Sunday , October 27 2024

Editor

बिल नही तो बिजली नही अभियान करे शुरू: एसई रवि प्रताप

मैनपुरी/ वकायेदारो पर शिकंजा कसने हेतु विभाग ने फिर से डिश कनेक्शन अभियान शुरू कर दिया है। इसी कृम में आज अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप जी ने एक्सईएन मगेंद्र अग्रवाल जी के साथ मैनपुरी शहर के सिविल लाइन उपकेन्द्र के अंतर्गत मोहल्ला गोला बाजार में कनेक्शनो की जाँच की व उपभोक्ताओ से संवाद कर बिल जमा करने का अनुरोध किया व इस दौरान उन्होने जेई रामस्नेही को कड़े निर्देश दिये कि किसी भी वकायेदार का कनेक्शन चलता ना पाये जाये 50 हजार से ऊपर के सभी घरेलू वकायेदारो के मीटर उखाड़ ले, चक्की, नलकूप,स्कूल, मील के वकायेदारो के ट्रान्सफार्मर उतारले, शत प्रतिशत वकाये वाले मोहल्लो की बिजली बन्द करदे, एक्सईएन को निर्देशित किया कि वे और एसडीओ स्वयं पूर्व में वकाये पर कटे कनेक्शनो की चेकिंग करे, विना वकाया जमा किये कनेक्शन जुड़ा पाये जाने पर जेई की जवावदेही एवं लाइनमैन की सेवा समाप्त करे, उपभोक्ताओ को समय पर सही बिल उपलव्ध कराना सुनिश्चित करे, टेबिल एवं स्टोर बिलिंग करने वाले रीडरो की सेवा समाप्त करे, विद्युत चोरी पर प्रभावी कार्यवाही करे, अतिसंवेदनशील क्षेत्रो में विद्युत चोरी पर कार्यवाही हेतु प्रशासन की मदद ले, उन्होने कहा कि लक्ष्य पूर्ण ना होने एक्सईएन से जेई तक सभी पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी, उन्होने कहा कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति हेतु हर संभव प्रयास किये जाये। उपभोक्ताओ की समस्याओ का प्राथमिक्ता पर निस्तारण सुनिश्चित करे, उपभोक्ताओ का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न वर्दाश्त नही किया जायेगा।

जीएसटी के नाम पर व्यापारियों पर छापामारी,उनका उत्पीड़न

फोटो – जसवंतनगर मंडी परिसर में व्यापारिक प्रतिष्ठान का उद्घाटन करते सपा नेता आदित्य यादव उर्फ अंकुर

जसवंतनगर(इटावा)। समाजवादी पार्टी के युवा नेता और शिवपाल सिंह यादव के सुपुत्र आदित्य यादव अंकुर ने व्यापारियों के यहां जीएसटी के नाम पर छापेमारी किए जाने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। वह शनिवार को यहां मंडी परिसर में एक व्यापारिक प्रतिष्ठान का शुभारंभ कर रहे थे।

जिला सहकारी बैंक इटावा के अध्यक्ष और प्रसापा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि व्यापारियों को तरह-तरह के कानूनो के जरिए प्रताड़ित करना सरकार की तानाशाही है।सरकार द्वारा ईमानदार व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।

छापामार कार्यवाही से पूरा व्यापार जगत बदनाम बदनाम होता है।इससे व्यापारियों को क्षति झेलनी पड़ती है।बिना किसी जुर्म के व्यापारी टेंशन में आ जाते है। व्यापार जगत में स्वतंत्रता होगी और अवरोध नहीं होंगे, तो व्यापारी समृद्ध होंगे। सरकार की आमदनी भी टेक्सों के जरिए बढ़ेगी। वरना देश की आर्थिक दशा में कभी सुधार नहीं लाया जा सकेगा।

मंडी परिसर में व्यापारियों व किसानों को संबोधित करने के बाद उन्होंने जसवंत नगर के मतदाताओं को डिंपल को रिकॉर्ड जीत देने के लिए बधाई दी। सपा नेता खन्ना यादव, सतीश चंद यादव आढतिया मोहनपुरा वाले , पंकज यादव , ब्रह्मा शर्मा, रोहित, हीरा , सोनू यादव, आशीष कुमार, आदि साथ थे।

*वेदव्रत गुप्ता

पेड़ पर फंदे से लटके मिले युवक- युवती के शव, जांच में जुटी पुलिस

मैनपुरी। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

विस्तार

मैनपुरी के घिरोर में गांव नगला कंचन निवासी एक युवक और युवती ने शुक्रवार की रात गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं दोनों के बीच प्रेम प्रसंग के मामले पर परिजन चुप्पी साधे हुए हैं।

