Sunday , October 27 2024

Editor

चोरों ने कार्यशाला को बनाया निशाना, पीड़ित ने लगाई कार्यवाही की गुहार

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ब्रजराज निवासी मनीष चंद्र पुत्र प्रकाश चंद्र ने भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि वह कस्बे के मोहल्ला राजागंज में एस्सार पेट्रोल पंप के पास अपनी कार्यशाला बनाकर सीमेंट सरिए से नादे, नाली,पिलर आदि का कार्य करता है।

जहां पर टुल्लू पंप, सरिया, तसला, फावड़ा, जलाऊ लकड़ी,बेलचा आदि निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री रखी रहती है। उक्त कार्यशाला(गोदाम) को बीते रविवार की रात चोरों ने अपना निशाना बना लिया है। जिसमें लगभग 25000 रुपए की निर्माण सामग्री के साथ साथ दुकान में रखे 5500 रुपए भी चोर अपने साथ चुराकर ले गए है।

पीड़ित मनोज का कहना है वह रोज की भांति बीते रविवार को भी कार्य को समाप्त करने के उपरांत अपनी कार्यशाला को बंद करके मोहल्ला ब्रजराज नगर स्थित अपने घर आ गए थे। अगले दिन जब उन्होंने अपनी कार्यशाला को खोला तो पाया कि उनकी कार्यशाला पर चोरी हुई है। जिसमे दुकान में रखी निर्माण सामग्री समेत बिक्री के 5500 रुपए भी गायब थे।

उक्त घटना के बाद प्रार्थी अपने समान को खोजते खोजते कस्बे के ग्राम कुंआरा में एक नामजद व्यक्ति के यहां जा पहुंचा जहां पर उन्होंने अपनी जलाऊ लकड़ी को देख लिया इसके बाद पीड़ित ने नामजद व्यक्ति से अपना सामान व पैसे वापस करने के लिए कहा तो नामजद व्यक्ति का कहना था कि हम तो वापस कर भी देगे लेकिन हमारे अन्य इटावा के साथी सामान व पैसे वापस नही करेगे।

नामजद व्यक्ति से ऐसी बात सुन प्रार्थी मनीष चंद्र ने नामजद चोरों के खिलाफ उचित कार्यवाही तथा उनके सामान को वापस दिलाए जाने की गुहार लगाई है।

ज़मीन की सही पैमाईश न होने की वजह से परेशान है 90 वर्षीय किसान, न्याय की लगा रहा है गुहार

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाली खुर्द का एक 90 वर्षीय वृद्ध किसान भूमि की सही पैमाईश न होने के कारण आए दिन संबंधित अधिकारियों व लेखपाल के चक्कर काट रहा है। लेकिन स्थानीय लेखपाल के द्वारा कोई भी संतोषजनक कार्य नही किया गया है।

ग्राम पंचायत पाली खुर्द निवासी किसान निर्बल सिंह पुत्र स्व: स्वतंत्र सिंह (उम्र 90 वर्ष) ने भरथना तहसील के नायब तहसीलदार को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि उनकीभूमि/रकवे के कुछ हिस्से को लेखपाल के द्वारा गलत पैमाईश कर उनके गांव के ही एक अन्य व्यक्ति के रकवे में मिला दिया गया है। साथ ही उनके एक और अन्य गाटा संख्या के रकवे में चक रोड का निर्माण करा दिया गया है। जिसकी वजह से किसान को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वृद्ध किसान का कहना है कि उनके खेत की भूमि कम हो जाने की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी वजह से वह परेशान है। अपनी भूमि की पूरी पैमाईश कराने हेतु उन्होंने लेखपाल से कई बार अनुरोध भी किया है लेकिन लेखपाल के द्वारा भी कोई संतोष जनक कार्य नही किया गया है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अपनी समस्या दर्ज कराई है। लेकिन फिर भी उनकी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

वृद्ध किसान ने नायब तहसीलदार भरथना को प्रार्थना पत्र देते हुए अपने खेत की सही पैमाईश के लिए गुहार लगाई है। अब देखने वाली बात यह होगी कि वृद्ध किसान को न्याय मिलेगा या फिर वृद्ध किसान अपनी भूमि की सही पैमाईश के लिए यूं ही भटकता रहेगा।

