Sunday , October 27 2024

Editor

जन्म दिन के उपलक्ष्य में लायंस क्लब भरथना के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

अरूण दुबे।भरथना।समाजसेवी श्याम सुंदर चौरसिया के 69 वें जन्म दिन के उपलक्ष्य में लायंस क्लब भरथना के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया,शिविर में 158 का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 58 नेत्र रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।

बकेवर मार्ग पर स्थित ओम श्री पागल बाबा गंगासागर धाम परिसर में बुधवार को आयोजित शिविर में डॉ जवाहरलाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक के सी  अग्निहोत्री व उनकी टीम द्वारा मरीजो की जांच की गई।

इस दौरान लॉयन विजय नारायण सिंघल,शिविर संयोजक संयोजक लायन अरविंद चौरसिया  एवं सह संयोजक लॉयन गुरुल दास, लॉयन नितिन पोरवाल, शिविर अध्यक्ष लॉयन वीरेंद्र सिंह  चौहान  लायन लॉयन अखिलेश पोरवाल, लॉयन मिथिलेश पोरवाल लॉयन शरद पोरवाल, लायन आशीष कुमार चौधरी,सचिव देवेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की कटकर मौत

अरूण दुबे।भरथना।भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर रेलवे फाटक संख्या 20 बी के पास अप लाइन पर स्थित पोल संख्या 1136/13 के नजदीक बुधवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कानपुर से इटावा की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की कटकर मौत हो गई, घटना की सूचना पर जीआरपी कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर मृतक के पेंट की जेब से मिले  आधार,पेन,वोटर आई कार्ड से मृतक की  थाना ऊसराहार के पुरैला गांव निवासी देव सिंह 42 पुत्र राधेश्याम के रूप में शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।

घटना स्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि देव सिंह बीकानेर (राजस्थान) में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था,पिछले माह 11 नबंवर को भतीजी की शादी में आया था, आज दोपहर में घर से निकला था।

जीआरपी चौकी इंचार्ज रामबाबू ने बताया मृतक का पंचनामा भर कर जिला पोस्टमार्टम ग्रह भेजा जा रहा है।

मैनपुरी में किसकी होगी जीत? कल सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना

ब्यूरो अंकित कुमार।मैनपुरी। मैनपुरी लोकसभा उपुचनाव के नतीजे कल शाम तक घोषित हो जाएंगे। इस चुनाव पर पूरे प्रदेश की नजर है। सुबह आठ बजे से सबसे पहले पोस्टल बैलेट मतपत्रों की गिनती राजपत्रित अधिकारियों द्वारा की जाएगी। मतगणना पूरी तरह पारदर्शी तरीके से कराई जाएगी। मतगणना की वीडियोग्राफी होगी।

मतगणना के लिए प्रत्येक पंडाल में 14-14 टेबल लगाई गई हैं। पोस्टल बैलेट, ईटीपीबीएस की गणना के लिए 28 टेबल लगाई गई हैं। टेबल पर प्रत्येक उम्मीदवार का एक एक गणना अभिकर्ता मौजूद रहेगा। प्रत्येक पंडाल में वीडियो ग्राफर मौजूद रहकर गणना प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करेंगे। सीसीटीवी कैमरे 360 डिग्री पर कवर करेंगे। पूरा गणना पंडाल सीसीटीवी की जद में रहेगा। मतगणना पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए प्रेक्षक मतगणना स्थल पर मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्धसैनिक बलों के जवान, पीएसी के जवान मौजूद रहेंगे। स्ट्रंग रूम खोलते समय प्रत्याशी तथा उनके निर्वाचन अभिकर्ता मौजूद रहेंगे।

नवीन मंडी गेट का निरीक्षण करते एसपी व अन्य अधिकारी

*जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण* 

इससे पूर्व बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामजी मिश्र, सहायक रिटर्निंग अधिकारी नवोदिता शर्मा, अंजलि सिंह, आर.एन.वर्मा, गोपाल शर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण सुधीर कुमार मौजूद रहे।

*इस तरह मिलेगा प्रवेश*

मतगणना पंडाल में प्रवेश करने के लिए भी प्रक्रिया तय हुई है। गेट नंबर एक से अधिकारी, गणना कार्मिक, मीडियाकर्मी प्रवेश करेंगे। गेट नंबर तीन से सभी विधानसभाओं के गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। गणना कार्मिकों, गणना अभिकर्ताओं, प्रत्याशियों, निर्वाचन अभिकर्ताओ, अधिकारियों, पत्रकारों के प्रवेश के बाद दोनों गेट बंद कर दिए जाएंगे।

