Thursday , October 24 2024

Editor

होटल में चल रहा था ऐसा काम, फिल्मी स्टाइल में घुसी पुलिस; दृश्य देख उड़े होश…

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में न्यू आगरा थाने की पुलिस ने होटल सिटी इन में छापेमारी की। इस दौरान नौ जुआरी गिरफ्तार किए गए। पुलिस से बचने के लिए यह होटल में खेल जुआ रहे थे। छापेमारी के दौरान होटल संचालक मौके से फरार हो गया।

न्यू आगरा थाना पुलिस ने रक्षाबंधन की रात एक होटल के कमरे में हारजीत की बाजी लगा रहे नौ जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 1.44 लाख रुपये, नौ मोबाइल और ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस होटल कर्मचारियों के बारे में जांच कर रही है।
एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया कि अबुल उलाह दरगाह कट के पास सर्विस रोड स्थित होटल सिटी में न्यू आगरा पुलिस को जुआ खेलने के बारे में जानकारी मिली। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र भाटी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

कमरे के बाहर खड़े हुए तो अंदर से आवाज आ रही थीं कि पांच हजार को दांव मेरा दूसरा बोला कि 10 हजार का मेरा इससे टीम को यकीन हो गया।

कमरे के अंदर से कमला नगर थाना क्षेत्र के निवासी नितिन अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, सौरभ तिवारी, राहुल, दीपक, राज किशोर, जीतू, लखन और कन्हैया लाल को गिरफ्तार कर लिया। राजकिशोर पर चार मुकदमे पहले से कमला नगर थाने में दर्ज हैं।

सावन में 35 लाख भक्तों ने किए रामलला के दर्शन, औसत एक लाख लोग पहुंचे रोजाना, विदेशी भी आए

अयोध्या:  सावन में रामलला के दरबार में 35 लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई। भोले की भक्ति करने अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन की भी ललक दिखी। सावन में रोजाना औसतन एक लाख श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन-पूजन किए। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से रामलला के दरबार में आयोजित सांस्कृतिक संध्या भी भक्तों के आकर्षण का केंद्र रही।

दिव्य-भव्य राम मंदिर में रामलला का ठाठ देखने के लिए सावन माह में भक्तों की कतार लगती रही। भव्य मंदिर में रामलला का यह पहला सावन झूलनोत्सव रहा। सावन शुक्ल पंचमी यानी सात अगस्त को रामलला सहित चारों भाइयों को रजत हिंडोले पर विराजमान किया गया। अपने आराध्य को झूला झूलते देखकर भक्त निहाल होते रहे। हर रोज शाम को कजरी एवं झूलन को समर्पित पदों की गूंज भक्तों को आकर्षित करती रही।

सावन मेले में रामलला के दरबार में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचे तो अमेरिका, श्रीलंका व नेपाल के भी श्रद्धालुओं ने रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि देश-विदेश से झूलनोत्सव में शामिल होने के लिए भक्त अयोध्या पहुंचे थे। कहा कि रामलला को टेंट में भी झूला झूलते देखा है। वह दिन यादकर आज भी आंसू आ जाते हैं। अपने आराध्य के दरबार की भव्यता व ठाठ-बाट देखकर जो खुशी होती है वह अवर्णनीय है।

हुई निःशुल्क भोजन व्यवस्था
सावन माह में रोजाना एक लाख भक्त दर्शन करने को पहुंचे। भक्तों के लिए ट्रस्ट की ओर से तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र परिसर में नि:शुल्क भोजन प्रसाद की भी व्यवस्था की गई थी। यहां करीब 30 लाख भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

पहली फिल्म के किरदार से ही दिलों में उतर गई थीं भूमिका, सलमान खान के साथ आई थीं नजर

