Sunday , October 27 2024

Editor

चुनाव के कारण दो पक्षों में हुए विवाद के बाद 40-50 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रुड़की के घोसीपुरा गांव में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में दोनों ओर से फायरिंग किए जाने की पुष्टि हुई है। दो लोगों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने अपनी ओर से दो नामजद और अन्य 40-50 आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास  बलवे की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में चुनावी रंजिश को लेकर पिछले कई दिनों से दो पक्षों में तनातनी चली आ रही थी। सरकारी राशन की दुकान को लेकर भी कुछ विवाद सामने आया था। जिसमें ग्राम सभा की खुली बैठक में भी दो दिन पूर्व दोनों पक्षों में विवाद हुआ था।

रविवार देर शाम एक बार फिर दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे के सामने आ गए। पहले लाठी-डंडों तथा धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमलावर हुए, उसके बाद पथराव शुरू हो गया।

पुलिस की मौजूदगी में भी आरोपियों ने फायरिंग की। जिसके बाद घटनास्थल पर भारी पुलिस बल मंगाया गया। पुलिस दल के आने पर आरोपी तितर-बितर हुए। जिसके बाद गांव में फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाई गई।

निकाय चुनाव की तैयारी में जुटे चंद्रशेखर, भीम आर्मी के लिए अहम हो सकता हैं ये चुनाव

यूपी के पिछले विधानसभा चुनाव में गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ के मुकाबले लड़कर अपनी जमानत गंवाने वाले भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद खतौली विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार मदन भैया के लिए मददगार बन गए।

खतौली का प्रयोग आने वाले निकाय चुनाव, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और उसके आगे के चुनावों में आजमाया गया तो उनकी पॉलिटिक्स यूपी में किसके लिए फायदेमंद साबित होगी और किसके लिए सिरदर्द बनेगी।

जानकारों का मानना है कि खतौली विधानसभा उपचुनाव के बाद आजाद समाज पार्टी और चंद्रशेखर का राजनीतिक कद बढ़ा है। खतौली के परिणामों से स्पष्ट है कि दलितों में चंद्रशेखर की स्वीकार्यता बढ़ी है।

इससे सबसे बड़ी चुनौती यदि किसी के लिए खड़ी हो सकती है तो वो है अब तक दलित वोटों की सबसे बड़ी दावेदार बीएसपी। इसके साथ ही बीजेपी को भी नुकसान हो सकता है क्योंकि चंद्रशेखर का प्रभाव बढ़ने से उसकी ओर दलितों के बढ़ते झुकाव पर रोक लग सकती है।

इंदौर में सामने आई दिल देहला देने वाली घटना, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को 500 मीटर तक कार के बोनट पर घसीटा

ध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। सत्य साईं चौराहे पर एक ट्रैफिक सूबेदार अपनी टीम के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। ट्रैफिक जवान ने ड्राइवर से चलान भरने को कहा लेकिन उसने गाड़ी आगे बढ़ा दी। अफरातफरी में सूबेदार गाड़ी के बोनट पर लटक गए।

ड्राइवर गाड़ी के बोनट पर लटके सूबेदार को लगभग 500 मीटर दूर तक ले गया।  एक दूसरा व्यक्ति गाड़ी की बगल में दौड़ता नजर आया। यह व्यक्ति ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कह रहा था लेकिन उसने गाड़ी नहीं रोकी।

गनीमत रही कि ट्रैफिक सूबेदार इस घटना में गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।  इंदौर के सत्य साईं चौराहे पर सोमवार सुबह ट्रैफिक सूबेदार सुरेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।

ट्रैफिक सूबेदार के बोनट पर आने के बावजूद भी आरोपी ड्राइवर केशव सिंह कुशवाह ने गाड़ी नहीं रोकी। इस मामले को यातायत एचपी महेश चंद जैन संज्ञान लिया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी शिव सिंह चौहान ने कहा कि मैंने फोन पर बात करते हुए कार चला रहे एक शख्स को रोका। ड्राइवर को चालान भरने के लिए कहा लेकिन उसने चालान भरने से मना कर दिया।

छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा, कुएं में गिरी कार में चार लोगों की डूबने से हुई मौत

त्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक कार कुएं में गिर गई। इस दुर्घटना में कार में बैठे हुए परिवार के चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने कहा कि यह दुर्घटना  कांकेर पुलिस थाने की सीमा में काउंटर टेररिज्म एंड जंगल वारफेयर कॉलेज के पास हुई।

 वो शादी में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। अचानक कार ने कंट्रोल खो दिया और नेशनल हाईवे पर कार एक कुएं में जा गिरी। कार में बैठे तपन सरकार (57) और रीता सरकार (50) ओडिशा के रहने वाले थे।  बाकी के दो लोग विश्वजीत अधिकारी (42) और हजारी लाल डाली (67) कोंडागांव से थे।

पुलिस ने बताया कि कार एक्सीडेंट में चारों लोग कुएं में डूब गए। डूबने से सबकी मौत हो गई। जब वो लोग अपने घर नहीं पहुंचे तब परिवार के लोगों ने पुलिस में उनके गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई। कांकेर पुलिस ने चारों लोगों को सर्च किया।

कट्टरपंथियों के निशाने पर आया अहमदी समुदाय, इबादत स्थल की दो मीनारें गिराई

 पाकिस्तान में अहमदी समुदाय कट्टरपंथियों के निशाने पर है। देश में इस समुदाय पर लगातार कहर बरपाया जा रहा है और सरकार तमाशा देख रही है। पुलिस ने कथित तौर पर कुछ मौलवियों के इशारे पर पंजाब प्रांत में अल्पसंख्यक अहमदी समुदाय के इबादत स्थल की दो मीनारें गिरा दी हैं।

पुलिस की एक टुकड़ी ने आठ दिसंबर को लाहौर से लगभग 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला के बागबानपुरा इलाके को घेर लिया और अहमदी इबादत स्थल की मीनारों को ध्वस्त कर दिया।आमिर महमूद ने सोमवार को बताया, ‘पुलिस ने स्थानीय मौलवियों के इशारे पर काम किया, जिन्होंने मीनारों को नहीं गिराए जाने पर अहमदी उपासना स्थल पर हमला करने की धमकी दी थी।’ पाकिस्तान में कानून के तहत, अहमदी समुदाय मीनारों का निर्माण नहीं कर सकता है और न ही अपने इबादत स्थल को मस्जिद कह सकता है।

 अहमदियों ने धार्मिक चरमपंथियों के प्रकोप से बचने के लिए मीनारों को आम लोगों की नजरों से छिपाने के लिए चारों ओर इस्पात की चादरें लगा दी थीं। महमूद ने कहा, ‘अहमदी समुदाय पुलिस की न्यायेतर कार्रवाई की निंदा करता है। अहमदिया इबादत स्थल को अपवित्र करने वाले पुलिस अधिकारियों की ऐसी बर्बर कार्रवाई स्वीकार्य नहीं है।’

कनाडा में तेज़ी से बढ़ रहे सिख समुदाय पर हमले, गोली मारकर युवक को उतारा मौत के घाट

कनाडा में भारतीयों खास कर सिख समुदाय पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम के अनुसार अल्बर्टा प्रांत में भारतीय मूल के एक 24 वर्षीय सिख युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कनाडा में इस महीने इस तरह की यह दूसरी घटना है।युवक की पहचान सनराज सिंह के रूप में हुई। तीन दिसंबर की रात एडमोंटन में गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी।घायल अवस्था में सिंह एक वाहन में बैठे हुए थे। आपातकालीन चिकित्सा सेवा के पहुंचने तक उनकी मौत हो गई।

अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के मुताबिक सिंह की हत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक घटना वाले इलाके से एक वाहन संदिग्ध स्थिति में जाता दिखा था और पहचान के लिए जांच अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज को भी जारी किया।

पुलिस ने तीन दिसंबर की रात इलाके में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी निवासियों से अवगत कराने को कहा है। ओंटारियो प्रांत में तीन दिसंबर को 21 वर्षीय सिख महिला पवनप्रीत कौर को ‘लक्षित’ हमले में गोली मार दी गई थी।

