Sunday , October 27 2024

Editor

स्पेनिश टीम ने कतर में चल रहे वर्ल्ड कप को आख़िरकार कहा अलविदा, ऐसा रहा मुकाबला

2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेनिश टीम ने कतर में हो रहे वर्ल्ड कप को अलविदा कह दिया है. पेनल्टी शूट-आउट में मोरक्को से हारने के बाद टीम फीफा विश्व कप 2022 के 16 के दौर में बाहर हो गई थी। स्पेनिश टीम के कोच लुइस एनरिक खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठा रहे हैं।

टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराकर खिताब की मजबूत दावेदारी पेश की थी,  मैंने फैसला किया कि पहले तीन दंड कौन लेगा। मुझे लगा कि वह इस पद के लिए सही खिलाड़ी हैं।

स्पेनिश टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार थी। टिकी-टका खेलने की शैली के लिए जानी जाने वाली टीम के पास मैच के दौरान 75 प्रतिशत पजेशन था, लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। स्पेनिश टीम पूरे 120 मिनट में गोल पर सिर्फ एक शॉट ही लगा पाई।

लुइस एनरिक ने विश्व कप में पेनल्टी शूटआउट के लिए अपनी टीम को विशेष रूप से तैयार किया और सभी खिलाड़ियों को कुल मिलाकर लगभग 1000 शूटआउट शॉट खिलाए। स्पेनिश टीम में कुल 8 खिलाड़ी इस बार बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर स्पेनिश टीम को बार्सिलोना की टीम कहकर उनका मजाक उड़ाया।

आलू लदा ट्रक कार के ऊपर पलटा, चौथी चलाने जा रहे व्यक्ति की मौत

फोटो- कार पर पलटा ट्रक तथा रोते विलख्ते परिजन।

जसवंतनगर(इटावा)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास।एक आलू लदा ट्रक कार के।ऊपर पलट गया ,जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई। चालक गंभीर रूप से हुआ।है । उसे सैफई पीजीआई मे भर्ती कराया गया है।

मल्हूपुर गांव के मजरा राम नगर सीपुरा निवासी जितेंद्र सिंह (40 वर्ष) पुत्र लाखन सिंह कार से.अपनी चचेरी बहन की चौथी करवाने के लिए पक्काताल, भर्थना जा रहा था। गुरूवार को पूर्वान्ह11 बजे ।करीब आगरा की ओर से आ रहे एक आलू लदे ट्रक ने कार में जबरदस्त टक्कर मारी और ट्रक कार के ऊपर पलट गया। उसमे सवार जितेन्द्र तथा उसका ड्राईवर दव गये यह देख राहगीरों ने ट्रक के नीचे दबी कार से कार चालक 50 वर्षीय नफीस पुत्र लतीफ निवासी शाहगंज इटावा को घायल अवस्था में निकाला और सैफई पीजीआई इलाज के लिए भेजा।

कार मालिक जितेंद्र कुमार कार में बुरी तरह फंस गया था,जिसे बमुश्किल निकाला गया और सैफई पीजीआई ले गये जहां पर इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन मंगाकर कार के ऊपर पलटे ट्रक को करीब एक घन्टा बाद हटवाया।

लगभग आधा घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। ग्रामीण जब जाम लगाते लोगों और पुलिस से जमकर कहासुनी भी हुई।

*वेदव्रत गुप्ता

रमेश पवार से मतभेद की अफवाहों के बीच अब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा ये…

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुख्य कोच के पद से हटाए गए रमेश पवार से किसी तरह के मतभेद से इनकार किया। पवार को टी20 विश्व कप से दो महीने पहले ही पद से हटा दिया गया।

