Sunday , October 27 2024

Editor

किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने पर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

अरूण दुबे।भरथना।क्षेत्र अंतर्गत मल्होसी गांव के वेदप्रकाश ने पुलिस को तहरीर दी है कि बीती 10 दिसम्बर को 16 वर्षीय पुत्री को मध्य प्रदेश के जिला सागर थाना खुराई के गांव कुमरैन निवासी राजा बहला फुसलाकर ले गया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर ख़ोजबीन की जा रही है।

मवेसी टकराने से जयपुर-प्रयागराज सुपरफास्ट ट्रेन सात मिनट रुककर रवाना हुई

अरूण दुबे।भरथना।भरथना-साम्हो रेलवे स्टेशन के मध्य अप रेल लाइन पर पोल संख्या 1134/1 के पास शनिवार की रात करीब 3:45 बजे प्रयागराज से जयपुर जा रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस के इंजन से मवेशी की टकराने से कटकर मौत हो गई, मवेसी टकराने पर ट्रेन के लोको पायलट द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाकर  कुछ दूरी पर गाड़ी रोका गया, ट्रेन के रुकने पर इंजन की लगभग सात मिनट जांच पड़ताल के बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

पाली बम्बा ओवरब्रिज सड़क निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ, मिलेगी जाम से निजात 

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: कस्वे के अंतर्गत लंबित पाली बम्बा ओवरब्रिज सड़क निर्माण को मंजूरी मिलने के बाद सड़क निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिससे नगर की जनता को अब काफी हद तक नगर में आये दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। सड़क की खराब हालत होने की वजह से लोग इस सड़क पर आने से कतराते थे, लेकिन मुख्य मार्ग होने के कारण लोगो को इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता था। सड़क की हालत ख़राब होने की वजह से बड़े बड़े वाहन आये दिन फस जाते थे। जिससे सड़क पर कोई बड़ा हादसा होने का डर बना रहता था। साथ ही सड़क किनारे रहने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

तमाम छोटी बड़ी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सड़क के निर्माण हेतु इटावा के लोकप्रिय सांसद प्रो. डा. रामशंकर कठेरिया तथा भरथना से सांसद प्रतिनिधि श्री भगवान् पोरवाल के अथक प्रयासों से पाली बम्बा ओवरब्रिज सड़क निर्माण को कानपुर कमिश्नरी से निर्माण हेतु स्वीकृति दे दी गई। जिसके बाद सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।

सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के बाद स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई वर्षो से सड़क की स्थिति ख़राब होने के कारण स्थानीय निवासियों के साथ साथ राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।. साथ ही आये दिन बड़े बड़े वाहन ख़राब सड़क के कारण फस जाया करते थे।. जिससे सड़क हादसे का डर बना रहता था। सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात लोगो को आवगमन में होने वाली समस्याओं से निजात तो मिलेगी ही साथ ही नगर में जाम की समस्या भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

‘शिवपाल’ के हाथ में यादव-मुस्लिम बाहुल्य जसवंतनगर पालिका की चाबी

फोटो-जसवंतनगर

जसवंतनगर(इटावा)। आखिर उत्तर प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव की आरक्षण की स्थिति स्पष्ट कर दी और राजनीतिक गढ़ माने जाने वाले जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष की कुर्सी इस बार अनारक्षित यानी सभी जातियों के प्रत्याशियों के लिए चुनाव लड़ने योग्य खुली छोड़ दी गई है।

जसवंतनगर में 2017 में पालिका सीट अनुसूचित जाति पुरुष के लिए आरक्षित हुई थी। इससे पूर्व 2012 में पिछड़ा जाति महिला के लिए आरक्षित थी। 2017 में सुनील जोली, जो कि बेड़िया जाति के हैं, पालिका अध्यक्ष बने थ ,