भूमिका चावला, हिंदी सिनेमा की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। आज 21 अक्तूबर को अभिनेत्री अपना जन्मदिन मना रही अभिनेत्री ने तेलुगु और तमिल सिनेमा में अपना नाम बनाने के बाद हिंदी सिनेमा में कदम रखा था। वह साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरे नाम’ में सलमान खान के साथ नजर आई थीं। अपनी पढ़ाई पूरी करते ही वह मुंबई आ गई थीं, क्योंकि उन्हें बचपन से अभिनय का काफी शौक था।

भूमिका का फिल्मी करियर की साउथ सिनेमा से शुरू हुआ था। उन्होंने साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म युवकुडु से अभिनय करियर की शुरुआत की। यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास असर नहीं दिखा पाई, लेकिन अपनी दूसरी तमिल फिल्म ‘बद्री’ से उन्होंने शानदार सफलता हासिल की। इस फिल्म से उन्होंने सबका दिल जीत लिया। इसके बाद वह अपनी तीसरी फिल्म खुशी से अपने अभिनय करियर को एक नया आयाम दिया। यह एक तेलुगु फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे।

हिंदी फिल्मों में उन्होंन सुपरस्टार सलमान खान के साथ डेब्यू किया। उनकी पहली ही फिल्म एक बड़े सुपरस्टार के साथ थी। फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साह था और फिल्म लोगों का दिल जीतने में काफी सफल भी रही। इस फिल्म में उन्होंने अपनी सादगी भरे किरदार में शानदार अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के बाद वह अभिषेक बच्चन के साथ रन में भी नजर आईं। इसके बाद उन्होंने ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘गांधी माई फादर’, ‘दिल जो भी कहे’ और ‘सिलसिले’ जैसी अन्य फिल्मों में काम किया।

पंजाबी परिवार से संबंध रखने वाली भूमिका चावला का जन्म 21 अगस्त 1978 में दिल्ली में हुआ था। उनका असल नाम रचना चावला है। अभिनेत्री ने अपनी शिक्षा दिल्ली से पूरी की, इसके बाद साल 1998 में वह मुंबई आ गईं। यहां उन्होंने मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से फोटोशूट करवाया, जिसके बाद उन्हें कई विज्ञापनों में काम मिला था। इसके बाद धीरे-धीरे उनकी फिल्मी करियर ने अंगड़ाई ली।

शूट करने में लगे तीन साल, 800 घंटे की फुटेज से बनाए तीन एपिसोड, यश को किया इस वजह से शामिल

पटकथा लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर के जीवन पर बनी डॉक्यू सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसका निर्देशन नम्रता राव ने किया है, जो अपने एडिटिंग के काम के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी हैं। हाल ही में, एक साक्षात्कार में उन्होंने इस सीरीज से जुड़े अपने अनुभव और इसके बनने की प्रकिया समेत कई बातें साझा की।

‘एंग्री यंग मेन’ को शूट करने में तीन साल लगे थे। इसमें कुल तीन एपिसोड है। निर्देशक नम्रता राव ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए बताया कि इसकी शूटिंग के दौरान सलीम और जावेद धीरे-धीरे कैमरे के सामने सहज हुए थे, जिसके बाद दोनों ने अपनी जोड़ी के बारे में काफी कुछ बताना शुरु किया था।

नम्रता ने बताया कि ‘एंग्री यंग मेन’ की शूटिंग कोरोना महामारी में शुरू की गई थी। लोगों से मिलने-जुलने को लेकर कई तरह की चिंताएं थीं, जिसके चलते कुछ लोगों को शामिल नहीं किया जा सका। नम्रता ने अफसोस के साथ कहा कि प्रकाश मेहरा, रवि टंडन, यश चोपड़ा और देश मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं है। ऐसे में इस तरह की कई खास हस्तियों को इस सीरीज में बातचीत के लिए नहीं लाया जा सका।

इस डॉक्यू सीरीज को शूट करने के बाद नम्रता के पास 800 घंटे की फुटेज थी, जिसे एडिट कर-करके तीन एपिसोड बनाए गए और इसे दो घंटे में समेटा गया। ‘एंग्री यंग मेन’ को शूट करने से पहले नम्रता राव के पास सलीम-जावेद के कामकाज को लेकर एक बड़ा-सा खाका पहले से ही था, जैसे- वे दोनों कैसे साथ आए थे और कैसे काम शुरू हुआ। इसी को ध्यान में रखते हुए नम्रता और उनकी टीम ने शूटिंग शुरू की थी।

