Monday , October 28 2024

Editor

आंखों के चारों ओर काले घेरे देखना नहीं हैं पसंद तो ऐसे पाएं इससे छुटकारा

हमें खूबसूरत और चमकदार त्वचा कैसे मिलेगी? कैसे हमारा चेहरा बेदाग बन सकता है? ये कुछ ऐसे सवाल हैं,  जो हम सभी त्वचा रोग विशेषज्ञों से पूछते हैं। बार-बार पूछते हैं और उनसे एक आसान जवाब की उम्मीद करते हैं। बेदाग, सुंदर और चमकदार त्वचा का सपना हम सब देखते हैं। कोई भी अपनी त्वचा पर मुहांसे, काले धब्बे, सूजी आंखें या आंखों के चारों ओर काले घेरे देखना पसंद नहीं करता।

इसके जरिए हम आपको बताएंगे बेसन और उसके बेहतरीन उपयोग के बारे में। बेसन घर के किचन में इस्तेमाल होने वाली एक आम सामग्री है, जोकि बड़ी आसानी से मिल जाती है। खास बात तो ये है कि होममेड चीजों के साइड-इफ़ेक्ट बेहद कम होते हैं। ऐसे में आप इसे बेफिक्र होकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको कुछ ही समय में बेदाग और खूबसूरत स्किन चाहिए तो आप बेसन के फेस पैक्स का इस्तेमाल जरूर करें। इससे महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट्स पर खर्च होने वाले पैसे भी बचेंगे और आपकी स्किन भी ग्लोइंग हो जाएगी। बेसन के फेस पैक्स की खासियत ये है कि हर प्रकार की त्वचा के लिए फायदमेंद साबित होंगे।

ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करने से बालों में हो जाती हैं ये समस्या

बालों का महत्व क्या होता है, यह उन से बेहतर कौन बता सकता है, जिनके सिर के बाल उड़ चुके हैं।बढ़ते प्रदूषण, बिगड़ती दिनचर्या और ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करने से बालों में की समस्या बढ़ गई है, युवाओं के अलावा बच्चों में भी असमय सफेद बाल और बाल झड़ने की समस्या होने लगी है.  यह कहना गलत नहीं होगा कि हर किसी के व्यक्तित्व की खूबसूरती उसके सिर के बालों से कई गुना बढ़ जाती है।

वैसे तो डैंड्रफ दूर करने के लिए मार्केट में इन दिनों कई शैंपू तेल और दवाएं मौजूद हैं. जिनसे डैंड्रफ दूर भगाने का दावा किया जाता है लेकिन कई बार ये प्रोडक्ट सही नहीं निकलते या बहुत मंहगे होते हैं इतना ही नहीं बालों का झड़ना, सफेद होना और रुखे होने की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा.

जैतून का तेल और हल्दी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर तत्व होते हैं ये डैंड्रफ पैदा करने वाले कणों को मारने में मदद करते हैं. आप कटोरी में 2 बड़े चम्मच जैतून का तेल और 1 बड़ा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं. अब इसे अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. सिर को शावर कैप से ढक लें और करीब 3 घंटे तक छोड़ दें. उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें.

ज्यादातर महिलाएं होती हैं इस जानलेवा रोग की शिकार, जरुर देखें

कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए गुड और चना खाया जाता है। लेकिन इसके अलावा गुड़ और चना एनीमिया रोग दूर करने में काफी मददगार साबित होता है.रक्त में हीमोग्लोबिन की कमी से होने वाला एनीमिया रोग ज्यादातर महिलाओं में देखने को मिलता है.

 

खास तौर से आयरन की कमी के कारण यह समस्या सामने आती है, जिसमें थकान और कमजोरी महसूस होना आम बात है. ऐसे में महिलाओं को अपनी डाइट में iron से भरपूर चीजें लेने की सलाह दी जाती है ताकि हीमोग्लोबिन का स्तर कम न हो.