जबकि 2012 में विमलेश यादव चेयरमैन हुई थी ।उससे पूर्व 2007 में सामान्य महिला के रूप में मौरश्री और 1997 और 2002 में श्रीपति यादव पालिकाध्यक्ष बने थे, इसलिए देखा जाए ,तो 1997 से लेकर 2012 तक जसवंतनगर की पालिका अध्यक्ष की कुर्सी किसी यादव जातिय पर ही रही।

नगर पालिका परिषद जसवंतनगर के 25 वार्डों के वोटरों की संख्या सन 2017 में कुल 25,137 थी, जबकि अब 2022 में यह संख्या बढ़कर 27,495 हो गई है। इस तरह कुल मिलाकर ढाई हजार वोट बढ़े हैं, जिनमें अकेले यादव जाति के 1000 से ज्यादा वोट बढ़े हैं ,जबकि अन्य जातियों के कुल मिलाकर डेढ़ हजार वोटों का ही इजाफा हुआ है।

यादवों के वोटर सबसे ज्यादा

सूत्रों ने बताया कि इन 27,495 वोटों में जातिगत हिसाब से निम्न प्रकार जसवंतनगर में वोटर हैं।इन जातिगत आंकड़े में दस-बीस वोटों की घट बढ हो सकती है-

यादव-7500,मुस्लिम-4500,शाक्य-1700,वैश्य-1800,ब्राहमण-800, शंखवार-1200,जाटव-1200,पाल गडरिया500जैन-800,बाल्मीकि-600,शर्मा बडई-400,ठाकुर-400,राठौर-150,खटीक-500,गिहार-450,जोशी50,दिवाकर-500,बाथम-400

स्वर्णकार-500,सक्सेना-150,राजपूत-150,प्रजापति-250,सविता-350,कठेरिया-150,,भुर्जी-100,चौरसिया-100,बेड़िया-25 और कुर्मी-20 ।

जसवंत नगर में पालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने की इच्छा रखने वालों मैं से कई दावेदार पिछले डेढ़ और दो वर्ष से कमर कसे चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इनमें अहीर टोला निवासी भागीरथ यादव उर्फ करूं तथा स्थानीय खटखटा बाबा कुटी के महंत मोहनगिरी महाराज, तो अपना प्रचार शुरू से ही तेज किए हुए हैं और सभी वार्ड में दो-दो , चार -चार बार घूम चुके हैं।

भागीरथ ने 2017 के चुनाव में सुनील जोली के चुनाव की कमान भी संभाली थी और अपरोक्ष रूप से शुरू से ही वह जोली के साथ पालिका अध्यक्ष की कुर्सी भी उन्होंने ही चलायी। वह काफी मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे है, वह सपा की टिकिट को पाने को जोरदारी से प्रयासरत भी हैं।उन्हे स्थानीय सपा सिपहसालारों का साथ हासिल है।

यादव जातिय मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक होने के कारण इस जाति के उम्मीदवारों के दावेदारों की भी संख्या भी सर्वाधिक रूप से उभरी है। यादवों में अजय यादव ‘बिंदु’ भाजपा से अकेले टिकट के दावेदार हैं, जबकि अन्य यादव जातिय दावेदार समाजवादी पार्टी टिकट की उम्मीद लगाए हैं । यादव जातिय दावेदारों में भागीरथ यादव’करू’ के अलावा जितेंद्र यादव मोना ,राजीव यादव ,पी एल फार्म परिवार के मनोज यादव ‘गोपी’, छात्र नेता खन्ना यादव, सुनील यादव,पूर्व चेयरमैन विमलेश यादव के नाम प्रमुख हैं। कई और भी नाम अभी आ सकते हैं। मनोज गोपी सिसहाट गांव के निवासी होने के साथ-साथ कोल्ड स्टोर मालिक भी है । इस गांव में ही अकेले कुल मिलाकर 2300 वोटर हैं। गोपी के भाई दुष्यंत भूरे राजनीति के चाणक्य रहे है, मगर अब जसवंतनगर में अनेक चाणक्य पैदा हो गए हैं, जो उन्हें काटने में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे।