PM Awas Yojana में लाभ कौन उठा सकता है? और कैसे चेक करें लिस्ट में नाम देखें यहाँ

केंद्र सरकार  देश के गरीब लोगों को पक्के घर मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है. सरकार इस स्कीम के तहत देश के उन नागरिकों पैसा देती है, जिनके पक्के के मकान नहीं हैं.सरकार भगौलिक स्थिति के अनुसार, लोगों को घर बनाने के लिए पैसे मुहैया कराती है. मैदानी और पहाड़ी इलाकों में घर बनाने के लिए मिलने वाली राशि में अंतर होता है.

पीएम अवास योजना के तहक सरकार मैदानी इलाकों में घर बनाने के लिए एक लाख 20 हजार रुपये देती है.  पहाड़ी इलाके में इस स्कीम के तहत घर बनाने के लिए एक लाख 30 हजार रुपये सरकार की तरफ से मिलते हैं. पीएम आवास योजना  का लाभ कौन उठा सकता है? इसको लेकर लोगों के मन में कई तरह के सावल उठते हैं.

पीएम आवास परियोजना के अधिकारी राजेश त्रिपाठी कहते हैं कि इस स्कीम के तहत गरीब परिवारों को मकान आवंटित किए जाते हैं. पीएम आवास योजना का लाभ उन नागरिकों को ही मिलता है, जिनके घर पक्के नहीं होते हैं. स्कीम के तहत जब लाभार्थियों की लिस्ट तैयार की जाती है, तो आवेदकों की पूरी जांच की जाती है.

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में आज हुआ बड़ा बदलाव, फटाफट करें चेक

कमजोर ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में सोमवार को बदलाव देखने को मिल रहा है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 54,461 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में तेजी आई है और अब यह 68,503 रुपये में बिक रही है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 109 रुपये टूटकर 54,461 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 29 अरब डॉलर रहा था.

आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

निवेशकों के लिए आज आखिर कैसा रहा शेयर मार्किट, फटाफट करें चेक

 वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की सतत निकासी के बीच सोमवार को सतर्कता भरे कारोबार में सेंसेक्स 51 अंक के नुकसान में रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग सपाट रुख के साथ बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 51.10 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 62,130.57 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, सेंसेक्स एक समय 505.52 अंक यानी 0.81 प्रतिशत तक लुढ़क गया था लेकिन बाद में इसमें सुधार आया।सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से एशियन पेंट्स, इन्फोसिस, टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फिनसर्व नुकसान में रहीं।

एनएसई का मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद सपाट स्तर पर रहा। निफ्टी 0.55 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,497.15 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.80 प्रतिशत गिरावट के साथ 75.49 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

मनोज तिवारी के घर में आई खुशियाँ, पत्नी सुरभि के साथ अस्पताल से शेयर की ये ख़ास फोटो

भोजपुरी अभिनेता, गायक और राजनेता मनोज तिवारी के घर एक बार फिर से खुशियों की किलकारी गूंजी है। उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है। मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट कर यह खुशखबरी साझा की है।

उन्होंने अस्पताल से पत्नी सुरभि के साथ फोटो शेयर कर बेटी के जन्म की खुशखबरी दी। मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा- “बड़े हर्ष के साथ सूचित करना है कि मेरे घर लक्ष्मी के बाद सरस्वती का आगमन हुआ है…आज घर में प्यारी सी बिटिया पैदा हुई है…उस पर आप सभी का आशीर्वाद बना रहे…सुरभि-मनोज तिवारी”।

मनोज तिवारी ने कुछ दिन पहले पत्नी की गोद भराई की वीडियो साझा की थी। अभिनेता 51 साल की उम्र में तीसरी बार बेटी के पिता बने हैं। मनोज तिवारी की पहली पत्नी से भी एक बेटी है जिसका नाम रीति है। दोनों ने साल 1999 में शादी की थी और साल 2020 में पहली बेटी सान्विका के माता-पिता बने। अब उनके घर में तीसरी बार बेटी का आगमन हुआ है।