंथ लिया जाता है.

जो लोग इस ब्रेड का इस्तेमाल करते हैं उनका कहना है कि यह खाने में बहुत ही टेस्टी है. खाते वक्त बिल्कुल भी पता नहीं चलता है कि इसमें कीड़ों का इस्तेमाल किया गया है.

बेकरी के मालिक का कहना है कि पौष्टिक आहार सभी की जरूरत है. ऐसे में कम पैसे में लोगों को पौष्टिक आहार मिल जाता है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ लोग इसे सही मान रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह बेहद घिनौना है.

क्या आपको भी सोते समय होता हैं सांस रुकने या दम घुटने जैसा अहसास ?

स्लीप पैरालिसिस यानी ऐसी स्थिति जब दिमाग और शरीर के बीच संतुलन या तालमेल नहीं रह जाता है। ये स्थिति लकवे की तरह शरीर को कुछ सेकेंड के लिए शिथिल कर देती है।  कई बार व्यक्ति हिलने-डुलने के साथ ही बोलने की शक्ति भी खो देता है।

 

स्लीप पैरालिसिस की अवस्था में शरीर का नींद से उठने के बाद जोर नहीं रहता। वहीं, दिमाग का सिग्नल बॉडी रिसीव नहीं कर पाती गै। इससे शरीर के किसी भी हिस्से को हिलाना तक मुश्किल हो जाता है।

कुछ लोगों को इस दौरान सांस रुकने या दम घुटने जैसा अहसास भी हो सकता है। वहीं, कुछ में इस तकलीफ के साथ नार्कोलैप्सी जैसे नींद से जुड़े अन्य डिसऑर्डर भी हो सकते हैं। वैसे तो स्लीप पैरालिसिस जानलेवा नहीं लेकिन रेयर केस में ये गंभीर मनोवैज्ञानिक समस्याओं का कारण बन सकती है।

क्यों नहीं हिलता शरीर
आप दो चरणों के बीच नींद लेते हैं। पहला नॉन रैपिड आई मूवमेंट (NREM)और दूसरा रैपिड आई मूवमेंट (REM)। जब आप दूसरे चरण में पहुंचते हैं, तो नींद गहरी होती है और इसी के साथ बंद आंखें भी तेजी से मूवमेंट करती हैं। इसी दौरान दिमाग शरीर को शिथिल कर देता है। इससे आप गहरी नींद में सपने देखते हुए उन पर प्रतिक्रिया ना दें।

कई बार कुछ सेकेंड के लिए हल्की नींद टूट जाती है पर शरीर शिथिल रहता है। कई बार लोग इस दौरान मतिभ्रम का शिकार भी हो जाते हैं। वह भूत या कुछ ऐसी चीजें देखने की बात करते हैं, जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता।

ऐसे करें नियंत्रित

  1.  वैसे तो स्लीप पैरालिसिस खतरनाक नहीं होती लेकिन लंबे समय तक रहने पर यह नुकसानदायक हो सकती है। इसे नियंत्रित करने के लिए आप आरामदायक और गहरी नींद लें।
  2. तनाव, डिप्रैशन और स्ट्रेस के चलते स्लीप पैरालिसिस की समस्या हो सकती हैं। इसलिए तनाव और डिप्रैशन से बचने की कोशिश करें। सोते समय टीवी, लैपटॉप या फोन इस्तेमाल से बचें।
  3.  शुरू में मेडिटेशन 5-10 मिनट करें और धीरे-धीरे आप 20-30 मिनट के लिए मेडिटेशन करना शुरू करें। रोज मेडिटेशन करने से आप जल्दी ही स्लीप पैरालिसिस से उभर जाएंगे।
  4. डॉक्टर के संपर्क में रहें।

ये हैं कारण
स्लीप पैरालिसिस ड्रग्स, एल्कोहल का सेवन और नींद की कमी के चलते ये समस्या होती है। इसके अलावा यह समस्या तनाव, चिंता, अवसाद, नींद का अनियमित समय, अत्यधिक नींद भी इसके कारण है। वहीं, पीठ पर टिककर सोना, बाइपोलर डिसऑर्डर, पूरी नींद न लेना, लाइफस्टाइल में बदलाव और अनुवांशिक कारण से भी स्लीप पैरेलिसिस हो सकता है।

विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए रोजाना करें इन चीजों का सेवन

ये बात सच है कि विटामिन डी और बी-12 हड्डियों के लिए बहुत जरूरी हैं । अगर ये कम हो तो आस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारियों हो सकती हैं। लेकिन विटामिन डी की कमी से केवल इतना ही नहीं होता बल्कि इसकी कमी से कैंसर और डिप्रेशन जैसी बीमारी होने का खतरा बना रहता है। डायबिटीज और दिल की बीमारी का कारण भी विटामिन डी की कमी बन सकती है।

