Sunday , October 27 2024

Editor

बिग बॉस 16: लिविंग रूम में टीवी स्क्रीन पर टीना दत्ता को देख हर किसी के उड़े होश फिर हुआ ये…

नोरंजन न्यूज़ डेस्क, ‘बिग बॉस 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में घर में खूब हंगामा हुआ। टीना दत्ता के घर से बाहर जाने के बाद शालीन भनोट अर्चना गौतम और श्रीजिता डे से बात करते नजर आए।

उन्होंने किचन एरिया में श्रीजिता से कहा कि उन्हें पता है कि टीना का सफाया हो गया है। फिर भी उन्होंने उस समय बजर नहीं बजाया।  इससे पहले सौंदर्या शर्मा शालीन भनोट से कहती हैं कि वह अपना राशन का सामान कमरे से ठीक से रख लें। लेकिन इस पर शालीन उससे भिड़ जाता है।

टीना दाता लिविंग रूम में टीवी स्क्रीन पर नजर आती हैं। टीना को देखकर हर कोई हैरान है कि वो अभी तक बीबी घर में हैं। टीना को घर में वापस लाने के लिए बिग बॉस शालीन भनोट को एक और मौका देते हैं।

बिग बॉस ने बताया कि वह विनिंग अमाउंट छोड़ने के शालिन भनोट के फैसले का इम्तिहान ले रहे थे. उसने देखा कि 3 दिन में शालीन का फैसला बदल गया। शालीन ने यह भी कहा कि वह शो के विजेता को अपनी जेब से 25 लाख रुपये देंगे।  जिसके बाद जीत की रकम जीरो हो जाती है। टीना सबसे पहले आती है और शालीन को बहुत कुछ सुनाती है।

फिल्म ‘कांतारा’ के बाद ऋषभ शेट्टी से जलते हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, एक्टर ने खुद बताई पुरी सच्चाई

 कन्नड़ फिल्म ‘कांतारा ‘ के एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी  इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं और  उनकी ये फिल्म. ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तो धमाल मचाया ही, साथ ही साथ लोग इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

बॉलीवुड स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भी स्वीकार किया है कि ‘कांतारा’ अभिनेता जिस तरह का काम कर रहे हैं,ऋषभ और नवाज़ुद्दीन हाल ही में एक चैनल के इवेंट में शामिल हुए थे. इस इवेंट के दौरान नवाजुद्दीन ने स्वीकार किया था कि उन्हें ऋषभ के काम से जलन होती है.

नवाज़ुद्दीन ने कहा था, “‘बेशक, अगर कोई अच्छा काम करता है, तो ईर्ष्या की भावना और साथ ही कंपटीशन.” लेकिन इसी बीच उनकी बात पूरी होने से पहले उनसे पूछा गया गया कि उन्हें जलन क्यों महसूस हुई?

इस पर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बोले- ‘बेशक, ऐसा होता है, क्योंकि वह इतना अच्छा काम कर रहे हैं. यह उस (नकारात्मक) तरह की जलन नहीं है, लेकिन यह आपको अपने पैर की उंगलियों पर खड़ा कर देती है, यहां तक कि मुझे भी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.’

प्रशंसा के बारे में बात करते हुए ऋषभ ने जवाब दिया, ‘मैंने नवाज भाई की बहुत सारी फिल्में देखी हैं और उनकी कड़ी मेहनत और प्रयास से भरी यात्रा देखी है. वह हमारे जैसे हैं, हम मिडिल क्लास लोगों की तरह हैं, जिनकी कोई पृष्ठभूमि नहीं है,. यहां तक कि हमने अपना बड़ा ब्रेक मिलने से पहले कन्नड़ सिनेमा में इस तरह की छोटी भूमिकाएं की हैं. वह हमारे सीनियर हैं, हमारा सफर एक जैसा है.’