इससे पहले 2018 में तत्कालीन कप्तान मिताली राज से ठनने के कारण पवार को पद गंवाना पड़ा था। हरमनप्रीत के अनुरोध पर उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया है। हरमनप्रीत ने हालांकि इसे बीसीसीआई का फैसला बताते हुए किसी तरह के मतभेद से इनकार किया।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। मुझे जब भी मौका मिला है, रमेश सर के साथ काम करने में पूरा मजा आया है। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है और एक टीम के रूप में आगे बढे हैं।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले उन्होंने कहा, ‘किसी को एनसीए भेजने का फैसला बीसीसीआई लेता है। वह स्पिन कोच के रूप में वहां काम करेंगे और हम जब भी एनसीए जाएंगे तो रमेश सर रहेंगे ही।’

कानिटकर के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘श्रीलंका में उनके साथ अनुभव अच्छा रहा। उन्होंने कहा, ‘वह काफी शांतचित्त है। टीम को मैदान पर इसकी जरूरत है। अतीत में भी टीम को ऐसे व्यक्ति के मार्गदर्शन की जरूरत रही है जो शांतचित्त हो और हमें बता सके कि क्या करना है। श्रीलंका में हमने वह अनुभव किया।’

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एडिलेड के मैदान पर जड़ा शतक, ऐसा रहा मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नेस लाबुछेन ने एडिलेड के मैदान पर विंडीज टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन एक और शतक जड़ दिया है।

अब एक और शतक जडऩे के साथ लगातार तीन पारियों में तीन शतक उनके नाम हो गए हैं। बहरहाल, लाबुछेन ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से यह शतक बनाया। उनके साथ बल्लेबाज ट्रेविस हेड विकेट पर बने हुए थे।

टेस्ट करियर में लाबुछेन का यह 10वां शतक है। इसी के साथ उनकी औसत भी 60 से ऊपर बरकरार है। 3 हजार रन बनाने के भी करीब हैं। मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। डेविड वॉर्नर और उसमान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। वॉर्नर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

उसमान ख्वाजा ने 129 गेंदों में 62 रनों का योगदान दिया। स्मिथ को जेसन होल्डर ने अपनी ही गेंद पर लपका। लेकिन इसके बाद लाबुछेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया और 250 रन पार ले गए।

10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय नौसेना में निकली भर्ती

10वीं, 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए आवेदन का सुनहरा मौका है. इंडियन नेवी ने अग्निवीर SSR/MR 01/2023 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

इस भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 1500 एंट्री पद भरे जाएंगे. इनमें 1400 वैकेंसी अग्निवीर एसएसआर 01/2023 बैच के लिए हैं और 100 वैकेंसी अग्निवीर एमआर 01/2023 बैच की हैं.

शैक्षणिक योग्यता
अग्निवीर एमआर पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास होना जरूरी है. वहीं, अग्निवीर एसएसआर बैच के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस में से किसी एक विषय के साथ 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है.

आयु सीमा
योग्य उम्मीदवारों का जन्म 01 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

आवेदन शुल्क
नौसेना अग्निवीर एसएसआर या एमआर एंट्री पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

DRDO CEPTAM 2022 की रजिस्ट्रेशन तिथि में हुआ बदलाव, आज ही करें अप्लाई

 रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने DRDO CEPTAM 2022 रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है। रजिस्ट्रेशन की तिथि 9 नवंबर, 2022 तक बढ़ा दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स

CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-1, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 वैकेंसी है।

आवेदन शुल्क

जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स और महिला कैंडिडेट्स से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी।

योग्यता

जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स को अंग्रेजी-हिंदी में पीजी के साथ ग्रेजुएशन में हिंदी-अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।  इसका 40 मिनट में ट्रांसक्रिप्शन करने में सक्षम होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होनी चाहिए।  एससी, एसटी, दिव्यांग, ईएसएम श्रेणियों के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छुट भी दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर DRDO Vacancy Online Form लिंक को क्लिक करें।
  • अब आपके सामने Open Form में अपनी संपूर्ण जानकारी Fill Up करें।
  • अब आप भविष्य के लिए अपने आवेदन कॉपी का Print कर ले या फिर Pdf File Save कर सकते है।