विटामिन डी की कमी का सीधा संबंध सूजन संबंधी बीमारियों से है। शरीर में अगर प्रचुर मात्रा में विटामिन डी न हो तो रहेयूमेटॉयड अर्थराइटिस, लुपस, इंफ्लेमेटरी बॉउल डिजीज (आईबीडी) और टाइप वन डायबिटीज होने का खतरा बढ़ जाता है।  जब शरीर को धूप नहीं मिलती तो विटामिन डी बनाने वाले तत्व  कोलेस्ट्रॉल में बदल जाते हैं। विटामिन डी का स्तर कम होने से इम्यून सिस्टम तेजी से कम होने लगता है। इससे सर्दी व जुकाम और संक्रमण और बीमारियों की शिकायत बढ़ जाती है।

इनमें भरा है विटामिन डी का खजाना

  • मछली: सालमोन और ट्यूना ‘विटामिन डी’ का खजाना हैं। सालमोन से विटामिन डी की हमारी रोजाना जरूरत का एक तिहाई हिस्सा पूरा हो सकता है।
  • दूध: दूध से रोजाना के विटामिन डी का 20 फीसदी हिस्सा पूरा हो जाता है।
  • अंडे: अंडे की जर्दी में सफेदी से ज्यादा विटामिन डी पाया जाता है।
  • संतरे का रस: दूध की तरह ही संतरे का रस भी विटामिन डी से भरपूर होता है। संतरे के जूस को अपने आहार का में शामिल करें।
  • मशरूम: मशरूम में भी विटामिन डी प्रचुर मात्रा में होता है। शीटेक मशरूम में सफेद मशरूम के तुलना में अधिक विटामिन डी होता है। अगर आप अपने आहार में विटामिन डी को जोड़ना चाहते है तो उसमें शीटेक मशरूम को शामिल करें।
  • पनीर: पनीर के सभी प्रकार में विटामिन डी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। रिकोटा चीज में अन्य पनीर की तुलना में ज्यादा विटामिन डी होता है।
  •  कॉड लिवर ऑयल: कॉड लिवर ऑयल विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत है। इसमें मौजूद विटामिन ए और डी का काफी उच्च स्तर होता है।

स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकता हैं पानी का सेवन

मानव बॉडी का 70% भाग पानी से बना होता है बॉडी में पानी की कमी होने से कई तरह की बीमारियों के होने का खतरा रहता है अगर आप दिन की आरंभ में एक गिलास पानी का सेवन करते हैं तो पूरा दिन आपके बॉडी में एनर्जी  तंदुरुस्ती बनी रहती है खाली पेट पानी का सेवन करने से आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है

 

1- खाली पेट पानी पीने से कब्ज की समस्या से छुटकारा मिलता है  पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है इसके अतिरिक्त बॉडी में ऊर्जा का संचार भी अच्छी तरीके से होता है

2- प्रतिदिन प्रातः काल खाली पेट पानी का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म  इम्यून सिस्टम मजबूत हो जाते हैं अगर आपको कब्ज की समस्या रहती है तो प्रातः काल खाली पेट एक गिलास पानी का सेवन करें ऐसा करने से आपको आराम मिलेगा

3- भूख लगने की समस्या में भी खाली पेट पानी पीना लाभकारी साबित हो सकता है प्रातः काल खाली पेट पानी पीने से आंत में जमा गंदगी साफ हो जाती है  भूख लगने लगती हैइसके अतिरिक्त प्रातः काल खाली पेट पानी पीने से किडनी से जुड़ी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं

4- बॉडी की इम्युनिटी क्षमता को मजबूत बनाने के लिए प्रतिदिन प्रातः काल खाली पेट एक गिलास पानी का सेवन करें ऐसा करने से बॉडी में फ्लूड का लेवल बैलेंस में रहता है जिससे इम्यून सिस्टम मजबूत हो जाता है खाली पेट पानी पीने से मेटाबॉलिज्म रेट एक्टिव रहता है  वजन करने में भी मदद मिलती है

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, अवश्य देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

 

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

 

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

 

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

 

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

 

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

 

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

 

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

 

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

 

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

 

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

 

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की तहरीर पर ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अजीतमल।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव ऐमा पैगम्बरपुर निवासी सोनी पुत्री सुलखान सिंह ने मामला दर्ज कराया कि उसकी शादी आठ मई 2021 को सबलपुर निवासी ब्रजेश पुत्र चरन सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति बृजेश कुमार , ससुर चरन सिंह , सास सुधा और देवर नीरज व संजीव अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपये व सोने की जंजीर की मांग करने लगे। मांग पूरी करने में होने पर ससुराली जनों द्वारा उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा । पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