दावेदारों ने किया चुनाव प्रचार शुरू, सपा टिकट का बटबारा गले की फांस

फोटो:- एक प्रमुख दावेदार प्रत्याशी का माला डालकर और मिठाई बांटकर स्वागत करते मुस्लिम बस्ती के लोग

जसवंतनगर (इटावा)। निकाय चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, मगर दावेदार प्रत्याशियों ने बाकायदा अपना चुनाव प्रचार आरंभ कर दिया है।

उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी टिकट पर प्रदेश भर में प्रत्याशी उतारेगी।समाजवादी पार्टी पहले ही प्रदेश भर में अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा कर चुकी है।

जसवंतनगर नगर पालिका चुनाव सपा के लिए काफी प्रतिष्ठा पूर्ण होने वाला है, क्योंकि हाल ही में हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिंपल यादव को जसवंत नगर कस्बे से अच्छी खासी लीड मिली थी। भाजपा के लिए सत्ता में होते हुए भी यह प्रतिष्ठा को धक्का पहुंचाने वाली बात थी। क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य जसवंत नगर के ही निवासी थे।

लोक सभा उप चुनाव के ठीक बाद ही निकाय चुनाव की दस्तक है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी ताकत झोकने वाली है। मगर शुरू से ही जसवन्तनगर समाजवादी पार्टी का गढ़ रहा है, पिछले कई चुनावों से यहां पालिका अध्यक्ष समाजवादी पार्टी से जुड़ा व्यक्त ही बनता आया है। इसलिए समाजवादी पार्टी यहां की कुर्सी पर कब्जा जमाने में कोई कोर कसर नहीं रखेगी।

अधिसूचना भले ही जारी ना हुई हो, मगर जसवंत नगर में टिकट के दावेदारों ने अपना चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। कुछ प्रत्याशी तो बाकायदा मोहल्लों में जा रहे हैं और वहां उनके स्वागत के कार्यक्रम, संपर्क अभियान के दौरान शुरू हो गए हैं। सोमवार रात एक मुस्लिम बस्ती में सपा टिकट के दावेदारों में एक भागीरथ यादव ने संपर्क किया, जहां उनका लड्डू बांटकर और मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।

एक मुस्लिम प्रत्याशी ने डिंपल की जीत और अपनी टिकट पक्की मानते हुए बताते हैं कि कई हजार रुपए के रसगुल्ले अभी 3 दिन पहले बटवा भी दिए।

जसवंतनगर कस्बा आबादी के हिसाब से यादवों और मुसलमानों का गढ़ है।यहां समाजवादी पार्टी की अच्छी पैठ भी है, इसलिए सपा टिकट के दावेदारों की संख्या सर्वाधिक है। कई तो इस समय लखनऊ में मौजूद सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के चौखट पर दस्तक दे आए हैं, और कुछ उन तक पहुंच बना रहे हैं, क्योंकि यहां की सपाई टिकट का फैसला उनके हाथों में ही है।

जसवंतनगर में इन दिनों चौपालों, चौराहा और दुकानों पर बस पालिका चुनाव की ही चर्चा है। विभिन्न वार्डों के सभासदों के नाम भी उभर रहे हैं। समाजवादी पार्टी टिकट के लिए लगभग 20 से ज्यादा नाम सामने आये हैं।

इन नामों में दो दावेदार श्रीपति यादव, विमलेश यादव पहले पालिका अध्यक्ष रह चुके हैं। उनके अलावा चार – पांच बार तक पालिका सभासद रह चुके राजीव यादव, शहाबुद्दीन कुरेशी पार्टी से दावेदार हैं। ये चार दावेदार तो यह है, इनके अलावा नगर प्रसपा के निवर्तमान अध्यक्ष राहुल गुप्ता, दो वर्षों से धुआंधार प्रचार में जुटे भागीरथ यादव करू, मोहन गिरी बाबा भी शामिल हैं।पी एल फार्म परिवार के मनोज गोपी यादव युवा चेहरे के रूप में टिकिट की पूरी कोशिश में हैं। महिला दावेदार कल्पना पांडेय,जो राहुल गुप्ता के एडीकांट विनय पांडे की पत्नी हैं, लाइन में लगी हैं। प्रसपा के निवर्तमान जिला सचिव जितेंद्र उर्फ मोना यादव भी कसकर दावेदारी ठोके हैं।

