Sunday , October 27 2024

Editor

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से आखिर क्यों बढ़ रही सऊदी अरब की नजदीकियां ? ये हैं वजह

ऊदी अरब यात्रा पर आए चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का उस दर्जे का स्वागत हुआ है, जैसा पहले सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति का यहां होता था। शी जिनपिंग के लिए यहां बैंगनी कालीन बिछाई गई।

सऊदी यात्रा के दौरान शी जिनपिंग के दो खास सम्मेलनों में भाग लेने का कार्यक्रम रखा गया। इनमें एक सम्मेलन अरब देशों के नेताओं के साथ था। दूसरा सम्मेलन खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्य देशों के नेताओं के साथ था।

प्रिंस सलमान के हाथ में ही सऊदी अरब की असल सत्ता है। अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि इस यात्रा के दौरान प्रिंस सलमान यह साफ संदेश ना चाहते हैं कि सऊदी अरब और चीन के बीच एक विशेष दोस्ती कायम हो गई है।

अमेरिकी टीकाकारों ने शी के हुए स्वागत की तुलना 2017 में जेद्दाह में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हुए स्वागत से की है। जबकि इस वर्ष राष्ट्रपति जो बाइडेन जब यहां आए, तो सऊदी प्रतिक्रिया मद्धम रही।

कुछ महीने बाद तेल उत्पाद देशों के संगठन ओपेक ने उत्पादन घटाने का फैसला कर लिया।  निर्णय के पीछे भी प्रिंस सलमान का ही हाथ माना गया था। सलमान ने शी जिनपिंग के स्वागत में अपनी पूरी ताकत लगा दी है।

*उपजिलाधिकारी भोगांव अंजली सिंह ने आगामी नगर निकाय चुनाव देखते हुए नगर के बूथों का निरीक्षण किया*

भोंगाव/उत्तर प्रदेश:–उपजिलाधिकारी भोगांव अंजली सिंह ने आगामी नगर निकाय चुनाव देखते हुए नगर के बूथों भौतिक सत्यापन एवम निरीक्षण किया अंजली सिंह सर्वप्रथम नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय भोगांव पहुंची वहां पर निर्वाचन से संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया उसके पश्चात प्राथमिक पाठशाला कंजरान में पहुँच कर बूथों का निरीक्षण कर समस्त सुबिधाओं को पूर्ण करने का निर्देश मनीषा रानी प्रधानाध्यापक को दिए ।विद्यालय में अत्यधिक गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। विद्यालय की साफ सफाई प्रतिदिन कराने को कहा। बुद्ध अम्बेडकर विद्यालय के बूथों को देखा। प्राथमिक विद्यालय उर्दू माध्यम बड़ा बाजार और प्राथमिक विद्यालय प्रेम चिरैया के बूथों का निरीक्षण किया। जिन बूथों में कमी पाई गई उनको निर्वाचन से पूर्व सही करने को सम्बन्धित को निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीन फातिमा, गुलजार अहमद, इमरान जावेद खान, कुलदीप कुमार, बलराम सिंह उपस्थित रहे।

लीज समझौते से जुड़े दो धोखाधड़ी के आरोपों में टाइकून जिमी लाई को सुनाई गई ये सजा

हांगकांग में  लोकतंत्र समर्थक मीडिया टाइकून जिमी लाई को कठोर सजा सुनाई गई। जिमी लाई को लीज समझौते से जुड़े दो धोखाधड़ी के आरोपों में पांच साल नौ महीने की जेल की सजा सुनाई गई है।

हांगकांग की अदालत ने मीडिया टाइकून जिमी लाइ पर 257,000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है जिमी लाइ ने हांगकांग साइंस एंड टेक्नोलॉजी पार्क्स कॉर्प के साथ लीज समझौतों का उल्लंघन किया। वहीं जिमी ने अपने ऊपर लगे सभी आरापों को गलत ठहराया है।

जिमी को पट्टे संबंधी नियमों के उल्लंघन से जुड़े धोखाधड़ी के दो मामलों में दोषी पाया गया था। बता दें कि जिमी लाई को उनकी पिछली सक्रियता के लिए दंडित करने के उद्देश्य से उन पर यह आरोप लगाए गए।

