Sunday , October 27 2024

Editor

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज हुआ बदलाव, जानिए अपने महानगर का ताज़ा रेट

पेट्रोल-डीजल के नए रेट अपडेट हो गए हैं।नए रेट के मुताबिक लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।

यहां पेट्रोल 84.10 और डीजल ₹79.74 लीटर है। डब्ल्यूटीआई फरवरी वायदा 73.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, ब्रेंट क्रूड 77.99 डॉलर प्रति बैरल पर है। आंकड़े ब्लूमबर्ग एनर्जी के हैं।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44

आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68

ऐसे चेक करें अपने शहर का रेट

इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

मध्य प्रदेश से लेकर तेलंगाना तक आज तापमान में दर्ज़ हुई बड़ी गिरावट, जानें अपने राज्य का हाल

र्दी का सितम झेलने के लिए तैयार हो जाइए. झारखंड में तापमान में बड़ी गिरावट होने वाली है.पश्चिमी विक्षोभ का भी असर झारखंड में देखने को मिलेगा. पछुआ हवाओं की वजह से सर्दी का एहसास ज्यादा होगा.मौसम विज्ञानियों ने मंगलवार सुबह दिल्ली में धुंध के साथ मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है.

26 डिग्री सेल्सियस और आठ डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट स्थित मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक श्री आनंद ने कहा है कि तापमान में जल्द ही 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के होशंगाबाद संभाग के जिलों एवं रायसेन, भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा एवं सिवनी जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा या बूंदाबादी हो सकती है.

हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और उसके बाद इस क्षेत्र में वर्षा की गतिविधि में कमी आएगी. पूर्वानुमान में कहा गया है कि 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चलने का अनुमान है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और पूर्वानुमान करने वालों ने अगले तीन दिनों तक इसके ‘खराब’ या ‘मध्यम’ श्रेणी में बने रहने का अनुमान जताया है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है.

यूएनएससी: विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुरू की तीन दिवसीय यात्रा, इन मुद्दों पर होगी वार्ता

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की भारत की अध्यक्षता में दो प्रमुख कार्यक्रमों का संचालन करने के लिए विदेश मंत्री एस. जयशंकर न्यूयॉर्क की अपनी तीन दिवसीय यात्रा आज  शुरू करेंगे.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान ये दोनों विषय भारत के लिए प्राथमिकताएं हैं. भारत दिसंबर महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता कर रहा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि बैठक को संयुक्त राष्ट्र महासचिव और 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष भी संबोधित करेंगे.

जयशंकर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के परिसर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे. संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत की ओर से एक उपहार, गांधी की पहली मूर्ति होगी जिसे संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा.

गौरतलब है कि अगस्त 2021 में भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता के दौरान संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों के खिलाफ अपराधों के लिए जवाबदेही सुनिश्चित करने पर सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव अपनाया गया था.

वजन कम करने में बेहद कारगर हैं ये फ़ूड आइटम्स, जरुर देखें

फाइबर शरीर के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्वों में से एक है. ये वजन कम करने में मदद करता है. आइए जानें आप फाइबर से भरपूर कौन से फूड्स डाइट में शामिल कर सकते हैं.

नट्स – आप डाइट में नट्स शामिल कर सकते हैं. ये सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं. इनमें फाइबर भरपूर मात्रा में होता है. ये शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं. ये पाचन तंत्र को स्वस्थ रखते हैं.

फ्लैक्स सीड्स – फ्लैक्स सीड्स या फिर कहें अलसी के बीज का सेवन सब्जी, दाल और ओट्स में डालकर लोकप्रिय रूप से किया जाता है. इसमें ओमेगा-3 फैटी एसिड और फाइबर जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं.

 दाल – दाल न केवल प्रोटीन बल्कि फाइबर का भी एक बेहतरीन स्त्रोत है. इसमें आयरन, विटामिन और मैंग्नीज जैसे पोषक तत्व भी होते हैं. ये शरीर में फाइबर की कमी नहीं होने देता है.

आज का दिन इन राशियों के लिए लाया हैं धनलाभ, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

मोटर साइकिलों की भिड़ंत में दो घायल

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर अमावता मोड़ पर मोटर साइकिलो की भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए दोनो को घायलावस्था में सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया।

किशनपुर दिवियापुर निवासी राजकुमार पुत्र सनीनो लाल अपनी मोटर साइकिल से अजीतमल क्षेत्र के गिरधारीपुर आया हुआ था। जैसे ही वह नेशनल के अमावता मोड़ पर पहुंचा तभी नगला लक्ष्मण इकदिल इटावा निवासी हेमंत पुत्र कैलाश नारायण की मोटर साइकिल की उससे भिड़ंत हो गई जिसमें दोनो मोटर साइकिल सवार घायल हो गए। दोनो को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में दोनो को रिफर कर दिया गया।

बस में छूटा बैग, सामान पुलिस से महिला को सौपा 

महिला को बैग सौपते उप निरीक्षक हरिकेश कुमार

अजीतमल। यात्रा के दौरान किसी यात्री का सामान सवारी गाड़ी में भूल बस छूट जाने पर अक्सर लोग अपने सामान को खोजने का प्रयास करते हैं जिसमें कभी कभार किसी को अपना सामान प्राप्त करने में सफलता मिल जाती है ऐसे ही रोडवेज बस में यात्रा के दौरान एक महिला का बैग बस में छूट जाने पर पुलिस की मदद से मिल जाने पर लोगों ने पुलिस की तत्परता से कार्य करने की सराहना की।

