Sunday , October 27 2024

Editor

प्रदेश में धर्मांतरण के मुद्दों को लेकर सख्त हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी, कहा-“नए कानून से होगी कार्रवाई”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जबरन या प्रलोभन से किए गए धर्मांतरण के मामलों में नए कानून के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। राज्य में धर्मांतरण व मतांतरण आपराधिक रूप से आगे बढ़ रहा था।

धर्मांतरण रोकने के लिए लाए गए विधेयक का समर्थन करने पर उन्होंने साधु व संतों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य धर्म, संस्कृति व अध्यात्म की भूमि है। यहां जबरन व प्रलोभन से धर्मांतरण बहुत गंभीर हो गया था।

यह बहुत बड़ा अपराध है। इसलिए हमने तय किया कि कड़ा कानून बनाएंगे। इसमें जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे। पूर्व में जो भी मामले हुए होंगे उन सभी की पूरी रिपोर्ट लेकर नए कानून के आधार पर कार्रवाई करेंगे।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में समान नागरिक संहिता का कानून लागू होगा। इसके लिए विशेषज्ञ समिति काम कर रही है। सबके विचार ले रही है। हितधारकों से बात कर रही है। जल्द एक बड़ा जनसंवाद कार्यक्रम भी होगा। न्यायालयों में विचाराधीन विवादित मामलों में स्वत: ही निर्णय हो जाएगा।

हनी सिंह और शालिनी तलवार के तलाक के बाद इस मॉडल को डेट कर रहे हैं सिंगर

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के जाने-माने रैपर यो यो हनी सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। फिर चाहे वो उनके गाने हों या उनकी मैरिड लाइफ।

बीते दिनों हनी सिंह और शालिनी तलवार के तलाक को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं। पूर्व पत्नी शालिनी तलवार से तलाक के बाद रैपर को एक बार फिर से प्यार हो गया है। इस बार उनका दिल एक मशहूर मॉडल पर आया है.

एक्स वाइफ शालिनी तलवार से तलाक के बाद हनी सिंह का नाम इन दिनों मॉडल टीना थडानी के साथ जोड़ा जा रहा है। हाल ही में दोनों को एक इवेंट में साथ देखा गया है। इवेंट में मीडिया और पब्लिक के सामने हनी सिंह टीना का हाथ पकड़े नजर आए।

उनकी लेडीलव टीना थडानी ब्लैक थाई हाई स्लिट ड्रेस में बेहद बोल्ड नजर आईं. वहीं टीना ने एक स्टाइलिश हैंडबैग भी कैरी किया हुआ था, जो उनके पूरे लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था।

जैकलीन फर्नांडिस को कॉस्मेटिक सर्जरी कराना पड़ा भारी, इस वजह से ट्रोल हो रही एक्ट्रेस

साल 2009 में आई फिल्म अलादीन से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी खूब पहचान बनाई है.

एक्टिंग के साथ-साथ जैकलीन ने अपने खूबसूरत लुक से भी लोगों को अपना दीवाना बनाया है. वहीं आज लोग उनके अदा के कायल हैं. इसी बीच उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसके बाद उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है.

जैकलीन ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था. साल 2006 में उन्होंने मिस यूनिवर्स श्रीलंका का खिताब भी अपने नाम किया था. वहीं अब उस ब्यूटी पेजेंट से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कॉस्मेटिक सर्जरी पर बात कर रही हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जैकलीन को ट्रोल कर रहे हैं.

इस वीडियो में जैकलीन फर्नांडिस नेचुरल ब्यूटी को सपोर्ट करती नज़र आ रही हैं और कॉस्मेटिक सर्जरी को गलत बता रही हैं.  वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक्ट्रेस को कॉस्मेटिक सर्जरी कराने को लेकर ट्रोल कर रहे हैं.

राज अनादकट ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का किया ऐलान, बताई ये वजह

राज अनादकट ने  तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने का ऐलान करके प्रशंसकों को चौंका दिया. वो शो में जेठालाल (दिलप जोशी) और दया (दिशा वकानी) के बेटे टप्पू की भूमिका निभाते थे.

शो के दौरान राज का नाम उनकी को-स्टार मुनमुन दत्ता के साथ जोड़ा गया था. खबरें थी कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इसपर उन्होंने खुलकर बात की है.

राज ने कहा कि कुछ लोग इस बारे में बात कर रहे थे. लेकिन इस तरफ ध्यान देने की बजाय उन्होंने अपने काम में व्यस्त रहना चुना. राज आनदकट ने कहा, “गॉसिप एक कलाकार के जीवन का एक हिस्सा है. मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं मैं अफवाहों से परेशान नहीं होता.”