गुड़ और चना अन्य फूड की तरह जब एक साथ मिल जाते हैं तो सुपर फूड कहलाते हैं. दोनों फूड का मिश्रण विटामिन और मिनरल से भरपूर होता है. चना प्रोटीन का खजाना माना जाता है और गुड़ से एंटी ऑक्सीडेंट्स काफी मिलता है. इसके अलावा, गुड़ में जिंक, सेलेनियम और चना में मिनरल जैसे बी6, फोलेट, मैग्नीज, फॉसफोरस, आयरन, कॉपर, थायमिन, नियासिन और राइबोफ्लेविन पाया जाता है. फूड का एक साथ खाना भारतीय डाइट का लंबे वर्षों से हिस्सा रहा है. गुड़ और भुना चना का सेवन कई तरह से स्वास्थ्य के लिए मुफीद होता है.

गुड़ और भुना चना दोनों में जिंक पाया जाता है. जिंक ऐसा मिनरल है जो शरीर में 300 एंजाइमों को सक्रिय कर इम्यूनिटी बढ़ाता है. गुड़ और चना का इस्तेमाल सांस की परेशानी से पीड़ित लोगों के लिए बेहतर होता है. उन्हें सिर्फ भुना चना, गुड़ और दूध के साथ रात में सोने से पहले खा लेना चाहिए.

मुंह की दुर्गंध को दूर करने के लिए सफेद इलायची का यूँ करें इस्तेमाल

आमतौर पर मिठाई का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सफेद इलायची सेहत के बहुत फायदेमंद है. अधिकतर लोग इलायची को स्वादिष्ट मसाले के रूप में ही प्रयोग करते हैं और इसके सेवन से सेहत को होने वाले फायदों के बारे में अनजान रहते हैं.  हर दिन दो इलायची खाना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. आगे पढ़िए सफेद इलायची खाने से होने वाले फायदों के बारे में.

#बॉडी डिटॉक्‍स करता है- इलायची का पानी बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने का एक बेहतर तरीका है। रोजाना इसके सेवन से आपके शरीर के सभी विषाक्त पदार्थ फ्लश आउट हो जाते हैं और आप काफी बेहतर महसूस करते हैं।

# मुंह की दुर्गंध- भोजन के बाद एक इलायची जरूर चबाना चाहिए। इससे मुंह की दुर्गंध को दूर तो करता ही है, साथ ही आपके पेट से जुड़ी कई समस्यों को दूर करने में भी कारगर साबित हो सकता है।

#एसिडिटी में फायदेमंद- खाने के बाद नियमित रूप से इलायची चबाने से एसिडिटी दूर होती है। खाने के एकदम बाद बैठने के बजाय इलायची चबाते हुए कुछ देर सैर करें

नीम के दातुन को करने से आपके दांतों में सड़न की समस्या होगी दूर

आयुर्वेद में नीम को सबसे महत्‍वपूर्ण हर्ब माना गया है। नीम एंटीसेप्टिक होता है। इसकी पत्तियों से बना तेल बालों और त्‍वचा के लिए फायदेमंद होता है वहीं इसका दातुन दांतों के लिए और मसूड़ों के लिए फायदेमंद होता है।’ दातों के लिए नीम के दातुन बहुत बहुत लाभदायक होती हैं।

जिस तरह से आप अपने शरीर को स्वच्छ रखते हैं, ठीक वैसे ही अगर आप अपने मुंह को स्वच्छ नहीं रखेंगे तो दांतों व मसूड़ों से संबंधित कई संक्रमणों के होने का खतरा बढ़ सकता है. दांतों में सड़न, जिंजिवाइटिस, बैक्टीरियल संक्रमण, सांसों की बदबू आदि जैसी परेशानियां तो होंगी ही, साथ ही इससे शरीर के दूसरे हिस्सों में भी समस्याएं हो सकती हैं. एक रिसर्च के मुताबिक, दांतों और मसूढ़ों की समस्‍या हृदय रोग का कारण बन सकती है.