‘एंग्री यंग मेन’ में दक्षिण भारतीय अभिनेता यश भी सलीम-जावेद की फिल्मों पर बातचीत करते हुए दिखाई देते हैं। उन्हें इस सीरीज में शामिल करने का कारण बताते हुए नम्रता ने कहा कि यश ने ‘केजीएफ’ में जो किरदार अदा किया है, वो विजय से काफी मिलता-जुलता है। बता दें कि सलीम-जावेद द्वारा लिखी कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के किरदार का नाम विजय है। नम्रता ने बताया कि यश इस सीरीज में बातचीत करने के लिए काफी खुश थे।

‘स्त्री 2’ का जलवा बरकरार, लाखों में पहुंची ‘वेदा’ की कमाई, जानें ‘खेल-खेल में’ का हाल

इन दिनों सिनेमा लवर्स की चांदी हो रखी है। सिनेमाघरों में कई बड़े सितारों की फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करा रही हैं। थियेटरों में दर्शकों की भारी संख्या देखने को मिल रही है। मगर इन सभी फिल्मों में से किसी ने बाजी मारी है, तो वो श्रद्धा कपूर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ है। ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की ‘खेल-खेल में’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ भी दर्शकों का मनोरंजन करा रही है। कुछ ही दिनों में ‘वेदा’ की कमाई लाखों में सिमट के रह गई है। तो चलिए जानते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को इन फिल्मों का कैसा प्रदर्शन रहा…

स्त्री 2
श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म कुछ ही दिनों में 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है। स्त्री 2 दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। इस फिल्म के चले बॉक्स ऑफिस पर लगभग सभी फिल्मों का हाल बेहाल हो रखे है। ‘स्त्री 2’ ने मंगलवार यानी कि छठवें करीब दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से अब इस फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 267.4 करोड़ रुपये हो गया है।

खेल-खेल में
अक्षय कुमार तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, प्रज्ञा जायसवाल और आदित्य सील जैसे सितारों से सजी कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ भी दर्शकों को पसंद आ रही है। हालांकिस फिल्म कमाई के मामले में काफी धीमी चाल चल रही है। फिल्म का मुकबला राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ से है। मंगलवार को ‘खेल-खेल में’ ने 1.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने कुल 17.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।

वेदा
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की फिल्म ‘वेदा’ का बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में बुरा हाल हो गया है। एक्शन फिल्म ‘वेदा’ की कमाई चंद दिनों में लाखों में पहुंच गई है। दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें थीं। मगर ये फिल्म उनपर खरा उतरने में फेल साबित हुई है। ‘वेदा’ ने छठवें दिन महज 60 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 16.10 करोड़ रुपये हो गया है।