गांव नगला कंचन निवासी मालती (18) का गांव के ही शादीशुदा युवक अनिल कुमार (32 ) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी भनक दोनों के घर वालों को भी लग चुकी थी। शुक्रवार की रात दोनों चुपचाप से घर से निकल गए। गांव के बाहर शीशम के पेड़ पर दोनों ने एक ही स्टॉल से पेड़ की डाल पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार की सुबह जब परिजन दोनों को ढूंढने के लिए निकले, तो उनके शव पेड़ पर लटके देख होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई, घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दोनों शवों को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रेम प्रसंग में हुई इस घटना को लेकर दोनों के परिजन चुप्पी साधे हुए हैं। गांव के लोग दोनों के बीच प्रेम संबंधों को लेकर पुष्टि कर रहे हैं, मौत का सही कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया है।

एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि दोनों के बीच संबंधों के बारे में परिजनों को जानकारी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है, मामले में जांच कर परेशानी कार्रवाई करेगीl

वस्तु एवं सेवा कर टीम की छापेमारी से बेनीगंज नगर के व्यापारियों में दहशत का माहौल हुआ ब्याप्त

बेनीगंज (हरदोई) – जिले के बेनीगंज नगर में बृहस्पतिवार को चिन्हित व्यापारियों की जांच करने पहुंची वस्तु एवं सेवा कर टीम की भनक लगते ही ब्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया। झड़झड़ की गड़गड़ाहट से पूरे नगर की दुकानों के शटर गिराकर दुकानें बंद कर दीं गईं। व्यापारी स्थानीय कोतवाली के रोड से बस स्टैंड पर छावनी में तब्दील हो गये। एक चिन्हित व्यापारी की दुकान पर पहुंच कर वस्तु एवं सेवा कर टीम को मजबूरन बैरंग लौटना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेनीगंज नगर के व्यापार मंडल अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा व कोषाध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह होते ही वस्तु एवं सेवा कर सचल टीम नगर में आ धमकी।उक्त टीम के आ जाने से ब्यापारियों में दहशत का माहौल बन गया।पूरे नगर की दुकानें फटा फट बंद हो गईं औऱ समस्त ब्यापारी मुख्य बाज़ार से मुख्य चौराहे तक की सड़कों पर आ गये। जी0एस0टी0 सचल दल के डिप्टी कमिश्नर राकेश कुमार के लाख बार समझाने पर भी ब्यापारियों में दहशत का माहौल बन जाने के कारण फिर भी दुकानें बंद की बंद ही रहीं। डिप्टी कमिश्नर राकेश कुमार सहित ए0सी0 मोबाइल रविकांत, डी0सी0 वीर सिंह,सुशील गौतम, अश्वनी मिश्रा, जे0पी0 वर्मा, सी0टी0ओ0 धर्मेंद्र कुमार,वाणिज्य कर अधिकारी सुधीर कुमार, काशीराम, राजीव मेहरा सचल दल में शामिल रहे। उक्त अधिकारियों ने बताया कि मुख्यालय से जो कर दातावों के नाम दिए गए हैं, केवल उन्हीं व्यापारियों की दुकानें जांच की जाएगी। जी0एस0टी0 अधिनियम के अनुसार आई0 एन0 एस0 जारी है। बेनीगंज में शाहनवाज अंसारी कबाड़ी के दुकान पर स्थानीय पुलिस बल सहित टीम पहुंची। जांच करने के पूर्व ही कबाड़ी की दुकान बंद थी। जी0एस0टी0 सचल दल के अथक प्रयासों के बावजूद भी ना तो व्यापारी मिल सका और ना ही दुकान की कोई जांच हो सकी। वहीं पर टीम से भयभीत पटरीदार ठेले पर पट्टी, बतासा की दुकान लगाये कल्लू भी ठेले को छोड़ कर भाग निकला।ब्यापार मंडल अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा के समझाने-बुझाने पर उक्त टीम को बैरंग लौटना पड़ा।टीम वापसी के घंटों बाद ब्यापारियों ने राहत की सांस लेते हुए पुनः दुकानें खोली। समाचार के लिखे जाने तक व्यापार मंडल अध्यक्ष लव कुमार मिश्रा ने कहा कि व्यापार जिला अध्यक्ष हरदोई विमलेश दीक्षित से इस विषय में वार्ता हुई है। जो निर्णय आएगा वह व्यापारियों को अवगत करा दिया जाएगा।इस मौके पर बेनीगंज नगर के तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।

न्यूज रिपोर्टर।दैनिक माधव संदेश न्यूज               जिला मीडिया ब्यूरो चीफ शिवम कुमार अस्थाना

