Sunday , October 27 2024

Editor

शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में मलाइका अरोड़ा ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर उड़े फैंस के होश

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने शानदार डांस मूव्स और ग्लैमरस स्टाइल से लोगों को का दिल जीतने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो से मलाइका फैंस से अपनी निजी-जिंदगी के बारे में खुलकर बात करेंगी। शुरू हुए अपने शो के बारे में बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने बहुत सी चीजों के बारे में बात की है।

बॉलीवुड डीवा इस नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अनफिल्टर्ड बातचीत करके फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में बातएंगी। जब भी हम मलाइका अरोड़ा के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में उनकी एक ग्लैमरस और स्वतंत्र अभिनेत्री की छवि उभर कर आती है। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि वह अपने ऊपर पड़ने वाले सभी दबावों को कैसे झेलती होंगी?

इसे कैसे लिया जाएगा, लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है…वहां पर लगातार इन्हीं बातों की लड़ाई होती रहती है। मुझे लगता है कि मैं अब बदलाव के लिए पुरानी चीजों के खिलाफ जाना चाहती हूं। मैं अपने लिए चीजें करनी चाहता हूं, मैं सीमित चीजों के आगे बढ़ाना चाहती हूं।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मलाइका ने कहा, ‘पिछले काफी समय से दुनिया मुझे सोशल मीडिया के लेंस से देख रही है। मूविंग इन विद मलाइका के माध्यम से मैं अपने प्रशंसकों को मेरी दुनिया में आमंत्रित करना चाहती हूं।’

गुजरात चुनाव में बीजेपी को मिली प्रचंड बहुमत पर विदेश मीडिया ने यूँ दिया रिएक्शन, जरुर देखें

गुजरात चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी ने गुजरात में रिकॉर्ड लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने इतिहास रचते हुए 182 में से 156 सीटों पर जीत दर्ज की है.

 विधानसभा रिजल्ट को लेकर लिखा है कि भारत में हुए अहम चुनाव में विपक्षी पार्टी ने मारी बाजी . भारत के दो राज्यों के विधानसभा चुनाव और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिल्ली एमसीडी चुनाव समेत कुछ सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट यह संकेत देता है कि बीजेपी की लोकप्रियता में कमी आई है.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में बीजेपी की यह प्रचंड जीत 2024 में होने वाले आम चुनाव में बूस्टर का काम करेगी.  देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और धार्मिक ध्रुवीकरण के बावजूद इकॉनॉमिक ग्रोथ और हिंदू समुदाय में मजबूत पकड़ के कारण पीएम मोदी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. 2024 आम चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने पूरे राज्य में जोर-शोर से प्रचार किया था.

Samsung Galaxy M04 मार्किट में हुआ पेश, कम दाम में मिलेगा तगड़ा स्मार्टफोन

सैमसंग ने आज भारत में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है।सैमसंग गैलेक्सी एम04  को आधिकारिक तौर पर अमेज़न पर लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत देश में 10,000 रुपये से कम है।

 सैमसंग गैलेक्सी M04 HD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच डिस्प्ले, 5000mAh की बड़ी बैटरी, पीछे 13MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज, जैसे फीचर के साथ आता है। आइए भारत में सैमसंग गैलेक्सी M04 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स पर डिटेल से जानते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी M04 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के सिंगल कॉन्फ़िगरेशन में आता है जिसकी कीमत अमेज़न इंडिया पर 8,499 रुपये है। हालाँकि, कंपनी 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ एक और वेरिएंट को टीज़ कर रही है.