आज का राशिफल: 21 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। आप अपने लिए किसी नए घर और मकान आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी लोन को लेना बेहतर रहेगा। आपके किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती हैं। आप विदेशों से व्यापार करने की सोच सकते हैं। आप संतान आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। आपको खर्चों के साथ-साथ अपनी इनकम के सोर्स पर भी ध्यान देना होगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए कमजोर रहने वाला है। आपको आज आर्थिक मामलों में सोच समझकर निर्णय लेने होंगे। आप किसी बात से लेकर परेशान रहेंगे। आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन ना करें। आपको अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करना पड़ सकता है। आपको ईर्षालु व झगडालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। व्यवसाय के किसी काम से आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। विधार्थियों को किसी प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। आप कहीं से लोन आदि के लिए अप्लाई ना करें। आपको लाभ की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। व्यवसाय में कोई तकनीकी समस्या होने के कारण आप परेशान रहेंगे। आपको अपनी सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। जीवनसाथी से यदि कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो उसे बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। आपका यदि कोई काम लंबे समय से लटका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। आपको मेहनत के अनुसार फल मिलेगा। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान देंगे। यदि आपसे किसी बात को लेकर कोई गलती हुई है, तो उसके लिए आपको माफी मांगनी पड़ सकती है। आपके बॉस आपके ऊपर पूरा भरोसा करेंगे।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखने के लिए रहेगा। आपको अपने कामों के प्रति सावधान रहना होगा। कारोबार कर रहे लोगों को कुछ नई तकनीकों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी सोचने व समझने की शक्ति थोड़ा कमजोर रहेगी। आपकी संतान को अपनी पढ़ाई से संबंधित कामों को लेकर विदेश जाना पड़ सकता है। आप अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं की शुरुआत कर सकते हैं। आपको कोई निर्णय बहुत ही सोच विचार कर लेने होंगे।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। व्यापार में आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। अपने यदि कोई लोन आदि अप्लाई किया था, तो वह भी आपको मिल सकता है। आपको अपने परिजनों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपको तरक्की करते देख परिवार के सदस्य प्रसन्न रहेंगे। नव विवाह जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप अपने पुराने कर्ज को उतारने की कोशिश में लगे रहेंगे। आप किसी से कोई वादा बहुत ही सोच विचारकर करें। आपका कोई कानूनी मामला परेशान कर सकता है।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। आप अपने कामों को लेकर थकावट महसूस करेंगे। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आपको खर्चो को लेकर सावधान रहना होगा। आपके जीवन में जीवनसाथी से किसी बात को लेकर कलह रहेगी। परिवार में किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन हो सकता है। आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में पड़ने से बचना होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों को लेकर कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए सेहत के प्रति सचेत रहने के लिए रहेगा। आपको कोई पेट संबंधित समस्या हो सकती है। आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है। आप बड़े सदस्यों की मदद के लिए आगे आएंगे। रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी काम में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे मेल मिलाप करने आ सकता है।
मकर राशिः 
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुपए हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से आपका किसी बात को लेकर लडाई झगड़ा हो सकता है। आपके साथी कामों में आपका पूरा साथ देंगे। परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी मागंलिक कार्यक्रम आयोजन रहेगा, लेकिन आपको वरिष्ठ सदस्य भी आपको कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आपको घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में समस्याओं को कम करने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आगे बढ़ना होगा, नहीं तो लोग आपको आपके साथ धोखा कर सकते हैं। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। आपको किसी नए वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा। वैवाहिक जीवन में खुशीयां आएंगी जल्दबाजी में आप कोई काम ना करें।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए उतार चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको व्यवसाय में कोई काम बहुत ही सोच समझकर करना होगा, नहीं तो आपको किसी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों के साथ कुछ आप कहीं मूवी आदि देखने जा सकते हैं। आप अपने मन में नकारात्मक विचारों को न रखें। आप जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करेंगे। यदि आपको संतान से संबंधित कोई समस्या लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होगी।

कमला हैरिस को बड़ी राहत, अमेरिका के शीर्ष श्रमिक संघ नेताओं ने राष्ट्रपति पद के लिए दिया समर्थन

असाधारण एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए अमेरिका के शीर्ष श्रमिक संघ के नेताओं ने बाइडन-हैरिस प्रशासन के दौरान अपने समूहों को मिले साथ के कारण राष्ट्रपति पद के लिए वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का समर्थन किया है।

देश भर के संघ के नेताओं ने सोमवार को शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में मंच संभाला और एक एकीकृत संदेश साझा किया: ‘श्रमिकों को उपराष्ट्रपति हैरिस का समर्थन है क्योंकि उन्होंने (कमला हैरिस ने) उनका साथ दिया है।’ 59 वर्षीय हैरिस गुरुवार को 5 नवंबर के चुनाव में रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प, 78, का मुकाबला करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करने वाली हैं।