शिवपाल की दम पर बहू डिंपल ने जसवंतनगर में लीड का नया रिकॉर्ड बनाया

*वेदव्रत गुप्ता                                     जसवंतनगर (इटावा)। लोकसभा मैनपुरी के उपचुनाव का परिणाम घोषित हो गया और डिंपल यादव ने अपने स्वर्गीय ससुर नेताजी मुलायम सिंह यादव की विरासत मैनपुरी सीट हासिल कर ली है।

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने नेताजी की विरासत छीनने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। कहा जाए भाजपा के पास अपना कोई प्रत्याशी यहां लड़ाने को था ही नहीं और सपा से पलायन करके आए रघुराज को मैदान में उतारकर जोड़-तोड़ आरंभ की थी। यहां तक कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि रघुराज को जिताना हमारा दायित्व है।

वह खुद प्रचार करने दो बार आए, ऐसा कम ही देखने को आया कि कोई मुख्यमंत्री उपचुनाव में इस तरह भाग लिया हो ।यही नहीं उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल के 40 से ज्यादा मंत्री और 80 से ज्यादा विधायक यहां भाजपा ने मोर्चे पर लगाए थे। फिर भी नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए मैनपुरी के मतदाताओं ने डिंपल को अपने क्षेत्र के चाबी सौंप दी।

जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था कि मैनपुरी संसदीय लोकसभा उपचुनाव में जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए डिंपल यादव को विराट लीड दिलाएगा ।ठीक वैसा ही हुआ और जसवंत नगर इलाके के मतदाताओं ने डिंपल को वोट देने में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कहा जाए तो कभी भी इस समाजवादी गढ़ में न तो खुद नेता जी को और न ही उसके बाद उनका क्षेत्र संभालने वाले शिवपाल सिंह यादव को इतनी भारी लीड किसी को दी।

हाल ही में 2022 की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में शिवपाल सिंह यादव ,जब यहां से जीते थे, तो उन्हें करीब 92 हजार वोटों से लीड के साथ जीत मिली थी, जबकि जसवंत नगर इलाके के मतदाताओं ने 1,06,448 वोटों से डिंपल को जसवंत नगर इलाके से लीड दिलाई है। यह लीड उस हालत में दिलवाई है,जब भाजपा ने जसवंत नगर के निवासी रघुराज शाक्य को ही टिकट दी थी।

हालत तो रघुराज की जसवंत नगर वालों ने इतनी खराब कर दी कि वह अपने गांव के बूथ से ही 387 वोटों से हार गए।

2017 में नेताजी स्वयं जब मैनपुरी सीट से चुनाव लड़े थे, तब जसवंतनगर वालों ने उन्हें 62000 मतों की लीड दी थी।इससे पहले एक चुनाव में नेताजी की लीड 90 हजार वोटों के आसपास ही पहुंची थी।

जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक जसवंतनगर ने भी इस बार बड़ी लीड डिंपल यादव को दिलाई।यहां से इस बार डिंपल करीब 28 हजार 500 वोटों से जीती, जबकि अब तक खुद शिवपाल सिंह यादव जो सन 1996 से जसवंत नगर से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्हें जसवंत नगर ब्लॉक से कभी इतनी बड़ी लीड नहीं मिली।

जसवंत नगर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना आज सवेरे जब आरंभ हुई ,तो हर राउंड में डिंपल बढ़त लेती आगे बढ़ीं।कोई भी राउंड ऐसा नहीं रहा, जिसमें भाजपा प्रत्याशी रघुराज को लीड मिली हो। 35 वें समाप्ति राउंड के बाद डिंपल की लीड एक लाख 6 हजार से ऊपर निकल गई, जो एक नया रिकॉर्ड है शिवपाल सिंह यादव ने कहा भी था कि जसवंतनगर वालों मेरे से ज्यादा मेरी बहू डिंपल।को इस चुनाव में लीड देना।