जिमी लाइ की गिरफ्तारी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत की गई थी। जिमी लाइ की मीडिया कंपनी नेक्स्ट डिजिटल ने लोकतंत्र समर्थक समाचार पत्र एप्पल डेली प्रकाशित किया था।

मैनपुरी पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की प्रेस वार्ता

जनपद- मैनपुरी/रिपोर्ट अमर जीत                     मो नंबर 7088796465

मैनपुरी समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस तरह से प्रशासन की मदद से समाजवादी को हार दिलाने का काम किया है । लेकिन मैनपुरी की जनता ने दिखा दिया है कि यह मैनपुरी समाजवादियों और नेताजी की मैनपुरी है जहां पर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव को भारी मतों से जीत दिलाई है हम मैनपुरी की जनता का धन्यवाद व्यक्त करते हैं । तो वहीं पर मीडिया से रूबरू हुए और मीडिया के सवालों पर कहा कि जिस तरह से सरकार ने कहा है कि चौराहे पर कोई घटना होती है तो दूसरे चौराहे पर घटना कारित करने वाले आरोपी को धराशाई कर दिया जाएगा । तो वही पंजाब आतंकवादियों के सवाल पर कहा कि इस पर कुछ भी कहना जल्द वाजी होगी । कहा कि सुब्रत पाठक ने कहा है कि खैनी बंद होनी चाहिये अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों के लिये कहा कि सडे हुये आलू से बोदखा बनाने का प्लांंट लगायेगे । कहा ईशन नदी पुल पर गोमती रिबर जैसा ड्रीम बनायेगे जिससे आने जाने वालों के लिये बैठने का एक अच्छा स्थान हो सके।

एफआईए के एक शीर्ष अधिकारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी  के एक शीर्ष अधिकारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है.

पुलिस ने कहा कि एफआईए के डिप्टी डायरेक्टर इनामुल्लाह खान की दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे केपीके प्रांत के अशांत लक्की मरवत जिले के ताजजई इलाके में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.अधिकारी की हत्या उनकी निजी दुश्मनी के चलते की गई है या फिर यह टारगेट किलिंग की घटना है.

शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया गया है. वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं. एक अन्य मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण  ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर द रीज़िस्टन्स फ्रंट (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है.

अस्पताल के सामने ब्लैक ड्रेस में दिखी अनुष्का शर्मा क्या फिर देने वाली हैं फैंस को गुड न्यूज़

विराट कोहली बहुत जल्द दूसरी बार पिता बनने वाले हैं।  उनके फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं।

अनुष्का शर्मा हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में अपना रूटीन चेकअप कराने पहुंची थी। मीडिया ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब अनुष्का की तस्वीरें वायरल हो रही है।

अनुष्का शर्मा मुंबई के एक अस्पताल में अपना रूटीन चेकअप कराने पहुंची थी। इस समय उनके साथ विराट कोहली नहीं दिखाई दे रहे थे। इस बीच अनुष्का शर्मा अस्पताल में मास्क लगाकर पहुंची। लोगों ने भी कोरोना नियमों का पालन करते हुए दूरी से अनुष्का शर्मा के फोटो लिए।

अनुष्का और विराट ने अपनी शादी की तीसरी सालगिरह मनाई थी। अनुष्का और विराट की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए अनुष्का को बधाई दी थी।

इंस्टाग्राम पर प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की क्यूट तस्वीर, बेटी संग क्वालिटी टाइम बिताते हुआ आई नजर

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ के बीच बैलेंस बनाकर रखती है। पीसी को हाल ही में बेटी मालती मैरी के साथ समय बिताते देखा गया। बेटी संग क्वालिटी टाइम बिताते हुए की तस्वीरें प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई पहली तस्वीर में प्रियंका अपनी बेटी को गोद में लिए बैठी हैं। इस दौरान मालती एक मैगजीन के पन्ने पलट रही है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने पति निक जोनस को टैग कर लिखा ‘ओह बॉय’.

