Monday , October 28 2024

Editor

IND vs BAN: लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, देखें लाइव अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबले में  भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की जगह उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है. पहले वनडे मुकाबले में एक विकेट से मिली हार के बाद भारत पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: नजमुल संटो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुस्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

पाकिस्तान में हवा की गुणवत्ता हुई बेहद खराब, अदालत ने स्कूलों के लिए जारी किया ये आदेश

पाकिस्तान की हवा इन दिनों बेहद खराब हो रही है। प्रांतीय राजधानी लाहौर में धुंध और खराब वायु गुणवत्ता के बीच पाकिस्तान पंजाब सरकार ने एक अदालत के आदेश के बाद सप्ताह में तीन दिन के लिए स्कूल बंद रखने की घोषणा की।

सर्दी शुरू होने के बाद से ही लाहौर में हवा की गुणवत्ता काफी हद तक खराब हो गई है। पंजाब सरकार ने लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश पर हफ्ते में तीन दिन विद्यालय बंद रखने का आदेश दिया है।

पंजाब शिक्षा विभाग की अधिसूचना में कहा गया है, ‘लाहौर उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में यह सूचित किया जाता है कि मौजूदा धुंध की स्थिति के कारण, जिला लाहौर के सभी सार्वजनिक और निजी विद्यालय अगले आदेश तक रविवार को साप्ताहिक अवकाश के अलावा हर शुक्रवार और शनिवार को बंद रहेंगे।’

इलाही ने अधिकारियों को धुंध कम करने के लिए एक प्रभावी योजना अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने फसल अवशेष में आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए भी कहा है।

शिनजियांग में रहने वाली उईगर मुस्लिम आबादी पर दमन को लेकर जापान में प्रदर्शन

चीन सरकार द्वारा शिनजियांग में रहने वाली उईगर मुस्लिम आबादी के बड़े पैमाने पर दमन को लेकर दुनिया भर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इसे “मानवता के खिलाफ अपराध” माना जा रहा है।

चीन में शिनजियांग के उइगर लोगों के लिए समर्थन दिखाने के लिए कुछ कार्यकर्ता टोक्यो में एकत्रित हुए और शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में लगी आग में मारे गए दो दर्जन से अधिक उइगरों को श्रद्धांजलि दी।

जापान उईगर यूनियन के नेता ने कहा कि कि उइगर अपने अपार्टमेंट में आग से बचने में असमर्थ थे क्योंकि कोविड प्रतिबंधों ने उनके घरों के बाहर किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं दी थी।

उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की पूर्व संध्या पर 9 दिसंबर से उनका समूह इस तरह के और विरोध प्रदर्शन करेगा।  उरुमकी में कथित तौर पर 15वीं मंजिल पर एक बिजली के आउटलेट के कारण आग लगी थी।

सैफई रोड पर पल्सर सवार बदमाशों ने वृद्ध से 10 हजार रुपए लूटे

फोटो:- लूट का शिकार नरेश चंद्र सविता

जसवंतनगर(इटावा)। अपनी बेटी के घर से लौट आए एक बुजुर्ग पिता से बाइक सवार बदमाशों में यहां ₹10000 की लूट कर ली। यह बाइक सवार बदमाश पल्सर गाड़ी पर सवार थे। बदमाशों ने लूट की और बाइक से ही रफूचक्कर हो गए। जब लूट की जा रही थी ,तो वृद्ध पिता ने बदमाशों से जमकर गुत्थम गुत्था की ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिकग्राम अजनौरा निवासी नरेश चंद्र सविता (60 वर्ष) पुत्र रामनाथ मंगलवार को अपनी लड़की के घर गए थे । बुधवार सुबह वह 11 बजे बस से यहां सैफई तिराहा पर उतरे । अपने घर जाने के लिए टैंपो का इंतजार कर रहे थे, तभी उन्हें वहां एक पल्सर सवार युवक मिल गया और उसने कहा कि आप मेरे साथ बैठ जाओ मैं आपको छोड़ दूंगा। नरेश चंद्र उसके साथ बैठ गए।वह कुछ ही दूरी पहुंचे थे, तभी उन्हें दूसरा युवक मिला उसने रोक कर कहा कि मुझे भी सैफई जाना है, छोड़ दो । वह भी साथ में बैठ गया । सैफई रोड पर ही खप्पर वाले बाबा के आश्रम के सामने उन्होंने बाइक रोक ली और छीना झपटी कर उससे दस हज़ार रुपये छीन लिए ।

