Sunday , October 27 2024

Editor

मैक्सिमा ने नई स्मार्टवॉच मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो इस मूल्य के साथ मार्किट में की पेश

घरेलू कंपनी मैक्सिमा ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो लॉन्च कर दी है। मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा दी गई है और इसके लिए एचडी माइक और एआई वॉयस असिस्टेंस का सपोर्ट दिया गया है।

मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच 1.83 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आती है और 100 से अधिक वॉच फेस को सपोर्ट करती है। मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, रोज गोल्ड और ग्रे में पेश किया गया है।

डिस्प्ले के साथ 600 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट दिया गया है। घड़ी के साथ 100 से अधिक घड़ी चेहरे और 200 से अधिक खेल मोड समर्थित हैं। मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो से आप फोन के कैमरा और म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकेंगे।

मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच इनबिल्ट गेम्स, हार्ट रेट, SpO2, स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स और एक्सक्लूसिव मैक्सिमा स्मार्टफिट ऐप के लिए सपोर्ट के साथ आती है।  मैक्सिमा मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच के अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो यह सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, ड्रिंकिंग अलर्ट, अलार्म, स्टॉपवॉच टाइमर, फीमेल हेल्थ एंड पीरियड ट्रैकर, डीएनडी/पावर सेवर आदि जैसे फीचर्स के साथ आती है।

डेस्कटॉप यूजर्स के लिए व्हाट्सएप ने पेश किया ये कमाल का फीचर

इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने डेस्कटॉप एप्लिकेशन की सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए कॉन्टैक्ट के नाम से ग्रुप सर्च करने के फीचर सर्च ग्रुप को जारी कर दिया है।

 व्हाट्सएप ने हाल ही में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग की सुविधा को बढ़ाते हुए कॉलिंग बटन को शामिल जारी किया है।सर्च ग्रुप फीचरव्हाट्सएप के नए फीचर को लेटेस्ट स्टेबल व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन में रोल आउट किया जा रहा है। आपको अब तक यदि यह सुविधा नहीं मिली है, तो आप नए वर्जन को अपडेट करके इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

आपको अब ग्रुप खोजने के लिए पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं है, आप सिर्फ ग्रुप से जुड़े किसी एक कॉन्टैक्स का नाम सर्च कर लीजिए और आपको उससे जुड़े सभी ग्रुप की लिस्ट दिख जाएगी।

ऐसे काम करेगा फीचरव्हाट्सएप के इस फीचर को पहले से स्मार्टफोन और टैबलेट वर्जन में यूज किया जा सकता है।  फीचर की मदद से ग्रुप खोजने के लिए आपको सर्च बॉक्स में जाना और यहां पर कॉन्टैक्स टाइप करना है और सर्च करना है। अब आपको उस कॉन्टैक्स से संबंधित सभी ग्रुप की लिस्ट दिख जाएगी, जिनमें आप दोनों मेंबर हैं।

मोटोरोला का एंट्री लेवल स्मार्टफोन जल्द ही इस मूल्य व दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में होगा पेश

 स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला का एंट्री लेवल स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में आ सकता है। कंपनी का आगामी फोन सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा गया है।

मोटो ई सरीज के बारे में गीकबेंच प्लेटफॉर्म से काफी कुछ पता चला है। डेटाबेस की लिस्टिंग ने फोन के कई फीचर्स का खुलासा किया है। इसमें फोन की बैटरी, कैमरा समेत कई जानकारियां हासिल हुईं हैं।

GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Moto E13 की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर ARM Unisoc T606 प्रोसेसर होगा, जहां प्रत्येक कोर 1.61GHz पर क्लॉक किया जाएगा।

मोटोरोला की ई-सीरीज़ के फोन बजट डिवाइस हैं और Moto E13 एक एंट्री-लेवल मॉडल लगता है।  स्मार्टफोन में एक यूनिसोक T606 चिपसेट पैक होने की उम्मीद है, जो 2GB रैम के साथ समर्थित होगा। हैंडसेट में 3GB से कम रैम के साथ शिप हो सकता है।

SCTIMST में रिक्त पदों पर नकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है।

SCTIMST ने ट्रेनी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर है।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख –

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 20 दिसंबर 2022

 पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या- 3

 योग्यता

ट्रेनी – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो.

उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार होनी चाहिए.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SCTIMST की आधिकारिक वेबसाइट sctimst.ac.inके माध्यम से 20 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

यदि आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो अंतिम तिथि निकलने से पहले इस भर्ती के लिए अप्लाई करें और अपना सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा करें।

CISF में नौकरी करने का सपना होगा पूरा, जल्द करें अप्लाई

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में नौकरी  पाने का एक बेहतरीन अवसर है. इसके लिए CISF ने कांस्टेबल / ट्रेड्समैन के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 21 नवंबर
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 20 दिसंबर

रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या- 787

 योग्यता:-
कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही स्किल्ड ट्रेडों (नाई, बूट मेकर/मोची, दर्जी, रसोइया, मेसन, माली, पेंटर, प्लंबर, वॉशर मैन और वेल्डर) का भी ज्ञान या ITI पास होना चाहिए.

आयु सीमा:-
कैंडिडेट्स की आयुसीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क:-
यूआर, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस – 100/- रुपये
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व – कोई शुल्क नही

 

घर में बनाए टेस्टी पनीर मंचूरियन, यहाँ देखें इसकी रेसिपी

सामग्री

प्याज का पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच

टमाटर का पेस्ट- 1 बड़ा चम्मच

अदरक और लहसुन का पेस्ट- 1 छोटा चम्मच चिली सॉस, सोया सॉस और सिरका- स्वादानुसार

कॉर्न फ्लोर- 1 बड़ा चम्मच

गाजर- 1 बड़ा चम्मच

तेल- 2 बड़े चम्मच

पकौड़ों के लिए

गाजर- 1 कप किसी हुई

पनीर- 1 कप मसला हुआ

नमक- स्वादानुसार

हरी मिर्च- 1 छोटा चम्मच कटी हुई

मैदा- 1/2 कप

तेल- तलने के लिए

विधि

– इसके लिए आप सबसे पहले कड़ाही में तेल गर्म कर लें और पकौड़े की सामग्री को एक कटोरे में मिलाकर फेंट लें।

– इसके बाद इसके पकौड़े तैयार कर लें।

– अब ग्रेवी बनाने के लिए पैन में दो बड़े चम्मच तेल गर्म करें।

– इसके बाद इसमें बारीक कटे प्याज़, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर भून लें।

– अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालकर थोड़ा और भूनें जब तक टमाटर साफ्ट न हो जाए।

– अब इसमें जरूरत के हिसाब से पानी मिक्स करें।

– फिर कॉर्न फ्लोर को आधा कप पानी में घोलकर ग्रेवी में डालें और गाढ़ा होने तक ग्रेवी पका लें।

– ग्रेवी की बची हुई चीजें मिक्स करें और गैस बंद कर दें।

– तैयार ग्रेवी में मंचूरियन पकौड़े डाल दें। आपके पनीर मंचूरियन तैयार है।

ब्राह्मी तेल को बालों में लगाने से दूर होगी गंजेपन और डैंड्रफ जैसी समस्याओं

आयुर्वेद में ब्राह्मी को एलोपेसिया एरीटा यानी गंजेपन के इलाज के लिए असरदार जड़ी बूटी माना गया है। लोग इसका इस्तेमाल तेल के रूप में करते हैं।

यह बालों के रोम छिद्रों को साफ करता है और उन्हें भीतर से खोलता है। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल मजबूत और घने होने में मदद मिलती है। इसके अलावा भी बालों के लिए ब्राह्मी के और भी कई फायदे हैं, क्या आप जानते हैं?

