Sunday , October 27 2024

Editor

*यातायत नियमों की एसडीएम द्वारा दिलाई गई शपथ*

यातायात नियमों की शपथ दिलाते उप जिलाधिकारी मलखान सिंह

चकरनगर/इटावा। शासन प्रशासन के दिए निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चकरनगर तहसील क्षेत्र के विभिन्न सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालय व विद्यालयों में यातायात के नियमों की शपथ दिलाई गई।

यातायात शपथ के कार्यक्रम में तहसीलदार अविनाश चौधरी ने तहसील के कर्मचारी एवं वकीलों को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। इसी क्रम में एसडीएम मलखान सिंह व सीओ राकेश कुमार वशिष्ठ ने सीओ कार्यालय के कर्मचारियों व बिठौली थानाध्यक्ष बेचन सिंह आदि को शपथ दिलाई। कस्बा के ही जीजीआईसी गर्ल इंटर कॉलेज की छात्राओं को सहायक अध्यापक आराधना झा व सुकृति मिश्रा के द्वारा शपथ दिलाई गई और यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। जवाहर इंटर कॉलेज में इंचार्ज प्रधानाचार्य रणविजय यादव ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की शपथ दिलाते हुए नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस मौके पर शिक्षक राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, उमेंद्र कुमार, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह यादव, सुमति नारायण, गीता यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे। इसी क्रम में खण्ड विकास कार्यालय, सभी थाना एवं अन्य विद्यालयों में भी यातायात की शपथ दिलाई गई।

प्रख्यात मुक्केबाज मैरी कॉम 18 को आएंगे डीपीएस इटावा स्कूल

फोटो: – मुक्केबाज मैरी कम के साथ डीपीएस के चेयरमैन विवेक यादव

इटावा 9 दिसंबर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, इटावा में18 दिसंबर को देश की लब्ध प्रतिष्ठित मुक्केबाज “एमसी मैरी कॉम” पधार रही है ,उनका स्कूल प्रशासन की ओर

से सम्मान किया जायेगा। डीपीएस स्कूल ने उन्हें अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को खेलों के प्रति प्रेरित करने के लिए ‘एनुअल स्पोर्ट्स डे’ पर बुलाया है।

मैरी कॉम देश के सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्म श्री, खेल रत्न, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कारों से सम्मानित है ही, वह ओलंपिक और राष्ट्रमंडल पदक विजेता भी हैं।

छह बार की विश्व मुक्केबाजी चैंपियन रहने के साथ ही, उन्होंने पूर्व सांसद राज्य सभा के रूप में देश की बड़ी संसद में भी कार्य करने का अवसर प्राप्त किया है।

वह डीपीएस, इटावा में 18 दिसंबर को वार्षिक खेलकूद दिवस (एनुअल स्पोर्ट्स डे) के अवसर पर आकर न केवल गौरवान्वित करेंगी, बल्कि उनसे मिलकर स्कूल के बच्चे उनकी तरह बनने और भारत के लिये मैडल लाने के लिए प्रेरित होंगे I

डीपीएस इटावा के चेयरमैन विवेक यादव ने यह जानकारी देते बताया है कि हम सब इटावा में भारत की सर्वकालीन इस महान खेल हस्ती की मेजबानी करके गौरवान्वित महसूस करेंगे।

*वेदव्रत गुप्ता

सोने की कीमत में आज दिखा बदलाव, फटाफट चेक करें आज का गोल्ड भाव

शादियों सीजन में सोना खरीदारी का प्लान कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है। सोने की कीमत में पिछले दो दिनों से जारी गिरावट पर ब्रेक लग गया है। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन पीली धातू के दामों में तेजी दर्ज की गई है।

गुरुवार को सोना 197 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 640 रुपये प्रति किलो की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस तेजी के बाद गुरुवार को सोना करीब 53800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65400 रुपये प्रति किलो के स्तर बंद हुई।

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई। चांदी 640 रुपये की तेजी के साथ 65358 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी  70 रुपये प्रति किलो की बढ़त के साथ 64718 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

23 कैरेट वाला सोना 197 रुपया महंगा होकर 53565 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 181 रुपया महंगा होकर 49263 रुपये, 18 कैरेट वाला महंगा 148 रुपया महंगा होकर 40335 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 115 रुपये महंगा होकर 31461 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2420 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है।  चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 14622 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