राजीव यादव सबसे ज्यादा बार नगर में सभासद रहे है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वह समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के चुनाव का संचालन करते रहे हैं ।साथ ही उस रेल मंडी इलाके के निवासी हैं ,जहां विभिन्न गांव के मतदाता आकर बसे हैं। यादबो में वह काफी सशक्त चेहरा है। रेल मंडी इलाके से मुलायम परिवार के रिश्तेदार का नाम भी उभरा है।

मुस्लिम प्रत्यासी जुटा सकते एकता

मुसलमान दावेदारों में मोहम्मद नबी, शहाबुद्दीन कुरेशी और मोहम्मद अहसान के नाम सामने आए हैं। इनमें ‘नवी’ विकलांग होने के कारण काफी संवेदना इकट्ठा करने की क्षमता रखते हैं और वह निर्विवाद भी हैं।

अब चूंकि सपा और प्रसपा दोनों ही एक हो गए हैं, इसलिए यहां के विधायक शिवपाल सिंह यादव जिसे चाहेंगे ,उसे ही टिकिट देंगे। अब वह किसी यादव को लड़ाते हैं या मुसलमान को अथवा अन्य किसी को ?..आने वाला समय ही बताएगा। बहरहाल दावेदारों ने उनसे पहुंच बनाना पूरी जोरदारी से बनाना शुरू कर दिया है।

कालांतर में जसवंतनगर में ज्यादातर चेयरमैन वैश्य समुदाय के हुआ करते थे।एक बार जैन चेयरमैन भी बना था। इस बार की सीट सामान्य होने से वैश्य वर्ग से कई नाम उभरे हैं। बाबा श्री मोहन गिरी वैश्य समाज के हैं ,उनके अलावा राहुल गुप्ता ,अमरनाथ गुप्ता, सुभाष गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता एडवोकेट, प्रमोद माथुर, पप्पू और सुरेश चंद्र गुप्ता शामिल हैं।इनमे राजेंद्र गुप्ता और सुरेश गुप्ता बीजेपी से आश लगाए हैं। एकादि नाम और ऐसे हैं, जिनकी हैसियत 300 या 400 वोट तक पाने की नहीं है।

राहुल गुप्ता का नाम काफी गंभीर है, क्योंकि वह अभी तक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रहने के साथ-साथ शिवपाल सिंह यादव के काफी करीबी है।

अन्य बिरादरी के भी कस रहे कमर

नगर में ब्राह्मणों के कई बड़े चढ़े नेता हैं और पालिका अध्यक्षीय के लिए कमर कस रहे हैं, इनमे विनय पांडे की पत्नी कल्पना पांडेय, बालकृष्ण दुबे, ऋषिकांत चतुर्वेदी और भाजपा के कुशल पाल शर्मा भोले शामिल हैं, यदि इनमे से कोई मैदान में उतरकर सवर्णों को एक जुट करने की कोशिश में कामयाब होता हैं, तो कड़ी टक्कर ले सकते हैंऔर समीकरण मजबूत प्रत्याशियों की बिगाड सकते हैं। बटेश्वरी दयाल प्रजापति पुराने भाजपा नेता और मंडी आढ़ती हैं ,वह भी भाजपा टिकट के दावेदार हैं। सत्यनारायण पुद्दल ,जो 2017 मैं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे, इस बार भी टिकट के लिए प्रयासरत हैं। नगर के नामचीन चिकित्सक डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव का भी नाम चला है। इनके अलावा एक दर्जन और नाम हैं। जैन समाज में इकलौता और प्रभावी नाम केवल स्वर्गीय अमोलकचंद जैन के पौत्र अतुल बजाज जैन का है, जो यह युवक काफी मेहनती और समाजवादी पार्टी का अपने बाबा की तरह कट्टर समर्थक है।