इसी बीच पीड़ित नरेश ने बदमाशों के साथ खींचातानी की मगर बदमाश झपट्टा मार के भाग गए। वह काफी चीखा चिल्लाया ,मगर तब तक बदमाश भाग चुके थे।

जसवंत नगर पुलिस को घटना की सूचना दी गई है ,मगर बाइक सवार बदमाशों का कोई अता पता नहीं चला है।

*वेदव्रत गुप्ता

नगला विशुन व विहारीपुरा गांवों में चोरों ने साफ की नगदी और लाखों के जेवरात

फोटो:- नगला प्रसंग और बिहारीपुरा में दो घरों में चोरी के बाद कमरे में फैला सामान

जसवंतनगर(इटावा)। लोकसभा उपचुनाव समाप्ति के साथ ही चोरों ने जसवंत नगर थाना क्षेत्र में धमाचौकड़ी मचाना शुरू कर दिया।है। क्षेत्र के 2 गांव से चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात और नगदी पार कर दिए हैं।

यह दोनों ही घटनाएं मंगलवार रात घटित हुई।इन घटनाओ से ग्रामीणों में सनसनी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मगर घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पहली घटना ग्राम जगसौरा के करीब स्थित गांव नगला विशुन निवासी प्रबल प्रताप सिंह के यहां घटित हुई रात में जब परिवारीगण ऊपर वाले घर में सो रहे थे, तभी चोरों ने छत से उतर कर नीचे वाले कमरे में जाकर अलमारी से रखे 10 हजार रुपये नगदी व लगभग एक लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।

दूसरी घटना ग्राम विहारीपुरा निवासी सर्वेश कुमार के घर में घटी, जहां से चोर 5 हजार रुपये नकद व कुछ जेवरात व जरूरी कागजात रखे सन्दूक को उठा ले जाकर रफूचक्कर हो गए।

दोनों घटनाओं की सूचना स्थानीय पुलिस को देकर पीड़ितों ने कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

*वेद व्रत गुप्ता

ट्रेन की पटरी पर लेट कर युवक ने की आत्महत्या

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना               भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी ओर रेलवे क्रॉसिंग संख्या 20b के समीप दोपहर लगभग 3:00 बजे की एक युवक ने ट्रेन की पटरी पर लेट कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

रेलवे क्रॉसिंग संख्या 20b के पास अपलाइन पर कानपुर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने युवक ने लेट कर आत्महत्या की है।

मृतक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। मृतक युवक अपने हाथो में पानी की बोतल भी लिए हुए है।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक काफी देर से सड़क किनारे बैठकर किसी बात को लेकर सोच विचार कर रहा था। देखते ही देखते युवक खड़ा होकर सड़क के किनारे टहलने लगा तभी अचानक से कानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी को देखकर युवक ट्रेन की पटरी के ऊपर जाकर लेट गया।

युवक को ट्रेन की पटरियों पर लेटा देख मालगाड़ी के ड्राइवर ने युवक की जान बचाने के प्रयास में मालगाड़ी की गति को धीमा भी किया और हॉर्न भी बजाया। साथ ही मौके पर मौजूद राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों के द्वारा युवक को पटरी से अलग हटने के लिए भी कहा गया। लेकिन युवक के सर पर आत्महत्या का जुनून इस कदर सवार था कि युवक ने किसी की एक न सुनी और मालगाड़ी के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

समाचार लिखे जाने तक मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

कुसमरा मैं हुई सड़क दुर्घटना

मैनपुरी। नगर कुसमरा में मैनपुरी रोड पर शास्त्री पेट्रोल पंप के निकट फिर से हुई सड़क दुर्घटना ।

चारा बनाने की मशीन से हुई भीषण टक्कर ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी किशनी भेजा ।

कल शाम हुए सड़क हादसे में कुसमरा निवासी अमित गुप्ता जैन साहब के 16 वर्षीय पुत्र दुर्गेश गुप्ता की दर्दनाक मौत हो गई थी ।

निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर अनुसूचित जाति के लिए कोई पद आरक्षित नहीं