मुस्लिम दावेदारों में रफीक टाल वालों के बेटे हाजी शमीम उर्फ पप्पू हाजी, पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अहसान, मंडी के प्रमुख सब्जी आढ़ती और दोनो पैरों से विकलांग मोहम्मद नवी के नाम भी जोरदारी से चले हैं।

दूसरी ओर एक नाम मुलायम परिवार की बेटी-दामाद का भी तेजी से उभर कर सामने आया है।वैश्य समाज के प्रमोद पप्पू माथुर भी इन दावेदारों में शामिल है।

इस तरह करीब डेढ़ दर्जन प्रमुख लोग सपा -प्रसपा की एकता से अपने को सायकिल निशान मिलने पर अवश्यंभावी पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठना मान चुके हैं।

इतने लोगों के एक साथ टिकट दावेदारी करने सपा यानी शिवपाल के सामने विकट स्थिति पैदा हो गई है कि किसे टिकिट दें या नहीं दे?क्योंकि सभी एक से बढ़कर एक हैं। टिकिट को लेकर विद्रोह की स्थिति पैदा होने पर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार की हालत खतरे में पड़ने की संभावना भी एक मुद्दा है। इस तरह सपा की टिकिट पार्टी के गले की फांस भी बनने वाली है।

*वेदव्रत गुप्ता

मानव अधिकार सप्ताह में रेहड़ी पटरी वालों ने इ.ओ को दिया ज्ञापन

फोटो:-ज्ञापन देते इरशाद अहमद

जसवंतनगर (इटावा)।नेशनल ऐसोशियेसन ऑफ स्ट्रीट वेन्डर्स इण्डिया के आह्वान पर मानव अधिकार दिवस/सप्ताह के अवसर पर नासवी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद द्वारा अधिशासी अधिकारी नगरपालिका जसवन्तनगर को एक माँग पत्र सौंपाया गया।

ज्ञापन में कहा गया की नासवी देश भर में स्ट्रीट वेन्डर्स के अधिकारों की रक्षा हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम चला रही है जिसमें धरना प्रदर्शन, प्रेस कान्फ्रेंस, रैली, सभा, मांगपत्र आदि है ।

इरसाद अहमद ने बताया है कि रेहड़ी पटरी वाले पथ विक्रेताओं के मानव अधिकारों का हनन करते उन्हें अतिक्रमणकारी कहा जाता है। जबकि स्वरोजगारी हैं । परिवार चलाने के लिए सड़कों पर बैठ कर परिवार का भरन पोषण करते हैं।

सन 2014 में पथ विक्रेता जीविका संरक्षण अधिनियम लागू है,जिसे स्थानीय निकाय में लागू नही हुआ है।

ज्ञापन में माँग की कि शीघ्र ही अधिनियम लागू किया जाए।

 नगर विक्रय समिति का गठन हो।

नगर में वेंडिंग जोन जल्द निर्धारित कर नयाय समिति का गठन हो। वेंडर्स की सूची पुलिस को साझा की जाये । नगर विक्रय समिति द्वारा चयनित स्ट्रीट वेन्डर्स को अतिक्रमण की परिधि से अलग रखा जाये।

*वेदव्रत गुप्ता

अखिलेश यादव ने इस नेता को लोकसभा में सपा संसदीय दल का नेता किया नियुक्त

माजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लोकसभा में सपा संसदीय दल का नेता नियुक्त कर दिया। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से खाली था। भले ही मुलायम की सीट से डिंपल यादव ने जीत हासिल की है  संसदीय दल का नेता मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन को बनाया गया है।

वैसे अखिलेश यादव नवनिर्वाचित सांसद डिंपल को दल का नेता बना सकते थे लेकिन फिर उन्हें परिवारवाद के आरोपों पर सफाई देनी पड़ती। सपा के तीसरे सांसद शफीकुरर्हमान बर्क राजनीति में काफी वरिष्ठ माने जाते हैं।

कुछ समय पहले उन्होंने अखिलेश यादव की सराहना करते हुए उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार बताया था। अब अखिलेश ने इस नियुक्ति से अपने पुराने यादव व मुस्लिम समीकरण को मजबूती ही देने की कोशिश की है।

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सपा के संसदीय दल के नेता लाल बिहारी यादव हैं। विधानसभा में संसदीय दल के नेता व नेता प्रतिपक्ष खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव हैं। अब टी हसन को लोकसभा में दल की जिम्मेदारी देकर सपा ने अब तक के प्रतिनिधित्व में बदलाव किया है।

पोलैंड के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री का 81 साल की उम्र में हुआ निधन, पहली बार की थी धरती की परिक्रमा

पोलैंड के एकमात्र अंतरिक्ष यात्री जनरल मिरोस्लाव हेर्मस्जेवस्की का निधन हो गया है।  उन्होंने 1978 में सोवियत अंतरिक्ष यान के जरिये पहली बार धरती की परिक्रमा की थी।

हेर्मस्जेवस्की के दामाद रिजार्ड जारनेकी ने सोमवार को ट्विटर के  सेवानिवृत्त वायुसेना के पायलट के निधन की जानकारी दी थी। यूरोपीय संसद के सदस्य जारनेकी ने बाद में पोलैंड की मीडिया को बताया कि हेर्मस्जेवस्की की मृत्यु वारसॉ के एक अस्पताल में सुबह हुयी उनकी सर्जरी से उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुयी।

अंतरिक्ष की यात्रा करने के लिए उन्हें राष्ट्रीय नायक माना जाने लगा था। 1978 की जून और जुलाई में नौ दिनों में उन्होंने और सोवियत अंतरिक्ष यात्री प्योत्र क्लिमुक ने सोयूज 30 अंतरिक्ष यान में पृथ्वी की परिक्रमा की थी ।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए चीफ साइंटिस्ट होंगे जेरेमी फरार

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेरेमी फरार को नया चीफ साइंटिस्ट नियुक्त किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि जेरेमी फरार इसके नए चीफ वैज्ञानिक होंगे और एजेंसी महामारी के बाद की स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

इससे पहले सौम्या स्वामीनाथन संगठन के चीफ वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे थे जो कि नवंबर में पदमुक्त हुए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस के दूसरे कार्यकाल को लेकर यह नियुक्त की गई है।

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने एक बयान में कहा है कि चीफ वैज्ञानिक के रूप में जेरेमी संगठन और इसके सदस्यों, भागीदारों को अत्याधुनिक, जीवन रक्षक विज्ञान और नए प्रयोग से लाभान्वित करने के लिए हमारे प्रयासों को तेज करेंगे।

डॉक्टर सौम्या कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन की बेटी हैं। एमएस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति का जनक माना जाता है। सौम्या नेअपनी एकेडमिक ट्रेनिंग भारत, ब्रिटेन, उत्तरी आयरलैंड और अमेरिका में पूरी की है। सौम्या देश की मशहूर बाल रोग विशेषज्ञ हैं और उनके पास क्लिनिकल केयर और रिसर्च में 30 साल का अनुभव है।

भारत ने OIC महासचिव की कश्मीर यात्रा और बयान की कड़े शब्दों में की निंदा कहा ये…

भारत ने इस्लामिक देशों के संगठन ओआईसी के महासचिव की पाक अधिकृत कश्मीर की यात्रा और उनके जम्मू कश्मीर पर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। भारत ने कहा है कि ओआईसी महासचिव पाकिस्तान के प्रवक्ता की तरह बयान दे रहे हैं।

ओआइसी महासचिव पाकिस्तान के सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति के भागीदार नहीं बनेंगे।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक बयान में कहा कि, “हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में ओआईसी महासचिव की यात्रा और पाकिस्तान की यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा करते हैं। भारत के ओआईसी और उसके महासचिव द्वारा भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का कोई भी प्रयास पूरी तरह से अस्वीकार्य है।”

उन्होंने कहा कि मुद्दों पर घोर साम्प्रदायिक, पक्षपातपूर्ण और तथ्यात्मक रूप से गलत दृष्टिकोण अपनाकर ओआईसी पहले ही अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। उसका महासचिव दुर्भाग्य से पाकिस्तान का मुखपत्र बन गया है।  खासकर जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने के पाकिस्तान के नापाक एजेंडे को आगे बढ़ाने में भागीदार बनने से परहेज करेंगे।

फिल्म हेरा फेरी 3 में आखिर क्यों नजर नहीं आएँगे अक्षय कुमार ? सामने आई ये बड़ी वजह

हेरा फेरी 3 को लेकर चर्चा कितने दिनों से चल रही है ये तो सभी जानते हैं और इसको लेकर अक्षय कुमार के फैंस भी काफी नाराज नजर आए थे। मामला यहां तक पहुंच गया था कि सोशल मीडिया पर फैंस का कहना था कि वो हेरा फेरी 3 तभी देखेंगे जब अक्षय कुमार होंगे।

लेकिन अब अक्षय कुमार ने खुद ही इस फिल्म से निकलने वाली बात स्वीकार की है। उनके खुलासे से इतना तय हो गया है कि मेकर्स ने उनको फिल्म से नहीं निकाला है,

फिल्म हेरा फेरी 3 खुद ही नहीं साइन कर रहे हैं। इसको लेकर अक्षय कुमार ने कारण बताया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट उनको पसंद नहीं आई है और कई रचनात्मक मतभेद भी हैं।”हेरा फेरी मेरे करियर का हिस्सा रही है।

बहुत इस फिल्म से बहुत सी यादें भी जुड़ी हुई हैं।  दुख है कि हमने इतने सालों से तीसरा भाग नहीं बनाया है। फिल्म की पेशकश की गई थी लेकिन मैं स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था। मैं इससे खुश नहीं था।”

इसके बाद से उनको लेकर चर्चा है और उनका बयान निश्चित ही शानदार है और इससे फैंस को सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे। अब इस फिल्म में अक्षय कुमार का किरदार करते हुए कार्तिक आर्यन नजर आएंगे।

अक्षय कुमार ने “हेरा फेरी” की थी जो कि साल 2000 में आई और एक ऐतिहासिक कॉमेडी फिल्म बन गई। “फ़िर हेरा फेरी” 2006 में इसका सीक्वल आया, जो कि काफी पसंद किया गया था। हालांकि अक्षय कुमार बाकी कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2023 उनके लिए काफी शानदार साबित होगा और कई बड़े धमाके वो करेंगे।

रणबीर कपूर ने फिर किया खुलासा, पाकिस्तानी कलाकारों के साथ करना चाहते हैं काम…

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर पिछले हफ्ते रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए. यहां उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें पाकिस्तानी फिल्म में काम करने में कोई झिझक नहीं होगी.

रणबीर ने कहा, मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए, विशेष रूप से कला के लिए कोई सीमा नहीं है. मौला जट्ट के लिए पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री को बहुत-बहुत बधाई.सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है.”

बता दें कि फवाद खान और माहिरा खान अभिनीत द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट अक्टूबर में रिलीज हुई थी. फवाद और माहिरा दोनों ने भारतीय फिल्मों में काम किया है. जहां माहिरा ने शाहरुख खान के साथ रईस में अभिनय किया, वहीं फवाद खूबसूरत और कपूर एंड संस का हिस्सा थे.

रणबीर कपूर ने पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर कहा कि मैंने पिछले छह सालों में, भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों को एक दूसरे के इंडस्ट्री में काम करते देखा है.  फेस्टिवल में एक्टर को वैरायटी इंटरनेशनल वैनगार्ड एक्टर अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था.अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित हिट फिल्म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिव में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में संदीप रेड्डी वंगा की एनिमल और लव रंजन के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है.