Sunday , October 27 2024

Editor

हिमांशु बने जैन युवा संघ के जिलासंयोजक

ब्यूरो अंकित कुमार।मैनपुरी। करहल निवासी हिमांशु जैन को जैन युवा संघ का जिला संयोजक बनाया। गत वर्षों में हिमांशु द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर जैन युवा संघ के अध्यक्ष डी पी जैन ने हिमांशु जैन को जिला संयोजक बनाया। हिमांशु जैन के जिला संयोजक बनने के बाद नगर के वरिष्ठ नागरिकों सहित जैन समाज के लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया। जिला संयोजक ने कहा जिस विश्वास के साथ इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है वह उस जिम्मेदारी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे व हमेशा ही समाज व संघ के हित में कार्य करके संघ को आगे बढ़ाएंगे।

खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहाड़ी बना भ्रष्टाचार का गढ़

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

*भ्रष्टाचार की जांच में होम ब्लॉक स्थानीय निवासी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी apo भुवाल सिंह का कारनामा मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण शिकायत का भ्रष्टाचारियों से मिलकर किया फर्जी निस्तारण।*

*पहाड़ी क्षेत्र में राजनीति एवं सत्ता के नशे में चूर एपीओ भुवाल सिंह भ्रष्टाचार सीएम हेल्पलाइन जनसुनवाई पोर्टल पीजी पोर्टल की शिकायतों पर गोपनीय तरीके से मोटी रकम लेकर कार्यालय में बैठकर करता है फर्जी निस्तारण*

*जल्द ही मनरेगा में कमीशन बाजी एवं भ्रष्टाचार की जांच के नाम पर वसूली दलाली करने वाले चेहरों को इमानदार जिलाधिकारी महोदय से मिलकर कराएंगे अवगत*

नागरी गांव के पास ट्रैक्टर लगाकर कार रोकी, हजारों रुपए के जेवर लूटे

फोटो:- विवाहित कल्पना और घायल हुआ कार चला रहा व्यक्ति

जसवंतनगर इटावा। मीठेपुर गांव के पास हायवे के पास स्थित एक मैरिज होम में शादी करके क्षेत्र के ग्राम नागरी विदा के लिए लड़की को लेकर जा रही एक इको कार को ट्रैक्टर लगाकर नागरी गांव से पहले रोक लिया गया। कार में बैठे लोगों की मारपीट के साथ एक पुरुष व लड़की के हजारों रुपए के जेवरात भी लूट लिए गए।

घटना को लेकर नागरी गांव के ही निवासी गण 3 लोगों के विरुद्ध नामजद तहरीर दी गई है।

तहरीर में सर्वेश कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी ग्राम मोहब्बतपुर बैरई, थाना शिकोहाबाद, जनपद फिरोजाबाद ने बताया है कि बुधवार की सुबह 9:00 बजे वह कल्पना पुत्री सियाराम निवासी ग्राम नागरी थाना जसवंतनगर की शादी के बाद अपनी कार से कल्पना व अन्य रिश्तेदारों के साथ नागरी जा रहा था। कार नागरी के पास पहुंची ही थी कि अजय कुमार पुत्र श्री उदयवर सिंह, जगबीर तथा उदयवीर पुत्रगण धीरी सिंह निवासीगण ग्राम नागरी ने रास्ते में ट्रैक्टर लगा दिया। और मुझे कार से उतारकर बुरी तरह मारा-पीटा और गाली गलौज की। उपरोक्त ने मेरी सोने की जंजीर, दो अंगूठी, एक मोबाइल सेट तथा कल्पना की तरकी सोने की चैन लूट ली। ।बाद में तीनो नामजदों ने धमकी कि रिपोर्ट कराई दो जान से मार देंगे।

घायल सर्वेश कुमार की डॉक्टरी कराई गई है। तहरीर मिलने के बाद थाना प्रभारी जसवंत नगर, क्षेत्राधिकारी तथा पुलिसअधीक्षक ग्रामीण घटनास्थल के लिए रवाना हो गए । तीनों लुटेरों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही थी।

*वेदव्रत गुप्ता

रुपए लेने के बावजूद बैनामा न करने पर न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

जसवंतनगर इटावा। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट इटावा की अदालत के आदेश पर एक महिला समेत दो लोगों पर अमानत में खयानत की धारा 420 और 406 के तहत थाना जसवंतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आशुतोष सिंह निवासी नगलाछंद, जसवंतनगर ने 3 दिसंबर 2021 को एक 920 वर्ग फुट के अपने सिसाहट गांव स्थित प्लॉट की विक्रय का सौदा अपने गांव नगला छंद निवासी ललित मोहन पुत्र कालका प्रसाद और उनकी पत्नी शिवांगिनी के नाम से किया था। इसमें आशुतोष का मित्र अनुज कुमार बिचमांनी था। बैनामा के समय 17 लाख रुपए अनूज कुमार ने प्राप्त कर लिए थे।

बैनामा के कुछ दिन बाद ललित मोहन ने कहा कि यह खरीदी गई जमीन मेरे घर वालों को पसंद नहीं है।इसलिए जमीन आप वापस ले ले। आशुतोष ने ऐसा करने से पहले मना कर दिया मगर अनुज ने जब कहा की आधी हम ले लेंगे और आधी जमीन के पैसे अनुज वापस कर देगा। अनुज ने साढ़े आठ रुपए शिवांगिनी और ललित मोहन को वापस कर दिए, मगर दोनों ने वायदे के बावजूद जमीन का वापिसी बैनामा नहीं किया और बेईमानी पर उतर आए।

आशुतोष द्वारा इस मामले को लेकर जसवंत नगर पुलिस तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के यहां प्रार्थना पत्र दिया गया था, मगर आरोपियों के विरुद्ध कोई मुकदमा कायम नहीं किया गया।बाद में आशुतोष ने न्यायालय की शरण ली, जिसके बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए। अब ललित मोहन और शिवांगिनी के विरुद्ध धारा 420 और 406 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके पुलिस तफ्तीश कर रही है।

*वेदव्रत गुप्ता

स्वच्छ भारत में बनवाए शौचालयों में जाने में नाक मुंह सकोड़ते हैं लोग

फोटो- कंजड बस्ती मे गंदा पडा शौचालय तथा कचौरा रोड पर शौचालय मे पडा ताला

जसवंतनगर(इटावा)। कस्बे में नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनवाई गये शौचालय और पिंक शौचालयों की दुर्दशा देखकर माथा पीटने का नागरिकों का मन चलता है।

विभिन्न स्थानो पर ये शौचालय बनवाये गये थे,जो दो साल के अंदर अंदर बदतर हालत में पहुंच गई हैं और इनका उपयोग जरूरतमंद लोग नहीं कर पा रहे हैं।

जिस वजह से जरूरतमंद लोग खुले में शौच करने को मजबूर हैं है नगर का वातावरण भी दूषित हो रहा है। लगता है शौचालयो के निर्माण का उद्देश्य केवल सरकारी धन का दुरुपयोग करना और कमीशन खोरी पर था और पैसे का दुरूप्रयोग पालिका अधिकारियों ठेकेदारों और निर्माण कैसे जुड़े इंजीनियरों ने जमकर किया गया है।

बताया गया है कि नगर में यह शौचालय 60 लाख की लागत से बनाई गई थे। शौचालयो का निर्माण मलीन बस्ती विकास संस्थान कानपुर ने कराया गया था। यह शौचालय कुछ दिनों तो लोगों के उपयोग में आए बाद में इनकी बिल्डिंग चटक गई अथवा पर फर्श धसक गए बाद में इनमें ताले जड़ दिए गए । कुछ शौचालय कुछ दिन और चले मगर गंदगी रहने और रखरखाव न होने से लोगो ने उनमे शौच के लिए जाना छोड दिया। पालिका ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्वे में आठ सार्वजनिक शौचालय बनवाये थे। स्वच्छता चैक करने आई केंद्रीय सर्वे टीम के आने तक इनका पूरा रख-रखाव किया गया। इसके लिए कस्वे में वाहवाही भी लूटी, लेकिन सर्वे के बाद इनकी हालत बिगड़ गई है। आलम यह है कि इनका उपयोग करने में भी अब लोग संकोच करने लगे हैं।