ब्राह्मी बालों को पोषण और मजबूती प्रदान करती है। यह रोम छिद्रों और जड़ों को मजबूत करता है, जिससे बालों को बेहतर और मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

बालों के लिए ब्राह्मी तेल जड़ों को अच्छी तरह से पोषण देने में मदद करता है और जड़ों को मोटा करके बालों के विकास को तेज करता है। इसके अलावा ब्राह्मी स्कैल्प को ठंडा रखने और बालों को घना करने में भी मदद करती है।ब्राह्मी तेल दोमुंहे बालों के लिए बहुत प्रभावी रूप से काम करता है। साथ ही यह रूखे और बेजान इससे दोमुंहे बालों की समस्या कम हो जाती है।

त्वचा को ग्लोविंग और सुन्दर बनाने के लिए आप भी आजमाएं ये टिप्स

स्वस्थ और ग्लो करती स्किन किसको पसंद नहीं है  कि त्वचा को लेकर हम कई तरह के असमंजस में पड़ रहते हैं। कौन सा प्रोडक्ट यूज़ करना है, किन चीजों से बचना है आदि।।

इसका खामियाजा त्वचा को भुगतना पड़ता है।  यह रुटीन युवावस्ठा से लेकर बड़ी उम्र तक कोई भी अपना सकता है। इस स्किन केयर रुटीन से आप अपनी पूरी त्वचा का ध्यान रख सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।

क्लींजिंर खरीदते वक्त इस बात का ध्यान जरुर रखें की ये आपकी स्कीन टाइप को सूट करता हो।चमकती और हाइड्रेटेड त्वचा किसको पसंद नहीं है ? मॉइस्चराइजर के नियमित इस्तेमाल से आपको बेदाग और निखरी त्वचा मिलने में आसानी से मिलती है। कोशिश करें कि विटामिन ई युक्त मॉइश्चराइजर ही अपने डेली रुटीन में शामिल करें।

त्वचा पर मौजूद स्ट्रेच मार्क्स के निशान हटाने हैं तो आजमाएं ये उपाए

अगर त्वचा पर स्ट्रेच मार्क्स हैं तो यह पूरे लुक को खराब कर सकते हैं। स्ट्रेस मार्क्स को खत्म करना आसान नहीं होता, लेकिन घरेलू नुस्खों के जरिए इन्हें काफी हद तक दूर किया जा सकता है।

एलोवेरा: यह एक प्राकृतिक स्किन केयर एजेंट है, जिसमें पोषण और नमी बनाए रखने वाले दोनों तत्व पाए जाते हैं।  बस इतना करना है कि इससे रोजाना स्ट्रेच मार्क्स पर मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें।

शुगर स्क्रब: क्या आप जानते हैं कि चीनी में ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं, । इसके लिए चीनी के पाउडर में नींबू का रस मिलाकर स्क्रब करें। इसे साफ करने के बाद त्वचा पर नारियल का तेल लगाना न भूलें।

नारियल का तेल: नारियल का तेल भी एक बेहतरीन स्किन केयर एजेंट है,  नारियल का तेल आपके शरीर के उस हिस्से पर लगाया जा सकता है जहां पर स्ट्रेच मार्क्स के निशान हैं।

ड्रैगन फ्रूट पेट से लेकर मधुमेह तक की समस्याओं को करेगा दूर

ड्रैगन फ्रूट  हम आपको बता दें कि इसके रंग की वजह से इसका नाम ड्रैगन फ्रूट है यह एक ऐसा फल है जो आमतौर पर बाजार में नहीं मिलता है और यह अन्य फलों की तुलना में महंगा भी होता है। इसके स्वास्थ्य गुण इसे अन्य फलों से अलग बनाते हैं।

यह एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों, फाइबर, फ्लेवोनोइड्स, फेनोलिक एसिड, एस्कॉर्बिक एसिड और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों, विटामिन सी से भरपूर होता है। यह फल मधुमेह, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियों से लड़ने में बहुत उपयोगी है। ड्रैगन फ्रूट खाने से शरीर को क्या फायदे होते हैं?

 सेवन रोग प्रतिरोधक क्षमता के लिए बहुत अच्छा होता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-वायरल गुण होते हैं, जो वायरल संक्रमण से बचाने में मदद कर सकते हैं।

ड्रैगन फ्रूट का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। रेड ड्रैगन फ्रूट का सेवन कुल कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड्स और कम घनत्व वाले लिपोप्रोटीन कोलेस्ट्रॉल को कम करता है।ड्रैगन फ्रूट का सेवन पाचन तंत्र को दुरुस्त रखने में मदद करता है। इसमें मौजूद प्रीबायोटिक गुण आंतों में स्वस्थ बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं।