Sunday , October 27 2024

Editor

इंजीनियर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

RITES  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। RITES ने इंजीनियर  पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। वे RITESकी आधिकारिक वेबसाइट rites.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 2 जनवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 2 जनवरी 2023

पदों का विवरण- 4

योग्यता – मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल में बी.टेक डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा- उम्मीवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष मान्य होगी

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार RITES की आधिकारिक वेबसाइट (rites.com) के माध्यम से 2 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जल्द ही कुछ पदों पर भर्ती  की जाएगी. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह भर्ती कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर होगी।

इच्छुक उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पते पर ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 है।

संस्था – राष्ट्रीय आरोग्य अभियान

आवेदन का तरीका – ऑफलाइन

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 20 दिसंबर 2022

रोजगार का स्थान – पूरे महाराष्ट्र में

चयन प्रक्रिया –

सामुदायिक स्वास्थ्य प्रमाणपत्र कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क –

ओपन श्रेणी के आवेदक: रुपये। 500/-

आरक्षित श्रेणी के आवेदक: रुपये। 350/-

आवश्यक दस्तावेज –

  1. बायोडाटा (बायोडाटा)
  2. 10वीं, 12वीं और स्नातक प्रमाणपत्र
  3. स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (एनएचएम भर्ती)
  4. जाति प्रमाण पत्र (पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए)
  5. पहचान पत्र (आधार कार्ड, लाइसेंस)
  6. पासपोर्ट के आकार की तस्वीर

कुछ महत्वपूर्ण लिंक-

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें – पीडीएफ

आधिकारिक वेबसाइट – https://arogya.maharashtra.gov.in/

वीकेंड पर घर में जरुर बनाएं मटर की मठ्ठी, यहाँ देखें इसकी विधि

मटर मठ्ठी सामग्री

मैदा- 1 कप

तेल- 2 टेबलस्पून

पानी- आवश्यक्तानुसार

नमक- स्‍वादानुसार

जीरा- 1/2 चम्मच

हींग- चुटकीभर

अदरक, लहसुन, हरी मिर्च का पेस्‍ट- 1 बड़ा चम्मच

धनिया पाउडर- 1 चम्मच

हल्दी पाउडर- 1/2 चम्मच

गरम मसाला- 1/2 चम्मच

ताजा नारियल- 1/4 कप (कसा हुआ)

ताजी मटर- 1 कप

चीनी-1 चम्मच

तेल- तलने के लिए

मटर गुझिया

विधि

-सबसे पहले एक बाउल में मैदा, नमक, ऑयल और थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर हार्ड सा आटा गूथें।
-इसके बाद तैयार आटे को 15-20 मिनट के लिए कपड़े से ढक कर अलग से रख दें।

-अब एक पैन में तेल को गर्म करें। -इसके बाद इसमें जीरा भूनें और उसमें हींग, अदरक-लहसुन-मिर्चे का पेस्‍ट डालकर अच्छे से फ्राई करें।

-अब इसमें धनिया, हल्दी और गर्म मसाला डालें। -इसके बाद इसमें नारियल और मटर डालकर मिलाएं।

– सारे मिक्सचर को अच्छे से मिक्स करने के बाद 3-5 मिनट तक ढक्कर स्टीम में पकाएं।

-पकने के बाद इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं।

-मटर के सॉफ्ट होने पर उसमें चीनी, नमक और नींबू का रस डालक मैश कर मिक्सचर को अलग रखें।

-अब पहले से ढके आटे की छोटी-छोटी लोइयां तैयार कर उसे गोल बेल लें।

-तैयार मटर की स्‍टफिंग को उसमें भरें और गुझिया की शेप देते हुए उसे पानी की मदद से चिपका लें।

-एक कढ़ाई में तेल गर्म करके उसमें सारी मठ्ठियां एक-एक कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल लें।

 

आपके घर में मौजूद इन चीजों की मदद से पाएं इंस्टेंट ग्लोविंग त्वचा

मकती-दमकती त्वचा सभी पाना चाहते हैं और इसके लिए वे कई जतन भी करते हैं। बावजूद इसके उन्हें कुछ खास परिणाम हासिल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में सही स्किन केयर रूटीन का पालन करना भी आवश्यक है।

 अचानक किसी पार्टी में जाने का सीन बन गया है और स्किन बेजान और डल हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। आपके घर में मौजूद सामग्री से आप घर पर ही फेसपैक तैयार कर सकते हैं, जो त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देने में मदद करते हैं।

तुरंत ग्लोइंग स्किन पाने के लिए योगर्ट और मुल्तानी मिट्टी से तैयार फेसपैक भी लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच योगर्ट, 1 चम्मच बेसन और एक छोटी चम्मच मुल्तानी मिट्टी की जरूरत होगी।त्वचा पर टमाटर को रब करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।

सुखने पर चेहरे को नॉर्मल पानी से साफ करें। देखिएगा तुरंत त्वचा ग्लो करने लगेगी।बादाम को पीसकर पाउडर बनाएं। इसे दूध के साथ मिलाकर फेसपैक तैयार करें। ये त्वचा की रंगत निखारता है।

चेहरे पर मौजूद झुर्रियों को हमेशा के लिए गायब करेंगी गुलाब की पंखुड़ियों, देखिए कैसे

गुलाब के फूल अपनी खुशबू के लिए बहुत ही लोकप्रिय हैं. गुलाब के फूल न केवल आप उपहार में दे सकते हैं बल्कि त्वचा के लिए भी इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. गुलाब के फूलों में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं.

ये झुर्रियों और महीन रेखाओं से छुटकारा दिलाने का काम करते हैं. गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल करके आप कई तरह के फेस पैक बना सकते हैं.

ये त्वचा पर नेचुरल ग्लो लाने का काम करता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक बाउल में गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं. इसमें एक बड़ा चम्मच दही और शहद मिलाएं.

सारी चीजों को अच्छे से मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे कुछ देर के लिए लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें.

एक बाउल में ताजी गुलाब की पंखुड़ियों को लें. इसे पीसकर पेस्ट बना लें. इसमें दो चम्मच बेसन और कच्चा दूध मिलाएं. इसका पेस्ट अच्छे से बना लें. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं. इसे 15 से 20 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद त्वचा को सादे पानी से धो लें. ये फेस पैक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है.

शैंपू के बाद इन चीजों को पानी में मिलाकर लगाने से चिपचिपे बालों से मिलेगा छुटकारा

बालों से गंदगी और तेल हटाने के लिए शैंपू किया जाता है। कई बार स्कैल्प इतना ऑयली होता है कि शैम्पू किए हुए बाल दूसरे दिन से ही ऑयली हेयर की समस्या से हैं परेशान तो शैंपू के बाद इन चीजों को पानी में मिलाकर लगाएं।
बालों को धोने के लिए पानी में नेचुरल चीजों को मिलाकर बालों का चिपचिपापन दूर होता है और इससे रोजाना शैंपू करने का झंझट खत्म हो जाएगा। एक चम्मच मेथी दाना लें। इसे पीसकर पाउडर बना लें। फिर मेथी के पिसे हुए पाउडर को पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को छलनी की सहायता से छान लें। शैंपू के बाद इस पानी से बाल धोने से स्कैल्प की पूरी तरह से सफाई हो जाती है। साथ ही बालों में खुजली और इंफेक्शन की समस्या से भी बचे रहेंगे।
नींबू का रस स्कैल्प की चिपचिपाहट को दूर करने में मदद करता है। बस नींबू के रस की मात्रा का ध्यान रखें। शैंपू करने के बाद एक मग पानी में नींबू का रस मिलाकर बालों को धो लें। नींबू पानी से बाल धोने से डैंड्रफ की समस्या कम होती है।  तीन कप गर्म पानी में डालें। करीब एक घंटे तक भिगोने के बाद इसे छान लें। इस गेंदे के पानी को अपने पास रख लें। शैंपू के बाद इस पानी से बाल धो लें। इससे बालों में चिपचिपाहट की समस्या कम होगी और रूसी दूर होगी।

क्या आपको भी आती हैं चलती कार में उलटी तो ऐसे पाएं इससे निजात

ई लोगों को कार में बैठने के बाद उल्टी की शिकायत होती है,कार यात्रा के दौरान कुछ उपाय उल्टी को रोक या कम कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन उपायों के बारे में।

कार में उल्टी रोकने के उपाय

  • कार यात्रा शुरू करने से 1-2 घंटे पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें और दवा लें। बिना सलाह के कोई भी दवाई न लें।
  • मोशन सिकनेस होने पर कार में किताबें आदि पढ़ने से बचें। खिड़की के बाहर किसी दूर की वस्तु को देखें।
  • कुछ देर बाद गाड़ी रोककर यात्रा पूरी कर सकते हैं।यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान भारी भोजन से बचें। इसकी जगह हल्का भोजन और कम मात्रा में खाएं। यात्रा से पहले या यात्रा के दौरान तैलीय और मसालेदार खाना खाने से बचें।
  • आप काली मिर्च और लौंग का भी स्वाद ले सकते हैं। घबराहट या उल्टी जैसी स्थिति में काली मिर्च राहत पहुंचाती है। लौंग उल्टी रोकने में भी मदद करती है।

ठंड के मौसम में खांसी या जुकाम से पीड़ित हैं तो अपनाएं ये देसी उपाए

 सर्दी के मौसम में बुखार, सर्दी और खांसी आम बात हो जाती है। कोरोना वायरस महामारी में मामूली खांसी या जुकाम को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है।यह हमारे शरीर को तकलीफदेह संक्रमणों से बचा सके। आयुर्वेद की मदद से आप इस मौसम में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बच सकते हैं।

एंटीऑक्सीडेंट और एसूजनरोधी गुणों से भरपूर इस मसाले का रोजाना हर्बल चाय या काढ़े के रूप में सेवन करना चाहिए। आप इसमें तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी, सोंठ, लौंग आदि डाल सकते हैं। स्वाद के लिए आप इसमें नींबू का रस या गुड़ भी मिला सकते हैं.

 नाक में तेल डालने की एक सरल और प्राचीन प्रथा है, जिसे नहाने से एक घंटा पहले खाली पेट करना चाहिए। इसके लिए सीधे लेट जाएं और घी, तिल या नारियल के तेल की 4 से 5 बूंद नाक में डालें। यह संक्रमण को आपकी नाक से शरीर में प्रवेश करने से रोकता है। अगर नाक सूखी है तो इंफेक्शन जल्दी पकड़ लेगा।

यह आंवला और 30 विभिन्न जड़ी बूटियों का मिश्रण है। सर्दी के मौसम में इसे दिन में दो बार जरूर खाना चाहिए। चवनप्राश संक्रमण से बचाता है और शरीर में सूजन को रोकता है। साथ ही यह आपके खून को साफ करता है और सांसों को फायदा पहुंचाता है।

ठंड के मौसम में हरी मटर का सेवन करने से स्वास्थ्य को होते हैं ये अनोखे लाभ

ठंड का मौसम दस्तक देने लगा है और इसी के साथ कुछ ऐसी सब्ज़ियां भी आने लगी हैं, जिन्हें खाने के लिए हम सर्दियों का इंतज़ार करते रहते हैं। ऐसी ही एक सब्ज़ी है मटर। मोती के जैसे छोटे-छोटे दानों वाला ये मटर ठंड के मौसम की सबसे खास सब्जी है.

 फिर चाहे हम बात करें पुलाव की या फिर वेज बिरयानी और मटर-पनीर की। इन व्यंजनों का स्वाद बढ़ाने के लिए थोड़े-से मटर ही काफी हैं।  वहीं दूसरी तरफ इनके आयुर्वेदिक गुण भी अनगिनत हैं। मटर में ऐसे कई पोषक तत्व हैं.

जो गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचाव करने में सक्षम हो सकते हैं। मटर में एंटीऑक्सीडेंट के साथ कई ऐसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिनमें कैंसर से बचाव करने के गुण पाए जाते हैं। इस कारण मटर खाने के फायदे में कैंसर की समस्या से बचाव भी शामिल किया जा सकता है।

मटर खाने के फायदे में वजन घटाना भी शामिल है। इसमें काफी प्रचुर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। साथ ही इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है। इसलिए, इसके उपयोग से पेट जल्दी भरता है और जल्दी भूख का एहसास भी नहीं होता। इस तरह इसका इस्तेमाल आपको मोटापे से छुटकारा पाने में मददगार साबित हो सकता है।

 

दिन में दो बार पिस्ता खाने से टाइप-2 डायबिटीज को किया जा सकता हैं कंट्रोल, जाने अन्य लाभ

काजू और अखरोट से ज्यादा फायदेमंद है पिस्ता. अगर आप इसे रोजाना खाएंगे तो आपका चेहरा खूबसूरत दिखेगा क्योंकि पिस्ता फाइबर, प्रोटीन, विटामिन सी, जिंक, कॉपर, पोटैशियम, कैल्शियम और कई अन्य जरूरी तत्वों से भरपूर होता है।

पिस्ता आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ आपको कई तरह की बीमारियों से भी बचाता है और कई बीमारियों को भी दूर करता है। पिस्ता खाने के स्वास्थ्य लाभ:

आंखों के लिए फायदेमंद : जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, आंखों में कमजोरी और बीमारी बढ़ती जाती है। ऐसे में आपको नियमित रूप से पिस्ता खाते रहना चाहिए ताकि इससे आपकी आंखों पर किसी भी तरह का असर न पड़े।

हाथों और पैरों की सूजन कम करें: अगर आपके पैरों या हाथों में सूजन है तो आपको पिस्ता जरूर खाना चाहिए। इसमें मौजूद विटामिन-ए सूजन को कम करता है।

तेज दिमाग के लिए: काजू और बादाम की तुलना में पिस्ता अधिक पौष्टिक होता है। पिस्ता खाने से दिमाग तेज होता है और शरीर मजबूत बनता है। इसलिए बच्चों को पिस्ता खिलाना चाहिए।