इंटरव्यू में राज ने माना कि शो को छोड़ने को लेकर मेकर्स के साथ काफी समय से बातें चल रही थी.  उन्होंने अपने और निर्माताओं के बीच अनबन के कारण शो छोड़ दिया था लेकिन युवा अभिनेता ने इसे खारिज कर दिया.

 

 

मां बनने के बाद आलिया के लाइफस्टाइल में हुआ बदलाव, कहा- “कुछ ही दिनों में मदरहुड…”

 29 की उम्र में मां बनकर एक्ट्रेस आलिया भट्ट बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने नवंबर में पति रणबीर की बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने राहा रखा है। मां बनने के बाद आलिया का लाइफस्टाइल थोड़ा बदल गया है।

आलिया भट्ट ने कहा,, “कुछ ही दिनों में मदरहुड ने मुझे बहुत बदल दिया है..अभी तो मुश्किल से एक महीने ही हुए हैं। तीन हफ्ते से ज्यादा..लेकिन मुझे नहीं पता कि ये रोल मेरे किसी रोल को चुनने में किस तरह से असर करेगा क्योंकि मैंने इस बारे में अब तक सोचा नहीं है।

उन्होंने कहा, “ये मेरे नज़रिए को भी बदलेगा। मुझे लगता है कि अब मेरा दिल ज्यादा खुल गया है पहले से, मुझे नहीं पता कि क्या बदलाव होने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं देखना चाहती हूं कि आगे क्या होगा। मैं इस सफर को बढ़ते देखने के लिए उत्साहित हूं।”

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने लंबे रिलेशनशिप के बाद 14 अप्रैल 2022 को एक दूसरे से शादी रचाई थी। शादी के करीब 7 महीने बाद कपल ने बेटी को जन्म दिया। आलिया ने 6 नवंबर को राहा का दुनिया में स्वागत किया।

स्टैंडअप कॉमेडियन बनाना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा, शो में किया बड़ा खुलासा

बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा मलाइका ने अपनी लाइफ में बहुत कुछ देखा है।  वह एक बिल्कुल नए, एक्सक्लूसिव शो, मूविंग इन विद मलाइका में अनफ़िल्टर्ड बातचीत के जरिए फैन्स को अपने पास्ट, प्रेजेन्ट और फ्यूचर की एक झलक देने के लिए तैयार हैं।

फियरलेस डीवा को नई और अनोखी चीजों में हाथ आजमाने में कोई झिझक नहीं होती। आने वाले एपिसोड में, दर्शक मलाइका को स्टैंड-अप कॉमेडी करते हुए और खुद को पहले की तरह चुनौती देते हुए देख पाएंगे।

स्टैंड-अप कॉमेडी में हाथ आजमाने और उसकी तैयारी के बारे में मलाइका अरोड़ा ने कहा, “फिल्म्स, स्क्रिप्ट्स को लेकर मैं अभी भी अनिश्चित हूं कि मैं अभी उस रास्ते पर जाना चाहती हूं या नहीं और क्या मैं इसमें उतरना चाहती हूं।

एक चीज जो वास्तव में मेरे साथ अटकी हुई थी, वह थी स्टैंड-अप पार्ट। सुमुखी और मेरे बीच काफी बातचीत हुई, कई वॉयस नोट्स और देर रात वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए भी बात हुई। उन्होंने मुझे होमवर्क दिया और मैंने शीशे के सामने उसका अभ्यास किया।  मैंने यही किया और मुझे खुशी है कि मैंने यह फैसला लिया और इस चुनौती को स्वीकार किया।

फिल्म ‘बंदा’ में एक बार फिर दिखा मनोज बाजपेयी का नया लुक, पहला पोस्टर हुआ रिलीज

 तीन दशकों से अधिक की अपनी शानदार यात्रा में कई यादगार किरदार निभाने के बाद, मनोज बाजपेयी अपनी आने वाली फिल्म ‘बंदा’ में एक बार फिर से दर्शकों और अपने प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने हाल ही में पूरा किया है।हाल ही में पावर-पैक कोर्ट रूम ड्रामा के मेकर्स, विनोद भानुशाली की भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड, ज़ी स्टूडियोज और सुपर्ण एस वर्मा ने इस फिल्म का प्रभावशाली पोस्टर लॉन्च किया है जिसका टाइटल ‘बंदा’ है।