बाज़ार में अलग-अलग ब्रांडेड टूथपेस्ट उपलब्ध होते हैं जो दांतों को मजबूत, साफ और चमकदार बनाने के कई तरह-तरह के दावे भी करते हैं. लेकिन आप की जानकारी के लिए बता दें कि इन अलग-अलग टूथपेस्ट का काम एक जैसा ही होता है.दंतमंजन में नीम, बबूल और नमक के दावे सिर्फ विज्ञापन में इमोशनल टच देने के लिए होते हैं क्योंकि पुराने जमाने में लोग अपने दांत साफ करने के लिए आमतौर पर नीम, बाबूल जैसी चीजों का इस्तेमाल करते थे. ऐसे में आप कौन सा टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं ये ज़रूरी नहीं, बल्कि इससे ज़्यादा ज़रूरी यह है कि आप कितनी बार उस टूथपेस्ट से अपने दांतों को साफ करते हैं.

सर्दियों के मौसम में मूंगफली को अपनी डायट में जरुर करें शामिल

सर्दियों के दिनों में लगभग सभी लोगों को कुछ न कुछ गर्म चीजें खाने का मन होता है। मगर ऐसा जरूरी तो नहीं कि जो चीज आप खा रहे हैं वो आपको गर्मी देने के साथ स्वस्थ भी रखे। तो ऐसे में आप सर्दियों के मौसम में मूंगफली को अपनी डायट में शामिल कर सकते हैं जो आपके सेहत के लिए काफी फायदेमंद होगी।

– सर्दियों में मूंगफली खाना शरीर के लिए बहुत ही पौष्टिक माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाए जाते हैं और यह आपकी शारीरिक एवं मांसिक शक्तियों का विकास करती है।

– अगर आप मोटापे से परेशान है तो ऐसे में मूंगफली खाना बहुत ही मददगार साबित हो सकता है क्योंकि मूंगफली आपकी भूख को ज्यादा समय के लिए शांत करती है और आप ज्यादा खाने से बचते हैं। कम खाने से आपका वजन कम करने में आसानी होती है।

– मूंगफली में भरपूर मात्रा में रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले गुण होते हैं और इसके कारण आपके दिमाग को मजबूती मिलती और साथ ही माइंड स्ट्रोक और हृदय संबंधि बीमारियों का खतरा भी कम होता है।

– हफ्ते में कम से कम दो बार मूंगफली का सेवन करने से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी लड़ने की ताकत मिलती है और यह डायबिटीज के खतरे को काफी हद तक कम करने में मददगार साबित होती है।

देखिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष राशि : आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपको व्यवसाय में लाभ होने के संयोग हैं। अगर आप अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को अनदेखा करेंगे तो कुछ ऐसे लोग नाराज हो सकते हैं जो आपके साथ रहते हैं। अपनी खुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा।

वृषभ राशि : आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से काफी वक़्त से लंबित बिल और उधार चुका सकेंगे। जरूरत से ज्यादा वक़्त व पैसा मनोरंजन पर खर्च न करें।

मिथुन राशि : परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। जल्दबाजी में निवेश न करें। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज आपका सबसे बड़ा सपना हकीकत में बदल सकता है।

कर्क राशि : व्यवसाय में बाधा उपस्थित होने की संभावना है। मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फायदा उठाएँ। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें।

सिंह राशि : आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। आज उ’च पदाधिकारी खुश होंगे। बाहर जाना हो सकता है। सरकारी लाभ होगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं।

कन्या राशि : आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। लेन-देन में सावधानी बरतें। कानूनी मसले हल होंगे। किसी चिंता से मुक्ति मिलेगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। किसी आत्मीय व्यक्ति से भेंट हो सकती है। परिवार के सदस्यों की मदद रहेगी।

तुला राशि : आज स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। यदि पुरानी बातों को कुरेद कर नोक-झोंक करेंगे तो परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे। आपके कार्यों की प्रशंसा होगी।

वृश्चिक राशि : आज व्यापार अच्छा चलेगा। विवाद समाप्त होने से शांति एवं सुख बढ़ेगा। परोपकारी स्वभाव होने से दूसरों की मदद कर पाएंगे। कामकाज की जिज्ञासा बढ़ेगी। सुखवृद्धि एवं पारिवारिक उन्नति होगी। परिवार में क्लेश, मनमुटाव हो सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी को विशेष खुशी देने की कोशिश करेंगे।