मैनपुरी मैनपुरी निकाय चुनाव के में अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति के लिए कोई सीट आरक्षित न किए जाने पर जिला सत्र न्यायालय मैनपुरी के कठेरिया समाज के अधिवक्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी मैनपुरी को लिखित में ई मेल करआपत्ति दी गई उन्होंने कहा कि मैनपुरी नगर पालिका चुनाव में नगरपालिका सहित 10 नगर निकायों के अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण सूची जारी की गई है उस आरक्षण सूची के अनुसार मैनपुरी जिले में 8 निकायों के अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए व एक महिला वर्ग के लिए और एक अनारक्षित किया गया है लेकिन अध्यक्ष पद के एक भी पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं किया गया है जबकि मैनपुरी जिले में यह पहला मौका है जिसमें अनुसूचित जाति के लिए कोई सीट आरक्षित नहीं की गई पिछले चुनाव में 2017 में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 3 सीट आरक्षित की गई थी किंतु इस बार अनुसूचित जाति के लिए कोई सीट आरक्षित किए जाना भारतीय संविधान का उल्लंघन बताया है इस प्रकार से जारी किया गया अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण के नियमों का पालन नही किया गया भारतीय संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति बर्ग के लिए कोई आरक्षित किया गया कठेरिया समाज के जिला एवं सत्र न्यायालय मैनपुरी उन्होंने कहा कि जनपद के लोगों की संख्या में काफी है किंतु फिर भी कोई सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित नहीं की गई है जनपद मैनपुरी के निकाय चुनाव में के लिए जारी आरक्षण सूची में चक्रानुक्रम का पालन नहीं किया गया जनपद मैनपुरी निकाय चुनाव में जारी सूची में भारतीय संविधान के नियमों का पालन नही किया गया उसके अनुसार अनुसूचित जाति का कोई भी आरक्षण नहीं दिया गया तथा आरक्षण सूची में पिछड़ा वर्ग को अत्यधिक मात्रा में आरक्षण दिया गया है तथा अनुसूचित जाति के लिए अनुच्छेद 332 भारतीय संविधान के तहत का कोई पालन नहीं किया गया उन्होंने जिला निर्वाचन आयोग मैनपुरी को नगर पालिका व नगर निकाय में अध्यक्ष पद हेतु जारी किया गया आरक्षण पर पुनःविचार करने की मांग की जिससे अनुसूचित जाति बर्ग के व्यक्तियों को अपने जिले में प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान हो सके उन्होंने राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ , मुख्य निर्वाचन आयुक्तनई दिल्ली एवं महामहिम राष्ट्रपति नईदिल्ली को ई मेल मेल किया गया इस अवसर पर देवेंद्र सिंह कटारिया एडवोकेट कहा इस प्रकार से अनुसूचित जाति के लिए कोई पद पर आरक्षण न देना भारतीय संविधान का उल्लंघन है उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक पार्टियों के अनुसूचित जाति वर्ग के राजनेताओं ने किसी भी प्रकार का कोई भी अपना बयान सोशल मीडिया पर न न्यूज़ पेपर में दिया जबकि मैनपुरी जनपद में 1 सीट विधानसभा ने आरक्षित है उस पर जो विधायक मौजूद है वह अपने आपको अपनी विधानसभा क्षेत्र का विधायक मानते हैं जबकि वह पूरे जिले के अनुसूचित जाति वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं उन्हें अपनी आपत्ति जिला निर्वाचन अधिकारी को देनी चाहिए थी किंतु उन्होंने अभी तक कोई बयान नही दिया जो बहुत ही खेद पूर्ण है इसकी सबने निंदा है और इसके अलावा ओमप्रकाश कठेरिया ने कहा कि राजनीतिक दल बहुजन समाज पार्टी ,भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी के अनुसूचित ने भी कोई आपति नही उठाई है सभी कठेरिया समाज के अधिवक्ताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी मैनपुरी से मांग की है कि जो निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद पर जो आरक्षण जारी किया गया है उस पर पुनर्विचार करते हुए अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जिले में प्रतिनिधित्व देते हुए आरक्षित किए जाने की मांग की गई इसमे कठेरिया समाज के अधिवक्ता अमित कठेरिया , अनिल कठेरिया , इंदगोपाल वर्मा , शानू कठेरिया , धीरज वर्मा , छविनाथ कठेरिया एडवोकेट साथ थे

मथुरा जनपद के सभी 12 ब्लॉकों के चिकित्साधिकारियों को तनख्वाह न मिलने से पद से दिया सामूहिक इस्तीफा