सर्विस एम्प्लाइज इंटरनेशन यूनियन (SEIU) के अध्यक्ष एप्रिल वेरेट ने कहा कि हम सभी कमला हैरिस के साथ खड़े हैं क्योंकि हैरिस हमेशा हमारे साथ खड़ी रहीं हैं।

ब्रेंट बुकर, लेबरर्स इंटरनेशनल यूनियन ऑफ़ नॉर्थ अमेरिका (LiUNA) के अध्यक्ष ने कहा, “दशकों से हम हमारे लिए आधारभूत संरचना में निवेश के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं… ट्रम्प ने खोखले वादे किए, बाइडन-हैरिस प्रशासन ने उन्हें पूरा किया… उनके लिए धन्यवाद, हमारे सदस्य घर खरीद सकते हैं, अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं, और सम्मान के साथ रिटायर हो सकते हैं। राष्ट्रपति के रूप में, कमला हैरिस अमेरिका का निर्माण करने वाले श्रमिकों के लिए लड़ती रहेंगी।”

जबकि ट्रम्प ने श्रमिकों के अधिकारों को खत्म कर दिया और कंपनियों को अपने और अपने अमीर दोस्तों के लिए करों में कटौती करते हुए विदेशों में नौकरियां भेजने के लिए प्रोत्साहित किया। हैरिकस कामकाजी लोगों के साथ खड़ीं हैं और मध्यम वर्ग को मजबूत करने के लिए लड़ रही हैं।

इंटरनेशनल ब्रदरहुड ऑफ़ इलेक्ट्रिकल वर्कर्स (IBEW) के अध्यक्ष केनेथ कूपर ने कहा, “कमला हैरिस हमारी मदद के लिए उपलब्ध रही हैं। वह हमारे देश भर में भूले हुए स्थानों पर अमेरिकी विनिर्माण को वापस ला रही हैं। उन्होंने हमारी पेंशन योजना को बचाने के लिए निर्णायक वोट दिया।”

सेबी प्रमुख पर आरोप करोड़ों निवेशकों के विश्वास से जुड़ा गंभीर मामला, रमेश बोले- पारदर्शिता जरूरी

कांग्रेस ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से जुड़े हालिया विवाद पर मंगलवार को फिर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सेबी अध्यक्ष के हितों का गंभीर टकराव करोड़ों निवेशकों के विश्वास से जुड़ा एक गंभीर मामला है। हाल ही में अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी प्रमुख माधवी बुच के खिलाफ हितों के टकराव का आरोप लगाया था। माधवी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हाल ही में जारी आंकड़ों से पता चलता है कि यूनिक पैन के साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का यूनिक पंजीकृत निवेशक आधार 10 करोड़ से अधिक हो गया है। इसका तात्कालिक अर्थ यह निकाला जा सकता है कि वित्तीय बाजारों में ईमानदारी और पारदर्शिता बड़ी व बढ़ती संख्या में भारतीयों, विशेष रूप से युवाओं के लिए मायने रखती है।’’

उन्होंने कहा कि एनएसई के अनुसार, इन निवेशकों की औसत आयु 32 वर्ष है और सभी निवेशकों में से 40 प्रतिशत 30 वर्ष से कम आयु के हैं। रमेश ने कहा, ‘‘वित्तीय बाज़ार इस धारणा पर कार्य करते हैं कि नियामक निष्पक्ष रूप से नियमन करेंगे और कंपनियां नियमों के अनुसार चलेंगी। लेकिन जब सेबी अध्यक्ष के हितों का गंभीर टकराव सामने आता है और वह भी अदाणी समूह द्वारा कथित धनशोधन एवं ‘राउंड ट्रिपिंग’ की जांच के संबंध में हो, तब यह करोड़ों निवेशकों के विश्वास से जुड़ा एक गंभीर मामला बन जाता है।’’