स्मार्टफोन की बिक्री 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। लॉन्च की घोषणा के दौरान कंपनी ने पहले ही इसकी कीमत 8,000 रुपये से 9,000 रुपये के बीच टीज कर दी थी। सैमसंग गैलेक्सी एम04 में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.4 इंच का डिस्प्ले है।

उसने IPS, TFT या AMOLED डिस्प्ले का उपयोग किया है या नहीं। इसमें फ्रंट सेंसर लगाने के लिए वाटरड्रॉप नॉच है। कंपनी गैलेक्सी M04 पर किसी भी हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले को टीज़ नहीं कर रही है, इसलिए हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह केवल 60Hz पैनल है।

अंतरिक्ष में दादागीरी पर उतरा ड्रैगन, अमेरिका के साथ जल्द कर सकता हैं Space War

दक्षिण चीन सागर में अपनी हरकतों से दुनिया भर को टेंशन देने वाला चीन अब अंतरिक्ष में भी दादागीरी पर उतर आया है। दरअसल पिछले कुछ वर्षों में चीन ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में जबरदस्त उपलब्धियां हासिल की हैं।

 तक अंतरिक्ष में अमेरिका एकक्षत्र राज करता आ रहा था। मगर चीन ने अमेरिका के सामने ऐसी चुनौती पेश कर दी है कि नासा के वैज्ञानिक भी दंग रह गए हैं। अंतरिक्ष के क्षेत्र में चीन लगातार नई-नई और बड़ी उपलब्धियां अपने नाम करता जा रहा है।

चीन की अंतरिक्ष में बढ़ती दादागीरी ने अमेरिका के साथ स्पेस मिलिट्री वॉर की आशंका को प्रबल कर दिया है। अगर ऐसा हुआ तो इसका खामियाजा पूरी दुनिया को भुगतना पड़ सकता है।

चीन और अमेरिका के बीच स्पेस मिलिट्री वार होने का मतलब है पूरी दुनिया की उपग्रह प्रणालियों का ध्वस्त हो जाना। यह एक ऐसा खतरा है, जिससे दुनिया का कोई भी देश अछूता नहीं रह सकता।

लगातार तीसरी बार चीन के राष्ट्रपति बने शी जिनपिंग के इरादों से अमेरिका में खलबली मची है।  चीन ने स्पेस मिलिट्री के क्षेत्र में इतनी अधिक तरक्की कर ली है कि अब अमेरिका को भी चिंता करने की जरूरत है। अगर उसे रोका नहीं गया तो यह पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी होगी। वजह साफ है, दुनिया पर अपना वर्चस्व स्थापित करना।

Imran Khan की विदेश यात्रा के दौरान मिले महंगे गिफ्ट को बेचती थी बुशरा बीबी, हुआ खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बेईमानी की पोल खुली है। इमरान जब पीएम थे तब विदेश यात्रा के दौरान उन्हें महंगे गिफ्ट मिले थे।सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इमरान खान को लाखों डॉलर कीमत की लग्जरी घड़ी गिफ्ट की थी।

पाकिस्तान के कानून के अनुसार इमरान खान को सभी गिफ्ट सरकारी खजाने में जमा करने थे और गिफ्ट की कीमत के अनुसार तय पैसा देकर वे गिफ्ट अपने साथ घर ले जा सकते थे।

बुशरा बीबी का एक ऑडियो लीक हुआ है। बुशरा बीबी ने जुल्फी बुखारी ने फोन पर 21 सेकंड तक बात की। बुशरा बीबी को फोन पर बुखारी से कहते हुए सुना जा सकता है, “कुछ घड़ियां हैं जो खान साहब आपको भेजना चाहते हैं ताकि आप बेच सकें। वह चाहते हैं कि घड़ियों की नीलामी की जाए। वह अब उन्हें नहीं पहनते हैं।” इसपर जुल्फी ने जवाब दिया, “बिल्कुल, मुर्शिद। मैं ऐसा करूंगा।”

जुल्फी ने इस ऑडियो टेप को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा है कि मैंने न तो कोई घड़ी बेची और न ही खरीदी।  इमरान खान ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को लिखित जवाब में चार गिफ्ट बेचने की बात स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि 2.15 करोड़ रुपए देने के बाद उन्होंने सरकारी खजाने से मिले गिफ्ट बेच दिए।

योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे ये दिग्गज खिलाडी

लंपिक और विश्व चैंपियन शटलर चीन की चेन युफेई, जापान की अकाने यामागुची और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन सहित कई बड़े वैश्विक सितारे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 17 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पिछले सुपर 500 से नए टूर्नामेंट चक्र में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। एशियाई सर्किट हिस्सा इस टूर्नामेंट के साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के नए सीजन के आगाज का गवाह होगा।