धनु राशि : आज आपको अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। आज आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे। यात्रा-पर्यटन के योग हैं।

मकर राशि : आज आलस्य को त्यागकर कार्यों को समय पर करने से सफलता प्राप्त हो सकती है। पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। सोच-समझकर व्यय करें। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में बाधाओं से मन अशांत रहेगा। आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

कुम्भ राशि : आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।

मीन राशि : आज किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। रचनात्मक कार्य में मन लगेगा। शत्रु से सतर्क रहें। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। विवाहिताओं को आज मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं।

पत्रकार सेवा समिति, राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन चित्रकूट की संयुक्त मासिक बैठक सम्पन्न

अनिल सिंह ब्यूरो चीफ माधव संदेश

चित्रकूट-पूर्व घोषित एजेंडा के अनुसार पत्रकार सेवा समिति संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार पत्रकार सेवा समिति चित्रकूट जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में पहाड़ी के सांई धाम ट्रस्ट नोनार प्रांगण में ‘पत्रकार सेवा समिति’ के बैनर तले मासिक बैठक का आयोजित की गई, समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में साईं धाम टेस्ट नोनार के संस्थापक अध्यक्ष राजीव तिवारी के स्थान पर कार्यवाहक संस्थापक बलि शंकर तिवारी के द्वारा शुभारंभ किया गया, पत्रकार सेवा समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष रमेश रैकवार, जिला महासचिव डा.अनिल सिंह,जिला मंत्री शिवानंद सिंह आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया।मासिक बैठक का आयोजन साईं धाम टेस्ट प्रांगण में संपन्न हुआ ,वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता साईं धाम टेस्ट के कार्यवाहक संस्थापक बलिशंकर तिवारी व विशिष्ट अतिथि शिवमूरत द्विवेदी जिलाध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ।वही कार्यक्रम में अन्य जनपदों से आए पत्रकारों ने शिरकत की ।पत्रकार सेवा समिति के जिलाध्यक्ष डॉ.दिनेश सिंह कुशवाहा ने कहा पत्रकारों के हित के लिए चर्चा करते हुए चित्रकूट के तीन पत्रकारों पर फर्जी मुकदमों के खिलाफ पत्रकार सेवा समिति के चित्रकूट जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा ने प्रशासनिक अधिकारियों से मामले को खत्म करने की अपील की पत्रकार सुरक्षा कानून लगाने हेतु कुछ अहम फैसले लिए व आगे की कार्यप्रणाली बनाई। यदि लोगों की जन समस्याओं को लेकर खबरें चलाई गई और उन पर प्रशासन द्वारा यदि इसी तरह से मुकदमा लिखना जारी रखा तो पत्रकारों का खबर चलाना भी मुश्किल हो जाएगा !

सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के चित्रकूट जिलाध्यक्ष बंशी लाल साहू ने कहा कि संघो द्वारा पत्रकारों के हित में काफी बेहतर काम किया जा रहा हैं।संघो के सदस्य स्वच्छ पत्रकारिता के लिए जाने जाते हैं। यहीं संघो की असली ताकत है। पत्रकारों के सम्मान के लिए गलत तत्वों से हमेशा दूर रहें। पत्रकारों के हित पर चर्चा की गयी।बैठक में आगामी मासिक बैठक पर भी चर्चा की गयी। रमेश रैकवार जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि समिति सभी पत्रकार हित के लिए कार्य करती है तथा आगे भी करती रहेगी।

पिछले बीते सालों में कोरोना काल में हमारे कई हजार पत्रकार साथी कोरोना महामारी से पीडि़त हुए तथा अनेक साथियों की मृत्यु भी हो गई जिसके लिए उन सबकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। डॉ.अनिल सिंह जिला महासचिव ने कहा पत्रकारों के भविष्य को लेकर कहा कि पत्रकार वो व्यक्ति होता है जो अपना सर्वस्व लुटाकर देश व समाजहित में कार्य करता है। यही उसकी विशेषता है। पिछले कोरोना काल में पत्रकारों पर बहुत अधिक विपत्तियां आई हैं। वैसे तो सभी समुदाय के लोग इसका शिकार हुए लेकिन पत्रकार फील्ड में रहकर कार्य करते रहे।जिला मंत्री शिवानंद सिंह