उन्होंने कहा कि विनियामक विफलता और हितों के टकराव भले ही कुछ समय के लिए सामने आएं और चर्चा में बने रहें, लेकिन इससे बाज़ार को लेकर सकारात्मक सोच व आत्मविश्वास को दीर्घकालिक नुकसान हो सकता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि युवा और निवेशकों की बढ़ती संख्या निश्चित रूप से बेहतर की हक़दार है।

कौशल के खेल और किस्मत के खेल में अंतर पर मांगे गए सुझाव, एफडीआई बढ़ाने की दिशा में DPIIT का कदम

उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के लिए ऑनलाइन कौशल के खेल (Skill Gaming) और किस्मत के खेल (Chance Gaming) में अंतर करने को नोट जारी किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नोट के तहत इस मुद्दे पर विभिन्न मंत्रालयों के विचार मांगे गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि विदेशी निवेश पाने के लिए दोनों तरह के खेलों के बीच स्पष्ट अंतर जरूरी है, क्योंकि ऑनलाइन कौशल के खेल में अपार संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अपने संबोधन में भारतीय पेशेवरों से वैश्विक गेमिंग बाजार का नेतृत्व करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि गेमिंग उद्योग में देश अग्रणी स्थिति हासिल कर सकता है।

नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने कहा, ‘‘एफडीआई के लिए दोनों के बीच अंतर करने के मकसद से अंतर-मंत्रालयी चर्चा को एक अवधारणा नोट जारी किया गया है। हमें यह देखने की जरूरत है कि ऑनलाइन गेमिंग में, हम एफडीआई लाने के लिए ‘कौशल के खेल’ और ‘किस्मत के खेल’ के बीच कैसे अंतर कर सकते हैं।’’

कुछ लोग ऑनलाइन गेमिंग को जुए और सट्टेबाजी से जोड़कर आपत्ति जताते हैं। इस बात पर भी सवाल है कि इन चीजों को परिभाषित करने का अंतिम प्राधिकारी कौन होगा। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें इसका आकलन करने के लिए एक स्वतंत्र निकाय की आवश्यकता है।’’

बारिश में भीगने से रूखा हो गया है चेहरा तो त्वचा पर लगाएं ये 5 चीजें

बारिश के मौसम में अगर त्वचा का ध्यान सही से ना रखा जाए तो ये काफी परेशान कर सकती है। दरअसल, बारिश के मौसम में भीगने के बाद त्वचा काफी ड्राई होने लगती है। इस रूखेपन की वजह से चेहरा खिंचने से लगता है और चेहरे पर सफेद धब्बे देखने लगते हैं। जब ऐसा होता है तो त्वचा का ग्लो धीरे-धीरे खत्म होने लगता है।

ऐसे में बारिश के मौसम में अगर आपको भीगना पसंद है तो अपनी त्वचा कभी खास ध्यान रखने की आपको जरूरत है। यहां हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप चेहरे की नमी बरकरार रख सकती हैं। ये चीजें बारिश की वजह से होने वाली खुजली को भी दूर करने का काम करेंगी। चलिए बिना देर किए आपको बताते हैं इन घरेलू चीजों के बारे में।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, जिसकी वजह से त्वचा चमकने लगती है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल को सीधे अपनी त्वचा पर लगा कर इसे सूखने दें। इससे आपकी त्वचा को राहत मिलेगी।

शहद

शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है जो त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है। शहद को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इससे भी चेहरे की ड्राईनेस दूर हो जाएगी।

नारियल का तेल

हर घर में कोकोनट का तेल तो मिल जाएगा। ये त्वचा के लिए एक उत्तम मॉइस्चराइजर है। यह त्वचा की गहराई तक जाकर उसे नमी देता है और रूखी त्वचा को नरम बनाता है। ऐसे में हर रोज रात को सोने से पहले नारियल का तेल चेहरे पर लगाएं।

दही

दही में लैक्टिक एसिड होता है जो त्वचा को साफ करता है और उसे हाइड्रेटेड रखता है। ऐसे में आप दही को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ सकते हैं और फिर ठंडे पानी से धो सकते हैं। इससे भी त्वचा की नमी बरकरार रहेगी।