पेट्रोल और डीजल के दाम में आज दिखी बढ़ोतरी, यहाँ जानिए ताज़ा रेट

तेल कंपनियों ने आज के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। आज कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में तेल के दामों में बदलाव किया है। सरकार ने कुछ महीने पहले पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटाने की घोषणा की थी।
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.62 96.72
मुंबई 94.27 106.31
कोलकाता 92.76 106.03
चेन्नई 94.24 102.63

इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। देश में तेल के दाम लगभग पिछले चार महीने से ज्यादा समय से स्थिर हैं।

डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है

TELANGANA PSC में रिक्त पदों पर निकली भर्ती, आज ही करें अप्लाई

तेलंगाना लोक सेवा आयोग  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। TELANGANA PSC ने व्याख्याता के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 4 जनवरी 2023

लोकेशन- हैदराबाद

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या – व्याख्याता –247 पद

योग्यता 

व्याख्याता: मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और अनुभव हो।

 उम्र सीमा (Age Limit)

उम्मीदवारों की आयु 44 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TELANGANA PSC की आधिकारिक वेबसाइट (tspsc.gov.in) के माध्यम से 4 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

UPPCL में नौकरी का सपना होगा पूरा, आज ही ऐसे करें आवेदन

UPPCL ने लेखा अधिकारी के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंक upenergy.in पर क्लिक करके भी इन पदों  के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अगर आपको इस भर्ती से जुड़ी और डिटेल जानकारी चाहिए.

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख -10 जनवरी 2023

 पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या- 15

 योग्यता 

उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

 चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.inके माध्यम से 10 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

चना दाल कबाब घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

चना दाल कबाब की रेसिपी –

चने की दाल के कबाब बनाने के लिए आपको ये सामग्री चाहिए होगी.

आधा कप सोक की हुई चना दाल

दो छोटे बारीक कटे प्याज

 

एक चम्मच कटा हरा धनिया

तीन या चार लहसुन की कलियां

2 हरी मिर्च

एक नींबू का रस

एक चम्मच जीरा पाउडर

आधा छोटा चम्मच काली मिर्च

दो चुटकी हींग

बारीक कटी अदरक

थोड़ी सी हींग

चाट मसाला

थोड़ा सा गर्म मसाला पिसा (ये ऑप्शनल है)

ऐसे बनाएं कबाब –

चना दाल को रातभर भिगोने के बाद सुबह धोकर पीस लें. इसमें पीसते समय लहसुन, अदरक और हरी मिर्च भी डाल लें. बहुत पानी न मिलाएं और गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इसमें सारे मसाले और कटा प्याज तथा हरा धनिया मिलाएं. तवे को हल्का गर्म करें और इस मिक्सचर की छोटी-छोटी टिक्की बनाकर कम तेल में दोनों तरफ से खरा होने तक भून लें. कबाब को दोनों तरफ से अच्छे से सेंके. अब अपनी मनपसंद चटनी के साथ गर्मागम परोसें.

 

टमाटर का रस आपके चेहरे की रौनक में चार-चांद लगाने में हैं कारगर

खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ टमाटर चेहरे की रौनक में चार-चांद लगाने का भी काम करता है। जी हां, प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर टमाटर आपको को लंबे समय तक जवां दिखने में मदद करता है।

 

खूबसूरत बेदाग़  चमकता हुआ निखार हर किसी की ख्वाहिश होती है इस हासिल करने के लिए लोग न जाने कितने ही जातां करते हैं महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स से लेकर घरेलू तरीका तक

खूबसूरती पानी के लिए कुछ लोग पार्लर का भी रुख करते हैं लेकिन अगर इसकी स्थान कुछ घरेलू नुस्खों को अमल में लाया जाए तो स्किन ज्यादा ग्लोइंग हो सकती है  साथ ही स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा मिल सकता है आइए जानते हैं कि किस तरह आप पा सकते हैं दमकती हुई त्वचा

टमाटर में पोटेशियम  विटामिन सी की प्रचुर मात्रा होती है इसके प्रयोग से डल स्किन में भी ग्लो लौट आता है इसमें लाइकोपीन भी पाया जाता है जिसमें कि एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जोकि बॉडी की फ्री रेडिकल्स से रक्षा करते हैं यह सन बर्न  ब्लैकहेड हटाने के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा है यह स्कीन में कसावट लाता है  मुंहासे  एक्ने दूर करता है

