Sunday , October 27 2024

Editor

*ट्रक कंटेनर की टक्कर से विधुत पोल ध्वस्त , बाधित हुई विधुत आपूर्ति*

ब्यूरो अंकित कुमार।करहल : तहसील क्षेत्र के गांव ककवाई में तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर की टक्कर से विधुत पोल ध्वस्त हो गया जिससे गाँव की विधुत आपूर्ति बाधित हो गयी । ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह हरवाई से ककवाई की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर ने विधुत पोल में टक्कर मार दी जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे गाँव ककवाई की विधुत आपूर्ति बाधित हो गयी । ग्रामीणों ने विधुत विभाग से पोल को ठीक करवाकर विधुत आपूर्ति सुचारू करवाये जाने की मांग की है ।

*भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक ने एसडीओ की राज्य सूचना आयोग में की शिकायत*

करहल : आरटीआई की सूचना न मिलने पर भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक विवेक पाण्डेय ने उपखण्ड अधिकारी करहल के खिलाफ राज्य सूचना आयोग में शिकायत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की माँग की ।

विवेक पाण्डेय ने मुख्य सूचना आयुक्त को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड प्रथम दक्षिणांचल निगम लिमिटेड करहल मैनपुरी को 19 अक्टूबर अक्टूबर को सूचना हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था आवेदन के बाद दिनांक 21 नवंबर को सूचना प्राप्त हुई जिससे वह संतुष्ट नहीं है उन्होंने बताया कि उपखंड अधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में सूचना देने से बचने की कोशिश की गई उपखंड अधिकारी ने सूचना देने के लिए स्वयं को अधिकृत न बताते हुए लिखा कि अधिकृत कार्यालय अधिशासी अभियंता तृतीय मैनपुरी को पत्र प्रेषित कर सूचना प्राप्त करें ।

हरदोई-दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सूचना

हरदोई। हरदोई जिला के सभी दिव्यांग भाइयों को सूचित किया जाता है जिन दिव्यांगों के हाथ पैर लगना है वे लोग अपनी-अपनी तहसील में उपस्थित हो
(1) सवाजपुर तहसील 13 दिसंबर से 14 दिसंबर तक
(2) शाहाबाद तहसील 15 दिसंबर से 16 दिसंबर तक
(3) बिलग्राम तहसील 17 सितंबर 19 दिसंबर
(4) हरदोई तहसील 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक
(5) संडीला तहसील 22 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सभी दिव्यांग अपनी अपनी तहसील पर उपस्थित होकर अपने अपने हाथ पैर लगवा सकते हैं निशुल्क गरीब किसान मजदूर सेवा समिति आप लोगों की सेवा के लिए है हरदोई जिला के सभी माननीय लोगों का सहयोग है एवं सभी महोदय जी का सहयोग है आप लोगों का हर संभव सेवा की जाएगी जितना हो सकेगा उतना आप लोगों को मदद पहुंचाए जाएगी हरदोई जिला के सभी भाइयों से निवेदन है इसे हर ग्रुप पर डाल दीजिए जिससे दिव्यांग लोग अपना लाभ उठा सकें अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें गरीब किसान मजदूर सेवा समिति कार्यालय जिला पंचायत कार्यालय के पास स्थित
है प्रदेश अध्यक्ष शैलेश अवस्थी
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 87 560 207 14, 94 1583 9005
👇👇👇👇👇👇👇
दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट
जिला ब्यूरो चीफ
शिवम कुमार अस्थाना

*अंकित यादव बने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष*

ब्यूरो अंकित कुमार।मो.8218954174         करहल : कस्वे के मोहल्ला काजी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की बैठक सम्पन्न हुई ।

जिला संगठन मंत्री दिव्यांशू पचौरी व जिला संयोजक गौरव प्रताप सिंह ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नयी नगर इकाई की घोषणा की । अंकित यादव को नगर अध्यक्ष,विवेक यादव को नगर उपाध्यक्ष , व विशाल सोलंकी को नगर मंत्री बनाया गया व अर्पित पाण्डेय ,प्रगति कुमारी,शिवनेश कुमार,आकाश कश्यप को नगर सह मंत्री बनाया गया व प्रतिष्ठा श्रीवास्तव को राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख, विकास दिवाकर को नगर एसएफएस प्रमुख बनाया गया है ।

बिहार पुलिस में युवाओं के लिए निकली बम्पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

बिहार पुलिस में नौकरी  की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर है. इसके लिए केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल  में एक्साइज कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन शेष हैं.

 महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 14 नवंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 14 दिसंबर 2022

रिक्ति विवरण:-
कुल पदों की संख्या-689

योग्यता:-
कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से कक्षा 12वीं या इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए.

 आयु सीमा:-
सामान्य – 18 से 25 वर्ष
पुरुष ओबीसी / बीसी – 18 से 27 वर्ष
महिला ओबीसी/बीसी – 18 से 28 वर्ष
एससी/एसटी – 18 से 30 वर्ष

आवेदन शुल्क:-
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: ₹ 675/- रुपये
एससी/एसटी/महिला: ₹ 180/- रुपये

 

आज लंच में सर्व करें तवा कुलचा, देखें इसकी रेसिपी

तवा कुलचा बनाने के लिए सामग्री:
2 कटोरी मैदा

2 चुटकी नमक

1 बड़ा चम्मच शक्कर

1 बड़ी चम्मच बेकिंग पाउडर

2 बड़े चम्मच दही

2-3 बड़ी चम्मच बटर या तेल

आवश्यकता अनुसार धनिया पत्ती

1 बड़ा कप गुनगुना पानी

1/2 चम्मच कलौंजी (ऑप्शनल)

तवा कुलचा बनाने की रेसिपी:

तवा कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा लेकर उसे छान लें फिर उसमें नमक, शक्कर, दही, बेकिंग पाउडर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लीजिए, इसके बाद हल्का गर्म पानी लेकर थोड़ा थोड़ा इसमें डालते हुए मुलायम आटा गूंथ लीजिए.

अब इस गुंथे हुए आटे को किसी एयर टाइट बन्द डब्बे में 4 से 5 घंटे के लिए रख दें, जब आटा खोलें तो इसमें हल्का तेल लगाकर मसल लें.

अब तवे को गैस पर चढ़ाएं. मैदे की लोई बनाएं और इसे बेलन से बेल लें. एक तरफ बारीक कटी धनिया पट्टी लगाएं और दूसरी तरफ पानी लगाएं और पानी वाली तरफ को तवे पर डालें और सेंक लें. इसके बाद जब ये सिंक जाए तो दूसरी तरफ भी सेंक लें.

लीजिए आपका तवा कुलचा/बटर नान तैयार है. बस इसपर बटर लगाएं और अपनी मनपसंद सब्जी या छोले के साथ मजे लेकर खाएं.

सर्दियों के मौसम में आखिर क्यों बढ़ जाती हैं हार्ट अटैक की संभावना ?

हार्ट अटैक यानी दिल का दौरा तब आता है जब हृदय को ब्लड पहुंचाने वाली कोशिकाओं में फैट बढ़ने लगता है और इससे खून का प्रवाह प्रवाहित होने लगता है. हृदय को पर्याप्त मात्रा में ब्लड नहीं पहुंच पाता जिससे दिल का दौरा पड़ जाता है.

वैसे तो दिल का दौरा किसी भी मौसम में पड़ सकता है लेकिन ऐसा माना जाता है कि सर्दियों में यह समस्या अधिक होती है.जिसकी वजह से दिल पर तनाव बढ़ने लगता है. ठंड के मौसम में मौजूदा कार्डियोवैस्कुलर स्थितियों वाले लोगों को दिल के दौरे का का जोखिम अधिक हो जाता है.

इस अध्ययन में यह पता चला कि ठंड के दिनों में दिल के रोग दूसरे मौसम की अपेक्षा अधिक थे. इसके पीछे एक बड़ा कारण यह था कि ठंड के मौसम में मनुष्य को गर्म रखने के लिए हृदय को अधिक मेहनत करनी पड़ती है और ब्लड को पंप करते समय रक्त कोशिकाएं सिकुड़ जाती हैं और इससे हृदय की कार्य प्रणाली प्रभावित होती है जिसकी वजह से कई तरह की शारीरिक दिक्कतें आने लगती हैं.

हफ्ते में इतनी बार चॉकलेट का सेवन करने से दूर होंगे शरीर के सभी रोग

हम सब की फेवरेट चॉकलेट कोई आज की नहीं है. इसकी हिस्ट्री में ढेर सारी मिस्ट्री है. चॉकलेट का इतिहास 1900 ईसा पूर्व का है और इसके अंश आज के मैक्सिको के आस-पास के इलाकों में रहने वाले प्री-ओल्मेक सभ्यता से जुड़ते हैं.