*यह रहेगी सुरक्षा*

स्ट्रांग रूम से लेकर गणना पंडाल तक ईवीएम को सीपीएमएफ के सुरक्षा घेरे में पहुंचाने की व्यवस्था होगी। स्ट्रांगरूम, गैंगवे, गणना पंडाल द्वार पर केंद्रीय बल के जवान तैनात रहेगें।

*नो मैन जोन बनाया गया*

मंडी परिसर, परिसर के आसपास के क्षेत्र को नो मैन जोन घोषित किया गया है। इस क्षेत्र में जो भी अनाधिकृत व्यक्ति मिलेगा या किसी के द्वारा कानून व्यवस्था बिगाडने की कोशिश की जाएगी, तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

एम०एस०के०इण्टर नेशनल स्कूल में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर 11 दिसम्बर को होगा

अरूण दुबे।भरथना।शिविर के संयोजक महेश सिंह कुशवाह  ने बताया कि शिविर में नेत्र संबंधी सभी रोगों का परीक्षण श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर इटावा के डॉ आर०के०एस० भदौरिया एवं डॉ आर० एस० शुक्ला आगरा एवं उनकी टीम द्वारा निशुल्क किया जाएगा।

चश्मे की जांच व नेत्र संबंधी दवाओं का वितरण भी निशुल्क किया जाएगा एवं चिन्हित मोतियाबिंद के ऑपरेशन  श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय राहतपुर इटावा में वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर राहुल सिंह एवं डॉ दीप्ति जैन एवं डॉ केसी गुप्ता द्वारा किया जाएगा।

सीएचसी परिसर से किसान की साइकिल चोरी हुई

अरूण दुबे।भरथना।ऊमरसेन्डा गांव निवासी दुर्विजय सिंह ने बताया कि बुधवार की दोपहर दवा लेने के लिए सीएचसी आया था,परिसर में साइकिल खड़ी कर अंदर दवा लेने चला गया,बाहर आने पर साइकिल गायब दिखी।जिसे अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

नोएडा की इस सोसायटी में जारी हुआ अजीबो गरीब फरमान, 31 दिसंबर तक फ्लैट खाली करवाने के निर्देश

सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी के फ्लैटों में किराए पर अविवाहित नहीं रहेंगे। सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी की एओए ने ऑनर्स को ई मेल भेज कर फरमान सुनाया है।

सोसायटी की तरफ से जारी आदेश की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है। यहां तक की एओए की तुलना तालिबानियों से की जा रही है। बावजूद इसके एओए अपने फैसले पर अड़ी हुई है।

सोसायटी की एओए ने फ्लैट ऑनर को ई मेल भेजा है कि रेंट पर रह रहे बैचलर्स, छात्र-छात्राओं से 31 दिसंबर तक फ्लैट खाली करवाना होगा। अध्यक्ष के इस आदेश के बाद विवाद खड़ा हो गया है। इस नोटिस के बाद से कुछ लोग इसके पक्ष में हैं, तो कुछ विपक्ष में।

कानून के मुताबिक ही इस फरमान को जारी किया है। लोगों को इससे काफी परेशानियां हो रही हैं। एक फ्लैट में 10-10 लोग रह रहे हैं। आधी रात को शोर शराबा हो रहा है। इससे कई लोगों को परेशानी हो रही है। जो कि ठीक नहीं है।फैसला लोगों की सहमति और कानून के अनुरूप लिया गया है इस वजह से फैसला वापस नहीं लिया जाएगा।

संसद के शीतकालीन सत्र की आज से हुई शुरुआत, 16 विधेयकों को संसद की मंजूरी दिलाने की तैयारी

केंद्र सरकार ने संसद के शीतकालीन सत्र में बड़े आर्थिक सुधारों को टालने और छोटे सुधारों की ओर कदम बढ़ाने का फैसला किया है। आज से शुरू हो रहे शीत सत्र में सरकार ने अंतरराज्यीय सहकारी समिति संशोधन, ट्रेड मार्क संशोधन, मध्यस्थता संशोधन और राष्ट्रीय दंत आयोग बिल समेत 16 विधेयकों को संसद की मंजूरी दिलाने की तैयारी की है।

सरकार आर्थिक क्षेत्र में सुधार की प्रक्रिया धीमी नहीं होने देना चाहती। इसी के मद्देनजर सरकार तीन अहम बिल पेश करने की तैयारी में है। इनमें अंतर्राज्यीय सहकारी समिति संशोधन बिल के जरिए सरकार सहकारिता के क्षेत्र में पुराने कानूनों को खत्म कर इस क्षेत्र में व्यापक सुधार लाना चाहती है। इसी कड़ी में ट्रेड मार्क संशोधन बिल बेहद अहम है।

