Sunday , October 27 2024

Editor

अफगानिस्तान में बिगड़े हालात, पत्रकारों के मानवाधिकार हनन को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा

संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने अब अफगानिस्तान में पत्रकारों के मानवाधिकार हनन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन ने कहा कि अगस्त 2021 से अफगानिस्तान में तालिबान के राज के बाद 200 से ज्यादा पत्रकारों के मानवाधिकारों का हनन हुआ है।

तालिबान ने मीडिया कर्मियों के पक्ष में रणनीति साझा करने के बजाय देश के मीडिया आउटलेट्स को फिर हाशिये पर धकेल दिया है। खामा प्रेस ने तालिबान के हवाले से बताया कि तालिबान मीडिया के लिए एक उचित दिशानिर्देश तैयार करने की योजना बना रहे हैं।

राशिद की यह टिप्पणी उत्तरी मजार-ए-शरीफ में मीडिया और तालिबान की कार्यवाहक सरकार के बीच हाल ही में बैठक हुई। इसमें पत्रकारों की स्वतंत्रता के लिए रोडमैम तैयार करने के बजाय मीडिया आउटलेट्स पर और प्रतिबंध जारी रखे।

बल्ख के एक निजी मीडिया आउटलेट के प्रमुख अब्दुल बशीर आबिद ने कहा, मौजूदा शासन में हम मीडिया पर नियंत्रण को महसूस कर रहे हैं।  खामा प्रेस के स्थानीय पत्रकार सैयद मोहम्मद यज्दान ने कहा कि सरकार को ऐस नीति पेश करना चाहिए जो दोनों के बीच एक पुल का काम कर सके।

पाकिस्तान: गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को मादक पदार्थ से जुड़े मामले में मिली राहत, कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

पाकिस्तान की एक अदालत ने गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह को मादक पदार्थ से जुड़े मामले में  बरी कर दिया।  पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार के शासनकाल में उनके खिलाफ दर्ज किया गया था। सनाउल्लाह को जुलाई 2019 में मादक पदार्थ रोधी बल (एएनएफ) लाहौर की टीम ने राजमार्ग पर रवि टॉल प्लाज़ा के पास से गिरफ्तार किया था।

लाहौर उच्च न्यायालय ने 24 अगस्त 2019 को उन्हें ज़मानत दे दी थी। सुनवाई के दौरान शनिवार को एएनएफ के सहायक निदेशक इम्तियाज़ अहमद और निरीक्षक एहसान आज़म ने सनाउल्लाह के खिलाफ आरोपों को खारिज किया और उन्हें ‘गलत’ बताया।

67 वर्षीय सनाउल्लाह और पांच अन्य सह-आरोपियों ने मादक पदार्थों की कथित तस्करी के मामले में बरी करने के लिए याचिका दायर की थी और दावा किया था कि अभियोजन पक्ष उनके खिलाफ मामला साबित करने के लिए कोई सबूत पेश नहीं कर सका। मंत्री और अन्य याचिकाकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि यह राजनीतिक उत्पीड़न का मामला था।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका ने दिखाया धमाकेदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू करने से पहले अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका ने सीए XI पर 425 रनों की बढ़त हासिल की है.टीम के लिए उसके युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी का अहम रोल रहा जिन्होंने इस मुकाबले में हैट्रिक ली.

 22 साल के कोएटजी ने पहले अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर जॉर्डन बकिंघम आउट किया. इसके बाद उन्होंने क्रिस ट्रिमेन और लियाम हाचर को खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया और अपनी हैट्रिक पूरी की.

उनकी ओर से कप्तान डीन एल्गर ने 109 और काइल वेलेरयने ने 80 रनों की पारी खेली थी. टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में रासी वन डर डुसैं ने 95 रन बनाए थे.

कोएटजी अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार उन्हें टीम में शामिल किया गया है. अभ्यास मैच में अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जरूर चेतावनी दे दी है कि वह डेब्यू करते हैं तो उन्हें हल्के में न लें.

साउथ अफ्रीका की टीम 17 दिसंबर से अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी.

दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन के भविष्य पर की बड़ी टिप्पणी, कहा, ‘श्रीलंका श्रृंखला के लिए, धवन कहां खड़े हैं?

 भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने वनडे प्रारूप के संबंध में राष्ट्रीय टीम में शिखर धवन के भविष्य पर बड़ी टिप्पणी की है। यह बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में तूफानी दोहरे शतक के बाद आया जिन्होंने 131 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ 210 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक ने कहा कि श्रीलंका श्रृंखला से पहले ‘किसी’ को टीम से बाहर होने की आवश्यकता होगी और उनका मानना है कि धवन एक हो सकते हैं।

कार्तिक ने कहा, ‘श्रीलंका श्रृंखला के लिए, (शिखर) धवन कहां खड़े हैं? यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इशान किशन को कैसे छोड़ेंगे। शुभमन गिल बहुत अच्छा कर रहे हैं। नए चयनकर्ताओं को कुछ सवालों के जवाब देने हैं।

कार्तिक ने कहा, ‘किसी को बाहर आना और इस तथ्य के साथ ईमानदार होना बहुत अच्छा लगता है कि आप जानते हैं अगर मैं बल्लेबाजी करता तो मुझे 300 मिल सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ यह उनकी भूख को भी दर्शाता है। वह चल रहा है। अब, उसने उस दरवाजे को धक्का दिया और कहा, ‘मैं तैयार हूं। क्या आप मेरी तरफ देख रहे हैं?

टाटा ग्रुप जल्द निवेशकों के लिए मार्किट में लांच करेगा एक नया आईपीओ

टाटा प्ले और टाटा टेक्नोलॉजीज  के आईपीओ  के अफवाहों के बीच टाटा ग्रुप  चुपचाप एक बड़ी तैयारी में जुटा है. 31 दिसंबर 2021 तक टाटा ग्रुप के 29 एंटरप्राइजेज सार्वजनिक रूप से मार्केट में लिस्टेड थे और इनकी कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन 314 बिलियन डॉलर  थी.

कहा जा रहा है कि टाटा ग्रुप एक नए तरह के आईपीओ को लॉन्च करने की तैयारी में जुट चुका है.  अभी इसमें कुछ साल का वक्त लगेगा. भारत का इलेक्ट्रॉनिक उद्योग 2025 तक 300 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.

सेमीकंडक्टर के कारोबार में उतरने के ऐलान ने टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को सुर्खियों में ला दिया है. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस बात की पुष्टि की है.  टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत समूह की योजना शुरुआत में एक आउटसोर्स सेमीकंडक्टर असेंबल और टेस्ट (OSAT) करने की बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसारहै.

टाटा समूह OSAT के लिए मैच्योर तकनीक की तरफ नहीं देख रहा है, जिसकी मदद से उद्योग के रेवेन्यू को लगभग 75-80 फीसदी तक डेवलप कर उसे संचालित करना आसान है. कंपनी एडवांस पैकेजिंग का वैल्यूएशन कर रही है,  TSMC और Intel जैसी प्रमुख कंपनियों के पास एडवांस नोड है. लेकिन भारत में अभी तक कोई फैब्स नहीं है. इसलिए टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को भी बाहर से संसाधित वेफर्स लाना होगा.

पंजाब नेशनल बैंक के जिन ग्राहकों ने अब तक नहीं करवाया अपना KYC तो पढ़े ये जरुरी खबर

 पंजाब नेशनल बैंक  में अगर आपका भी खाता है तो एक जरूरी काम जल्द से जल्द कर लें। इसके लिए अब आपके पास सिर्फ एक ही दिन का वक्त बचा है। दरअसल, 12 दिसंबर तक अगर आपका KYC अपडेट नहीं होगा.

पंजाब नेशनल बैंक के जिन ग्राहकों ने अब तक अपना KYC  अपडेट नहीं कराया है, उनके पास अब सिर्फ एक दिन का ही समय बचा है। 12 दिसंबर तक जिन कस्टमर्स का KYC अपडेट नहीं होगा, उन्हें ट्रांजेक्शन में परेशानी हो सकती है।

पंजाब नेशनल बैंक ने कुछ दिनों पहले एक प्रेस रिलीज में कहा था कि जिन ग्राहकों का KYC अपडेशन नहीं हुआ है, अलावा बैंक ने 20 और 21 नवंबर, 2022 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसका नोटिफिकेशन जारी किया था।

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से ट्वीट कर कहा गया है- RBI की नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी कस्टमर्स के लिए KYC अपडेट कराना जरूरी है। अगर आपका अकाउंट 30 सितंबर, 2022 तक KYC अपडेशन के लिए ड्यू था।

अपना KYC अपडेट :
– PNB के खाताधारकों को KYC अपडेट कराने के लिए एड्रेस प्रूफ, फोटो, पैन, आधार नंबर और मोबाइल नंबर देना होगा।
– अगर कोई व्यक्ति ब्रांच नहीं जा पा रहा है तो ई-मेल के जरिए भी KYC अपडेट कर सकता है।
– बैंक का कहना है कि KYC अपडेट कराने के लिए किसी भी ग्राहक को फोन नहीं किया जाता है। अगर किसी ग्राहक को केवाईसी से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वो अपनी ब्रांच में जाकर बात करने के अलावा कस्टमर केयर नंबर पर भी संपर्क कर सकता है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर हुआ बदलाव, यहाँ चेक करें ताज़ा रेट

पेट्रोल और डीजल दोनों कच्चे तेल से तैयार होते हैं. जिसे भारत अपनी जरूरत का 85 फीसदी तक आयात करता है. इस कच्चे तेल की कीमत में मार्च हाई के बाद से काफी गिरावट आ चुकी हैं.