 

चॉकलेट ब्लड प्रेसर और ब्लड वेसल लाइनिंग दोनों के लिए फायदेमंद है. रिसर्च को लीड करने वाले अमेरिका के बायलर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के चयक्रिट क्रिटाननॉन्ग के अनुसार, “मैं यह देखना चाहता था कि क्या यह हार्ट (कोरोनरी आर्टरिज) की आपूर्ति करने वाली रक्त वाहिकाओं को प्रभावित करता है या नहीं. और यदि ऐसा होता है, तो क्या यह फायदेमंद या हानिकारक है?”

सप्ताह में एक बार से कम चॉकलेट खाने की तुलना में, एक बार से अधिक चॉकलेट खाने से आठ प्रतिशत आर्टरी डिजीज का खतरा कम होता है. क्रिटानानॉन्ग के अनुसार “चॉकलेट में हार्ट को स्वस्थ रखने वाले पोषक तत्व होते हैं जैसे कि फ्लेवोनोइड, मिथाइलक्सैन्थिन, पॉलीफेनोल और स्टीयरिक एसिड जो सूजन को कम कर सकते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकते हैं.”

सरसों के ऑयल की मदद से मालिश करने से आपकी मांसपेशियों का दर्द होगा खत्म

घर में बैठे बैठे शरीर दर्द करने लगा हैं तो इसकी मालिश करने के कुछ सरल तरीके अपनाए जिनसे आपको इन समस्याओं में खासी राहत मिलेगी. सरसों के ऑयल जो न सिर्फ खाना बनाने के उपयोग में आता है बल्कि इससे से भी मसाज कर सकते हैं. मार्केट में कई तरह के तेल, लोशन व कारागार आते हैं, आप उनका भी प्रयोग कर सकते हैं. ठंडा कारागार अगर मिले तो बेहतर रहेगा.

अगर किसी गंभीर कारण की वजह से मांसपेशियों में दर्द हो रहा है तो आप घरेलू नुस्‍खों की मदद से भी इसका इलाज कर सकते हैं।यहां हम आपको कुछ असरदार घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मांसपेशियों में दर्द को कम करने में मदद करते हैं।

जमीन पर लेट जाएं व अपने हथेली में थोड़ा सा सरसों का ऑयल या ऑलिव तेल लेकर लगातार तीन मिनट तक हथेली को गोलकार घुमाते हुए मसाज करते रहें. पहले एक तरफ से फिर दूसरी ओर से.

नर्सिंग अध्ययन इंटरनेशनल जर्नल में छपे एक शोधपत्र के अनुसार, इससे पेट की मांसपेशियां शेप में आ जाती हैं यह फैट की चर्बी कम करने में भी बहुत ज्यादा अच्छा है. लाभ: पेट की मालिश करने से दर्द, अवसाद व कब्ज की समस्या से राहत मिलती है

चेहरे की रौनक में चार-चांद लगाने में बेहद कारगर हैं ये देसी नुस्खा

खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ टमाटर चेहरे की रौनक में चार-चांद लगाने का भी काम करता है। जी हां, प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर टमाटर आपको को लंबे समय तक जवां दिखने में मदद करता है।

खूबसूरत बेदाग़  चमकता हुआ निखार हर किसी की ख्वाहिश होती है इस हासिल करने के लिए लोग न जाने कितने ही जातां करते हैं महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू तरीका तक

खूबसूरती पानी के लिए कुछ लोग पार्लर का भी रुख करते हैं लेकिन अगर इसकी स्थान कुछ घरेलू नुस्खों को अमल में लाया जाए तो स्किन ज्यादा ग्लोइंग हो सकती है  साथ ही स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिल सकता है आइए जानते हैं कि किस तरह आप पा सकते हैं दमकती हुई त्वचा

टमाटर में पोटेशियम  विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है इसके प्रयोग से डल स्किन में भी ग्लो लौट आता है इसमें लाइकोपीन भी पाया जाता है जिसमें कि एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि बॉडी की फ्री रेडिकल्स से रक्षा करते हैं यह सन बर्न  ब्लैकहेड हटाने के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा है यह स्कीन में कसावट लाता है  मुंहासे  एक्ने दूर करता है