रिपोर्ट /- प्रताप सिंह।मथुरा। मथुरा जनपद में तैनात सभी 12 ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी मंगलवार को सीएमओ कार्यालय पहुंचे और सीएमओ को पत्र सौप कर सात सितंबर से सामूहिक तौर पर पद से इस्तीफा देकर सामान्य चिकित्साधिकारी के तौर पर काम करने की बात कही चिकित्सकों का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी परियोजनाओं के अंतर्गत 100% उपलब्धि के लिए अनुचित दबाव बनाया जा रहा है अनुचित तरीके से पिछले 3 महीने का वेतन रोके जाने की बात कही कभी चिकित्सा अधिकारियों ने हस्ताक्षर युक्त यह पत्र यदि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंडल आगरा तथा महासचिव एवं अध्यक्ष प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ लखनऊ को भी भेजा है सीएमओ कार्यालय पर डॉ संदीप चौधरी ने कहा कि हम सभी 12 ब्लॉक के चिकित्सा अधिकारी सीएमओ कार्यालय पर मौजूद हुए हैं अपने एचओडी से मिलने आए हैं पिछले 3 महीनों से लगातार हमारी सैलरी रुक रही है। हम लोगो ने तीन माह बहुत अच्छा कार्य किया है। किसी भी योजना में हम निम्नस्तर नही चल रहे है। इस तरह की कार्यवाही तब अपेक्षित है। जब हम लोग बेकार कार्य कर रहे हो और अपना 100 प्रतिशत न दे रहे हो। इस दौरान डॉ बिजेंद्र सिंह सिसोदिया , डॉ राकेश , डॉ मनोज वशिष्ठ , डॉ सोनू चतुर्वेदी , डॉ विनायक प्रताप सिंह , डॉ शेलेन्द्र तोमर , डॉ गिरेन्द्र पाल सिंह , डॉ अरविंद , डॉ भूदेव , डॉ अनुज चौधरी , डॉ एसपी राठौर आदि मौजूद रहे। इसके अलावा चिकित्सकों ने कहा की कोवीड काल से स्वास्थ्य विभाग लगातार 365 दिन कार्य कर रहा है। हम लोग भूल चुके है। की हमे आखिरी बार कब अवकाश प्राप्त हुआ था। रविवार व सरकारी छुट्टी में भी लगातार कार्य कर रहे है। इसके बावजूद भी लगातार सैलरी रोकना अनुचित व्यवहार करना अनुचित दबाब बनना चला आ रहा है। वही सभी 12 ब्लॉकों के चिकित्साधीक्षक द्वारा सात दिसम्बर से अपने चिकित्सा अधीक्षक पद से सामूहिक इस्तीफा देने का पत्र सीएमओ को सौपे जाने के बाद चिकित्सा विभाग में हलचल है। वी सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा ने कहा कि सभी प्रभारियों द्वारा सौपा गया पत्र अभी पढ़ा नही है। पत्र पढने के बाद तय करेंगे कि क्या करना है।

नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान ने मून मिशन किया पूरा, शानदार फुटेज हुई कैमरे में कैद

मेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के ओरियन अंतरिक्ष यान ने मून मिशन पूरा कर लिया है। ओरियन  चंद्रमा के करीब से गुजरा और उसने पृथ्वी की ओर लौटने के लिए गुरुत्वाकर्षण सहायता का उपयोग किया।

बिना चालक दल वाले नासा के ओरियन अंतरिक्ष यान ने अपने निकटतम बिंदु से 80 मील (130 किलोमीटर) से कम की उड़ान भरी। इस दौरान चंद्रमा के पास पहुंचने पर कैप्सूल के साथ संचार 30 मिनट के लिए बाधित भी हुआ।

मगर संचार बहाल होने पर शानदार फुटेज स्क्रीन पर चमकने लगी। कमरे में मौजूद हर शख्स इस फुटेज को देखता ही रह गया। नासा के मेगा मून रॉकेट एसएलएस ने 16 नवंबर को फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी। शुरू से अंत तक ये यात्रा करीब साढ़े 25 दिनों तक चली है।  जिसके बाद इसे अमेरिकी नौसेना के जहाज पर चढ़ाया जाएगा। एजेंसी

पहले मिशन के दौरान ओरियन ने चंद्रमा के चारों ओर दूरस्थ रेट्रोग्रेड कक्षा में लगभग छह दिन बिताए।  आर्टेमिस मिशन मैनेजर माइक सराफिन ने कहा, एक बार जब यह पृथ्वी पर वापस आ जाएगा, तो ओरियन 14 करोड़ मील से अधिक की यात्रा कर चुका होगा।  नासा 2025 में चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को उतारने की योजना पर काम कर रहा है।