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, गत चैंपियन लक्ष्य सेने और पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारत की अगुवाई करेंगे।

 मलेशिया के ली जी जिया जैसे पुरुष खिलाड़ियों की एंट्री आई है। साथ ही महिला वर्ग में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा, दक्षिण कोरिया की एन से यंग और थाईलैंड की रैचनोक इंतानोन अपनी चुनौती पेश करेंगी।

चोटिल कप्तान रोहित शर्मा क्या बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में होंगे शामिल, देखिए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  के सचिव जय शाह ने आज शुक्रवार  को कहा कि चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने को लेकर निर्णय बाद में लिया जाएगा।

बता दें कि, कप्तान रोहित ODI सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान अपना अंगूठा डिसलोकेट कर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें हाथ में टांके भी लगाने पड़े थे।  इस चोट के बाद भी रोहित बैटिंग करने उतरे और 28 गेंद पर नाबाद 51 रन भी बनाए.

BCCI की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में जय शाह के हवाले से कहा गया है कि, ‘BCCI की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ढाका में स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया। वह स्पेशलिस्ट को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और अंतिम ODI मैच में नहीं खेलेंगे। और टेस्ट श्रृंखला में उनके खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।’

बोर्ड ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को नेशनल क्रिकेट एकैडमी (NCA) में जाने को कहा है। दोनों को चोट लगी है। शाह ने कहा कि, ‘तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले ODI के बाद कमर में जकड़न को लेकर शिकायत की थी।

PKL 9 के अंतिम पड़ाव में इन टॉप-6 टीमों ने मारी बाज़ी, कैसा होगा प्लेऑफ का सफर देखें

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL 9) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। लीग को अपनी टॉप-6 टीमें मिल गई हैं, जिसके बाद अब एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए संघर्ष होगा।

गुरूवार को प्लेऑफ  में पहुंचने के लिए इस लीग की टॉप-6 टीमों के बारे में पता चल चुका है। पुनेरी पल्टन नॉकआउट में जगह पक्की करने वाली पहली टीम थी। उसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धाज ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की की। तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा पर जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचे, जबकि दबंग दिल्ली का बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ रोमांचक टाई मुकाबला दिल्ली को प्लेऑफ का टिकट दिला गया।

शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि बाकी चार टीमें एलिमिनेटर में एक दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।पुनेरी पल्टन, जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धास, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली।

जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन ने टॉप-2 पर खत्म किया तो ऐसे में ये दोनों टीमें सीधा सेमीफाइनल में पहुंचती दिख रही हैं, हालांकि इनका क्रम लीग के अंतिम चरण के मैचों के बाद निर्धारित किया जाएगा।  जहां उन्हें एलिमिनेटर के विजेताओं का इंतजार होगा।

स्टेट लेबिल विज्ञान प्रदर्शनी में हिंदू विद्यालय के छात्र और शिक्षक का चयन

फोटो. चयनित छात्र अध्यापक को सम्मानित करते राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद

जसवंतनगर(इटावा). राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, प्रयागराज द्वारा बीएनएसडी शिक्षा निकेतन कानपुर में आयोजित 50 वी, जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित व पर्यावरण प्रदर्शनी की मंडलीय प्रतियोगिता मैं हिंदू विद्यालय जसवंतनगर के कक्षा 12 के विज्ञान वर्ग के छात्र अभय कुमार को दिव्यांग जनों की दिनचर्या को आसान बनाने की उपयोगी ‘वैशाखी’ के अविष्कार, जिसमें बारिश से बचने, घंटी, प्रकाश ,बैठने की फोल्डेड सीट आदि सुविधा देने तथा भौतिकी विज्ञान प्रवक्ता प्रदीप कुमार यादव को बोतल में भरी हुई हवा को दबाकर कागज के रॉकेट को दूर आसमान में प्रक्षेपित करने का नवाचार, रॉकेट लॉन्चर बनाने के लिए चयनित किया गया गया है। यह लॉन्चर दिवाली पर बच्चों के लिए पर्यावरण अनुकूलन होगा। इन अविष्कारों के लिए इन्हे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।है।