 यहां बनाये गये थे शौचालय

कस्वे रेलमंडी कचौरा रोड पर, सैफई चौराहे पर, कोठी कैस्त कंजड कालोनी मे, थाना परिसर के समीप, अहीरटोला की शाला के समीप, ग्राम सिसहाट मे सरस्वती इंटर कालेज के समीप, फक्कडपुरा मे, आदि जगाहो पर लगभग 8-8 लाख की कीमत से बनाये गये थे। इनमें पानी की व्यवस्था तक नहीं है। सफाई भी समय पर नहीं हो पा रही है। जिसके चलते ज्यादातर बंद पडे है।

रेलमंडी के अंकुर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत कस्वे में बनाये गये शौचालय कबाड़ बन चुके हैं। तथा उसकी बिल्डिंग चटक गई है जिसका प्रयेग नही हो रहा है।

कचौरा रोड के मनोज कुमार ने बताया कि शौचालया मे इतनी गंदगी है साफ सफाई का ध्यान यहां रखा नही जाता जिसके चलते लोग शौचालयो ने जाने के बजाय खेतो पर या सडको पर शौच के लिए जाते है।

नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने जब पूछा गया तो उन्होने बताया कि जिस संस्था ने यह शौचालय बनाये थे उनके नोटिस जारी किये गये है मगर अभी तक उन्होने केई ध्यान नही दिया है जल्द ही शौचालयो को ठीक कराया जायेगा।

*वेदव्रत गुप्ता

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए माजिद मेमन, ट्वीट में कहा-“व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से…”

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) से सांसद रह चुके माजिद मेमन ने पार्टी छोड़ने के एक महीने बाद ही तृणमूल कांग्रेस जॉइन कर ली है। मेमन दिल्ली में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।
ट्वीट में लिखा कि ‘एनसीपी के साथ मेरे 16 वर्षों के दौरान मुझे सम्मान और अमूल्य मार्गदर्शन देने के लिए एनसीपी प्रमुख माननीय शरद पवार जी का आभार। व्यक्तिगत कारणों से मैं तत्काल प्रभाव से एनसीपी का सदस्य बनना बंद करता हूं। मेरी शुभकामनाएं हमेशा पवार साहब और पार्टी के साथ हैं।’
गौरतलब है कि मेमन ने नवंबर में एनसीपी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने ट्वीट में पार्टी के प्रमुख शरद पवार का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने पार्टी से अलग होने के पीछे व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया था।

बलवंत सिंह की मौत के मामले में सामने आई सच्चाई, पोस्टमार्टम से पुलिस की बर्बरता का खुलासा

कानपुर देहात में व्यापारी चंद्रभान सिंह से हुई लूट व थाने में उनके भतीजे बलवंत सिंह की मौत के मामले में पुलिस की बर्बरता सामने आई है। पुलिस ने कस्टडी में उसकी जमकर पिटाई की है, उसके शरीर पर 22 चोटें मिली हैं।

बता दें कि शिवली थाना क्षेत्र में बीते दिन हुई लूट की घटना में पुलिस ने देर रात लालपुर सरैया निवासी बालवंत सिंह (27) को उठाया था। उस समय बलवंत अपनी पिकअप से रनियां की एक फैक्टरी से चोकर खेप लेकर वापस लौट रहा था।

मंगलवार को पूरे दिन गहमागहमी के बाद पांच पुलिस कर्मियों व डॉक्टर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। एसपी ने तबीयत बिगड़ने से मौत की बात कही थी।  पूरे मामले में पांच पुलिस कर्मियों और एक डॉक्टर पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। एक इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मी निलंबित किए गए हैं।

इसमें बलवंत के शरीर पर 22 चोटें पाई गईं हैं। मंगलवार देर रात शव लेकर परिजन गांव पहुंचे। पूरी रात परिजनों की रोने बिलखने की आवाजें गूंजती रही। बुधवार को सुबह शव का अंतिम संस्कार करने से परिजनों ने इनकार कर दिया।