इस फिल्म में तीन बार के नेशनल अवॉर्ड विनर मनोज बाजपेई लीड रोल में हैं। ये फिल्म हिंदी फिल्मों में अपूर्व सिंह कार्की की शुरुआत हैं जिसे दीपक किंगरानी द्वारा लिखा गया हैं। फिल्म, जिसने पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा और प्रत्याशा पैदा कर दी है, की शूटिंग जोधपुर और मुंबई में की गई है और इसके 2023 में रिलीज होने की उम्मीद है।

 जो एक गहन कोर्टरूम सीक्वेंस था। इसके बाद केक कटिंग के साथ फिल्म की शूटिंग के खत्म होने का जश्न मनाया गया और जहां पूरी टीम ने इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में किए गए काम के लिए आभार व्यक्त किया।

जब प्रियंका चोपड़ा को शरीर के रंग की वजह से होना पड़ा था काफी ट्रोल, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द

बेशक आज प्रियंका चोपड़ा को पूरी दुनिया में लोग जानते हैं और वो किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं।  इस वक्त एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो कि चर्चा में है और अभिनेत्री ने एक बड़ा खुलासा किया है।

आज जिस देसी गर्ल को पूरी दुनिया सलाम करती है उनको कभी शरीर के रंग को लेकर काफी ट्रोल किया जाता था। जी हां, इसको लेकर खुद अभिनेत्री ने खुलासा किया है।

उन्होने कहा कि उनको सांवली और काली बिल्ली तक कहा जाता था। इसके अलावा भी प्रियंका चोपड़ा को काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी है।  उन्होने 2000 में मिस इंडिया प्रतियोगिता जीती थी।प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “मुझे काली बिल्ली, सांवली कहा जाता था। ये उस देश में हो रहा था जहां ज्यादातक लोग ऐसे ही हैं।

मैंने सोचने लगी थी कि मैं उतनी सुंदर नहीं हूं इसलिए, मुझे विश्वास था कि मुझे बहुत अधिक मेहनत करनी होगी।  उनकी फिल्मों के लिए एक अलग दीवानगी देखने को मिलती है। वर्कफ्रंट पर वो कई शानदार प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी हैं और इनमें से ज्यादातर फिल्में हॉलीवुड से हैँ।

डेविड वॉर्नर ने कहा-“क्रिकेट की गंदी लॉन्ड्री के लिए मेरा परिवार वॉशिंग मशीन नहीं बनेगा”

 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने ऊपर लगे कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध के रिव्यू का आवेदन वापस ले रहे हैं. उन्होंने कहा है कि साथ ही उन्होंने इंडिपेंडेंट रिव्यू पैनल और उनके असिस्टेंट काउंसिल की भी जमकर आलोचना की है.

वॉर्नर ने कहा है कि क्रिकेट की गंदी लॉन्ड्री के लिए उनका परिवार वॉशिंग मशीन नहीं बनेगा.  उनके और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के विरोध के बावजूद पैनल और उनके काउंसिल ने एक अलग ही ‘एक अनियमित प्रक्रिया तैयार करने’ का जिम्मा लिया है.

उन्होंने कहा है कि पैनल ने धमकी दी है कि उनके परिवार को और भी ज्यादा नेगेटिविटी का सामना करना पड़ेगा. वॉर्नर के मुताबिक पैनल ने उनके बारे में कई अपमानजनक टिप्पणी भी की है.

डेविड वॉर्नर ने यह भी बताया है कि पैनल ने उनके 2018 के केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्या हुआ था, इसका एक पब्लिक ट्रायल करने का भी सुझाव दिया था. ऐसे में वॉर्नर नहीं चाहते थे कि उनके परिवार या दोस्तों को और ज्यादा दिक्कत हो.

 

FIFA World Cup: आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल मैच में किया प्रवेश, अर्जेंटीना को होगी विश्व कप खिताब पर नजर

तर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हो गए हैं। आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अर्जेंटीना, नीदरलैंड, क्रोएशिया, ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस, मोरक्को और पुर्तगाल की टीमें आगे बढ़ गई हैं।
अर्जेंटीना की निगाहें तीसरी बार विश्व कप खिताब पर लगी हैं।
पुर्तगाल पहली बार फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ रहा है। उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1966 और 2006 में आया था, तब टीम क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रही थी।प्रशंसकों के मन में मेसी-रोनाल्डो के बीच संभावित मुकाबले की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं।
उन्हें लग रहा है कि फाइनल में अर्जेंटीना के सामने पुर्तगाल की टीम होगी। ऐसे में दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं।  उस बारे में हम आपको सवालों के जरिए यहां बता रहे हैं।

पुर्तगाल ने घाना के खिलाफ 3-2 से जीत के साथ टूर्नामेंट की प्रभावशाली शुरुआत की।