ने कहा कि पत्रकारों का हित सर्वोपरि है इसके लिए पत्रकार चाहे किसी भी संगठन का सदस्य हो किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा। संघ कंधा से कंधा मिलाकर उसकी मदद करेगा. संगठन की मजबूती पर बल देते हुए कहा कि संगठन में वह शक्ति होती है जिसके माध्यम से हर बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना किया जा सकता है। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के चित्रकूट जिला अध्यक्ष शिवमूरत द्विवेदी ने कहा सभी पत्रकार एक दूसरे के दुख सुख में सम्मिलित हो किसी प्रकार का आपसी मतभेद ना रखें यदि कोई समस्या हो तो सभी मतभेद बैठक में ही बैठ करके सभी पत्रकार मिलकर के आपस में ही उसे मिटाएं संगठन की अगली बैठक व संगठन की मजबूती एवं अन्य उपयोगी कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श पर अपनी बात रखी। .जल्द ही जिले में जगह जगह संगठन का स्वागत बोर्ड लगाया जाएगा। मुख्य रूप से उपस्थित, साईं धाम ट्रस्ट के कार्यवाहक संस्थापक बलि शंकर तिवारीऋ

डॉ. दिनेश सिंह कुशवाहा जिलाध्यक्ष,रमेश रैकवार जिला उपाध्यक्ष,बंशी लाल साहू डॉ.अनिल सिंह जिला महासचिव,शिवानंद सिंह जिला मंत्री आदि

रामपुर और खतौली में चलेगी साइकिल या खिलेगा कमल ? देखें आखिर क्या कहते हैं आकडे

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के साथ ही रामपुर विधानसभा सीट और खतौली में चुनाव सम्पन्न हो चुका है। रामपुर और खतौली में जहां बीजेपी का पलड़ा भारी बताया रहा है  मैनपुरी में कांटे की टक्कर बतायी जा रही है।

 रामपुर और खतौली सपा के हाथ से निकल सकती हैं।  इस बार मतदाान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम दर्ज किया गया है। रामपुर में तो 1951 के बाद सबसे कम मतदान हुआ है।रामपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में 1951 के बाद से सबसे कम मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग के अनुसार, रामपुर में 3.88 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.82 महिला मतदाता हैं। केवल 31.2% वोट डाले गए जबकि इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में सीट पर दर्ज 56.6% मतदान हुआ था। 1951 में रामपुर शहर में 38.1% मतदान दर्ज किया गया था।

न्यू इयर से पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए आई बड़ी खुशखबरी, पहले राउंड की लिस्ट तैयार

त्तराखंड भाजपा में लंंबे समय से दायित्व का इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं को नए साल से पहले तोहफा मिलने जा रहा है। अब लिस्ट पर सीएम धामी के मुहर का इंतजार है।पहले राउंड में 100 कार्यकर्ताओं की लिस्ट तैयार होने के संकेत मिले हैं।

गुजरात, हिमाचल में विधानसभा चुनाव और दिल्ली में एमसीडी के चुनाव नतीजों से पहले आ रही मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर भाजपा काफी उत्साहित नजर आ रही है। जिसका संगठन में काम कर रहे लोगों को इनाम मिलना तय है।

लंबे समय से पार्टी के अंदर चल रही बयानबाजी को भी इसी कड़ी से जोड़ा जा रहा है। साथ ही पार्टी संगठन और सरकार में संतुलन बिठाने के लिए दायित्व के फॉर्मूले पर काम कर रही है।  पूर्व सीएम समेत कई बार पार्टी के दिग्गज नेताओं के बयानबाजी से अपनी ही सरकार को मुश्किल में डालने का काम किया है।

हाईकमान ने भी इन बयानों को गंभीरता से लेते हुए सीनियर नेताओं को पार्टी के प्लेटफॉर्म में अपनी बात रखने का आदेश दिया। इस बीच पार्टी के नेताओं की सरकार से नाराजगी और अपने चेहेतों को फिट करने की बात भी अंदरखाने होती रही।