कार्तिक आर्यन जल्द ही मशहूर डायेरक्टर कबीर खान की इस फिल्म में आएँगे नजर, जरुर देखें

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही मशहूर डायेरक्टर कबीर खान की फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस एक्शन फिल्म से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैंअपनी फिल्म ‘फ्रेडी’ के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं। कार्तिक को लोगों की पसंदीदा फिल्म ‘हेरा फेरी’ के अगले पार्ट ‘हेरा फेरी 3’ के लिए भी चुना गया है।

कार्तिक आए दिन जबरदस्त फिल्मों के प्रोजेक्ट्स लेते जा रहे हैं।  मशहूर डायेरक्टर कबीर खान  की अगली एक्शन फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़ी कई अपडेट अब सामने आने लगी है।

कार्तिक आर्यन जल्द ही कबीर खान द्वारा निर्देशित एक एक्शन फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस अपकमिंग फिल्म में कार्तिक लीड रोल में एक बॉक्सर की भूमिका निभाने वाले हैं।

कार्तिक को कुछ समय पहले अक्षय कुमार  की फिल्म भूल भुलैया के अगले पार्ट भूल भुलैया 2 में देखा गया था जो लोगों को खूब पसंद आया। इसके बाद अब हालही में उनकी फिल्म फ्रेडी रिलीज हुई है। इस फिल्म के भी ठीक-ठाक रिव्यूस सामने आ रहे हैं।

राम चरण और उपासना कोनिडेला के घर जल्द गूंजेंगी किलकारियां, फैंस दे रहे जमकर बधाई

 अभिनेता चिरंजीवी ने घोषणा की है कि उनके बेटे, अभिनेता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कोनिडेला अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। सोमवार को ट्विटर पर चिरंजीवी ने एक पोस्ट साझा किया।

“श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उपासना और राम चरण अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। प्यार और आभार के साथ सुरेखा और चिरंजीवी कोनिडेला शोभना और अनिल कामिनेनी।”

राम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट साझा किया। प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में युगल को बधाई संदेशों के साथ बधाई दी। एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, “अवी लिटिल मेगा पावर स्टार जल्द ही आ रहा है …” “बधाई हो अन्ना,” एक प्रशंसक ने कहा।

फिल्म में राम पहली बार निर्देशक के साथ सहयोग करेंगे। अभी तक अनटाइटल्ड फिल्म के बारे में खबर साझा करते हुए राम ने कहा कि वह उत्साहित हैं। “इस बारे में उत्साहित! @BuchiBabuSana और पूरी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

इंडियन सिंगर तुलसी कुमार और Ghanaian के कलाकार किडी ने की मुलाकात

जहां तुलसी कुमार और कीडी अपने अगले सिंगल ‘शट अप’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं, इस गाने की शूटिंग केरल में की गयी है दोनों ही शूट के बाद एक दिन अचानक वहां शॉपिंग करने चले गए।

गाना तुलसी का पहला इंटरनेशनल कॉलाबोरेशन हैं तुलसी Ghanaian के अतिथि को केरल हवाई अड्डे पर गाने की शूटिंग के बाद खरीदारी की यात्रा के लिए ले गई ।  किडी भारतीय संस्कृति से इतने प्रभावित थे कि उन्हें भारत से एक स्मारिका लेने का विचार किया , तुलसी उन्हें मुंबई जाने से पहले एक त्वरित खरीदारी यात्रा पर ले गई ।

बेहद टाइट शेड्यूल होने के बावजूद इस गाने को महज दो दिनों में शूट किया गया, तैयारी के लिए बिलकुल भी टाइम नहीं मिला था जब वे गाने की शूटिंग कर रहे थे, कीडी दक्षिण भारतीय संस्कृति से रूबरू हुए और लुंगी से बहुत प्रभावित हुए।

इस लुक को आजमाना चाहते थे, और तुलसी ने उन्हें इस लुक को ट्राय करने के लिए प्रोत्साहित किया। The Ghanaian कलाकार को भारतीय संस्कृति के प्रति बहुत प्यार और सम्मान है। वीडियो को देख इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है की वे कितना एन्जॉय कर रहे हैं।

18 की उम्र से करना चाहती थीं शादी अब एक-दूजे के हुए सनी कपूर और गुनीत मोंगा

फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा का ख्वाब आखिर पूरा हो गया है।कपल ने पारंपरिक सिख रीति-रिवाज के साथ शादी की है। दोनों ने मुंबई के गुरुद्वारे में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के सामने अपने जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर कदम बढ़ाया।

गुनीत मोंगा के लिए उनकी शादी होना बिल्कुल सपने के सच होने जैसा है, जो उन्होंने 18 साल की उम्र में देखा था। दरअसल गुनीत बताती हैं कि जब वह 18 साल की थीं तभी शादी करना चाहती थीं और 23 साल की उम्र में अपने माता-पिता को खोने के बाद वह हमेशा एक बड़ा परिवार चाहती थीं।