China: WHO ने दी ड्रैगन को सख्त चेतावनी कहा -“आने वाला समय बहुत मुश्किल हो सकता है”

 चीन के कोविड संबंधी सभी नियम  हटाने के एक हफ्ते बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि आगे आने वाला समय बहुत मुश्किल हो सकता है. अभी भी बीजिंग के अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार लोग भर्ती हैं

जिनके चलते संक्रमण की लहर की आशंका बढ़ गई है. चीन ने पिछले  को टेस्टिंग और क्वारंटीन के नियमों को पूरी तरह से हटाने का ऐलान किया और ये संदेश दिया कि उसे बड़े पैमाने पर दुनिया के लिए खोल दिया गया है.

लॉकडाउन  के चलते लाखों लोगों के लिए मानसिक तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी इसने वायरस को रोक कर रखा था लेकिन इसके खिलाफ बड़े पैमाने पर हुए विरोध के बाद नियमों को पूरी तरह से हटा दिया गया था.चीन अब ऐसी आबादी को बचाने की कीमत चुका सकता है जिनमें हर्ड इम्यूनिटी का अभाव है इसके साथ ही बुजुर्गों में टीकाकरण की रफ्तार भी कम है.

पाकिस्तान: गुरुद्वारा शहीद भाई तारू के बंद होने से भड़का सिख समुदाय, किया विरोध-प्रदर्शन व नारेबाजी

पाकिस्तान के लाहौर में नौलखा स्थित गुरुद्वारा शहीद भाई तारू पर ताला लगाने से सिख समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। इस मामले को लेकर लोगों ने  दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन किया व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

पाकिस्तान सरकार ने इस गुरुद्वारे पर ताला लगाने के लिए जमीनी विवाद को मुद्दा बनाया।  जग आसरा गुरु ओट (जागो) पार्टी और दिल्ली के तमाम सिखों ने पार्टी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके के नेतृत्व में पाकिस्तानी दूतावास के नजदीक विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद जागो पार्टी के नेताओं ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी जुल्फिकार अली को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

दिल्ली पुलिस ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए चाणक्यपुरी पुलिस स्टेशन के बाहर अवरोधक लगाकर रोक दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग भी कि पाकिस्तान सरकार को उस ताले को हटा देना चाहिए और सिख समुदायों या पाकिस्तान गुरुद्वारा प्रबंधक समिति को चाबी सौंप देनी चाहिए।

Nawazuddin Siddiqui ने पहली बार फ्लॉप फिल्मों के ट्रेंड पर तोड़ी चुप्पी कह दी ये बड़ी बात…

नवाजुद्दीन सिद्दीकी  अपनी एक्टिंग को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी खूब शोहरत कमा रहे हैं. करियर के शुरुआत से ही वह अपने किरदारों से लोगों का दिल जीतते आ रहे है. जल्द ही उनकी 6 से 7 फिल्मे रिलीज होने वाली हैं. उनका अंदाज ही बेहद निराला है. अपनी हर बात वह बड़े ही बेबाक तरीके से रखते हैं.

अपने निराले अंदाज के लिए भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी खास तौर पर पहचाने जाते हैं.  अपने काम पर भी अभिनेता को पूरा विश्वास है. अब इस बार उन्होंने उन एक्टर्स को निशाने पर लिया है जो एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये की डिमांड करते हैं.

एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘बॉक्स ऑफिस पर क्या चल रहा है क्या नहीं, इसकी चिंता करना प्रोड्यूसर का काम है, एक्टर का नहीं. किसी भी फिल्म की टिकटें बिक रही हैं इसकी चिंता करना एक्टर का काम नहीं है.  क्राफ्ट करप्शन की तरह देखता हूं. किसी फिल्म को फ्लॉप कराने में सबसे बड़ा हाथ उसी एक्टर का होता है जो 100 करोड़ फीस चार्ज करता है. एक छोटे बजट या मामूली बजट की फिल्म कभी फ्लॉप नहीं होती.’