मंडलीय प्रतियोगिता में कानपुर, कन्नौज, इटावा औरैया समेत 7 जिलों के के छात्रों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया गया।

हिंदू विद्यालय के भौतिकी प्रवक्ता प्रदीप यादव व छात्र अभय कुमार प्रथम स्थान पर रहे। 12 दिसंबर को रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ मैं होने वाली चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ये भाग लेंगे।

हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जसवंतनगर के राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव समेत समस्त शिक्षकों आदि ने।दोनो को सम्मानित किया है।l जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, जिला विज्ञान क्लब समन्वयक डॉ मुकेश यादव, रोहित यादव ने विद्यालय की उपलब्धि पर बधाई दी है।

*वेदव्रत गुप्ता

हार्डवेयर विक्रेता युवक ने साइबर ब्लैकमेलरों के कारण की थी, आत्म हत्या

फोटो :- मृतक आशीष गुप्ता उर्फ राजा जिसने 1 नवंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या की थी

जसवंतनगर (इटावा)। करीब 40 दिन पहले नगर निवासी एक युवक द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के मामले में अब राजफास हुआ है और जानकारी हुई है कि युवक की अश्लील फोटो के जरिए उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या की थी।

यह बात आत्महत्या करने वाले युवक के फोन रिकार्ड से सामने आई है। मृतक की मां ने पुलिस को तहरीर देकर उसके बेटे को ब्लैकमेल किए जाने की जांच और ब्लैकमेलर्स की गिरफ्तारी की मांग की है।

साइबर फ्रॉड ब्लैक मेलरों ने अश्लील वीडियो बनाकर उससे पैसे की मांग की जाती थी । कई नंबरों से फोन किए जाते थे। उससे काफी धनराशि बैंक खातों, पेटीएम और फोनपे के जरिए ट्रांसफर करा कर ठगी की गई थी।

ज्ञातव्य है कि नगर के लोहा मंडी निवासी और हार्डवेयर की दुकान करने वाले 23 वर्षीय आशीष कुमार गुप्ता उर्फ राजा पुत्र गिरीश चंद गुप्ता ने एक नवंबर,22 को अपने घर के बाहर की दुकानों में फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली थी। बाद में पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उसके मोबाइल फोन को जांच के लिए अपने साथ ले गई थी।

पुलिस से मृतक के भाई विकास और मामा अवधेश शिवहरे ने 20 नवंबर को फोन वापस लिया।दोनो ने उसका लॉक खुलवा कर उसे चेक कराया ,तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि मोबाइल फोन में मृतक की अश्लील वीडियो अपलोड करके उससे ब्लैकमेल करके रुपए वसूले जाने की बात सामने आई।।

इस संबंध में मृतक की मां मीना देवी ने थाना जसवंतनगर में शुक्रवार को एक तहरीर दी है और कहा है कि उसके बेटे ने आत्महत्या साइबर फ्रॉड ब्लैकमेलरो द्वारा उससे अलग-अलग नंबरों द्वारा फोन करके रुपए ट्रांसफर कराए जाने के कारण की। तहरीर में बताया है कि उसके बेटे से करीब 13 अलग-अलग फोन नंबर से यह फोन किए गए,जिन से भयभीत बेटे ने अपने बैंक खातों, पेटीएम तथा फोन पे के जरिए ब्लैकमेलरों को काफी पैसा ट्रांसफर किया गया। जब वह तंग आ गया, तो उसने आत्महत्या का रास्ता चुनते फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

इन 13 नंबरों के अलावा दो और नंबर मां ने तहरीर में दिए है ।

मां मीना देवी ने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट, पासबुक, पेनड्राइव, ऑडियो रिकॉर्ड ,गूगल पे, पेटीएम तथा अलग-अलग खातों के स्टेटमेंट भी सौंपे हैं ।

मृतक आशीष की मां ने रिपोर्ट लिखे जाने की मांग की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ,पुलिस महानिदेशक और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी एफ आई आर लिखे जाने को लेकर प्रार्थना पत्र भेजे है।

*वेदव्रत गुप्ता