गुनीत और सनी ने अपनी शादी के लिए आउट-फिट भी मैचिंग ही चुना है। गुनीत ने लाइट पिंक कलर लहंगे में हैं, जिसमें स्काई ब्लू टच के साथ हैबी एंब्रॉयडरी की गई है। साथ में उन्होंने ग्रीन और गोल्डन कर की हैवी ज्वेलरी कैरी की है।

नाक में नथ और हाथों में कलीरे पहने गुनीत बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं लाइट स्काई कलर की पगड़ी के साथ मैचिंग साफा और ऑफ व्हाइट गोल्डन वर्क शेरवानी में दूल्हे राजा सनी भी खूब जंच रहे हैं।

आईसीसी ने किया नवंबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का एलान, इंग्लैंड ने मारी बाज़ी

आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी है, जिसमें पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जॉस बटलर ने बाजी मारी है और महिला वर्ग में पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदर अमीन ने यह खिताब जीता है।

 पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 80 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सिदरा ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 176 रनों की पारी खेली,  जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था और अब प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया

कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ रहे ये भारतीय खिलाडी, मैच जिताने का रखता है जज़्बा देखें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा  की परेशानियां हर दिन के साथ बढ़ती हुयी नजर आ रही है। भारत और बंग्लादेश के बीच हए तीन मैचों की वनडे सीरीज के  मुकाबले में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ खुद को चर्चाओं के बीच में लाकर खड़ा कर दिया है।

दोहरा शतक भले ही युवा खिलाड़ी का हो  इसका असर रोहित शर्मा पर पड़ा और अटकलें लगायी जा रही हैं कि भविष्य में रोहित की जगह ईशान ले सकते हैं।410 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसमें ईशान ने 131 गेदों पर 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

फॉर्म से उभरे विराट कोहली ने अपना 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा।वर्ष 2022 में दोनों खिलाड़ियों के वनडे मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो ईशान किशन का पलड़ा भारी दिख रहा है। इस वर्ष ईशान ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं.जिसमें खिलाड़ी ने 59.57 रनों के औसत से 417 रन बनाए हैं।

जिसमें सर्वश्रेष्ठ 210 रन और स्ट्राइक रेट 109.73 रहा। दूसरी ओर हिटमैन ने भी 8 मुकाबले खेले और महज 249 रन ही बना पाए। इस दौरान कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 76 रन और स्ट्राइक रेट 114.22 दर्ज किया गया।

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाया इन तीन खिलाड़ियों का नाम

टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को चट्टोग्राम में खेला जाना है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर बड़ा फैसला लिया है।इनमे से एक तो भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान भी रह चुका है।

टीम जिसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कड़े कदम उठाने को मजबूर होती जा रही है।  सीनियर खिलाड़ियों का अहम मौके पर फेल हो जाना। इसी बीच बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है। बोर्ड कुछ सनीयर खिलाड़ियों का अब प्रमोशन करने के बजाय डिमोशन करेगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे चुके अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकता है।  अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

RRB जल्द ग्रुप डी पदों के लिए परिणाम करेगा घोषित, ऐसे कर सकते हैं चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप डी पदों के लिए जल्द ही परिणाम घोषित करने की उम्मीद है। एक बार घोषणा होने के बाद, उम्मीदवार आरआरबी की वेबसाइटों पर जाकर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं।

 आरआरबी वेबसाइटों के लिंक indianrailways.gov.in पर देखे जा सकते हैं।इसके बारे में आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि अनारक्षित और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को योग्यता के लिए विचार करने के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त करने चाहिए। यहां श्रेणीवार लिस्ट दी गई है।

  • यूआर: 40%
  • ईडब्ल्यूएस: 40%
  • ओबीसी-नॉन क्रीमी लेयर: 30%
  • अनुसूचित जाति: 30%
  • एसटी: 30%

ऐसे चेक करें

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • अपने जोन के आरआरबी की वेबसाइट खोलें।
  • ग्रुप डी का रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करें और आरआरबी ग्रुप डी परिणाम देखें।

क्वालीफाइंग होगी पीईटी

रेलवे ग्रुप डी फिजिकल टेस्ट केवल क्वालीफाइंग नेचर का होगा। टेस्ट के दिन ही उसका रिज़ल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा। पीईटी की तिथियां एवं जगह, रिज़ल्ट आने के बाद उम्मीदवारों को सूचित कर दिए जाएंगे।