पुलिया ना होने के चलते बंबा में गिरी बोलेरो कार , बाल बाल बचे बोलेरो सवार

फोटो-बंबे में गिरी बोलेरो कार को निकालती क्रेन गनीमत रही कि नही था बंबे में पानी

अजीतमल।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अजीतमल – अटसू रोड पर सिंहवाहिनी महाविद्यालय के पास बम्बा की पुलिया पर रेलिंग न होने के कारण गाड़ी बम्बा में जा गिरी। हालांकि में गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे वही लगातार हो रहे हादसों के बाद भी प्रशासन सबक नही ले रहा है। और रेलिंग न होने के कारण आये दिन हादसे हो रहे है- अटसू रोड पर सिंहवाहिनी कॉलेज के पास बम्बा की पुलिया पर रेलिंग नही है। रेलिंग न होने के चलते रात में आने वाले वाहनों को पुलिया नही दिखाई देती है। जिसके चलते आये दिन हादसे की संभावना बढ़ रही है मंगलबार सुदेश यादव निवासी मोहल्ला शिवनगर इटावा

अपने रिश्तेदारों के साथ बागेश्वर धाम से वापस लौट रहे थे कुछ रिश्तेदारों को क्षेत्र के निवाड़ी कला गांव छोड़ना था। जिसके चलते वह अटसू होते हुए जा रहे थे। जैसे वह सिंहवाहिनी महाविद्यालय के पास पहुँचे तभी आमने की ओर से आ रहे दूसरे वाहन की लाइट ड्राइवर की आंखों पर पड़ने से बंबा की पुलिया नही दिखाई दी और बोलेरो बम्बा मे चली गयी। हालांकि हादसे में किसी को चोट नही आई। पिछले दिनों एक बाइक सवार भी मय बाइक के बम्बा में चला गया था। लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी अंजान बने हुये है।

ऑटो और कार की भिंड़त में सात घायल ,गंभीर घायल रेफर

अजीतमल।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बाबरपुर – फफूंद मार्ग पर अट सू चौकी के अंतर्गत राऊपुर मोड़ के पास एक कार और ऑटो में टक्कर में ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें बैठी सात सवारियां घायल हो गई। घायल अवस्था मे सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को रेफर कर दिया गया।

बुधवार को फफूंद से एक ऑटो सवारियों लेकर बाबरपुर आ रहा था। जैसे ही वह अटसू चौकी के अंतर्गत राऊपुर मोड़ के पास पहुँचा तभी सामने से आ रही एक कार की ऑटो से टक्कर हो गई टक्कर सेऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें बैठी सवारियां दब गई। घटना के बाद निकल रहे राहगीरों ने ऑटो में दबे लोगों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस को सूचना दी घटना की जानकारी पर अजीतमल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची

एम्बुलेंस द्वारा किरन कुमारी( 32 ) पत्नी दिनेश कुमार , आवेश ( 3 ) पुत्र दिनेश कुमार निवासीगण भाऊपुर फफूंद , सुष्मिता ( 26 वर्ष ) पत्नी सौरभ बाबू निवासी बल्लमपुर थाना इकदिल जिला इटावा , रमाकांति पत्नी पतरौल खुशबू पुत्री पतरौल निवासी उझियानी थाना बकेवर जिला इटावा , राजेन्द्र पुत्र छेदालाल निवासी हरचंदपुर थाना अछल्दा , योग सिंह पुत्र अखिलेश निवासी हालेपुर अटसू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

जेसीबी से तोड़ी स्कूल की बाउंड्री, चौकीदार को जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

अजीतमल।स्कूल गेट की बाउंड्री तोड़ने और चौकीदार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में अजीतमल कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया।

औरैया के तिलक नगर मोहल्ला निवासी शिव प्रकाश चौबे पुत्र ब्रजकिशोर ने अजीतमल कोतवाली में मामला दर्ज कराया अजीतमल कोतवाली के क्षेत्र के अनंतराम में ओमप्रकाश चौबे महाविद्यालय के नाम से उनका स्कूल है स्कूल के मेन गेट के सामने बाउंड्री 11 वर्ष से बनी हुई है बीती रात करीब 8:00 बजे पैगूपुर निवासी दीपक कुमार पुत्र जयपाल सिंह ने जेसीबी मशीन से उनके स्कूल गेट की बाउंड्री तोड़ दी स्कूल के चौकीदार ने जब रोका तो आरोपी ने गाली गलौज कर चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।