आलू से बना ये हेयर मास्क बनाएगा आपके बालों को जड़ों से मजबूत

आज कल बाल सफ़ेद होने की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है कई बार लोग बालों को कलर कराने के लिए डाई लगाते हैं जोकि बालों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक है वहीं वक्त की कमी के चलते कुछ लोग पार्लर जाकर भी बाल कलर करवाते हैं जोकि बहुत ज्यादा महंगा पड़ता है ऐसे में क्यों नहीं अप घर में ही बालों को कलर करने के लिए हर्बल हेयर कलर तैयार करते हैं आइए जानते हैं कैसे तैयार करें घर पर हेयर कलर

आलू एक ऐसी सब्जी है तो आपको हेयर कलर बनाने में मदद कर सकती है आलू में स्टार्च पाया जाता है जोकि प्राकृतिक रूप से कलर की तरह ही कार्य करता है इसके छिलके में विटामिन ए, बी  सी की प्रचुर मात्रा होती है साथ ही इसमें आयरन, जिंक, पोटेशियम  कैल्शियम भी होता है जो बाल गिरने की समस्या को भी कम करता है

आइए जानते हैं कैसे तैयार करें आलू का हेयर मास्क:

1.आलू का हेयर मास्क तैयार करने के लिए पीलर से आलू को छील लें आलू को लगा कर लें  इसके छिलकों को सॉस पैन में एक कप पानी डालकर उबल लें जब ये अच्छे से खौल जाए तो इसे कम से कम 6 से 10 मिनट तक मद्धम आंच पर पकाएं अबी इसे आंच से उतारकर ठंडा होने दें
2.  इसे एक बोतल में भरकर रख लें अगर आपको इसमें से बदबू आ रही है तो आप इसमें लेमन ग्रास तेल भी रख सकते हैं अगर आप इस हेयर पैक को गीले बालों में लगाएंगे तो ये ज्यादा असरदार साबित होगा

क्या आपको भी हैं भूलने की आदत तो जल्द हो सकती हैं ये गंभीर बिमारी

बाइक की चाबी इधर-उधर रखने की आदत से परेशान हैं? बाद में चाबी खोजते समय पूरा घर सिर पर उठा लेते हैं? अगर हां तो भूलने की इस बीमारी को हल्के में न लें। यह हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की निशानी हो सकती है। अमेरिका स्थित मेयो क्लीनिक का हालिया अध्ययन तो कुछ यही बयां करता है।

इसमें स्मृति, ध्यान, मौखिक प्रवाह और एकाग्रता जैसी चीजें शामिल हैं। 120 mmHg-129 mmHg सिस्टोलिक (शीर्ष संख्या) या उच्चतर के उच्च रक्तचाप को उच्च माना जाता है। सिस्टोलिक दबाव 130 मिमी एचजी से अधिक है। डायस्टोलिक दबाव (कम संख्या) 80 मिमीएचजी या अधिक उच्च रक्तचाप माना जाता है।

यह स्थिति तंत्रिका तंत्र की कोशिकाओं पर भारी पड़ती है और वे दम तोड़ने लगती हैं। इससे न सिर्फ याददाश्त, बल्कि तर्क शक्ति और एक साथ कई काम निपटाने की क्षमता भी कमजोर पड़ जाती है।

किसी भी उम्र में रक्तचाप के समान प्रभाव: ब्राजील में यूनिवर्सिड फेडरल डे मिनस गेरैस में मेडिसिन के प्रोफेसर और अध्ययन लेखक सैंडी एम। बरेटो ने कहा कि हमने शुरू में यह अनुमान लगाया था कि संज्ञानात्मक कार्यों पर उच्च रक्तचाप का नकारात्मक प्रभाव तब अधिक महत्वपूर्ण है, जब उच्च रक्तचाप कम उम्र में शुरू होता है, लेकिन हमारे परिणामों से पता चलता है कि संज्ञानात्मक प्रदर्शन में एक समान गिरावट तब देखी जाती है जब उच्च रक्तचाप मध्यम आयु या यहां तक ​​कि बड़ी उम्र में शुरू होता है।