घर में बनाए टेस्टी Chocolate Lava Cake देखें इसकी विधि

सामग्री-

डार्क चॉकलेट- 135 ग्राम

मैदा- 35 ग्राम

 

बटर- 95 ग्राम

आइसिंग शुगर- 100 ग्राम

अंडे- 2

तरीका-

1. सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री पर गर्म करें।

2. अब माइक्रोवेव बाउल में चॉकलेट और बटर पिघलाएं।

3. अलग बाउल में अंडे और चीनी को फेट लें।

4. अब चॉकलेट-बटर के मिश्रण को एक साथ मिलाएं।

5. इसमें मैदा डालकर अच्छे से मिक्स करके 5 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।

6. तैयार बैटर को बेकिंग ट्रे पर डालकर 10 मिनट तक बेक करें।

10. लीजिए आपका चॉकलेट लावा केक बनकर तैयार है। इसे व्हीप्ड क्रीम, फ्रूट्स के साथ गार्निश करके सर्व करें।

विटामिन और फोलिक एसिड पलकों की ग्रोथ के लिए हैं बेहद जरुरी

लम्बीघनी और आकर्षक पलके आँखों की सुन्दरता को और भी अधिक बढ़ा देती है. लेकिन आजकल का प्रदूषित वातावरण पलकों के सौंदर्य को हानि पहुंचाता है और ऐसी बहुत कम लड़कियां ही देखने को मिलती है जिनकी पलके प्राकृतिक रूप से लम्बी घनी हो. बढती उम्र के कारण भी पलकों का घनत्व कम होने लगता है और इसीलिए लडकियाँ आर्टिफीसियल पलको का सहारा लेती है. पर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है.

ऑलिव तेल में भरपूर मात्रा में विटामिन व फोलिक एसिड मौजूद होते हैं। विटामिन और फोलिक एसिड पलकों को महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करता है और उनकी ग्रोथ में सहायक होता है।

इनमें मौजूद फोलिक एसिड पलकों को जड़ से मजबूत बनाने का कार्य करता है। रोज रात में सोने से पहले अपनी पलकों पर ऑलिव तेल लगाएं। सुबह उठने पर इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें। ऐसा करने से आपकी पलकें लम्बी और घनी हो जाएँगी।

अपनी पलकों को लंबा और घना बनाने के लिए एलोवेरा का प्रयोग करें। एलोवेरा को ब्रश मदद से अपनी पलकों पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। प्रतिदिन ऐसा करने से आपकी पलके लम्बी और घनी हो जाएँगी।

बालों की स्टाइलिंग करने से पहले नारियल तेल का ये नुस्खा जरुर आजमाएं

बालों को स्टाइलिंग करने के लिए हीट का इस्तेमाल किया जाता है। हीट का इस्तेमाल करने से बाल डैमेज हो जाते हैं। स्टाइलिंग टूल का यूज करने से बाल रफ और बेजान हो जाते है।आप घर पर हीट प्रोटेक्टेंट बना सकते हैं। चलिए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं हीट प्रोटेक्टेंट।

नारियल तेल से हीट प्रोटेक्टेंट बनाने के लिए एक पानी में एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं। इसके बाद पानी छानकर स्प्रे बोतल में भर लें। इसके बाद इसमें बादाम तेल की बूंदे मिलाएं। बादाम तेल बालों को चमक देने में मदद करता है। इसके बाद इस मिश्रण में एक चम्मच कंडीशनर मिलाएं। इससे आपके बाल मुलायम और शाइनी नजर आएंगे।

हीट प्रोटेक्टेंट बनाने के लिए एक कप पानी लें। पानी में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। पानी और जेल को अच्छे से मिला लें। इसके बाद इस मिश्रण में 4 से 5 बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को हेयर स्प्रे बोतल में डालें। बालों में हीट यूज करने से पहले आप एलोवेरा जेल हीट प्रोटेक्टेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सर्दियों में आजमाएं घर के बने ये 8 फेस पैक, जरुर देखें इसे बनाने का तरीका

 सर्दियों  में नमी की कमी के कारण त्वचा रूखी हो जाती है। ऐसे में रूखी त्वचा  से छुटकारा पाने के लिए शहद, संतरे का रस, दूध की मलाई, दही और बादाम का तेल आदि जैसी सामग्री का इस्तेमाल करके पेक बना सकते हैं।

इन फेस पैक में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं। सर्दियों के दौरान घर पर पैक मिक्स करने के लिए अपने किचन शेल्फ या रेफ्रिजरेटर से सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। फलों के पैक सर्दियों में भी उपयोगी होते हैं।

1. एक अंडे की जर्दी में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच सूखे दूध का पाउडर मिलाएं। पेस्ट को मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे 20 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।