यह रिकॉर्ड लीड समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के विलय का संदेश भी लाई। अखिलेश यादव ने खुद अपने चाचा का आभार व्यक्त करते उन्हें बाकायदा समाजवादी पार्टी का झंडा सौंपते उन्हे नेता जी द्वारा बनाई गई समाजवादी पार्टी मैं शामिल कराया। इसके साथ ही मुलायम परिवार में सारे गिले शिकवे दूर हो गए।

*वेदव्रत गुप्ता

डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत पर कई अधिवक्ताओं में खुशी की लहर

अरूण दुबे।भरथना।मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की ऐतिहासिक जीत पर भरथना तहसील परिसर में कई अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को बूंदी के लड्डू खिलाएं और वितरित किए।

बार एसोसिएशन भरथना के पूर्व अध्यक्ष महावीर सिंह यादव व सचिव नरेंद्र दिवाकर ने बताया कि शिवपाल सिंह यादव के आह्वान पर  जसवंत नगर विधान सभा के मतदाताओं ने डिंपल की जीत को ऐतिहासिक बनाया है।सपा व प्रसपा का विलय होने से प्रदेश में राजनीति की दिशा बदलेगी।

इस दौरान सत्यप्रकाश यादव राजा, सुदामा लाल दोहरे, पंकज यादव, कप्तान सिंह, संजीव कुमार, मुकेश चौहान,बृजेश कुमार, सुरेश चंद्र यादव,रामकुमार यादव रम्मू,सुधीर यादव,सुबोध यादव आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

इसके अलावा दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि अजय यादव गुल्लू जिला उपाध्यक्ष प्रवीन दुबे मीनू आदि पार्टी नेताओं व समर्थको ने हर्ष व्यक्त कर मिष्ठान वितरित किए।

समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी खबर 

ब्यूरो अंकित कुमार 

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय

अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल की पार्टी का विलय कराया

चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश एक हुए

उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद अखिलेश का चाचा शिवपाल को तोहफा

2016 में अलग हुए शिवपाल फिर सपा के साथ

आज शाम ट्राई करें मसाला पास्ता, यहाँ देखें इसकी सरल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

पास्ता – एक कप

लहसुन – एक बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ

 

प्याज़ – दो अदद कटे हुए

कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – एक छोटा चम्मच

जीरा पाउडर – एक छोटा चम्मच

कसूरी मेथी – आधा छोटा चम्मच

दूध – दो कप

तेल – दो बड़े चम्मच

हरा धनिया – बारीक़ कटा हुआ एक चम्मच

नमक – स्वादनुसार

पानी – जरूरत के हिसाब से

विधि

सबसे पहले पैन में चुटकीभर नमक, 4-5 बूंद तेल, पास्ता और पानी और डाल कर उबालें और फिर जब पास्ता गल जाए तो गैस बंद कर दे ध्यान रहे पास्ता ज्यादा गले नहीं वरना पास्ता टूट जायेगा अब पास्ता को छान लें।

अब एक पैन में तेल डालकर गर्म होने के लिए मीडियम आंच पर रखें और जब तेल गर्म हो जाए तो इसमें प्याज, अदरक, टमाटर, और लहसुन डालकर भूनें इसे ठंडा करें और फिर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें।

अब इसी पैन में तेल गर्म करें और इसमें पेस्ट व नमक डालकर पेस्ट को तेल छोड़ने तक भूनें फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, और गरम मसाला डालकर गाढ़ा हाने तक भूनें।

फिर इसमें दूध डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं और जब दूध और मसाले अच्छी तरह से उबलकर सॉस बन जाए तो फिर इसमें कसूरी मेथी और उबला हुआ पास्ता डालकर अच्छे से मिलाएं गैस बंद कर दें और गर्मागर्म पास्ते पर हरा धनिया डालकर सर्व करें।