बहरहाल जसवंतनगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव की उदघोषणा की प्रतीक्षा के साथ-साथ शिवपाल सिंह यादव द्वारा पत्ते खोले जाने से यहां का चुनावी गणित कुछ स्पष्ट होगा। हाल में हुए लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत से व यहां से उन्हें मिली बड़ी लीड के कारण चुनाव समाजवादी पार्टी के घोषित उम्मीदवार के लिए काफी निर्णायक हो सकता है।

– वेदव्रत गुप्ता

दिव्यांगों और नागरिकों के अधिकारों का ज्ञान सबके लिए जरूरी:अनीता

फोटो:- हवेलिया गांव में बच्चों के बीच संबोधित करतीं सेंट पीटर्स कॉलेज की सिस्टर अनीता जैन

जसवंतनगर (इटावा)। सेंट पीटर्स इंटर कॉलेज जसवंतनगर की हिंदी विषय की शिक्षिका अनीता जैन को समाज कल्याण विभाग की समाज कल्याण समिति इटावा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस और मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष में बच्चों और समाज को प्रेरित करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया ।

ज्ञातव्य है कि 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस तथा 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस था।

औरैया जनपद के हवेलीया गांव में अनीता जैन ने बड़ी संख्या में एकत्रित बच्चों और लोगों को दिव्यांग बच्चों के अधिकार बताएं तथा कहा कि विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है, बल्कि ईश्वरीय देन है ।यदि हम सब एकजुट होकर दिव्यांगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएं और उन्हें सपोर्ट करें, साथ उन्हें सुविधाएं प्रदान करें, तो यह दिव्यांगजन समाज और बच्चों को मुख्यधारा में काफी ऊंचाई पर पहुंचाएगी।इससे पूरे समाज को लाभ होगा। उन्होंने कई उदाहरण दिए कि दिव्यांग बच्चों ने बड़े होकर देश की कितनी बड़ी सेवा की है।

उन्होंने मानवाधिकार दिवस को लेकर बताया कि हमारे संविधान में हर नागरिक के अधिकार सुरक्षित हैं। हमें अपने अधिकार जानने चाहिए साथ ही अपने अधिकारों के साथ-साथ देश सेवा के लिए भी समर्पित रहना चाहिए ।यदि कहीं भी किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय अनाचार हो रहा है ,तो उसकी मदद करना भी हम सबका मानवाधिकार है।

इस कार्यक्रम में सेंट पीटर्स के फादर रोशन ,सिस्टर विमला, समिति की ज्योति दीदी ,उषा कुमारी, पूजा सिंह के अलावा ग्राम प्रधान हवेलिया भी मौजूद रहे। सबने उद्बोधन के बाद बच्चों को प्रेरित करने के साथ-साथ वक्ता अनीता जैन का सम्मान किया।

*वेदव्रत गुप्ता

सैनिक समाज सेवा संगठन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजमोहन यादव के बेटे राजदीप ने ब्लड डोनेट कर पेसेंट की बचाई जान….

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली, सैनिक समाज सेवा संगठन के सदस्य सुभाष यादव उत्तर प्रदेश पुलिस को एक यूनिट ब्लड की अवश्यता थी उनके भाई का ऑपरेशन होना था, बहुत प्रयाश करने पर भी ब्लड की ब्यवस्था कहीं नही हो पा रही तब उन्होंने सैनिक समाज सेवा संगठन के रास्ट्रीय उपाध्यक्ष अध्यक्ष श्री राजमोहन जी को बताया उन्होंने बिना कुछ सोचे ब्लड की जिम्मेदारी स्वम ले ली और अपने बेटे को ही ब्लड डोनेट करने के लिए तत्काल मेडिकल कालेज लखनऊ भेजा । उन्होंने कहा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और संगठन को कैसे धन्यवाद दू, की आप और संगठन मेरे साथ इस मुसीबत की घड़ी में खड़े हो कर बहुत बड़ा सहयोग किया , धन्य है आपके अपने औऱ संगठन के विचार आज के इस समय में। औऱ सुभाष यादव जी ने कहा कि संगठन या आप के लिए मेरी कभी भी कोई आवश्यकता हो तो निसंकोच सहायता के लिए सदैव तैयार रहूंगा। इस सराहनीय कार्य से हमें सैनिक समाज सेवा संगठन पर गर्व है। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी औऱ संगठन के सभी पदाधिकारियों ने सुभाष यादव के भाई की जानकारी ली और भगवान से जल्द स्वस्थ होने की स्वस्थ होने की प्रार्थना की। और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा ऐसे ही सैनिक समाज सेवा संगठन एक दूसरे की हमेशा मदद करता रहेगा जिससे कि हम संगठन के माध्यम से हर एक दूसरे की हर संभव मदद करने का प्रयास करता रहेगा ।