2. ऑयली और मुंहासे वाली त्वचा के लिए एक अंडे के सफेद भाग में आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दही मिलाएं। इसमें मुल्तानी मिट्टी डालें। पेस्ट को मिलाएं और लगाएं. 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

3. पके पपीते का गूदा बनाकर चेहरे पर लगाएं. पपीत मृत कोशिकाओं को हटाने का काम करता है। इसे कुछ मिनट बाद धो लें।

4. गाजर को कद्दूकस करके चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं. इसके बाद सादे पानी से धो लें। गाजर विटामिन ए से भरपूर होती है और सर्दियों में त्वचा की समस्याओं के लिए फायदेमंद होती है।

5. 1 पका हुआ एवोकैडो, एक चम्मच नारियल का तेल, दही और शहद को एक साथ मिलाएं. चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इसे सादे पानी से धो लें।

 

टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज से बचाव के लिए आजमाएं ये उपाए

डायबिटीज दो प्रकार की होती है – टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज। टाइप 1 डायबिटीज में इंसुलिन का बनना कम हो जाता है या फिर इंसुलिन बनना बंद हो जाता है, और इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

द इंडोक्राइन सोसायटी की तरफ से एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस  में इस नई रिसर्च को प्रेजेंट किया गया जिसमें यह बात सामने आयी कि अगर आप अपना सुबह का नाश्ता जल्दी कर लें तो इंसुलिन रेजिस्टेंस (Insulin Resistance) और टाइप 2 डायबिटीज बीमारी के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है. तब भी अगर आप सुबह जल्दी नाश्ता कर लें तो इसके भी कई फायदे हैं.

जबकि टाइप 2 डायबिटीज से प्रभावित लोगों का ब्लड शुगर का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसको कंट्रोल  करना बहुत मुश्किल होता है। इस स्थिति में पीडि़त व्यक्ति को अधिक प्यास लगती है, बार-बार यूरीन आता है और लगातार भूख लगना जैसी समस्‍यायें होती हैं। यह किसी को भी हो सकता है, लेकिन इसे बच्‍चों में अधिक देखा जाता है।

स्टडी मानें तो जो लोग अपने सुबह का नाश्ता यानी पहली मील सुबह 8.30 से पहले कर लेते हैं उनका ब्लड शुगर लेवल (Sugar level) भी कम होता है और इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या भी कम होती है. फिर चाहे उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) की हो या नहीं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. शिकागो के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अमेरिका के 10 हजार 574 वयस्कों की सेहत और डाइट से जुड़ी आदतों के डेटा की जांच की.

पैरों से आने वाली पसीने की दुर्गंध से हैं परेशान तो ऐसे पाएं इससे निजात

अक्सर दिनभर जूते पहने रखों तो पैर से गंदी बदबू आने लगती है ये बदबू किसी से भी बर्दाश्त नहीं होती इसके लिए आप कितने ही तरीका क्यों ना कर लें ये बदबू जाती ही नहीं हैआपके पैरों की दुर्गंध आपको सबके बीच शर्मिंदा करती है तो इससे छुटकारा आप जरूर चाहेंगे जानिए ऐसे 5 घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप पैरों से आनी वाली पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पा सकते है

नमक वाला पानी : बाहर से आने के बाद गुनगुने पानी में नमक मिलाकर उसमें 15 से 20 मिनट तक रोज पैर सेंकें इससे न सिर्फ पैरों से दुर्गंध गायब होती है बल्कि उनकी नमी भी बनी रहती है  एड़ियां नहीं फटतीं

विनेगर वाला पानी : विनेगर यानी सिरके को पानी में मिलाकर एक सप्ताह तक रोज 30 मिनट पैरों को सेंक दें इससे न केवल पसीने की बदबू दूर होगी बल्कि पैरों का बैक्टीरियाई संक्रमण से भी बचाव होगा

चाय का पानी : चाय में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स संक्रमण से बचाते हैं  बैक्टीरिया मारते हैं जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती एक ग्लास पानी में दो टी बैग डालें, 15 मिनट उबालने के बाद ठंडा होने के लिए छोड़ दें अब इस पानी को टब में पानी डालकर उसमें मिलाएं  30 मिनट तक पैर भिगोएं

कपड़ा भी रखता है मायने : नायलॉन  कॉटन के मोजे इस मामले में अच्छा विकल्प हैं क्योंकि ये पसीने को सोखने में मदद करते हैं जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती है

पाउडर : टाइम बिल्कुल नहीं है तो रोज नहाने के बाद पैरों पर भी पाउडर लगाएं जिससे नमीं की वजह से पैरों से दुर्गंध न आ सके