 कच्चे तेल की कीमत में 9 महीने में 33 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की कमी देखने को मिल चुकी हैं. उसके बाद भी देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत  में गिरावट देखने को नहीं मिली है.

मार्च के महीने में क्रूड ऑयल के दाम आसमान पर पहुंच गए थे. ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 140 डॉलर प्रति बैरल (एक बैरल में 159 लीटर होते हैं) के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे. वहीं अमेरिकी क्रूड ऑयल के दाम 131 डॉलर प्रति बैरल के साथ रिकॉर्ड लेवल पर थे.

मौजूदा दाम 76.10 डॉलर प्रति बैरल यानी 6,272.20 रुपये प्रति बैरल यानी 159 लीटर हैं. इस प्रति लीटर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो 6,272.20/159 : 39.45 रुपये है. मार्च के महीने में 140 लीटर प्रति बैरल यानी 11,538.87 रुपये प्रति बैरल को प्रति लीटर में करें तो 72.57 रुपये प्रति लीटर था.  ब्रेंट 9 महीने में 33.12 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो चुका है.

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में छा गए Ishan Kishan, रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति ने इस वजह से बटोरी सुर्खियाँ

पनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.  बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने बल्ले से गेंदबाजों को पानी पिलाते हुए महज 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया.

लेकिन जितनी चर्चा ईशान की हो रही है, उतनी ही सुर्खियों में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया भी हैं. वे पेशे से मॉडल हैं और म्यूजिक वीडियो-विज्ञापनों के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हर ओर ताबड़तोड़ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान और पेशे से मॉडल अदिति के रिश्ते की चर्चा हो रही है. हालांकि, ऐसा नहीं कि अदिति हुंडिया पहली बार चर्चा में है, इससे पहले वे 2017 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में फाइनिलिस्ट रही थीं और 2018 में उन्होंने मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया हैं अबतक तो बढ़ सकती हैं आपकी मुसीबत

गर आपने भी अब तक अपने आधार कार्ड को पैन से लिंक नहीं किया तो सावधान हो जाइए।इनकम टैक्स विभाग की ई फाइलिंग वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट के अनुसार यह सूचना जारी की गई है।

वैसे पैन धारक जो नोटिफिकेशन नंबर 37/2017 के अनुसार छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, वे जल्दी से अपने पैन को आधार से लिंक करवा लें। ऐसा नहीं करने पर आपका अनलिंक्ड पैन इनॉपरेटिव हो जाएगा।  इसके लिए–किन प्रोसेस को फॉलो करना जरूरी है।

 पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है। इनकम टैक्स विभाग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से यही वार्निंग दिया है। इसके अलावा ट्वीट में यह भी लिखा है कि 1 अप्रैल 2023 से आपका अनलिंक्ड पेन निष्क्रिय हो जाएगा।

अगर अभी आप अपने पैन को आधार से लिंक करवाना चाहते हैं तो आपको 1,000 रुपये का लेट फाइन लगेगा। बिना लेट फाइन के पैन कार्ड को लिंक करने की तारीख बीत चुकी है।

FIFA World Cup 2022: सुंदर पिचाई से लेकर एलन मस्क ने मोरक्को को दी जीत की बधाई

FIFA World Cup 2022 में एक बड़ा उलटफेर करते हुए मोरक्को ने पुर्तगाल को खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया. फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा उलटफेर क्वार्टर फ़ाइनल में हुआ.

फुटबॉल विश्वकप शुरू होने से पहले मोरक्को की जीत पर कोई भी शर्त लगाने को तैयार नहीं था. साथ ही विश्वकप में पुर्तगाल का सफर खत्म हो गया और रोनाल्डो का अपने करियर में कभी भी विश्वकप खिताब जीतने के लिए सपना टूट गया.रोनाल्डो के फैन्स के लिए यह काफी भावुक क्षण था. पुर्तगाल की हार के बाद सोशल मीडिया पर रोनाडो की आंसुओं वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे.  एलन मस्क से लेकर सुंदर पिचाई तक कई वर्ल्ड लीडर्स भी हैरान रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार किया.

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने मोरक्को की जीत को ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने ट्वीट किया “माराकेश (सबसे खूबसूरत शहरों में से एक, जहां मैं गया हूं) के दृश्यों को देखना अद्भुत है. ऐतिहासिक क्षण – सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश – मोरक्को को बधाई!”