Sunday , October 27 2024

Editor

गुजरात चुनाव 2022: बीजेपी ने हासिल की ऐतिहासिक जीत, नड्डा ने ट्वीट कर कही ये बात

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को ऐतिहासिक करार दिया और बृहस्पतिवार को कहा कि यह विकास व सुशासन के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता की जीत है।

नड्डा ने एक ट्वीट में कहा, ”गुजरात चुनावों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास, सुशासन और लोक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता की जीत है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा को यह भव्य जीत मिली है। उन्होंने इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सी आर पाटिल और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

नड्डा ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि गुजरात ने पिछले दो दशक में मोदी के नेतृत्व में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित किए है और आज गुजरात की जनता ने भाजपा को आशीर्वाद देकर जीत का नया कीर्तिमान रचा है।

गुजरात में जीत के साथ ही भाजपा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के बाद एकमात्र ऐसी पार्टी बन जाएगी जिसने लगातार सात बार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है।

कोलकाता: तेज रफ्तार कार ने फुटपॉथ पर मौजूद लोगों को रौंदा, 8 लोग गंभीर रूप से घायल

कोलकाता से सटे चिंगरीघाटा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार कार ने अचानक फुटपॉथ पर चल रहे लोगों को टक्कर मार दी।  हादसे में सिविक वॉलेंटियर सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। कार ने अन्य 3 कारों को टक्कर मार दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में घायल लोगों से मिलने के लिए सीएम ममता बनर्जी अस्पताल पहुंची। मुख्यमंत्री ने घायलों से मिलकर उनका हालचाल पूछा।
ये घटना गुरुवार यानी आज दोपहर है।

एक कार तेज गति से निको पार्क से बाईपास की ओर आ रही थी। पुलिस ने कार को रोकने के लिए कई तरह के प्रयास किए लेकिन नाकाम रही और कई लोगों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कार ने अन्य 3 कारों को टक्कर मार दी।  कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव ने मारी बाज़ी व रचा इतिहास, भाजपा को मिली हार

भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 74906 वोट मिले रालोद-सपा-आसपा गठबंधन ने खतौली उप चुनाव में भाजपा को हराकर विजय हासिल की। रालोद प्रत्याशी मदन भैया ने भाजपा की राजकुमारी सैनी को 22160 मतों से शिकस्त दी।

खतौली में गठबंधन की जीत, हैट्रिक नहीं बना पाई भाजपा मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा के उपचुनाव में सपा-रालोद और आसपा गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया की जीत।अखिलेश ने डिंपल के साथ की प्रेसवार्ता, दिया धन्यवाद मैं सबसे पहले आप लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं। जसवंतनगर ने रिकॉर्ड तोड़ा मुझे इस बात की खुशी है।

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के दौरान वोट न डालने देने की बात को उठाया। उन्होंने कहा कि यह भीमराव साहब के संविधान से चलने वाला देश है।डिंपल यादव ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने नवीन मंडी स्थित मतगणना पंडाल में प्रमाण पत्र प्राप्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव इस दौरान मौजूद रहे।

यूपी उपचुनाव: खतौली विधानसभा में सपा-रालोद और आसपा गठबंधन ने हासिल की बड़ी जीत

खतौली में गठबंधन की जीत, हैट्रिक नहीं बना पाई भाजपा मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा के उपचुनाव में सपा-रालोद और आसपा गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। भाजपा 2017 और 2022 के चुनाव में जीत के बाद यहां उपचुनाव में हार गई।

पुरकाजी सुरक्षित सीट से विधायक अनिल कुमार, शामली विधायक प्रशन चौधरी, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, जिला अध्यक्ष संदीप मलिक समेत अन्य नेता मतगणना स्थल पर पहुंच रहे हैं।

मदन भैया – 97071
राजकुमारी – 74906
रालोद 22165 वोट से आगे

26वें राउंड के बाद कुल वोट
मदन भैया – 95970
राजकुमारी – 73916
रालोद 22054 वोट से आगे

खतौली उपचुनाव में 24वें राउंड के बाद मदन भैया बहुत आगेमदन भैया करीब 14 हजार वोटों से आगे23वें राउंड के बाद गठबंधन प्रत्याशी मदन भैया करीब 14 हजार वोटों से आगे हैं। वहीं भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी शुरुआत से पीछे चल रही हैं। राजकुमारी सैनी मतगणना स्थल से भी निकल गई हैं।

Rampur Result: आकाश सक्सेना ने सपा प्रत्याशी आसिम रजा को 33 हजार से ज्यादा वोटों से हराया

रामपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने इस सीट जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। सपा के कद्दावर नेता आजम खां का किला माने जाने वाले रामपुर को उन्होंने ध्वस्त कर दिया।

जीत से गदगद आकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि रामपुर के मुस्लमानों को गुलाम बनाकर रखा गया था, लेकिन आज उन्होंने गुलामी की जंजीर को तोड़ दी। रामपुर में एक नए सवेरा होने जा रहा है।

सभी बुजुर्ग माताओं-पिताओं का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। शहर में लोगों को वोट ही नहीं डालने दिया गया। उन्होंने शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

मैनपुरी की पांचों विधानसभा सीट सपा ने जीती

*मैनपुरी* मैनपुरी सदर सीट 36,982 वोट के अंतर से डिंपल जीतीं.