सोमवार को इटावा जनपद के कस्वा अहेरीपुर निवासी कीर्ति देवी पत्नी रोहित कुमार अपने घर आने के लिए कानपुर से औरैया पहुंची जहां उन्होंने अहेरीपुर पहुंचने के लिए बस को बदला तभी भूल बस उनका बैग बस में छूट गया ।बैग में उनका मोबाइल फोन, जरूरी कागजात व पैसे थे ,बस में बैग छूट जाने की जानकारी उन्होंने औरैया पुलिस को दी जानकारी पर अनन्तराम चौकी इंचार्ज हरिकेश कुमार ने टोल प्लाजा पर निकलने वाली बस की तलाशी शुरू की और एक बस से महिला का बैग अपने कब्जे में ले लिया जहां चौकी पहुंची कीर्ति देवी ने अपना बैग प्राप्त कर पुलिस की तत्परता और कार्यशैली की सराहना की।

सिद्धार्थ महाविद्यालय में मिड-टर्म परीक्षाएं शुरू, परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य

फोटो:- सिद्धार्थ महाविद्यालय में परीक्षाएं देते छात्र और छात्राएं

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के लुधपुरा इलाके में स्थित सिद्धार्थ महाविद्यालय, जसवंत नगर इटावा में नई शिक्षा नीति, 2020 के अंतर्गत सभी कक्षाओं की मिड टर्म परीक्षाएं आरंभ हो गई है।

यह जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य और परीक्षा प्रभारी डॉक्टर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने देते हुए बताया है कि बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मिड-टर्म परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।

उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत सभी विश्वविद्यालयों द्वारा मिड टर्म परीक्षाएं अनिवार्य की गई है। साहू जी महाराज विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित इन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं एवं उनके प्राप्तांक विश्वविद्यालय को प्रेषित किए जायेंगे। जो विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल नहीं होंगे और जिनकी उपस्थिति 80% से कम होगी, वह अपनी डिग्री हासिल करने में कामयाब नहीं हो सकेंगे तथा उनका सेमेस्टर भी पूरा नहीं होगा।अतः सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।

*वेदव्रत गुप्ता

चौधरी सुघर सिंह कॉलेज में ड्राइंग फीस्ट का आयोजन, यलो हाउस विजेता

फोटो:- ड्राइंग फीस्ट वीक के विजेता अपने प्रदर्शन करते
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के चौ. सुघर सिंह इंटर कॉलेज में ड्राइंग फेस्ट वीक का आयोजन हुआ। इस बीक का उद्देश्य बच्चों में ड्राइंग एवं पेंटिंग के प्रति रुचि पैदा करना और उनकी प्रतिभा को निखारना था। इस वीक के दौरान ड्राइंग से सम्बंधित अलग अलग तरह की प्रतियोगिताओं हुई, जिनमें स्केच प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शन प्रतियोगिता, कार्टून मीम्स बनाओ प्रतियोगिता, कैलीग्राफी प्रतियोगिता आदि शामिल थीं, जिन्हें कराया गया। ।।विभिन्न वर्गों में विभाजित इस प्रतियोगिता में कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया। इन प्रतियोगिताओ के लिए अलग अलग थीम का बनाई गई थी। और उसी के अनुसार छात्र/छात्राओं ने अपनी प्रतिभाओं को अपनी तूलिका से उकेरा।

मेरे आदर्श, मेरे सपने, उम्मीद, प्रेरणा, अपने आसपास की सामाजिक समस्याएं, ऐतिहासिक या पौराणिक दृश्य, मानसिक स्वास्थ्य, जागरूकता आदि थीमों पर बच्चों ने कलात्मक ढंग से जब कागज पर उकेरा ,तो एक से बढ़कर एक सोच की विभिन्नता का नज़ारा सामने आया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कहा कि एक बच्चा अपने दिमाग और दिल में क्या विचार समेट के रखता है ,वह काफी बार वह जुबान से कह नही पाता ,लेकिन ऐसी प्रतियोगिताएं उसे अपनी अभिव्यक्ति दर्शाने में मदद करती हैं। ये न सिर्फ बच्चे की सोच में विस्तार करती है, बल्कि वह किस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं ,उसके मूल्यांकन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।
सभी प्रतियोगिताओं के पश्चात प्रणाम आया और ड्राइंग फेस्ट में यलो हाउस सबसे अधिक पॉइंट्स अर्जित कर विजेता बना।यलो हाउस के फ्लैग को सम्मान दिया गया।
*वेदव्रत गुप्ता

कश्मीर विवाद पर बोले ब्राहिम ताहा-“इस्लामिक देशों के संगठन भारत और पाकिस्तान…”

पाकिस्तान के साथ कश्मीर विवाद पर भारत कई बार अपना रुख साफ कर चुका है ।  इस्लामिक देशों के संगठन के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा ने कहा कि कश्मीर विवाद ओआईसी के एजेंडे में सर्वोच्च प्राथमिकता पर है।

 ब्राहिम ताहा पीओके दौरे पर पहुंचे थे यहां उन्होंने कहा कि इस्लामिक देशों के संगठन भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत का रास्ता ढूंढ रहा है ताकि कश्मीर विवाद का हल निकाला जा सके।

उन्होंने कहा कि कश्मीर विवाद को लेकर अन्य देशों को साथ आने के लिए कह रहे हैं, ताकि इस मुद्दे पर जल्द से जल्द हल निकाला जा सके। हम पाकिस्तान समेत अन्य देशों से साथ इस विषय पर खाका तैयार कर रहे हैं। हमको इस मसले पर अन्य देशों, संगठनों के समर्थन की आवश्यकता है।

पीओके के राष्ट्रपति भवन में जब हिसेन ब्राहिम ताहा मीडिया से बात कर रहे थे, उस समय उनके साथ पीओके के राष्ट्रपति सुल्तान महमूद, प्रधानमंत्री सरदार तनवीर इलियास, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कश्मीर मामले में सलाहकार कमर जमान कायरा भी मौजूद थे।