बेसिक स्कूलों में मनाया गया भाषा दिवस,याद किए गए महाकवि भारती

फ़ोटो: महाकवि के चित्र पर माल्यार्पण करते बच्चे

जसवंतनगर(इटावा) जसवंतनगर के परिषदीय विद्यालयों में महान कवि सुब्रह्मण्यम भारती के जन्मदिवस पर निबंध, कविता, वादविवाद, एवं चित्रकला ,नाटक ,कहानी आदि के जरिए भारतीय भाषा दिवस मनाया गया।

भावी पीढ़ी के बीच समरसता को मजबूत करने और मौजूदा भारतीय भाषाओं को सीखने के लिये भारत में बोली जाने वाली विभिन्न भाषाओं के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तार बताया गया।

यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय भारद्वाजपुर, नगला राम सुंदर, जैनपुर नागर, मीरखपुर पुठियाँ, रजमऊ ,कुडाखर ,चाँदनपुर बीबामउ ,मुहब्बतपुर ,परसौआ, ,हनुमन्त खेड़ा ,नगला हरे, भावलपुर ,सिरसा आदि विद्यालयों में आयोजित हुआ।

*वेदव्रत गुप्ता

*जीएसटी टीम की छापेमारी के भय से बंद रहीं दुकानें*

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार                             करहल : मैनपुरी लोकसभा का उपचुनाव खत्म होने का बाद जीएसटी टीम ने दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है । टैक्स बचाने बाले व्यापारियों पर शिकंजा कसने के लिए शनिवार को जीएसटी टीम ने कुरावली और भोगांव में छापेमारी की थी । जीएसटी टीम की कार्यवाही के भय से रविवार को करहल में ज्यादातर दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद रखा ।सुबह के समय बाजार की अधिकतर दुकानों के शटर बंद दिखाई दिये । दुकानदार अपनी अपनी दुकानों के सामने खड़े होकर चर्चा करते हुए नजर आए । दोपहर बाद कुछ दुकानदार अपनी अपनी दुकानों का आधा शटर खोलकर दुकानों को चलाते नजर आए ।

इलेक्शन स्पेशल: 13 दिसंबर को मेघालय दौरे पर विधानसभा चुनाव के लिए ‘रोडमैप’ तैयार करेंगी ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी अगले साल की शुरुआत में मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ‘रोडमैप’ तैयार करने के सिलसिले में  पूर्वोत्तर राज्य में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करेंगी.

पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में विपक्षी कांग्रेस के 12 विधायक पिछले साल नवंबर में टीएमसी में शामिल हो गए थे, जिससे वह इस पर्वतीय राज्य में प्रमुख विपक्षी पार्टी बन गई थी.टीएमसी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस प्रमुख 13 दिसंबर को यहां ‘स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी’ में पार्टी कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगी.

12 विधायकों में शामिल हिमालय शांगप्लियांग ने नवंबर में विधानसभा और पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिससे सदन में टीएमसी के सदस्यों की संख्या घटकर 11 रह गई. ममता बनर्जी के दौरे से 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. पार्टी नेता ने कहा कि टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी भी मुख्यमंत्री के साथ होंगे. वह (अभिषेक) इस साल दो बार राज्य का दौरा कर चुके हैं.