जसवंतनगर सीट 1.06 लाख के अंतर से डिंपल जीतीं

करहल सीट 75 हजार के अंतर से डिंपल जीतीं

किशनी विधानसभा सीट 44 हजार के अंतर से डिंपल जीतीं

भोगांव सीट भी सपा 25 हजार के अंतर से जीती

चीन में आर्थिक गतिविधियां अचानक हुई सुस्त, क्या दुनिया को भ्रमित कर रहा हैं ड्रैगन

चीन में सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा है। जीरो कोविड नीति के कारण देश में आर्थिक गतिविधियां सुस्त हैं। इस कारण खास कर प्रांतीय और स्थानीय सरकारों का राजस्व घटा है।

 बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स (बीआईएस) की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक चीन में गैर-वित्तीय क्षेत्र पर कर्ज की मात्रा 51.87 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गई है। यह चीन के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) से 295 प्रतिशत अधिक है।

आखिर में चीन पर कर्ज की मात्रा ऊंचे स्तर पर पहुंची थी। अब यह उससे भी अधिक हो गई है। इस संस्थान का कहना है कि हालांकि महामारी कर्ज बढ़ने का एक बड़ा कारण रही, चीन की दूरगामी संभावनाएं भी बेहतर नजर नहीं आ रही हैं।  घटती आबादी के साथ सरकार पर सामाजिक सुरक्षा का खर्च बढ़ता जाएगा, जिसके लिए संसाधन उसे कर्ज लेकर जुटाने होंगे।

देश के अलग-अलग शहरों में बार-बार लगने वाले लॉकडाउन का चीन की अर्थव्यवस्था पर बहुत खराब असर हुआ है। इस साल अप्रैल से जून की तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि दर सिर्फ 0.4 प्रतिशत रही।  इस वर्ष उसे 57 बिलियन डॉलर का नया कर्ज लेना पड़ेगा।

भारतीय मूल के कृष्णा वविलाला को मिला अमेरिकी राष्ट्रपति लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार

मेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के कृष्णा वविलाला को प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट (पीएलए) पुरस्कार से सम्मानित किया है। कृष्णा वविलाला लंबे समय तक ह्यूस्टन के रह रहे हैं।

अमेरिकॉर्प्स के नेतृत्व में प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स हर साल नागरिकों को सम्मानित करने के लिए आयोजित किया जाता है। प्रेसिडेंशियल लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स उन लोगो को दिया जाता है,  उत्कृष्ट चरित्र, मूल्य नैतिकता और समर्पण का प्रदर्शन करते हैं।

जो कई क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के स्वयंसेवी कार्य कार्यक्रमों के माध्यम से पाँच मिलियन से अधिक अमेरिकियों को सेवा में काम करने के लिए अवार्ड देती है।  86 वर्षीय वविलाला, जो पिछले चार दशकों से ह्यूस्टन के रह रहे हैं। उनको उनकी जीवन भर की सेवा और उपलब्धियों के लिए “चेंज मेकर और ग्लोबल ह्यूमैनिटेरियन” कहकर उनकी सराहना की गई।

पाकिस्तान में सऊदी अरब की कंपनी अरामको करेगी निवेश, रिफाइनरी बनाने की योजना

ऊदी अरब और ईरान के टकराव में पाकिस्तान उलझता जा रहा है।  पाकिस्तान के ग्वादर में सऊदी अरब की कंपनी अरामको ने 10 बिलियन डॉलर के निवेश से रिफाइनरी बनाने की योजना बनाई है।

सऊदी अरब, पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में शिया विरोधी कट्टरपंथी मदरसों को धन देना जारी रखे हुए है।  ईरान इससे चिंतित है।  इन मदरसों से निकलने वाले चरमपंथी ग्वादर के आसपास के इलाकों को केंद्र बना कर ईरान विरोधी गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं।

ईरान शिया और सऊदी अरब सुन्नी बहुल देश है। सीरिया से यमन तक पश्चिम एशिया में कई लड़ाइयों में ये दोनों देश प्रॉक्सी वॉर (परोक्ष युद्ध) में शामिल बताए जाते हैं। ईरान की सीमा पाकिस्तान से लगती है।

चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) के जरिए पाकिस्तान में चीन ने अरबों डॉलर का निवेश किया है। उधर जब से अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंध लगाए, चीन ईरान के कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातक के रूप में सामने आया है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ताजा सऊदी अरब यात्रा इस बात की मिसाल है।

बिग बॉस 16 में देखने को मिला बड़ा ट्विस्ट, शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच आई दरार

बिग बॉस का ये 16वां सीजन दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हुए दिख रहा हैं। बिग बॉस के घर में आए दिन कोई न कोई कंट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती हैं। वही बिग बॉस के इस घर में दर्शकों को प्यार,दोस्ती,दुश्मनी सब कुछ देखने को मिल रही हैं।

घर में आए छोटे परदे के जाने-माने चेहरों में से एक शालीन भनोट और टीना दत्ता के बीच की दोस्ती कब प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला।बिग बॉस के अपकमिंग एपिसोड में दोनों के रिश्तों के बीच दूरियां आती देखने को मिल रही हैं।

जहां अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें शालीन और टीना अपने खराब होते रिश्ते पर बात करते दिख रहे हैं और फिर दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो जाती है। इस दौरान टीना यह भी कहती हैं कि एक समय पर उनके बीच अच्छी दोस्ती थी लेकिन अब दोनों के बीच नफरत शुरू हो गई है।