दूसरी तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी को गोद लिए लॉस एंजिल्स के एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं।उनकी लाडो पूरे गर्म कपड़ों में नजर आ रही हैं। रेस्टोरेंट के बाहर क्लिक की गई इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने लिखा ‘लंच के लिए शुक्रिया।’

बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के दो साल बाद कपल ने सेरेगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया।

स्ट्रगल के दिनों में जब Parineeti Chopra को करना पड़ा था बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों का सामना

परिणीति चोपड़ा फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आई थीं. इस फिल्म का हिस्सा बनकर वह काफी खुश हैं.  उनके साथ अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर भी नजर आए थे.

परिणीति चोपड़ा आज भले ही एक टॉप एक्ट्रेस हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने में नाकामयाब होती थी. लेकिन अब चीजें बदल रही हैं. उनकी फिल्में दर्शकों को पसंद आती है.

इतने बुरे दिन देखते हैं तो एक ना एक दिन आपको जरूर सफलता मिलती है. एक इंटरव्यू में खुद परिणीति ने बताया कि सूरज ने उन्हें कहा कि वह परिणीति को ऊंचाई की हीरोइन बनते देखना चाहते है.’

अपने एक्टिंग करियर में परिणीति चोपड़ा ने ऐसा भी समय देखा है जब उनकी एक के बाद एक फिल्में फ्लॉप हो रही थी.  इंटरव्यू में परिणीति ने अपने संघर्ष को याद करते हुए कहा, ‘मैंने बहुत फेलियर देखा है. बहुत संघर्ष और हार्ड वर्क के बाद आज यहां इस मुकाम पर पहुंची हूं. मेरी नजर में मेरी जर्नी बहुत दिलचस्प रही है. मेरा मानना है आपको मेहनत का फल जरूर मिलता है.’

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ ये करना पसंद करेंगी नोरा फतेही, किया खुलासा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को आज के समय में कौन नहीं जानता है।वह कतर पहुंची थीं,  फीफा फैन फेस्टिवल में लाइव परफॉर्म किया था। अब नोरा ने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बात की है।

नोरा फतेही ने अपने परफॉर्मेंस के बारे में बताते हुए कहा, ‘मुझे 2 सप्ताह तक तैयारियां करनी पड़ी और रिहर्सल के बाद भी समय निकालकर अभ्यास कर रही थी। मेरे साथ 20 डांसर भी आए थे, वे भी मेरे साथ अभ्यास कर रहे थे, यहां पर मुझे बहुत अच्छा लगा।’

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि वह किस फुटवॉलर के साथ डांस करना चाहती हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर वो कौन खिलाड़ी है, जिसने नोरा का दिल चुरा लिया है।

इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ डांस करना चाहूंगी। जब मैं उन्हें खेलते हुए देखती हूं तो मैं उनका फूटवर्क देखकर चौंक जाती हूं। उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है। वे बहुत अच्छे डांसर हो सकते हैं। मुझे लगता है उन्होंने कुछ डांस अफ्रो से सीखा हैं। इसके लिए बहुत तेजी से फूटवर्क करना होता है और वह ऐसा कर पाते हैं।’

12 दिसंबर से हैदराबाद में शुरू होगी अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ब्लॉक बस्टर फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल को लेकर सबको इंतजार है। ‘पुष्पा: द रूल’ निस्संदेह सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। अल्लू अर्जुन 12 दिसंबर से हैदराबाद में अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे।

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, तेलुगू सुपरस्टार रूस से वापस आ गए हैं और उन्होंने पुष्पा 2 में अपनी भूमिका के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उसके लिए कोई ब्रेक नहीं है। फिल्म की शूटिंग के लिए अगले 15 दिनों के लिए उनका बहुत व्यस्त शेड्यूल है। पिछले महीने, यह भी बताया गया था कि पुष्पा के निर्माता 2024 की शुरुआत में सीक्वल रिलीज़ करने की योजना बना रहे हैं।

फिल्म में लाल चंदन की तस्करी के सिंडिकेट में एक तस्कर के उदय को दर्शाया गया है। पुष्पा का निर्माण माइथरी मूवी मेकर्स ने मुत्तमसेट्टी मीडिया के साथ मिलकर किया था। रिलीज होने के बाद यह तुरंत ब्लॉकबस्टर बन गई  बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म को देश और दुनियाभर से लोगों ने प्यार दिया।