मसौदा तैयार न होने और विमर्श की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के अलावा बेहतर तैयारी के अभाव के कारण सरकार ने अहम बिल को बजट सत्र में पेश करने का मन बनाया है। सरकार के एक मंत्री के मुताबिक बैंकिंग क्षेत्र में तेजी से निजीकरण और डेटा सुरक्षा के साथ ही इंश्योरेंस संशोधन बिल बेहद अहम है। इनमें बैंकिंग संशोधन बिल का अब तक ड्राफ्ट तैयार नहीं हो पाया है, जबकि डेटा सुरक्षा बिल पर विमर्श अंतिम चरण में है। इंश्योरेंस संशोधन बिल का ड्राफ्ट तैयार हो गया है, मगर इस पर विमर्श का काम अभी पूरा नहीं हो पाया है।

नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना हुई पूरी, आम आदमी पार्टी ने हासिल की बहुमत

दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतगणना पूरी हो गई है।आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है।आप के 134 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज कर ली है।

भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटें जीती हैं। कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली है।  तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है। आज होगी भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों की बैठक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज शाम साढ़े पांच बजे दिल्ली के अपने प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक भाजपा मुख्यालय में बुलाई है।
 बाद में एमसीडी में जीतने वाले पार्षदों की बैठक भी बुलाई गई है।हरभजन सिंह ने दी जीत की बधाई दिल्ली एमसीडी चुनाव में आप की जीत पर पूर्व क्रिकेटर और आप सांसद हरभजन सिंह ने कहा कि यह एक बड़ी जीत है।पॉजिटिव राजनीति करो, नैगेटिव राजनीति नहीं करनी।
जनता के बीच जाकर कहते हैं कि आपके बच्चों के लिए स्कूल, परिवार के लिए इलाज का इंतजाम किया है। इसे हासिल करना एक बड़ा काम था। मैं केजरीवाल जी सहित सभी को बधाई देता हूं।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड में आया नया मोड़, आरोपी आफताब ने दिया पुलिस को ओपन चैलेंज-“दम हैं तो…”

मुंबई की श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) ने महरौली पुलिस को खुली चुनौती दी है, आफताब ने कहा है कि श्रद्धा को मैंने मारा है, दम है तो शरीर के टुकड़े व औजार बरामद करके दिखाओ।

आरोपी की इस चुनौती को लेकर दक्षिण जिला पुलिस अधिकारी भी सकते में हैं। पुलिस को उसके आत्मविश्वास को देखकर ताज्जुब हो रहा है।  बताया कि जब महरौली पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था तो आफताब ने कहा था कि मैंने श्रद्धा की हत्या की है। दम है तो शरीर के टुकड़े बरामद करके दिखाओ। वह इस चुनौती को अब लगातार दोहरा रहा है।

पुलिस श्रद्धा के सिर व धड़ को अभी तक बरामद नहीं कर पाई है। छतरपुर के जंगल से बरामद जबड़ा व 100 फुटा रोड से बरामद शरीर के टुकड़े से पता लग है कि वह किसी महिला के टुकड़े हैं।

प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दों को लेकर सख्त हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, कहा-“नए कानून से होगी कार्रवाई”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जबरन या प्रलोभन से किए गए धर्मांतरण के मामलों में नए कानून के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य में धर्मांतरण व मतांतरण आपराधिक रूप से आगे बढ़ रहा था।

धर्मांतरण रोकने के लिए लाए गए विधेयक का समर्थन करने पर उन्होंने साधु व संतों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य धर्म, संस्कृति व अध्यात्म की भूमि है। यहां जबरन व प्रलोभन से धर्मांतरण बहुत गंभीर हो गया था।

यह बहुत बड़ा अपराध है। इसलिए हमने तय किया कि कड़ा कानून बनाएंगे। इसमें जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे। पूर्व में जो भी मामले हुए होंगे उन सभी की पूरी रिपोर्ट लेकर नए कानून के आधार पर कार्रवाई करेंगे।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता का कानून लागू होगा। इसके लिए विशेषज्ञ समिति काम कर रही है। सबके विचार ले रही है। हितधारकों से बात कर रही है। जल्द एक बड़ा जनसंवाद कार्यक्रम भी होगा। न्यायालयों में विचाराधीन विवादित मामलों में स्वत: ही निर्णय हो जाएगा।